Hardik Pandya Biography In Hindi | हार्दिक पंड्या की जीवनी 10 लाइनों में

दोस्तों आज के इस टॉपिक में हम बात करेंगे हार्दिक पंड्या के जीवन के बारे में और उनके लाइफ से जुडी हर बातो को संक्षिप्त में बताएँगे की कैसे उन्होंने गरीबी से उबरकर इस मुकाम को हासिल किया जो आज के युवाओ के लिए सिखने वाली बात है |

हार्दिक पंड्या को कौन नहीं जानता है? उनके बैटिंग का स्टाइल हर किसी को पसंद है और जिस तरह से वे छक्के लगाते हैं उसका तो हर कोई फैन है और अपने इसी टैलेंट की मदद से वे जल्द ही इंडियन्स टीम में अपनी पक्की जगह बना ली है |

हार्दिक पंड्या ने अपने बचपन में काफी गरीबी देखी है वे जब बचपन में प्रैक्टिस करते थे तो पूरा दिन मैगी खाकर प्रैक्टिस करते थे जब उनके पास खेलने के लिए बल्ला नहीं था तो इरफ़ान पठान ने ही उन्हें दो बल्ले गिफ्ट किये थे और उन्ही बल्ले से उन्होंने अपने एक मैच में 80 रन ठोके थे |

Hardik Pandya Biography In Hindi : age, weight, height, wife, records, income, net worth

पूरा नाम हार्दिक हिमांशु पंड्या
जन्मदिन 11 अक्टूबर 1993
उम्र 29 साल
जन्मस्थान बड़ोदरा गुजरात
स्कूल MK हाई स्कूल बड़ोदरा
शैक्षिक योग्यता 10th
वजन 68 किलोग्राम
हाइट 1.83 m
प्रोफेशन आल राउंडर
जर्सी नंबर 33
माता का नाम नलिनी पंड्या
पिता का नाम हिमांशु पंड्या
भाई का नाम क्रुनाल पंड्या
वाइफ नताशा स्तान्कोविक
बेटा अगस्त्या पंड्या
वनडे डेब्यू 2016 (न्यूज़ीलैंड)
टेस्ट डेब्यू 2017 (श्रीलंका)
टी 20 डेब्यू 2016 (ऑस्ट्रेलिया)
इनकम BCCI (5-7करोड़), आईपीएल (10 करोड़)
नेट वर्थ $4 मिलियन
कार कलेक्शन Audi A6, Range Rover Vogue, Lamborghini Huracan

10 lines on hardik pandya biography in hindi : हार्दिक पंड्या के जीवन की कहानी

10 lines on hardik pandya biography in hindi
  1. हार्दिक पंड्या का पूरा नाम हार्दिक हिमांशु पंड्या है और उनका निकनेम हैरी है |
  2. हार्दिक पंड्या का जन्म 11 अक्टूबर 1993 को गुजरात के बड़ोदरा में हुआ था और अब उनकी उम्र 29 साल है |
  3. हार्दिक पंड्या ने अपनी स्कूल की पढाई सिर्फ हाई स्कूल तक ही की है उसके बाद इन्होने आगे की पढाई नहीं की |
  4. हार्दिक पंड्या ने अपने करियर का सबसे पहला इंटरनेशनल वनडे मैच 2016 को न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ धर्मशाला में खेला था इसके अलावा इन्होने अपने करियर का पहला टेस्ट मैच जुलाई 2017 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था और अपने t20 का पहला मैच जनवरी 2016 की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था |
  5. हार्दिक पंड्या के फॅमिली की बात करे तो उनके पिता का गुजरात में कार फाइनेंस का बिज़नस था लेकिन अपने दोनों बेटो के क्रिकेट करियर के लिए छोड़ दिया अभी कुछ समय पहले ही उनके पिता की गंभीर बीमारी से मौत हो गयी थी |
  6. हार्दिक पंड्या के मम्मी का नाम नलिनी पंड्या, उनके पिता का नाम हिमांशु पंड्या है हार्दिक पंड्या ने बॉलीवुड एक्ट्रेस नतासा स्तान्कोविक से शादी की है और उनका एक छोटा बेटा भी है
  7. इनके फॅमिली के बाकी मेम्बर की बात करे तो हार्दिक के बड़े भाई क्रुनाल पंड्या भी क्रिकेटर हैं और दोनों ही बही टीम इंडिया में सलामी आल राउंडर बल्लेबाज हैं और दोनों आईपीएल में मुंबई इंडियन्स की टीम की तरफ से खेलते हैं |
  8. हार्दिक पंड्या के इनकम की बात करे तो BCCI की तरफ से उन्हें साल के 5-7 करोड़ रूपये मिलते हैं और मुंबई इंडियन्स की तरफ से एक सीजन के 10 करोड़ रूपये मिलते हैं
  9. हार्दिक पंड्या जिस तरह से क्रिकेट में सुर्खियों में रहते हैं उसी तरह से वे अपनी पर्सनल लाइफ में भी काफी सुर्खियों में रहे हैं चाहे उनकी गर्लफ्रेंड की बात करे, चाहे उनके महंगे शौक की बात करे तो वे हर समय सुर्खियों में रहते हैं |
  10. आज के समय हार्दिक पंड्या टीम इंडिया में एक मजबूत मेम्बर के रूप में है और वे अपनी जरूरत के हिसाब से टीम इंडिया को अपना योगदान देते रहे हैं और ऐसे कई कारनामे हमने देखे हैं जब उन्होंने टीम इंडिया को हारते हुए मैच से जीत की तरफ पहुचाया है |

Also Read : विराट कोहली के बारे में 10 अनसुनी बातें

इंडियन क्रिकेट टीम में पहले इरफ़ान पठान और युसूफ पठान दो भाई की जोड़ी काफी प्रसिद्ध थी और जिनका क्रिकेट में काफी नाम था उसके बाद इंडियन क्रिकेट टीम में हार्दिक पंड्या और क्रुनाल पंड्या दोनों भाई की जोड़ी काफी मशहूर है और इत्तेफाक की बात करे तो ये दोनों पठान बंधू और पंड्या बंधू गुजरात के बड़ोदरा से ही हैं |

हार्दिक पंड्या अपने करियर में एक बार बहुत बड़े विवादों में भी आयें हैं जब वो KL Rahul के साथ करण जौहर के शो काफी विथ करण में नजर आये थे वहां उनके द्वारा लडकियों के बार में बोली गयी आपत्तिजनक बातें उनके लिए काफी विवादास्पद रही थी जिसके लिए BCCI ने उन्हें कुछ मैच के लिए प्रतिबन्ध भी लगा दिया था |

इस साल के आईपीएल 2022 सीजन में हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियन्स की टीम से हटकर अब गुजरात टाइटन की टीम से कप्तान के तौर पर नियुक्त किये गये हैं |

Also Read : एबी दिविलिएर्स के जीवन की कहानी

Final Word :

हार्दिक पंड्या एक ऐसे बैकग्राउंड से आते हैं जहाँ से निकलकर आज इंडियन क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाना अपने आप में बहुत बड़ी बात है क्योकि हर किसी को यह मुकाम हासिल नहीं हो पाता है जिस मुकाम पर आज हार्दिक पंड्या हैं |

अगर आपको हार्दिक पंड्या के लाइफ से जुडी बातों के बारे में जानकर अच्छा लगा तो हमे कमेंट करके बता सकते हैं |

FAQs..

हार्दिक पंड्या की उम्र कितनी है?

हार्दिक पंड्या की उम्र 29 साल है उनका जन्म 11 अक्टूबर 1993 को हुआ था |

हार्दिक पंड्या की शादी कब और किस्से हुई?

हार्दिक पंड्या की शादी 2020 को फॉरेन मॉडल नताशा स्तान्कोविक से की है और अब उनका एक छोटा बेटा भी है जिसका नाम अग्स्त्या पंड्या हैं |

हार्दिक पंड्या के भाई कौन है ?

हार्दिक पंड्या के भाई क्रुनाल पंड्या है वो भी इंडियन टीम का हिस्सा है और दोनों भाई आईपीएल में एक ही टीम मुंबई इंडियन्स से खेलते हैं |

मेरा नाम vikram mehra है मै उत्तराखंड का रहने वाला हु मैंने अपनी कॉलेज की पढाई B.sc से की है और मै अपने इस ब्लॉग में लोगों को एक्सक्लूसिव जानकारी देता हु और ऐसा करना मुझे बहुत अच्छा लगता है

Leave a Comment