Virat Kohli Biography In Hindi | विराट कोहली के बारे में 10 लाइनों में निबन्ध

हेलो दोस्तों आज के इस टॉपिक में हम इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के बारे में संक्षिप्त में जानेंगे, वैसे तो उनके बारे में जितनी भी बाते करे उतनी ही कम हैं

अभी के समय विराट कोहली इंडियन क्रिकेट टीम के मौजूदा तीनो फॉर्मेट के कप्तान हैं और वे तीनो फॉर्मेट में खेलते भी है जब कभी वे किसी भी फॉर्मेट से ब्रेक लेते हैं तो उनकी जगह रोहित शर्मा या फिर कोई अन्य खिलाडी फॉर्मेट के हिसाब से कप्तानी कर लेता है |

Virat Kohli Biography In Hindi : age, height, weight, income, net worth, car collection

नाम विराट कोहली
उपनाम चीकू
जन्मदिन 5 नवम्बर 1988
उम्र 33 साल
स्कूल विशाल भारती पब्लिक स्कूल
शैक्षिक योग्यता 11th
वजन 70 किलोग्राम
हाइट 5 फीट 9 इंच
जर्सी नंबर 18
पिता का नाम प्रेम कोहली
माता का नाम सरोज
भाई का नाम विकाश कोहली
वाइफ अनुष्का शर्मा
बेटी का नाम वामिका
वनडे डेब्यू 2008 (श्रीलंका)
टी 20 डेब्यू 2010 (जिम्बाबे)
टेस्ट डेब्यू 2009
अवार्ड पीपल चॉइस अवार्ड, वनडे प्लेयर
ऑफ़ दा इयर, अर्जुन अवार्ड, पदमश्री अवार्ड
प्रोफाइल राईट आर्म्स बैट्समैन
रिकॉर्ड फास्टेस्ट 1000,3000,5000,7000 रन
इनकम BCCI (7 करोड़), आईपीएल (14 करोड़)
ब्रांड प्रमोशन 10-12 करोड़
टैक्स पेड 30 करोड़ सालाना
कार कलेक्शन S5, Q7, Q8, A8L, R8 V10 plus, R8 LMX
ओनर स्पोर्ट्स ब्रांड, स्पोर्टस टीम, रेस्टोरेंट, रियल एस्टेट

About 10 lines on virat kohli biography in hindi : विराट कोहली का जीवन परिचय 10 लाइनों में

  1. विराट कोहली का जन्म 5 नवम्बर 1988 को दिल्ली में हुआ था और इनके फॅमिली में इनके पिता का नाम प्रेम कोहली है जिनका देहांत 2006 में ही हो गया था वो एक वकील थे और उनकी माता का नाम सरोज है इसके आलावा उनके फॅमिली मेंउनके एक बड़े भाई-भाभी भी हैं और उनकी एक बहन भी है |
  2. विराट कोहली ने अपनी स्कूल की शिक्षा विशाल भारती पब्लिक स्कूल से की है उन्होंने सिर्फ बारहवी तक ही पढाई की है यहाँ तक की उन्होंने ग्यारहवी के बाद आगे नहीं पड़ा है |
  3. विराट कोहली का बचपन से ही क्रिकेट की तरफ रुझान था क्रिकेट की ट्रेनिंग के लिए उन्होंने 9 साल की उम्र में ही क्रिकेट क्लब में दाखिला करा दिया था |
  4. विराट कोहली एक दायें हाथ के बल्लेबाज हैं विराट ने भारत को अंडर 19 वर्ल्ड कप में जीत दिलाई जिसमे वो भारतीय अंडर 19 टीम के कप्तान थे |
  5. उन्हें साल 2012 में इंडियन टीम में एशिया कप के लिए उप कप्तान चुना गया था विराट अपनी शानदार प्रदर्शन के दम पर आज भारतीय टीम के कप्तान हैं |
  6. विराट कोहली ने अपने करियर में शानदार रिकॉर्ड बनाये हैं उनके नाम सबसे तेज 1000, 3000, 5000 और 7500 रन बनाने के रिकॉर्ड दर्ज हैं |
  7. विराट कोहली ने 2008 में ODI में अपना पहल डेब्यू श्रीलंका के खिलाफ किया था और 2009 में टेस्ट टीम में शामिल हुए और 2010 में जिम्बाबे के खिलाफ T20 में अपना डेब्यू किया |
  8. विराट कोहली को अनेको अवार्ड से नवाजा गया है : पीपल चॉइस अवार्ड फॉर फेवरेट क्रिकेटर (2012), आईसीसी ODI प्लेयर ऑफ़ दा इयर अवार्ड (2012), अर्जुन अवार्ड फॉर क्रिकेट (2013), CNN-IBN इंडियन ऑफ़ द इयर (2017), पदम् श्री अवार्ड (2017) और ऐसे ही और भी अवार्ड विराट कोहली को मिले हैं |
  9. विराट कोहली की BCCI के साथ सालाना कॉन्ट्रैक्ट 7 करोड़ रूपये है और ये बंगलोर की टीम के साथ आईपीएल खेलते हैं जहाँ इनके साथ एबी दिविल्लिअर्स भी खेलते हैं और ये 14 करोड़ रूपये फीस चार्ज करते हैं |
  10. विराट कोहली की सालाना इनकम की बात करे तो उनकी सालाना इनकम 225 करोड़ रूपये है और वे सालाना 30 करोड़ रूपये तक टैक्स चुकाते हैं इसके आलावा वे एक ब्रांड प्रमोशन 10-12 करोड़ रूपये चार्ज करते हैं |
10 lines on virat kohli in hindi

अभी के समय विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ अपने मुंबई वाले अपार्टमेंट में रहते हैं जिसकी कीमत 35 करोड़ रूपये है विराट कोहली कई बड़े बड़े ब्रांड और कंपनी के मालिक भी है उहोने कई कंपनी, ब्रांड, क्लब, फ्रैंचाइज़ी के मालिक है और कई कंपनी के पार्टनर भी है |

विराट कोहली अपने करोरो रूपये कई बिज़नस में इन्वेस्ट करते हैं उनके कई रेस्टोरेंट और खुद के पर्सनल फिटनेस ब्रांड भी हैं और इसके आलावा विराट कई स्पोर्ट्स टीमों के साथ बिज़नस पार्टनर भी हैं |

विराट कोहली का विवादों से नाता (Virat kohli controversy) :

विराट कोहली के करियर में विवादों की बात करे तो विवादों से भी उनका पुराना नाता रहा है 2015 के वर्ल्ड कप की बात करें तो विराट अपने फॉर्म की वजह से काफी ट्रोल किए गये थे और उनके अलावा अनुष्का शर्मा को भी काफी ट्रोल किया गया था लेकिन विराट कोहली ने फिर से बेहतरीन फॉर्म की वजह से ट्रोलर के मुह को चुप कर दिया |

अभी पिछले कुछ समय पहले जब विराट कोहली ने टी 20 और आईपीएल के फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दिया था जिससे उनके फैन काफी चौक गये थे और BCCI और उनके बीच चल रहे मतभेदों की वजह से उन्होंने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गये टेस्ट सीरीज में मिली करारी हार के बाद टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया है जिसने क्रिकेट जगत में सबको हैरान कर दिया है |

जिस तरह से उन्होंने एक के बाद एक बड़े फैसले लिए उसे देखकर यही लग रहा है की उनके और BCCI से लेकर टीम मैनेजमेंट तक सभी के साथ बात नहीं बन रही है उनका रोहित शर्मा के साथ भी विवाद जोड़ा जा रहा है विराट का इस तरह से कप्तानी छोड़ने का एक कारण रोहित शर्मा और सौरव गांगुली के साथ मतभेद भी बताये जा रहे हैं |

Final Word :

दोस्तों वैसे तो विराट कोहली के बारे में जानने को बहुत कुछ है लेकिन हमने इस टॉपिक 10 lines on virat kohli in hindi में सिर्फ महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर ही बात की है |

और मै उम्मीद करता हु की आपको विराट कोहली के बारे में जानकर अच्छा लगा होगा, अगर अच्छा लगा तो कमेंट करके हमे बता सकते हैं |

FAQs.

विराट कोहली की बेटी का क्या नाम है?

विराट कोहली की बेटी का नाम वामिका है ये नाम उन्होंने अनुष्का और विराट के मिलन से रखा है |

विराट कोहली की बेटी वामिका का मतलब(अर्थ) क्या है?

विराट कोहली की बेटी वामिका का मतलब देवी दुर्गा के एक विश्लेषण से हैं अर्थात् देवी दुर्गा होता है |

विराट कोहली का सबसे बेस्ट वर्ल्ड रिकॉर्ड क्या है?

विराट कोहली का सबसे बेस्ट वर्ल्ड रिकॉर्ड सबसे तेज 1000, 3000, 5000, 7000 रन बनाने का है |

विराट कोहली ने अभी के समय किस फॉर्मेट में अपनी कप्तानी से इस्तीफा दिया है?

विराट कोहली ने अभी के समय टी 20, आईपीएल और टेस्ट फॉर्मेट से इस्तीफा दे दिया है|

मेरा नाम vikram mehra है मै उत्तराखंड का रहने वाला हु मैंने अपनी कॉलेज की पढाई B.sc से की है और मै अपने इस ब्लॉग में लोगों को एक्सक्लूसिव जानकारी देता हु और ऐसा करना मुझे बहुत अच्छा लगता है

Leave a Comment