दोस्तों अच्छी आदतों के बारे में तो सभी बात करना चाहते हैं और हर कोई इसके बारे में टिप्स देता रहता है कैसे आप अच्छी habits बनाकर लाइफ में सक्सेसफुल हो सकते हो और इस 2023 में आप आसमान की बुलन्दियो तक पहुच सकते हो | सक्सेस का जादुई मंत्र आपकी अच्छी हैबिट ही होती है जिसे आपको फॉलो करना होता है |
तो इस 2023 में आप क्या-क्या अच्छी आदत अपना रहे हैं? तो मै आप सभी को कुछ ऐसी गुड हैबिट्स के बारे में बताऊंगा जिसे हर किसी को फॉलो करना चाहिए और हर सक्सेसफुल इंसान इसे फॉलो जरुर करता ही है |
15 Habits That Will Make You Successful In 2023 In Hindi
(1).जल्दी उठें
ये जल्दी ना उठने की समस्या आज के समय हर किसी में है इसकी वजह से उनका पूरे दिन का schedule बिगड़ जाता है अगर आपक जल्दी उठने का मोटिवेशन नहीं मिल रहा है तो आपको अक्षय कुमार की बातों को सुनना चाहिए, कैसे वो पिछले 30 सालो से निरंतर सुबह 4 बजे उठ जाते हैं जिसका सीक्रेट वे अपने हर इंटरव्यू में बताते रहते हैं |
(2).कुछ नया सीखें
ये जो कुछ नया सीखने की चाह होती है ये जिस दिन आपके अंदर आ गयी तो आप कुछ भी हासिल कर सकते हो | लोग एक ही चीज में लगे रहते हैं और कुछ नया करने में बिलकुल भी एफर्ट नहीं लगाते हैं यही आदत उन्हें कम्पटीशन से बाहर कर देती हैं एक बैट्समैन चाहे कोई भी हो वो हमेशा कुछ नया सिखने की कोशिश करते रहता है तभी वो अपनी बैटिंग स्किल में सुधार ला पाता है |
(3).बोलो कम और सुनो ज्यादा
कुछ लोग बस बोलते ही रहते हैं जहाँ उनकी कोई नहीं सुनता है किसी को उनकी बातो से कोई फर्क नहीं पड़ता है ऐसे में यदि आप अपने काम पर ध्यान दोगे तो लोग आपकी तरफ ध्यान देने लगेंगे की ये बंदा ऐसा क्या कर रहा है तभी तो बोलते हैं की इंसान की जुबान नहीं उसका काम बोलता है इसीलिए बोलने से ज्यादा अपने काम पर ध्यान दो और अगर सामने वाला आपको कुछ बता भी रहा है तो उसकी बातों को अच्छे से सुनो तभी उसे भी इंटरेस्ट आयेगा |
Also Read : 5 Steps To Success In Your life
(4).ना कहना सीखिए
आज के समय ये शिकायत हर किसी की रहती है की मुझसे ना नहीं बोला जाता है अगर मै ना बोल दूंगा तो वो मुझसे नाराज हो जाएगा | अगर वो आपके ना बोलने से नाराज हो भी जाता है तो कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योकि वो इंसान आपको समझता ही नहीं है उसे तो बस अपने से मतलब है और वो सिर्फ आपसे आपना मतलब निकाल रहा है कभी कभी ना बोलना भी आपके लिए फायदेमंद हो सकता है इससे आपके मतलबी दोस्त आपसे दूर हो जाएँगे और सिर्फ सच्चे दोस्त ही आपका साथ देंगे |
(5).रिस्क लेना जरुरी है
लोगो में रिस्क लेने का इतना भय है की वो इसके बारे में सोचते भी नहीं है उन्हें लगता है की क्यों मै अपना समय बर्बाद करू ? जितना मेरे पास है उतना बहुत है मै इसी में खुश हूँ| ऐसे में उनकी लाइफ काफी बोरिंग हो जाती है वे खुद को बाँध लेते हैं मुझे लगता है की ऐसे लोगो को कोई राय देना भी बेकार ही होता है | आप ये सोचो की आप अपनी लाइफ में कितना रिस्क लेते हैं |
(6).मैडिटेशन करें
आप कितने बी तनाव और प्रेशर में हो, आपको गुस्सा आता हो, आपको थकान महसूस होती है, आप अपनी हैबिट सुधारना चाहते हो तो ऐसे में आपको मैडिटेशन करनी चाहिए | मैडिटेशन आपको इनर पॉवर देगा जो आपको मेंटली और फिजिकली पुश करेगा, जिससे आप किसी भी काम को पूरा कर सकते हो | मैडिटेशन आपकी लाइफ बदल सकता है इसे अपनी अच्छी आदतों में लाना चाहिए |
(7).आपनी ताकत पहचानो
जब हम असफल होते रहते हैं या हमारे हाथ असफलता लगते रहती है तो हम ये समझ बैठते हैं की अब हमारे बस का कुछ नहीं हैं हम कुछ भी हासिल नहीं कर सकते हैं वे खुद को हेल्पलेस समझने लगते हैं लेकिन ऐसा नहीं होता है यदि हम मेहनत करते रहे तो एक दिन रास्ता जरुर निकल आता है बस आपको इन्तेजार करना है तो सही समय का | जो एक मेहनती इंसान को एक दिन जरुर हासिल होता है जिस इंसान ने अपनी असली ताकत पहचान ली उसे कोई हरा नहीं सकता है |
(8).समय के साथ चलो
कई लोग ऐसे होते हैं जो बड़े लेटलतीफ होते हैं वे हर काम में लेट करते हैं वे अपनी धुन में लगे रहते हैं उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है की काफी समय लग चूका है और मेरा काम पूरा भी नहीं हुआ | ये लोग हर काम में पिछड़ते है आपको ऐसी आदत बिलकुल भी नहीं बनानी है आपको हर वक्त एक्टिव रहना है समय के साथ चलोगे तो मंजिल भी समय पर मिल ही जाएगी |
Also Read : The Power Of Good Habits
(9).फोकस्ड रहे
आप अपने मंजिल में कितने फोकस्ड हैं ये तो तभी पता चलेगा जब आप निरंतर लगे रहोगे | आपका लक्ष्य कितना मजबूत है और आपके इरादे कितने क्लियर हैं ये आपके फोकस पर निर्भर करता है अच्छी हैबिट वाले लोगो का फोकस कभी नहीं कम होता है वे इन्ही आदतों से हर काम में जीत हासिल कर लेते हैं एक फोकस्ड व्यक्ति कभी भी डगमगाता नहीं है |
(10).फाइनेंसियल स्किल बेहतर बनाए
आज के दौर में फाइनेंसियल स्किल होना बहुत जरुरी है पैसा तो हर कोई कमा लेता है लेकिन उसे मैनेज कोई नहीं कर पाता है जब आप अपने करियर में पीक में होते हो तो आप हर संभव चीजो में पैसे खर्च करते हैं तब आप ये भूल जाते हो की सेविंग कितनी जरुरी है फिर बाद में जाकर आपको पछतावा होता है की मैंने बहुत बड़ी गलती की है अपने पैसो को मैनेज करना सीख गये तो कभी भी आपको दिक्कत नहीं होगी |
(11).पॉजिटिव दोस्त बनाएं
आप कितने पॉजिटिव माहौल में रहते हो ये आप पर निर्भर करता है चाहे आपके कॉलेज, ऑफिस या घर का माहौल हो आपको इन बातों पर खासा ध्यान देना है अगर आपके आसपास negativity होगी तो आपके सारे काम बिगड़ते रहेंगे | आप हर समय दुखी रहोगे, आपको अपनी यही आदत सुधारनी है और नेगेटिव लोगो से दूर रहना है वही लोग सबसे ज्यादा negativity फैलाते हैं अगर आपका एक भी पॉजिटिव दोस्त होगा तो वो आपके कई प्रॉब्लम में सपोर्ट भी कर देगा |
(12).खुशियाँ ढूंढें
आज के समय लोग इतने परेशान रहते हैं की उन्हें लगता है की दुनिया की सारी परेशानी सिर्फ उनके ही साथ है और इसी अफ़सोस में वे जीते रहते हैं ये भी हमारी बुरी आदतों का एक हिस्सा है किसी से भी पूछो तो बोलते हैं की यार बहुत परेशान हूँ कोई ये नहीं बोलता है की बहुत खुश हूँ मै मानता हूँ की जो मेहनत कर रहा होगा वो दुखी और परेशान भी होगा लेकिन आपको छोटे-छोटे पलों में खुशिया ढूढनी हैं |