[MR. 360] AB De Villiers Biography in hindi | Interesting facts about AB De Villiers.

दोस्तों आज के इस टॉपिक में हम बात करेंगे इस सदी के सबसे टैलेंटेड खिलाडी के बारे में जो दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज में शुमार है और उनका नाम है  [MR. 360] AB De Villiers.

ये अफ्रीका में ही नही बल्कि पूरी दुनिया में अपने खेल के टैलेंट से काफी लोकप्रिय हैं और साथ ही भारत में भी इनकी लोकप्रियता काफी ज्यादा है |

Personal life of AB De Villiers in hindi :

  • इनका पूरा नाम Abraham Benjamin De villiers है |
  • इनका जन्म 21 september 1984 को साउथ अफ्रीका के warmbed में हुआ |
  • इनके पिता का नाम Abraham B De villiers है जो की एक डॉक्टर हैं |
  • इनकी माता का नाम millie de villiers है जो की एक प्रॉपर्टी डीलर थी |
  • इन्होने अपनी पढाई African boys high school से की जहाँ इनके साथ इनके साथी खिलाडी faf du plesis भी इनके साथ पढ़े |
  • 2013 में इन्होने डेनियल डी विल्लिएर्स के साथ शादी के बंधन में बंध गये अब उनके दो बच्चे भी है जिनका नाम Abraham और john है |
  • इनके दो भाई है जिनके नाम jan de villiers और wessels de velliers हैं |
  • ये बहुत अच्छे सिंगर भी है इन्होने अपना एल्बम जिसका नाम “Maak Joundrome waar” निकाला जो सुपरहिट रहा |
  • ये अपने समय में Rugby, Tennis, Golf, Swimming के खिलाडी भी रह चुके है लेकिन इन्होने अंतिम में क्रिकेट को ही चुना |
AB de villiers biography in hindi
source: social media

AB De Villiers career and success story in hindi :

  • 2003 में इन्होने titan cricket team के साथ खेलना शुरू किया और फिर northen ireland के साथ भी खेला |
  • 2004 में इन्होने अपना पहला टेस्ट डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ खेला |
  • 2007 के वर्ल्ड कप में इनका प्रदर्शन इतना अच्छा नही रहा |
  • 2008 में इन्होने इंडिया के खिलाफ डबल सेंचुरी लगाकर अपने करियर का पहला डबल सेंचुरी लगाया |
  • 2010 में इनको ICC प्लेयर ऑफ़ दी इयर चुना गया |
  • 2012 में इनको अफ्रीका टीम का कैप्टन चुना गया |
  • 2014 और 2015 में इनको फिर ICC प्लेयर ऑफ़ दी इयर का ख़िताब मिला |
  • इनके पास सबसे ज्यादा तेज 50, 100, 150 रन 16,31,64 बॉल में बनाने का रिकॉर्ड है |
  • ये पिछले काफी सालो से आईपीएल में बैंगलोर की टीम के साथ खेल रहे है इससे पहले इन्होने दिल्ली की टीम के साथ आईपीएल खेलना शुरू किया था |
  • अब इन्होने क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट से सन्यास ले लिया है अब ये सिर्फ क्रिकेट लीग खेलते हैं |
AB de villiers biography in hindi
image source: social media

AB De Villiers cricket records :

  • अभी तक इन्होने 106 टेस्ट मैच खेले है जिसमे अभी तक 8000+ रन बना चुके है इसमें इनका उच्चतम स्कोर 278 रन है |
  • अभी तक इन्होने 222 ODI मैच खेले हैं जिसमे इन्होने 9000+ रन बनाए है और 24 शतक लगाये है|
  • अभी तक इन्होने 76 टी ट्वेंटी मैच खेले है जिसमे इन्होने 2000 रन बनाए है |
  • इनके पास अभी तक का सबसे तेज 50, 100 और 150 रन बनाने का रिकॉर्ड भी इन्ही के पास है |

Interesting world record :

AB De Villiers अभी तक आईपीएल में 100 करोड़ का इनकम (बिज़नेस) कर चुके है जो की प्रथम विदेशी खिलाडी है इनसे पहले अभी तक किसी ने भी ये आंकड़ा पार नही किया है |

AB De Villiers income source and net worth (आय और नेट वर्थ) :

  • इनको एक टेस्ट मैच खेलने के 6925 डॉलर मिलते थे |
  • एक ODI मैच खेलने के 1990 डॉलर मिलते थे |
  • एक T20 मैच खेलने के 911 डॉलर मिलते थे |
  • अभी के समय ये आईपीएल में खेलने के लिए इन्हें 11 करोड़ रूपये मिलते है |
  • किसी ब्रांड प्रमोशन के ये 6 करोड़ रूपये चार्ज करते है |
  • कहते है की इन्होने 80 करोड़ रोये इन्वेस्ट भी किये है |
  • इनकी नेट वर्थ 20 मिलियन डॉलर जो की 150 करोड़ है |

Conclusion (निष्कर्ष) :

तो दोस्तों कैसे लगा आपको AB De villiers के बारे में जानकार, अगर आपके इनसे सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है तो आप निचे कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं |

FAQs..

AB De villiers का पूरा नाम क्या है ?

इनका पूरा नाम Abraham benjamin de villiers है |

AB De villiers की wife का नाम क्या है ?

AB De villiers की wife का नाम डेनिअल डी villiers है |

AB De villiers की कुल कितनी नेट वर्थ है ?

AB De villiers की टोटल नेट वर्थ 20 मिल्लियन डॉलर है जोकि 150 करोड़ रूपये होते है इंडियन करेंसी में

मेरा नाम vikram mehra है मै उत्तराखंड का रहने वाला हु मैंने अपनी कॉलेज की पढाई B.sc से की है और मै अपने इस ब्लॉग में लोगों को एक्सक्लूसिव जानकारी देता हु और ऐसा करना मुझे बहुत अच्छा लगता है

Leave a Comment