ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी पर 10 लाइनों में निबन्ध | 10 Lines Essay On Blockchain Technology In Hindi

हेलो दोस्तों आज के इस टॉपिक में हम बात करेंगे आज की सबसे चर्चित टेक्नोलॉजी ब्लॉकचेन की जिसमे हम इसके बारे में संक्षिप्त में बात करेंगे की आखिर blockchain क्या होता है और इसके क्या उपयोग हैं और कहाँ कहाँ इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे हम इसके बारे में जान पाएँगे |

What is Blockchain technology in hindi | essay on Blockchain in hindi | essay on Blockchain technology in hindi | 10 lines on Blockchain in hindi | 10 lines on Blockchain technology in hindi | interesting facts about Blockchain in hindi | top interesting facts about Blockchain technology in hindi.

10 Lines Essay On Blockchain Technology In Hindi | ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के बारे में 10 लाइनों में निबन्ध

  1. Blockchain टेक्नोलॉजी आज के समय की आधुनिक डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम तकनिकी है जिसमे कई कलेक्शन ऑफ़ डाटा blocks के फॉर्म में स्टोर होती हैं |
  2. वैसे तो डेटाबेस का इस्तेमाल 1990 के समय से किया जाने लगा था लेकिन Blockchain तकनिकी को पहचान 2009 के साल में मिली जिसे आज तक धीरे धीरे implement किया जा रहा है लेकिन जब से cryptocurrency का दौर तेजी से पकड़ा है तब से Blockchain काफी चर्चाओं में है |
  3. Blockchain टेक्नोलॉजी को अगर थोड़ी बारीकी से समझे तो इसमें डाटा अलग-अलग ब्लाक के फॉर्मेट में स्टोर होता है और अगर एक ब्लाक भर जाता है तो डाटा दुसरे ब्लाक में स्टोर हो जाता है ऐसे करके सारे ब्लॉक एक दुसरे से जुड़े हुए रहते हैं|
  4. Blockchain तकनिकी में अगर कोई सेंध लगाने की कोशिश करता है तो या फिर कोई इसमें स्टोर डाटा के साथ छेड़खानी करने की कोशिश करता है तो इसकी पूरी सेटिंग बदल जाती है जिससे इसे हैक कर पाना काफी मुश्किल है |
  5. Blockchain टेक्नोलॉजी की ख़ास बात ये है की इसमें सभी blocks हर 10 मिनट में अपडेट होते रहते हैं जिससे इसे क्रैक कर पाना काफी कठिन होता है |
  6. Blockchain टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल आज के समय कई सेक्टर में किया जा सकता है जिसमे खासतौर पर बैंकिंग, फाइनेंस, हेल्थ, डिफेन्स, सिक्यूरिटी जैसे कई तरह के सेक्टर में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है |
  7. Blockchain का आज के समय cryptocurrency में काफी इस्तेमाल हो रहा है इसमें करेंसी को हम कही से भी कभी भी रेगुलेट कर सकते हैं जो काफी रिस्क फ्री भी होता है |
  8. Blockchain टेक्नोलॉजी की ख़ास बात ये है की इसमें आप डाटा को अपडेट और स्टोर तो कर सकते हो लेकिन अपने हिसाब से बदल नहीं सकते हो |
  9.  Blockchain आज के समय काफी ट्रेंडिंग टेक्नोलॉजी है हर कोई इसकी ही बात करता है और ख़ास तौर पर इंडिया की बात करे तो अभी के समय इंडिया में Blockchain को ज्यादा लोग अप्लाई नहीं कर रहे है और ना ही जान रहे हैं क्योकि इसके लिए कोई बढ़िया सोर्स उपलब्ध भी नहीं है जिसे हर कोई इसे सिख सके |
  10. आज के समय Blockchain टेक्नोलॉजी में करियर बनाना काफी जरुरी हो गया गई क्योकि अब आने वाले समय में सब इसी टेक्नोलॉजी में शिफ्ट होने वाले है और जितने जल्दी हम इसे adapt कर ले तो हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकता है |

Blockchain एक ऐसी तकनिकी हैं जिसने टेक्नोलॉजी के फ़ील्ड में एक नयी क्रांति ला दी है लेकिन अभी तक इसका कोई भी 100% इस्तेमाल नहीं कर रहा है लेकिन आने वाले कुछ सालो में Blockchain सभी सेक्टर में देखने को मिलेगा |

खासतौर से जिस तरह से इन्टरनेट इतने तेजी से बढ़ रहा है उसे देखकर लगता है की टेक्नोलॉजी भी काफी फ़ास्ट हो गयी है और हमे भी इस टेक्नोलॉजी के साथ खुद को बदलना है |

Final Word :

दोस्तों वैसे तो Blockchain के बारे में जानने के लिए बहुत कुछ है लेकिन इसके मैंने आपको बिकुल आसान भाषा में संक्षिप में बता दिया है अगर आप Blockchain के बारे में अच्छे से जानना चाहते हो तो इसके लिए आपको इन्टरनेट काफी बेहतर जानकारी मिल जाएगी |

मेरा नाम vikram mehra है मै उत्तराखंड का रहने वाला हु मैंने अपनी कॉलेज की पढाई B.sc से की है और मै अपने इस ब्लॉग में लोगों को एक्सक्लूसिव जानकारी देता हु और ऐसा करना मुझे बहुत अच्छा लगता है

Leave a Comment