Rohit Sharma Biography In Hindi | रोहित शर्मा की जीवनी

हेलो दोस्तों आज के इस टॉपिक में हम बात करने वाले हैं rohit sharma की biography के बारे में जिसमे हम इनके लाइफ से जुडी वो सभी बातें आपको बताएँगे जिन्हें जानकर आप इनसे प्रेरित हो जाएँगे |

रोहित शर्मा क्रिकेट जगत का एक ऐसा नाम है जिसे हर कोई फॉलो करता है इनका तीनो फॉर्मेट में अपने बेहतर प्रदर्शन की बदौलत अपना एक अलग नाम है इनके बनाये गये रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है |

Rohit sharma struggle life story in hindi : रोहित शर्मा के जीवन के संघर्ष की कहानी

आज रोहित जिस मुकाम पर हैं यहाँ तक पहुचने में रोहित को काफी संघर्षो का सामना करना पड़ा था उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया है की वो एक ऐसे परिवार से आते है जिनके पास मुझे ट्रेनिंग दिलाने के लिए तक पैसे नहीं हो पाते थे |

वे बचपन से ही क्रिकेट की तरफ काफी रूचि रखते थे जिसके लिए वे अपने माता-पिता से दूर मुंबई अपने चाचा के यहाँ आ गये जहाँ उन्होंने क्रिकेट की तरफ अपना ध्यान दिया| वे बताते हैं की उनके चाचा ने उन्हें एक बैट खरीदकर दिया था जिसे वे बहुत संभालकर रखते थे |

अपने क्रिकेट करियर को आगे ले जाने के लिए उन्होंने अपने कोच दिनेश लाढ की राय मानकर एक स्पोर्ट्स स्कूल में दाखिला कराया जहाँ वे अच्छे से अपने ट्रेनिंग कर सके, लेकिन एडमिशन के लिए इतने पैसे नहीं थे तो इनके कोच ने इनकी काफी मदद की और एडमिशन के लिए स्कॉलरशिप भी दिलाई |

रोहित ने अपनी क्रिकेट की शुरुआत एक बॉलर से की थी लेकिन वे साथ में बैटिंग भी अच्छा कर लेते थे जिसके चलते उनके कोच ने उनसे कहा की तुम अपनी बैटिंग पर ज्यादा ध्यान दो जिसके चलते वे ओपनिंग भी करने लगे और आज आप देख सकते हैं की रोहित शर्मा किस लेवल के खिलाड़ी हैं |

Rohit Sharma Biography In Hindi

Rohit Sharma personal information in hindi : Age, Weight, Height, Family, Cricket, Income, Records, Net worth

पूरा नाम रोहित गुरुनाथ शर्मा
निकनेम हिटमैन, Ro
जन्मदिन30 अप्रैल 1987
उम्र 34 साल
जन्मस्थान नागपुर महाराष्ट्र
राष्ट्रीयता इंडियन
धर्म हिन्दू
हाइट 5 फीट 8 इंच
वजन 72 किलोग्राम
क्रिकेट जर्सी नंबर 45
स्कूल स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल
शिक्षा बारहवी
पिता का नाम गुरुनाथ शर्मा
माता का नाम पूर्णिमा शर्मा
भाई का नाम विशाल शर्मा
पत्नी का नाम रितिका सजदेह
बेटी का नाम समायरा
पसंदीदा खिलाडी सचिन तेंदुलकर
पसंदीदा शॉट पुल शॉट
कोच दिनेश लाड
वनडे डेब्यू 23 जून 2007 (आयरलैंड)
टेस्ट डेब्यू 6 नवम्बर 2013 (वेस्ट इंडीज)
टी 20 डेब्यू 19 सितम्बर 2007 (इंग्लैंड)
बेस्ट रिकॉर्ड तीन बार वनडे दोहरा शतक
अवार्ड अर्जुन पुरूस्कार, बेस्ट बैट्समैन अवार्ड,
बेस्ट वनडे बैट्समैन, वनडे क्रिकेट ऑफ़ दा इयर
आईपीएल मुंबई इंडियन्स
बेस्ट स्कोर 264 ODI score

10 Lines On Rohit Sharma Biography In Hindi : रोहित शर्मा की जीवनी 10 लाइनों में

  1. रोहित शर्मा का पूरा नाम रोहित गुरुनाथ शर्मा है और इनका निकनेम हिटमैन, RO भी है इनका जन्म 30 अप्रैल 1987 को नागपुर महाराष्ट्र में हुआ था अभी के समय इनकी उम्र 34 साल है |
  2. रोहित शर्मा ने अपनी स्कूल की पढाई स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल से की थी और इन्होने सिर्फ बारहवी तक की पढाई की है |
  3. रोहित शर्मा की फॅमिली की बात करे तो इनके पिता का नाम गुरुनाथ शर्मा है जो ट्रांसपोर्ट कंपनी में एक केयरटेकर थे| इनकी माता का नाम पूर्णिमा शर्मा है और इनके एक बढे भाई भी है जिनका नाम विशाल शर्मा है |
  4. रोहित शर्मा ने 2015 में रितिका सजदेह से शादी की है जो एक स्पोर्ट्स मेनेजर रह चुकी हैं उनकी एक बेटी भी है जिसका नाम समायरा है |
  5. रोहित शर्मा के कोच का नाम दिनेश लाड है जिनका रोहित के क्रिकेट करियर में काफी योगदान रहा है इन्होने ही रोहित को बोलिंग से ज्यादा बैटिंग में ध्यान देने को कहा था |
  6. रोहित शर्मा क्रिकेट में 45 नंबर की जर्सी पहनते हैं रोहित एक समय पर सातवे आठवे नंबर पर बैटिंग किया करते थे लेकिन आज के समय आप देख सकते हैं की वो हर फॉर्मेट में ओपनिंग करते नजर आते हैं |
  7. रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल स्तर पर अपना पहल वनडे डेब्यू 23 जून 2007 को आयरलैंड के खिलाफ किया था उसके बाद अपना पहला टी 20 डेब्यू 19 सितम्बर 2007 की ही वेस्ट इंडीज के खिलाफ किया था और अपना पहल टेस्ट डेब्यू 6 नवम्बर 2013 को इंग्लैंड के खिलाफ किया था |
  8. रोहित शर्मा के क्रिकेट रिकॉर्ड की बात करे तो इनका तीन बार वनडे मैच में दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड है जिसे आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है और इनके पास आईपीएल में सबसे ज्यादा चार विजेता टीम की ट्राफी भी है | रोहित शर्मा के पास सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है चाहे वनडे हो या टी 20 मैच हो |
  9. रोहित शर्मा को क्रिकेट करियर में कई रिकॉर्ड भी मिल चुके हैं जैसे बेस्ट बैट्समैन अवार्ड (2015), अर्जुन पुरूस्कार फॉर ग्रेट परफ़ॉर्मर (2015), बेस्ट वनडे बैट्समैन (2013-14), ODI क्रिकेट ऑफ़ दा इयर (2019) अवार्ड मिल चुके हैं |
  10. BCCI की तरफ से रोहित शर्मा को सालाना 7 करोड़ रूपये मिलते हैं और एक टेस्ट मैच के 5 लाख, एक वनडे मैच के 3 लाख और एक टी 20 मैच के 2 लाख रूपये मिलते हैं और ये आईपीएल में मुंबई इंडियन्स के कप्तान भी हैं जहाँ से इन्हें एक सीजन के 15 करोड़ रूपये मिलते हैं |
Rohit Sharma Biography In Hindi

Rohit Sharma Income, Net worth, Car collecton, House 2021-22 :

BCCI per year7 crore
Per one day4 lakh
Per T20 match3 lakh
Per test match5 lakh
IPL per season15 crore
Brand promotion7 crore
Net worth 130 crore
House Mumbai (35 crore)
Car collectionSkoda, BMW X3,
BMW M5, Audi, Nissan

Rohit Sharma cricket world record : रोहित शर्मा के अभी तक के क्रिकेट के वर्ल्ड रिकॉर्ड

  1. 2013-14 में वनडे मैच की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित सरमा ने एक सीरीज में 491 रन बनाये थे और ऑस्ट्रेलिया में के सीरीज में किसी भी बाहरी बल्लेबाज के द्वारा बनाये गये यह सर्वाधिक रन थे |
  2. 13 नवम्बर 2014 को रोहित शर्मा वनडे मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन में श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों को पारी खेली |
  3. एक ही पारी में चौके और चक्के लगाकर सर्वाधिक रन बनाने के मामले में रोहित ने शेन वाटसन का रिकॉर्ड भी तोड़ डाला है उन्होंने एक ही पारी में 186 रन चौके छक्के मारकर बनाये थे |
  4. 33 चौके मारकर रोहित शर्मा एक पारी में सर्वाधिक चौके मारने वाले बल्लेबाज बने |
  5. 11 अक्टूबर 2015 को उन्होंने कानपुर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 150 रन बनाये थे, कानपुर में किसी अकेले बल्लेबाज द्वारा एक पारी में बनाये जाने वाला यह सर्वाधिक स्कोर है |
  6. रोहित शर्मा ने एक पारी में 16 छक्के मारकर वनडे मैच में एक पारी में सर्वाधिक छके मारने का रिकॉर्ड बनाया है बाद में एबी दिविल्लिएर्स ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 16 छक्के मारकर इस रिकॉर्ड की बराबरी की थी |
  7. 12 जनवरी 2016 को पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले वनडे मैच में रोहित ने नाबाद 171 रन बनाये थे ऑस्ट्रेलिया में किसी भी बाहरी बल्लेबाज द्वारा एक पारी में बनाए जाने वाला सर्वाधिक रन है|
  8. 2 अक्टूबर 2015 में टी 20 में शतक मारने वाले रोहित शर्मा दुसरे भारतीय बल्लेबाज बने और साथ ही एक टी 20 मैच में भारत की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने उन्होंने 66 गेंदों पर 106 रन बनाये |

Also Read : Virat Kohli Biography In Hindi

Also Read : KL Rahul Biography In Hindi

Final Word :

रोहित शर्मा की इस बायोग्राफी में हमने इनके पर्सनल लाइफ, क्रिकेट करियर, वर्ल्ड रिकॉर्ड और इनकी वो सभी बातें जिन्हें आपको जानना चाहिए था वो सभी बातें बता रखी है और शरद आपको पढकर अच्छा लगेगा |

अगर आपको रोहित शर्मा के बारे में पढकर अच्छा लगा तो कमेन्ट करके हम बता सकते हैं |

FAQs..

रोहित शर्मा की हाइट कितनी है?

रोहित शार्मा की हाइट 5 फीट 8 इंच है

रोहित शर्मा की उम्र कितनी है?

रोहित शर्मा की उम्र 34 साल है |

रोहित शर्मा का बेस्ट वनडे स्कोर कितना है?

रोहित शर्मा का बेस्ट वनडे स्कोर 264 रन है जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मारा था |

रोहित शर्मा का जर्सी नंबर कितना है?

रोहित शर्मा का जर्सी नंबर 45 है |

रोहित शर्मा का आईपीएल रिकॉर्ड कैसा है?

रोहित शर्मा का आईपीएल में चार बार विजेता ट्राफी हासिल करने का रिकॉर्ड है इनके अलाव ये रिकॉर्ड किसी के पास नहीं है|

मेरा नाम vikram mehra है मै उत्तराखंड का रहने वाला हु मैंने अपनी कॉलेज की पढाई B.sc से की है और मै अपने इस ब्लॉग में लोगों को एक्सक्लूसिव जानकारी देता हु और ऐसा करना मुझे बहुत अच्छा लगता है

Leave a Comment