दोस्तों जिन्दगी में हर कोई सफलता पाना चाहता है जिसके बारे में हर किसी ने बात करी है लेकिन मै ऐसा क्या बता सकता हूँ की आप मेरी बातों को पूरा सुनेंगे ? मै आपको सिर्फ पांच ऐसी बातें बताऊंगा जिस पर आपको काम करना है और सफलता आपके कदमो में होंगी |
5 Steps To Success In Hindi | 5 Steps To Success In Life
1.आपकी जरूरते और आपके सपने
हमारे जीवन का यही सबसे बड़ा रहस्य है की कुछ लोगो को सफलता बड़ी आसानी से मिल जाती है या शायद हमे ऐसा लगता है और कई लोगो को कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता मिल नहीं पाती है लेकिन सच तो ये है की सफल लोगो में कुछ ना कुछ विशेष गुण तो होते ही हैं और उससे भी ख़ास बात ये है की उनके सपने काफी बड़े होते हैं उनकी सारी इच्छाए उनके सपनो से जुडी होती हैं हमारे सपने हमारे भविष्य के आईने होते हैं और हर कोई इन आइनों में अपनी सफलता को देखना चाहता है सभी के दिल में एक बेहतर भविष्य की उम्मीदे होती ही हैं और वे उस दिशा में मेहनत करते रहते हैं जैसे जैसे उनकी हिम्मत और इच्छाशक्ति बढती हैं तो वे अपने सफलता की ओर बढ़ते जाते हैं |
फिर जैसे-जैसे आपके अंदर सपने विकसित होते जाते हैं तो आपके अंदर आपके भविष्य की साफ़ तस्वीर दिखने लग जाती हैं और आप उसी दिशा में सोचना शुरू कर देती हैं और हर हाल में आप उन सपनो को साकार करने में लग जाती हैं |
Also Read : The Power Of Habit In Hindi
2.आपके उद्देश्य
आपने जैसा उद्देश्य बनाया होगा आपके दिमाग में वैसा ही खाका बना होगा, आपका लक्ष्य जितना सुदृढ़ होगा आप अपने उद्देश्य से नहीं भटकेंगे | लक्ष्य को पाने के लिए आपके इरादे भी मजबूत होने चाहिए |
हर कामयाब व्यक्ति अपने लक्ष्य को निर्धारित करके उसी राह में अपनी लाइफ जीता है और आगे बढ़ते रहता है उन्हें भटकाने वाले कई मिलते हैं लेकिन वे अपने लक्ष्य से टस से मस नहीं होते हैं क्योकि या तो वे अपने लक्ष्य को कहीं लिख लेते हैं या फिर शीशे के सामने जाकर हर वक्त उसे दोहराते हैं और लिखे हुए लक्ष्य को कमरे में चिपका देते हैं जिससे उनका लक्ष्य उनकी आँखों के सामने रहे |
3.आपकी बनाई गयी योजना
योजना बनाने से पहले आपको अपने सपनो और लक्ष्य को दो भागो में बांटना होता है क्योकि आपको शुरुआत में ही मजबूत रणनीति बनानी होती है क्योकि बिना योजना के सिर्फ सपने देखते रहना एकदम ख्याली पुलाव जैसा है आपका एक भी लक्ष्य तब तक पूरा नहीं हो सकता है जब तक की एक मजबूत कार्य योजना और टाइम लाइन ना बना पाओ |
कई एक्सपर्ट का मानना है की हम अपने भविष्य की योजना बनाने की अपेक्षा अपनी वेकेशन की प्लानिंग कई गुना बेहतर बनाते हैं सफलता के लिए आपकी पक्की योजना का होना बहुत ख़ास जरुरी है बिना योजना के आप अपने लक्ष्य से भटक सकते हैं |
Also Read : How To Deal With Criticism In Hindi
4.आपके अंदर का विश्वास
अक्सर ये कहा जाता है की अगर आपको अपने अंदर के विश्वास को परखना है तो मुश्किल समय के सबसे कठिन समय में आप कितने पॉजिटिव रहते हैं की आप सफल होंगे | जब तक आप खुद पर भरोसा नहीं कर सकते हैं चाहे आप लाख कोशिशे कर लो आप सफल नहीं हो सकेंगे |
विश्वास से तो पहाड़ भी हिलाया जा सकता है आपने यदि अपने अंदर आत्मविश्वास जगा लिया तो समझो आप सफल हो गये हैं | क्योकि आत्मविश्वास से आपके लक्ष्य की तस्वीर आपके सामने आने लगती हैं और आपके अंदर भरोसा बनने लगता है |
हर सफल व्यक्ति आत्मविश्वास को बहुत जरुरी मानता है हम क्या पाना चाहते हैं ? और क्या वो काम हमारे लिए मुमकिन है ? इन दोनों बातो में काफी अंतर है |
5.आपके कर्म
अब आप कितनी भी प्लानिंग बना लो, कितना भी आत्मविश्वास बना लोग लेकिन जब तक एक्शन नहीं लोगे तो उस काम का शुभारम्भ कैसे होगा? एक्शन की सफलता की पांचवी सीढ़ी हैं | कुछ भी हो जाए कोशिश करने से घबराना नहीं चाहिए |
अपने सपनो को पूरा करने के लिए एक मजबूत और सही कोशिश करने से पीछे नहीं हटना चाहिए | आपके पास एक सही रणनीति होनी चाहिए जो आपके सपनो को मंजिल तक ले जाने के लिए तत्पर रहे | आपको ये भी पता रहना चाहिए की आप जो करने जा रहे हैं क्या आप उसके लिए गंभीर है?