अरुण प्रभुदेसाई उर्फ़ Trakin Tech का जीवन परिचय | Arun Prabhudesai Biography in Hindi

हेलो दोस्तों आज के इस टॉपिक में हम बात करेंगे टेक्नोलॉजी के फील्ड में youtube पर सबसे बड़ा नाम अरुण प्रभुदेसाई उर्फ़ trakin tech की जो अभी के समय youtube पर सबसे टॉप के टेक youtuber में शुमार हैं और इस टॉपिक के माध्यम से हम आज उनकी लाइफ से जुडी वो सभी बातें आपको बताएंगे जिन्हें जानकर आप भू उनसे प्रेरित हो सकते हैं |

Arun Prabhudesai (Trakin Tech) biography, lifestyle, family, youtube career, income, net worth and personal information

Real NameArun prabhudesai
NicknameTrakin tech
Age34 years
BirthplacePune Maharashtra
ProfessionEntrepreneur, Blogger, Youtuber
Height5 feet 6 inch
Weight68kg
Hair colorBlack
Eyes ColorBlack
SchoolStella Mary High School
CollegeDY Patil University Navi Mumbai
DegreeB.tech in computer science
First JobAs a Internet service manager
Main Youtube channelTrakin Tech
Fav foodPaneer dosa
Fav ActorShahrukh Khan
Fav ActressKareena kapoor
Fav DestinationLos Angeles
Fav colorBlack
Fav TV showPrison brack, simpsons
Fav BookThe power of now
Fav moviethe last samurai, god father
ReligionHindu
NationalityIndian
Father nameNot Know
Mother nameNot Know
HobbyTech, Reading, Traveling
Car and bikeToyota fortuner, Royal enfield thunderbird
Income15-20 lakh
Net worth8 crore
Arun Prabhudesai (Trakin Tech) Biography In Hindi

Arun Prabhudesai (Trakin Tech) personal and family information :

अरुण प्रभुदेसाई का जन्म महाराष्ट्र के पुणे शहर में हुआ अभी के समय वे टेक्नोलॉजी फील्ड के टॉप youtuber में शामिल हैं जिनके टेक चैनल पर 10 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं |

अरुण प्रभुदेसाई अभी के समय अपने फॅमिली के साथ पुणे में ही रहते हैं उन्होंने अपने youtube करियर से पहले काफी सालो तक कॉर्पोरेट कंपनी में काम किया है और कई साल वे अमेरिका में भी रहे हैं और फिर बाद में वे इंडिया वापस आ गये थे |

अरुण प्रभुदेसाई के शारीरक मापदंड की बात करे तो इनकी हाइट 5 फीट 6 इंच और इनका वजन 68 किलोग्राम तक है इनके बालो का और आँखों का कलर ब्लैक है |

अरुण प्रबुदेसी प्रोफेशन से एक ब्लॉगर, उद्धमी और youtuber हैं जहाँ उन्होंने अभी तक काफी नाम बना लिया है |

अरुण प्रभुदेसाई के पसंदीदा एक्टर शाहरुख़ खान, पसंदीदा एक्ट्रेस करीना कपूर, पसंदीदा फ़ूड पनीर डोसा, पसंदीदा डेस्टिनेशन LA अमेरिका है और इनके पसंदीदा कलर ब्लैक, पसंदीदा बुक थे पॉवर ऑफ़ नाउ और पसंदीदा टीवी शो prison brack, simpsons हैं |

अरुण प्रभुदेसाई धर्म से हिन्दू और राष्ट्रीयता से इंडियन ही हैं उन्हें टेक सम्बन्धी चीजे, रीडिंग और ट्रेवलिंग काफी पसंद हैं |

इसे भी पढ़े : Jatt Prabhjot biography lifestyle

इसे भी पढ़े : JS Films biography lifestyle

Arun Prabhudesai (Trakin Tech) education qualification and youtube career story :

अरुण प्रभुदेसाई बचपन से ही पढाई में काफी अच्छे थे उन्हें टेक्नोलॉजी के सम्बन्धित चीजे जानना काफी पसंद था उन्होंने अपने स्कूल की पढाई Stellar Mary High School Pune से की उसके बाद उन्होंने अपने कॉलेज की पढाई DY Patil University Navi Mumbai से बी.टेक कंप्यूटर साइंस से पूरी की |

कॉलेज की पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्होंने अपना करियर एक इन्टरनेट सर्विस मेनेजर के तौर पर शुरू किया और कई सालो तक काम किया वे अपने नौकरी के दौरान काफी साल अमेरिका में रहे |

जब वे अमेरिका में थे तब उन्हें लगता था की उन्हें अब इंडिया वापस लौट जाना चाहिए और खुद का कुछ स्टार्टअप करना चाहिए और उन्होंने अपने स्टार्टअप की शुरुआत ब्लॉग्गिंग से की उन्होंने trakin.in नाम से एक ब्लॉग वेबसाइट की शुरुआत की और शुरुआत में तो अकेले ही काम करते थे लेकिन बाद में उन्होंने अपने साथ कुछ लोग जोड़ लिए |

उनका ब्लॉग्गिंग का करियर काफी सही चल रहा था और जिसके बाद उन्होंने सोचा की क्यों ना एक ऑफिस लिया जाए जहान्वे अपने स्टाफ के साथ मिलकर काम करे और इसके साथ ही वे अपने करियर की नयी ऊचाईयों तक ले जाना चाहते थे |

उन्होंने 2011 में एक टेक youtube चैनल की शुरुआत की जिसे चला पाना उनके लिए काफी कठिनाई भरा था वे बताते हैं की उन्हें विडियो शूट करने के लिए काफी मुश्किलें होती थी शुरुआत के समय उनका ये चैनल चला ही नहीं और 2 से 3 साल के लिए उन्होंने इसे छोड़ दिया और फिर कुछ सालो के बाद उन्होंने फिर से इस चैनल पर काम करने का सोचा, वे तब दुसरे टेक youtuber को देखकर काफी मोटीवेट होते थे की मै भी ऐसा कर सकता हु |

फिर उन्होंने अपने साथ एक एडिटर hire कर लिया जो उनकी विडियो एडिट करता था और वे रोजाना विडियो बनाते थे तब तक उनके चैनल पर सिर्फ 300 सब्सक्राइबर ही थे और मुश्किल से हर विडियो पर 100 से 200 व्यू आते थे और ऐसे ही उन्होंने 7 से 8 महीने तक लगातार काम किया और अपने काम में सुधार किया |

वे बताते हैं की जब उन्होंने vivo के फ़ोन का रिव्यु किया तो उस पर काफी ज्यादा व्यू आ गये जिसे देखकर उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं था और उन्हें लगा की शायद वे भी कुछ कर सकते हैं |

फिर जब उनके चैनल पर 10 हजार सब्सक्राइबर हुए तो उसके 3 महीने के अंदर की उनके चैनल पर एक लाख सब्सक्राइबर हो गये और फिर उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा |

आज के समय उनकी टीम में 30+ लोग काम करते हैं और पिछले साल 2020 में ही उन्होंने अपना एक काफी बड़ा स्टूडियो भी तैयार किया था |

अभी के समय अरुण प्रभुदेसाई के कुल पांच चैनल है जो Trakin Tech (10M+), Trakin Tech Marathi, Trakin Tech English, Trakin Auto, Trakin Ke Funde जैसे चैनल्स वो अभी के समय चलाते हैं |

जब उनके मुख्य चैनल Trakin Tech पर 10 मिलियन सब्सक्राइबर हुए थे तो उन्होंने खुद का गाया एक गाना अपने चैनल पर निकाला था जिसका नाम सफ़र था और जिसे लोगो ने काफी पसंद भी किया |

Arun Prabhudesai (Trakin Tech) house, bike and car collection, income, net worth 2022 :

अरुण प्रभुदेसाई अभी के समय पुणे में अपनी फॅमिली के साथ ही रहते हैं उनके पास रॉयल एनफील्ड की थंडरबर्ड बुलेट है और टोयोटा की Fortuner कार भी उनके पास है |

अरुण प्रभुदेसाई की इनकम और नेट वर्थ की बात करे तो वैसे ये ब्रांड प्रमोशन से काफी ज्यादा कमाते है एक रिपोर्ट्स के मुताबिक ये एक फ़ोन रिव्यु के 50 लाख तक चार्ज करते है और इसके अलावा दुसरे माध्यम से भी काफी अच्छा खासा कमाते हैं |

इनकी कुल नेट वर्थ अभी के समय 8 से 9 करोड़ रूपये तक है |

Also Read : Top bollywood actress age in 2022

Also Read : Rasika Dugal biography, lifestyle

Trakin Tech Click Here
Trakin Tech Marathi Click Here
Trakin Tech English Click Here
Trakin Auto Click Here
Trakin Shorts Click Here
Instagram Click Here
Twitter Click Here
FacebookClick Here

Final Word :

दोस्तों आज के समय किसी को youtube में सफल होना है तो उन्हें अरुण प्रभुदेसाई से जरुर सीखना चाहिए की मुश्किलें कितनी भी आ जाए लेकिन हार नहीं माननी चाहिए |

जिस तरह से उन्हें youtube में सफलता पाने में 4 से 5 पांच साल लग गये इतने में कोई भी हार मान लेता और जिसके लिए अरुण प्रभुदेसाई एक प्रेरणा के स्रोत हैं |

मेरा नाम vikram mehra है मै उत्तराखंड का रहने वाला हु मैंने अपनी कॉलेज की पढाई B.sc से की है और मै अपने इस ब्लॉग में लोगों को एक्सक्लूसिव जानकारी देता हु और ऐसा करना मुझे बहुत अच्छा लगता है

Leave a Comment