Ayushmann khurrana biography in hindi – आयुष्मान खुराना की जीवनी

दोस्तों आज के इस टॉपिक ayushmann khurrana की biography में बात करेंगे एक ऐसे प्रतिभाशाली इंसान के बारे में जिनके अंदर आपने एक्टिंग के अलावा डांसिंग और सिंगिंग का भी टैलेंट देखा होगा |

इस टॉपिक में हम आयुष्मान खुराना की लाइफ से जुडी वो सारी बाते जानेंगे जिसमे उनकी पर्सनल लाइफ, फॅमिली इनफार्मेशन, इनकम, फिल्मे और अवार्ड्स के बारे में बात करेंगे |

Table of Contents

Ayushmann khurrana biography in hindi : विकिपीडिया, बायोडाटा, फॅमिली, इनकम, मूवीज, अवार्ड्स इत्यादि

सबसे पहले हम आयुष्मान खुराना की पर्सनल लाइफ और फॅमिली के बारे में जानेंगे फिर इनकी करियर और सफलता की कहानी जानेंगे |

Ayushmann khurrana personal information : आयुष्मान खुराना की पर्सनल इनफार्मेशन और बायोडाटा

असली नामनिशांत खुराना
उपनामआयुष
जन्मतिथि14 सितम्बर 1984
उम्र 36 साल
जनस्थानचंडीगढ़
स्कूलगुरु नानक स्कूल
कॉलेजD.A.V कॉलेज चंडीगढ़
शैक्षिक योग्यतामास कम्युनिकेशन
प्रोफेशनएक्टर, मॉडल, डी जे, सिंगर
पत्नी का नामताहिरा कश्यप
बेटा का नामविराज वीर खुराना
बेटी का नामवरुश्का खुराना
भाई का नाम अपार्शक्ति खुराना
पिता का नामपी. खुराना
माता का नाम पूनम खुराना
डेब्यू फिल्म विक्की डोनर (2012

Ayushmann khurrana family information : आयुष्मान खुराना की फॅमिली की जानकारी

आयुष्मान खुराना की फॅमिली में इनके पिता पी खुराना, माता पुनम खुराना, पत्नी ताहिरा कश्यप दो बच्चे और एक भाई अपार्शक्ति खुराना हैं |

आयुष्मान अपने फॅमिली के साथ मुंबई के अँधेरी में एक घर में रहते हैं |

आयुष्मान की शादी ताहिरा के साथ 2012 में हुई थी इनकी जोड़ी भी बॉलीवुड की एक मशहूर जोड़ी है इनके भाई अपार्शक्ति खुराना भी एक एंकर हैं जो ज्यादातर क्रिकेट में एंकरिंग करते हैं

Ayushmann khurrana career and success story : आयुष्मान खुराना करियर और सफलता की कहानी

इनके करियर की बात करे तो इन्हें बचपन से ही एक्टर बनने का शौक था इन्होने अपने कॉलेज की पढाई पूरी करने के बाद 5 साल थिएटर में भी काम किया |

2002 में इन्होने एक टीवी शो में भी काम किया |

2004 में इन्होने MTV roadies में भी भाग लिया जहाँ वो जीत गये थे

Big FM में भी इन्होने RJ के तौर पर काम किया फिर इसके बाद इन्होने maan na maan me tera ayushmann शो को होस्ट किया |

2008 में इन्होने fully faltu, jaadoo ek bar जैसे MTV शो में भी काम किया |

2009 में इन्होने india’s got talent को भी होस्ट किया और ऐसे कई शो को भी होस्ट किया

2012 में इन्होने Vicky doono फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया और इसी फिल्म में इन्होने paani da rang गाना भी खुद ही गाया था जो k काफी हिट हुआ था इस फिल्म ने उस समय 35 करोड़ का बिज़नस किया |

2013 में इन्होने Nautanki saala में काम किया औए इस फिल्म ने 21 करोड़ की कमाई की जोकि ज्यादा हिट साबित नही हुई |

2014 में आयुष्मान खुराना ने सोनम कपूर के साथ Bewaqofiyan में भी काम किया इस फिल्म ने सिर्फ 14 करोड़ की कमी की और ये फिल्म फ्लॉप हो गयी थी |

2015 में आई Hawaizaada में भी इन्होने काम किया इस फिल्म ने सिर्फ 3 करोड़ ही कमाए और ये फिल्म फ्लॉप रही थी |

इसी साल आई Dum laga ke haisha में इन्होने काम किया और इस फिल्म में इनके साथ लीड रोल में भूमि पेड्नेकर भी नजर आई थी ये इनकी डेब्यू फिल्म थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में 30 करोड़ की कमाई की और हिट साबित हुई थी |

2017 में इन्होने shubh mangal savdhan में काम किया इस फिल्म में इनके साथ भूमि पेड्नेकर भी साथ में नजर आई थी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में 46 करोड़ की कमाई करके हिट साबित हुई थी |

इसी साल आई meri pyaari bindu में आयुष्मान खुराना परिणीति चोपड़ा के साथ नजर आये थे और 9 करोड़ की कमाई के साथ ये फ्लॉप रही थी |

2017 में आई bareilly ki barfi में ये राजकुमार राव और कृति सेनन के साथ नजर आये थे और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 35 करोड़ की कमाई की और ये हिट साबित हुई थी |

2018 में आयुष्मान खुराना Andhadhun में तब्बू के साथ नजर आये थे और ये फिल्म काफी ज्यादा हिट रही थी |

इसी साल आई Badhai ho भी काफी हिट रही थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 137 करोड़ की कमाई की इस फिल्म में इनके साथ सान्या मल्होत्रा और नीना गुप्ता भी नजर आये थे |

2019 में आई dream girl में ये नुशरत भरुचा के साथ नजर आये थे और 137 करोड़ की कमाई के साथ ये फिल्म सुपरहिट रही थी |

और इसी साल आई Bala में भी इन्होने गंजे का किरदार निभाया था जिसमे इनके साथ भूमि पेड्नेकर और यामी गौतम भी थे और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में 116 करोड़ की कमाई की

2019 में ही आई Article 15 में ये नजर आये थे जो की एक राष्ट्रीय मुद्दे पर आधारित थी और ये मूवी हिट रही थी |

2020 में आई shubh mangal zyada savdhan जिसने बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ का बिज़नस किया और हिट साबित हुई |

इसी साल आयुष्मान खुराना ने अमिताभ बच्चन के साथ gulabo sitabo में काम किया और ये मूवी amazon prime में रिलीज़ हुई थी |

आयुष्मान खुराना इस साल जुलाई ले रिलीज़ हुई फिल्म Chandigarh kare aashiqui में वाणी कपूर के साथ नजर आये थे |

ayushmann khurrana biography in hindi

Ayushmann khurrana all movies list : आयुष्मान खुराना की अभी तक की सभी फिल्मे

FilmsYear
Vicky donor2012
Nautanki saala2013
Bewaqofiyan2014
Hawaizaada2015
Dum laga ke haisha2015
shubh mangal savdhan2017
Meri pyaari bindu2017
Bareilly ki barfi2017
Andhadhun2018
Badhai ho2018
Dream girl2019
Bala2019
Article 152019
shubh mangal zyada savdhan2020
Gulabo sitabo2020
Chandigarh kare aashiqui 2021

Ayushmann khurrana upcoming movies (2021-2022) : आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्मे

Filmyear
Anek2021
Googly2021
Chhoti si baat remake2021
Badhaai ho 22021
Doctor G2021
Shoot the piano player2021

आयुष्मान खुराना इस साल anek, googly, chhoti si baat remake, bhadhaai ho 2, doctor G और shoot the piano player में नजर आने वाले हैं जो फिल्मे 2021 के अंत तक तथा 2022 तक रिलीज़ हो जाएगी |

Ayushmann khurrana’s awards : आयुष्मान खुराना को मिले गये अवार्ड्स

  • Article 15 और andhadhun के लिए इन्हें filmfare critics awards for best actor का अवार्ड मिला |
  • Andhadhun के लिए इन्हें फिर से national film award for best actor का अवार्ड भी मिला
  • Vicky donor के लिए इन्हें film fare award for best male debut का अवार्ड मिला
  • Paani da rang गाने के लिए भी इन्हें filmfare award for best male playback singer का अवार्ड मिला |
  • Vicky donor फिल्म के लिए इन्हें zee cine award for best male debut का अवार्ड मिल चूका है |

Ayushmann khurrana house, income, networth, car collection and social media (2021): आयुष्मान खुराना का घर, इनकम, नेट वर्थ, कार कलेक्शन और सोशल मीडिया

HouseAndheri apartment (6 lakh per month rent)
Incomeper film 10 crore & brand promotion 3 crore
Net worth40 crore
Car collectionmercedez benz S350D (1.5 cr), BMW 520D (60 lakh) और Audi A6 (60 lakh)
Social mediaFacebook, Instagram, Twitter

आयुष्मान खुराना अपनी फॅमिली के साथ मुंबई में फिलहाल एक किराए के अपार्टमेंट में रहते हैं जिसका किराया 6 लाख पर महीने देते हैं |

इनके इनकम की बात करे तो ये फिल्म के 10 करोड़ रूपये लेते है और एक ब्रांड प्रमोशन के 3 करोड़ लेते हैं |

इनकी नेट वर्थ कुल 40 करोड़ रूपये है |

इनके कार कलेक्शन की बात करे तो इनके पास mercedez benz S350D (1.5 cr), BMW 520D (60 lakh) और Audi A6 (60 lakh) है |

आयुष्मान खुराना भी सोशल मीडिया पे काफी एक्टिव रहते हैं |

Aslo read : Kiara advani biography in hindi

Final words :

तो अभी तक ayushmann khurrana की biography के इस टॉपिक में मैंने आपको इनके बारे में सब कुछ बता दिया है इनकी लाइफ से जुडी सारी बाते हमने जान ली है |

अगर आपको इनके बारे में जानकार अच्छा लगा तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं |

FAQs..

आयुष्मान खुराना की पत्नी का क्या नाम है?

आयुष्मान खुराना की पत्नी का नाम ताहिरा कश्यप है|

आयुष्मान खुराना की उम्र कितनी है?

आयुष्मान खुराना की उमे 36 साल है|

आयुष्मान खुराना की हाइट कितनी है?

आयुष्मान खुराना की हाइट 1.77m है|

आयुष्मान खुराना की नेट वर्थ कितनी है?

आयुष्मान खुराना की नेट वर्थ 43 crore है

आयुष्मान खुराना के भाई का क्या नाम है?

आयुष्मान खुराना के भाई का नाम अपार्शक्ति खुराना है

मेरा नाम vikram mehra है मै उत्तराखंड का रहने वाला हु मैंने अपनी कॉलेज की पढाई B.sc से की है और मै अपने इस ब्लॉग में लोगों को एक्सक्लूसिव जानकारी देता हु और ऐसा करना मुझे बहुत अच्छा लगता है

Leave a Comment