दोस्तों आज के इस टॉपिक cryptocurrency in hindi में हम बात करेंगे आज के दौर में सबसे ज्यादा चलने वाले डिजिटल करेंसी के बारे में, जिसके बारे में हर तरफ चर्चा हो रही है और हो भी क्यों नहीं, क्रिप्टोकरेंसी है ही इतनी पावरफुल टेक्नोलॉजी |
आज के समय हर कोई क्रिप्टोकरेंसी की बात कर रहा है और उसमे इन्वेस्ट करने की सोच रहा है लेकिन भारत में अभी तक सरकार की तरफ से इसे पूरी तरह मान्यता नहीं मिली है लेकिन सरकार इस पर विचार विमर्श कर रही है |
What is Cryptocurrency in Hindi : क्रिप्टोकरेंसी क्या है और यह कैसे काम करता है?
क्रिप्टो करेंसी या फिर कहे तो डिजिटल करेंसी को आसान भाषा में समझे तो यह कोई फिजिकल करेंसी नहीं है जिसे हम अपने जरूरत के हिसाब से खर्च करे या फिर यह करेंसी खो जाएगी, खराब हो जाएगी इस तरह की इसमें कोई समस्या नहीं होती है
क्रिप्टो करेंसी को सबसे पहले 2009 में introduce किया गया था उसके बाद सबसे पोपुलर क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन थी जो की आज तक सबसे पोपुलर है |
10 Lines Essay On Cryptocurrency In Hindi : क्रिप्टोकरेंसी (डिजिटल करेंसी) के बारे में 10 लाइनों में हिंदी निबन्ध

- Cryptocurrency एक टेक्नोलॉजी की मदद से माइनिंग करके बनाई गयी करेंसी है जो डाटा के रूप में मौजूद है और इसके हम कही से भी कभी भी खरीद सकते हैं और बेच सकते हैं इसके लिए हमे कोई भी फिजिकल लाकर, वॉलेट रखने की जरूरत नहीं है |
- क्रिप्टो करेंसी की बात करे तो यह किसी भी सरकार के अधीन नहीं है और ना ही यह किसी सेंट्रल बैंक के नियमो को फॉलो करता है ऐसा नहीं है की सिर्फ बिट कॉइन ही एक cryptocurrency है ऐसी कुल 5000+ क्रिप्टो करेंसी हैं
- बिट कॉइन के अलावा और भी पोपुलर क्रिप्टो करेंसी है जैसे Ethereum, Ripple, Dogecoin, Litecoin, Tether और Libra | इन्हें भी Bitcoin की तरह ही खरीद और बेच सकते हैं |
- हालांकि बिटकॉइन ही अभी तक की सबसे पोपुलर करेंसी है इसीलिए दुनिया में कई कंपनी, आर्गेनाईजेशन बिट कॉइन पेमेंट एक्सेप्ट करने लगी है और आने वाले समय में इन कंपनी के नम्बर और भी ज्यादा बढ़ेंगे |
- अब आज के समय इन क्रिप्टोकरेंसी से शौपिंग, ट्रेडिंग, फ़ूड डिलीवरी, ट्रेवलिंग, ऑनलाइन पेमेंट इत्यादि कैसे काम किये जा सकते हैं |
- भारत में क्रिप्टो करेंसी का इतना धीमा होने का मुख्य कारण यह था की पहले भारत में क्रिप्टो करेंसी अवैध था जिसे RBI स्वीकार नहीं करती थी लेकिन मार्च 2020 में सुप्रीम कोर्ट ने इस बैन को हटा दिया है यानी इंडिया में क्रिप्टो करेंसी का यूज़ करना लीगल हो गया है इसीलिए इंडिया में भी क्रिप्टो करेंसी यूजर्स की संख्या बढ़ते जा रही है |
- इंडिया में cryptocurrency का इतने देर में चलना या फिर अभी तक नहीं चलने का कारण यह है की हमारे देश में लोग अगर इन्वेस्ट करने के बारे में सोचते हैं तो सिर्फ FD, mutual funds, shares, gold या फिर property में ही इन्वेस्ट करते थे और कभी भी लोगो को किसी नयी टेक्नोलॉजी को अपनाने में समय लगता ही है जब तक उस टेक्नोलॉजी पर पूरी तरह से भरोसा ना किया जा सके |
- Cryptocurrency की सबसे ख़ास बात यह है की इसे आप कही से भी बैठे बैठे इन्वेस्ट और खरीद सकते हैं इससे इंटरनेशनल transaction चुटकियो में किया जा सकता है आपको ना के बराबर transaction फीस देने की जरूरत भी नहीं होती है और ना ही कोई बीच का इंसान जिसे भुगतान करने की जरूरत हो |
- क्रिप्टोकरेंसी अपने आप में काफी सिक्योर है क्योकि इसमें Blockchain तकनिकी का इस्तेमाल किया जाता है ब्लाकचैन तकनिकी एक तरह का डेटाबेस होता है जो महत्वपूर्ण जानकारियों को डिजिटल तरीके से स्टोर करता है और यह तकनिकी काफी सिक्योर होती है और कोई भी इसे ब्रेक नहीं कर सकता है अगर कर भी लिया तो इसका ज्यादा नुकसान नहीं होगा क्योकि इसमें डाटा एक साथ स्टोर नहीं होते हैं इसमें blockchain की मदद से डाटा को अलग अलग ब्लाक के माध्यम से स्टोर करते हैं जो एक वर्चुअल चैन से आपस में जुड़े होते हैं |
- आपको जानकर हैरानी होगी की cryptocurrency कोई मामूलो करेंसी नहीं है क्योकि इसे अब फेसबुक, अमेज़न, वालमार्ट और paypal जैसी कंपनी भी इस्तेमाल करती है और इसके अलावा एलोन मस्क जैसे अरबपति भी क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल करते हैं |

चीन, जापान और अमेरिका जैसे देशो में cryptocurrency को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स सबसे ज्यादा हैं जिससे आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं की इसकी कितनी ज्यादा वैल्यू है
Cryptocurrency का सबसे बड़ा फायदा यह भी है की इसे हम कभी भी कही से भी 100 रूपये से खरीद सकते हैं आज के समय ऐसे बहुत सारे प्लेटफार्म हैं जो ऐसी सुविधाएं दे रही है जैसे इंडिया में CoinDCX सबसे ज्यादा प्रचलति है जिसके द्वारा आप मिनटों में cryptocurrency बेच और खरीद सकते हैं |और यह इतना आसान है जितना आप अमेज़न, zomato या फिर गूगल पे जैसे प्लेटफार्म पर transaction करते हैं |
हालांकि आप सोचते होगे की मै कैसे cryptocurrency खरीद सकता हु हालाँकि एक बिटकॉइन का रेट 32 लाख रूपये है और यह लगातार तेजी से बढ़ रहा है लेकिन आप coinDCX जैसे एप्प से 100 रूपये में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं |
आपको इस बात का ध्यान देना है की इन करेंसी के दाम हर दिन बढ़ते और घटते रहते हैं और इनके डिमांड के अनुसार ही इनके कीमतों में बदलाव होते रहते हैं |
- Also Read : एलियंस के बारे में अनसुनी बातें
- Also Read : आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के बारे में 10 लाइन में
- Also Read : अन्तरिक्ष के बारे में इंटरेस्टिंग बातें
Final Word:
दोस्तों आने वाले समय में क्रिप्टो करेंसी का इतना बड़ा फ्यूचर है की यह एक बड़े मार्किट पर कब्जा जमा लेगी, अभी धीरे धीरे समय लगेगा इस तरह की करेंसी को समझने में और जब लोग पूरी तरह से समझ जाएँगे तब कोई भी मुश्किलें नहीं होंगी |
हमने इस टॉपिक में काफी अच्छी तरह से समझा दिया जिसे पहली बार पढने वाला यूजर भी समझ जाएगा की क्रिप्टो करेंसी क्या है |
अगर आपको क्रिप्टो करेंसी के बारे में पढकर अच्छा लगा तो आप कमेंट करके हमे बता सकते हैं |
FAQs..
क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कैसे करें?
क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने के आज के समय बहुत सारे प्लेटफार्म उपलब्ध है जैसे CoinDCX, CoinSwitch, WazirX जैसे कुछ अच्छे प्लेटफार्म हैं जहाँ पर आप अपना अकाउंट बनाकर 100 रूपये से भी इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं |
क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट करने के लिए आपको कोई भरी भरकम पैसो की जरूरत नहीं है भले ही क्रिप्टोकरेंसी कितनी भी महँगी हो |
बस आपको शुरुआत में क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने के लिए थोडा बहत जानकारी होनी चाहिए फिर धीरे धीरे आप काफी सिख जाएँगे |
सबसे सस्ती क्रिप्टोकरेंसी कौन सी है?
सस्ती महँगी क्रिप्टोकरेंसी से कोई लेना देना नहीं है सबकी कीमत ज्यादा ही है जैसे एक बिटकॉइन की कीमत लगभग 32 लाख रूपये है और ऐसे ही बाकी क्रिप्टोकरेंसी की कीमत भी अलग अलग हैं चाहे Litecoin, Dogecoin, Libra, Ethereum, Ripple जैसे कोई भी क्रिप्टोकरेंसी हो, हालाँकि बिटकॉइन अभी तक सबसे ज्यादा पॉपुलर है |
क्रिप्टोकरेंसी के प्राइस कैसे चेक करे?
क्रिप्टोकरेंसी के प्राइस चेक करने के लिए आप ऑफिसियल resources से जाकर ही चेक करे |
क्योकि ऐसे कई रिसोर्सेज हैं जो आपको एक्यूरेट जानकारी नहीं देंगे जैसे www.coinmarketcap.com जैसी वेबसाइट से आप क्रिप्टोकरेंसी की कीमते जान सकते है की आज क्या रेट चल रहा है और कल क्या हो सकता है |
क्रिप्टोकरेंसी में फ्रॉड होने से कैसे बचे ?
क्रिप्टोकरेंसी में आज के समय फ्रॉड होने के कई चांस हो सकते है क्योकि यह अभी अभी मार्किट में आया है और लोगो को इसकी जानकारी कम है और इसकी authenticity चेक करने के जरुरी प्लेटफार्म की आपको शुरुआत में जानकारी न हो |
इसीलिए कभी भी बिना नॉलेज के अपने पैसे जल्दबाजी में इन्वेस्ट ना करे और किसी के बहकावे में ना आये |
अभी हाल मी गूगल ने 10+ एप्लीकेशन बंद कर दिए थे जो authentic नहीं थे इस बात की जानकारी आपको होनी चाहिए |