10 Lines On Ratan Tata Biography In Hindi | रतन टाटा के जीवन की कहानी

हेलो दोस्तों आज के इस टॉपिक में हम ratan tata की बायोग्राफी के बारे में जानेंगे की कैसे रतन टाटा ने टाटा कंपनी को आसमान की बुलन्दियो तक पहुचाया है और उनके जीवन से जुड़े संघर्षो के बारे में बात करेंगे | रतन टाटा जिन्हें पूरे देश के युवा अपना आदर्श मानते हैं और उनसे काफी प्रेरणा भी लेते हैं |

भले ही रतन टाटा एक बिज़नस फॅमिली से आते हैं लेकिन इसका यह मतलब नहीं है की उनके जीवन में कभी भी उतार चढाव नहीं आये होंगे| उनका मानना था की चाहे कितना भी सफल व्यक्ति क्यों ना हो अगर वो मेहनत करता है तो उसके जीवन में कई बार उतार चढाव आते हैं जिनसे उन्हें आगे निकलना पड़ता है |

Ratan Tata biography in hindi : personal and career related information

पूरा नाम रतन नवल टाटा
जन्म 28 दिसम्बर 1937
उम्र 84 साल
जन्मस्थान सूरत गुजरात
स्कूल कैंपियन स्कूल मुंबई
कॉलेज कोर्नेल यूनिवर्सिटी
शिक्षा बैचलर ऑफ़ आर्किटेक्चर, मास्टर इन बिज़नस
प्रोफेशन Industrialist, Businessman,
Philanthropist, Entrepreneur,
Invester
पहली नौकरी टाटा स्टील (1961)
दूसरी नौकरी टाटा nelco (1971-74)
चेयरमैन ऑफ़ टाटा ग्रुप 1991
अवार्ड पद्म भूषण, पद्म विभूषण, CNN अवार्ड
पिता का नाम नवल टाटा
माता का नाम सोनी टाटा
भाई का नाम नेओल टाटा
नेट वर्थ 1 बिलियन डॉलर
कार कलेक्शन Red farrari california T, Mercedes SL 500,
Gold Nano, Jaguar XJL supercharger,
Cadillac XLR, Land rover freelander
प्राइवेट जेट Dassault Falcon 200 (215Cr)
Ratan Tata Biography In Hindi
Ratan Tata Biography In Hindi

10 lines about Ratan tata in hindi : रतन टाटा के बारे में 10 लाइन में

  1. रतन टाटा का पूरा नाम रतन नवल टाटा है उनका जन्म 28 दिसम्बर 1937 को गुजरात के सूरत में हुआ था और अभी के समय उनकी उम्र 84 साल है |
  2. रतन टाटा ने अपनी स्कूल की पढाई कैंपियन स्कूल मुंबई से की उसके बाद उन्होंने आगे की पढाई और भी निजी स्कूल से की जिनमे हार्वर्ड बिज़नस स्कूल और बाकि स्कूल भी थे उसके बाद उन्होंने आर्किटेक्चर की पढाई कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से की और फिर बिज़नस में मास्टर की डिग्री भी ली |
  3. अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद उन्हें एक अमेरिकन कंपनी IBM में नौकरी का ऑफर मिल गया था लेकिन वे उसे रिजेक्ट करके वापस भारत आने का विचार बना लिया और अपनी कंपनी टाटा को आगे ले जाने का मन बना लिया |
  4. रतन टाटा की फॅमिली की बात करे तो इनके पिता का नाम नवल टाटा था और इनकी माता का नाम सोनी टाटा और इनके भाई का नाम नेओल टाटा है बचपन में ही इनके माता-पिता का तलाक हो गया था जिसके बाद इनकी दादीजी ने इनका पालन पोषण किया |
  5. रतन टाटा की टाटा कंपनी में ही 1961 में टाटा स्टील में अपनी पहली नौकरी की शुरुआत की क्योकि उनका मानना था की कंपनी के बिज़नस को ग्राउंड लेवल से जितना जान सकूँगा उतना ही बेहतर होगा और उसके बाद ऐसे ही 1971 से 1974 तक उन्होंने टाटा nelco में काम किया जो टीवी और रेडियो का बिज़नस करती थी लेकिन यह कंपनी काफी घाटे में चल रही थी जिसके चलते यह बिज़नस फेल हो गया |
  6. 1991 को रतन टाटा टाटा ग्रुप के चेयरमैन बने और तब तक वे इस कंपनी के बिज़नस को 50% प्रॉफिट तक ले गये थे और उसके बाद उन्होंने कई कंपनी खरीद ली जिसमे land rover, jaguar, corus और बाकी कई छोटे-छोटे कंपनी के साथ पार्टनरशिप कर ली|
  7. रतन टाटा को उनके सर्वोच्च कामो के लिए पद्मा भूषण, पद्म विभूषण और CNN अवार्ड्स भी मिल चुके हैं वे अपनी कंपनी का 66% प्रॉफिट का हिस्सा दान कर देते हैं क्योकि उनका मानना है की सिर्फ बिज़नस को अपने पर्सनल फायदे तक ही सीमित नहीं रखना है हम कितना इस समाज के लिए अपना योगदान दे रहे हैं वो काफी महत्वपूर्ण है
  8. टाटा कंपनी का पूरे दुनिया में काफी बड़ा नाम हो चूका हाउ और ये पूरी दुनिया में पांचवा सबसे बड़ी इस्पात कंपनी बन चुकी है और इस कंपनी के ब्रांच पूरी दुनिया के 100 देशो में फैला है और लगभग 6.5 लाख कर्मचारी टाटा कम्पनी से जुड़े हुए हैं |
  9. टाटा ने कुल 30 कंपनी को खरीद रखा है जिनसे टाटा का बिज़नस होता है टाटा की मुख्य कंपनी टाटा स्टील महीने का 1 लाख 30 हजार करोड़ रूपये कमाती है और टाटा मोटर्स जिनकी गाड़ियाँ 175 देशो में सप्लाई होती हैं वो महीने के 2 लाख 90 हजार रूपये कमाती है |
  10. एक बार जब टाटा मोटर्स घाटे में चल रही थी तो उन्होंने टाटा मोटर्स को बेचने का मन बना लिया था जिसके लिए वे ford company के साथ करार करने वाले थे लेकिन ford कम्पनी के मालिक ने उन्हें यह कहके अपमानित किया की जब आप मोटर इंडस्ट्री में काम नहीं कर सकते हो तो कंपनी चलाना जरुरी नहीं है जिसके अपमान से उन्होंने अपना मन बदल लिया और आज आप देख सकते है की टाटा मोटर्स का कितना बड़ा नाम है और इंडिया में ford कंपनी जोकि इंडिया छोड़कर चले गयी है |
  11. जिस तरह से रतन टाटा भारत के अमीर व्यक्तियों में आते हैं वे उतने ही साधारण जीवन भी जीते है वे 28 दिसम्बर 2012 को अपने पद से रिटायर्ड हो गये हैं और उनकी जगह cyrus mistry ने संभाला है |
  12. रतन टाटा मुंबई के कोलाबा में रहते हैं और उस घर की कीमत लगभग 150 करोड़ रूपये है उनके पास कई लक्ज़री गाड़ियाँ भी है जिनमे Red farrari california T, Mercedes SL500, Gold Nano, Jaguar XJL supercharger, Cadillac XLR, Land rover freelander जैसी कारे शामिल है और उनके पास एक प्राइवेट जेट Dassault Falcon 200 भी है जिसकी कीमत 215 करोड़ रूपये है |

Final Word :

भले ही रतन टाटा को यह बिज़नस उनका फॅमिली बिज़नस था लेकिन इसे चलाने में भी उन्हें कई मुश्किलें आई, कई बार उनकी कंपनी को घाटे का सामना करना पड़ा लेकिन वे पीछे नहीं हटे|  

वे जितने बार भी हारे उतने बार वे उठे और आगे बढे और टाटा ग्रुप को सफलता के आसमान तक ले गये |

और पढ़े : स्वामी विवेकानंद के बारे में 10 लाइनों में

रतन टाटा के दिए गये सन्देश आज की युवा पीढ़ी काफी फॉलो करती है जिनमे से मै भी एक हु और आपको रतन टाटा से क्या सिखने को मिलता है हमे कमेंट करके बता सकते हैं |

FAQs..

रतन टाटा की वाइफ का क्या नाम है?

रतन टाटा ने अपनी लाइफ में शादी नहीं की है वे अभी भी बैचलर ही हैं|

रतन टाटा का घर कहाँ है और कितने का है?

रतन टाटा का घर मुंबई के कोलाबा में स्थित है और इस घर की कीमत 150 करोड़ रूपये है |

रतन टाटा की नेट वर्थ कितनी है?

रतन टाटा की नेट वर्थ 1 मिलियन डॉलर है जो लगभग 7014 करोड़ रूपये होती है|

रतन टाटा के पिता का नाम क्या है?

रतन टाटा के पिता का नाम नवल टाटा है|

रतन टाटा के वारिस का क्या नाम है?

रतन टाटा ने कभी शादी नहीं की इसीलिए उनका कोई वारिस भी नहीं है |

मेरा नाम vikram mehra है मै उत्तराखंड का रहने वाला हु मैंने अपनी कॉलेज की पढाई B.sc से की है और मै अपने इस ब्लॉग में लोगों को एक्सक्लूसिव जानकारी देता हु और ऐसा करना मुझे बहुत अच्छा लगता है

Leave a Comment