हेलो दोस्तों आज के इस टॉपिक my aim of life in hindi में हम बात करेंगे की मेरे जीवन का लक्ष्य क्या है और इसके साथ ही आप सभी भी अपने जीवन के लक्ष्य को भी बना सकते हैं और उसे पूरा करने के लिए आज से ही काम करना शुरू कर सकते हैं |
सभी के जीवन का कुछ न कुछ लक्ष्य होता है और वो इसके लिए मेहनत भी करता है और सपने भी देखता है यही लक्ष्य हमे आगे पढने के लिए प्रेरणा देता है एक सफल व्यक्ति भी एक लक्ष्य लेकर चलता है और उसे पूरा करके ही दम लेता है|
टाइम मैनेजमेंट अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए कितना जरुरी होता है यह बात सभी को पता है लेकिन जो इसे अच्छे से फॉलो कर ले तो उसे उसके लक्ष्य से कोई नहीं रोक सकता है और इसमें सबसे जरुरी है अनुशासन का पालन करना जो आपको बहुत आहे तक ले जा सकता है|
मोटिवेशन के सम्बन्धित विडियो के लिए क्लिक करें : AllTimeHindi Motivation
10 lines essay on my aim of life in hindi : मेरे जीवन के लक्ष्य के बारे में 10 लाइनों में निबन्ध
- मै एक साधारण से परिवार से ताल्लुक रखता हु जहाँ किसी ने भी कोई बड़े सपने देखना जरुरी नहीं समझा क्योकि उनके पास जितना भी है और उन्हें उनकी मेहनत से जितना भी मिला वे उतने में ही खुश हैं |
- मेरे परिवार वाले चाहते थे की मै एक अच्छी सरकारी नौकरी करू या फिर आर्मी में जाऊ लेकिन मै इस मामले में अलग सोचता था मेरा मानना था की मुझे कुछ अलग करना है और जो सभी कर रहे हैं वैसा नहीं करना है |
- मेरे घर वालो ने हमेशा मेरा साथ दिया है मै जो भी करना चाहता था और अभी भी जो भी करना चाहता हु भले ही मै अभी तक उसमे सफल नहीं हुआ हु |
- मैं कुछ ऐसा करना चाहता हु जिसमे किसी की कोई बंदिशे ना हो और उस काम मै मुझे मजा आये और पूरी आजादी भी हो, ऐसे काम को अपना करियर बनाने के लिए मुझे सोचने में काफी समय लग गया |
- जिस काम को करने के लिए मुझे 3 से 4 साल पहले शुरू कर लेना चाहिए था उसे मै अब शुरू कर रहा हु और अपना पूरा 100 % दे रहा हु और इस काम को करने में काफी मेहनत और अडचने भी आ रही हैं |
- मै सोच लिया है की जब तक इस काम में सफल ना हो जाऊ तब तक मै हार नहीं मानूंगा और इस काम में सुधार करते रहूँगा |
- मुझे हमेशा से कुछ नया सिखने का मन करता था कुछ ऐसा जो मेरे नजरो में कुछ ही लोग करते हो और भविष्य की चीजो पर काफी रूचि रखता हु |
- मैंने अपने भविष्य में काफी कुछ सोचा है जिसे पूरा करना है इसके बारे में कभी कभी मै काफी सोचता भी हु की यह होगा भी नहीं? क्या यह संभव है की नहीं? फिर मैं बिना सोचे आगे बढ़ जाता हु |
- अब चाहे लक्ष्य पूरा हो या ना हो मेहनत तो करनी ही है और घबराना नहीं है की सफल होंगे की नहीं | अगर पहले ही ऐसा सोच लिया की हो नहीं पाएगा तो काम करने की हिम्मत नहीं आएगी |
- हमेशा अपनी नजरो को अपने लक्ष्य पर ही रखना चाहिए अगर मन भटकता है तो उसके लिया ध्यान कीजिये और फोकस रहने की कोशिश करे तभी लक्ष्य से विचलित नहीं होंगे |

How to achieve your aim : अपने लक्ष्य को कैसे पाए
- आपको अपने लक्ष्य के बारे में पूरी तरह पता होना चाहिए |
- आपको अपने लक्ष्य के प्रति पूरी तरह से आत्मविश्वास से भरा हुआ होना चाहिए |
- लक्ष्य पूरा करने के लिए आपको कभी भी अपनी मेहनत पर कमी नहीं करनी है |
- आपको बार बार अपने लक्ष्य को बदलना नहीं चाहिए |
- लक्ष्य पूरा करने के लिए आप नए नए रस्ते ढूंढ सकते हैं |
- लक्ष्य के सामने कैसी भी मुश्किलें आ जाए लेकिन आपको घबराना नहीं है |
- जब आप कभी नेगेटिव हो जाते हैं तो सफल लोगो की अच्छी बातो को सुनिए उनसे प्रेरणा लीजिये |
- हमेशा लक्ष्य दृढ होना चाहिए जिससे आप पूरी तरह से विश्वास करे |
Final Word :
दोस्तों मेरे जीवन का लक्ष्य मैंने तय कर लिया है अब चाहे पूरा हो या ना हो मै पीछे नहीं हटूंगा और इसे पूरा करके ही दम लूँगा |
और पढ़े : रतन टाटा के जीवन की कहानी
जब एक बार लक्ष्य पूरा हो जाता है तो बड़ा ही आनन्द मिलता है और आगे और मेहनत करने का मन करता है |
आपके जीवन का भी क्या लक्ष्य है आप हमे कमेंट करके बता सकते हैं |