Bhumi Pednekar Biography in Hindi | भूमि पेड्नेकर की लाइफ स्टोरी.

दोस्तों आज के इस टॉपिक bhumi pednekar की biography में हम एक ऐसे शख्स के बारे में बात करेंगे जिनका करियर हमेशा बुलंदियों पर रहा जिन्होंने अपने टैलेंट की बदौलत सफलता का मुकाम हासिल किया |

Table of Contents

Bhumi pednekar biography in hindi : विकिपीडिया, बायोडाटा, लाइफ स्टोरी

इस टॉपिक में हम सबसे पहले भूमि पेड्नेकर की पर्सनल लाइफ और फॅमिली इनफार्मेशन के बारे में जानकारी देंगे फिर इनकी करियर और सक्सेस स्टोरी की बारे में जानेंगे |

Bhumi pednekar personal information : बायोडाटा और लाइफ स्टोरी

नाम भूमि पेड्नेकर
जन्म तिथि 18 जुलाई 1989
जन्मस्थान मुंबई
उम्र 32
आँखों का कलर भूरा
बालो का कलर ब्लैक
हाइट 5 फीट 4 इंच
वजन 60 किलोग्राम
धर्म हिन्दू
राष्ट्रीयता इंडियन
स्कूल आर्या विद्या मंदिर स्कूल जुहू
शैक्षिक योग्यता ग्रेजुएट B.com
पिता का नाम सतीश पेड्नेकर
माता का नाम सुमित्रा पेड्नेकर
बहन का नाम समीक्षा पेड्नेकर
डेब्यू फिल्म Dum laga ke haisha (2015)
रूचि Reading and yoga
Maritial status unmarried
पसंदीदा कलर लाल
पसंदीदा एक्टर सलमान खान
पसंदीदा एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा
पसंदीदा फूड चॉकलेट और पिज़्ज़ा
पसंदीदा जगह गोवा
पसंदीदा फिल्म राजा हिन्दुस्तानी
नेट वर्थ 11 करोड़

Bhumi pednekar family information : भूमि पेड्नेकर की फॅमिली इनफार्मेशन

भूमि एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखती है इनके पापा का 2007 में कैंसर की बीमारी से देहांत हो गया था तब ये 18 साल की थी |

इनकी माता जो की हरियाणा से ताल्लुक रखती हैं और इनकी एक छोटी बहन भी है जो की एक lawyer हैं |

Bhumi pednekar career and success story : भूमि पेड्नेकर के करियर और सफलता की कहानी

भूमि पेड्नेकर ने अपनी कॉलेज की पढाई के बाद एक्टिंग सिखने का मन बना लिया था जिसके चलते उन्होंने सुभाष घई की एक्टिंग क्लास से एक साल की डिप्लोमा लिया|

इसके बाद इन्होने अपने दोस्त के कहने पर यश राज प्रोडक्शन में बतौर astt. casting director काम करने के लिए अप्लाई किया और सेलेक्ट होने के बाद 2 साल तक काम किया |

इसी दौरान भूमि पेड्नेकर ने बतौर astt. casting director दो फिल्मे Chakde india और Rocket singh में काम किया |

उनके इसी टैलेंट को देखते हुए उन्हें 2015 में Dum laga ke haisha का ऑफर मिला जिसे उन्होंने accept कर लिया और ये फिल्म उनकी डेब्यू फिल्म थी इस फिल्म के लिए भूमि ने 20 किलोग्राम का वजन बढाया इस फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना भी थे

इस फिल्म के लिए उन्हें काफी सराहना मिली और कई अवार्ड्स भी मिले ये उनकी हिट फिल्म रही थी |

फिर दो साल के ब्रेक के बाद 2017 में इन्हें अक्षय कुमार के साथ Toilet ek prem katha में काम करने का मौका मिला ये फिल्म स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत जागरूकता के उद्देश्य के बनी थी और ये फिल्म बहुत हिट रही थी |

इसी साल इन्होने शुभ मंगल सावधान में आयुष्मान खुराना के साथ दोबारा काम करने का मौका मिला और ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही |

2019 में इन्होने तीन फिल्मो में काम किया सबसे पहले इन्होने सुशांत सिंह राजपूत के साथ sonchiriya में काम किया फिर सांड की आँख में तापसी पन्नू के साथ काम किया जो की एक बायोपिक फिल्म थी और फिर उसके बाद बाला फिल्म में काम किया जिसमे उनके साथ आयुष्मान खुराना और यामी गौतम भी थे |

2020 में इन्होने कुल चार फिल्मो में काम किया जो इसी साल रिलीज़ हुई सबसे पहले कार्तिक आर्यन और अनन्या पाण्डेय के साथ पति पत्नी और वो में काम किया जो जाया सफल नहीं हुई, फिर विक्की कौशल के साथ भूत पार्ट-1 में काम किया, फिर डॉली किटी और वोह चमकते सितारे में भी काम किया और दुर्गामती में भी भूमि पेड्नेकर नजर आई |

बधाई दो फिल्म जोकि 11 फरवरी को रिलीज़ हो चुकी है जिसमे इनके साथ इस फिल्म में राजकुमार राव में नजर आने वाले हैं

bhumi pednekar biography in hindi
image credit : wikimedia.org

Bhumi pednekar all movies list : भूमि पेड्नेकर की अभी तक की सभी फिल्मे

Movies Release date
Dum laga ke haisha2015
Toilet ek prem katha 2017
Shubh mangal saavdhan2017
Sonchiriya2019
Saand ki aankh2019
Bala2019
Pati patni aur woh2020
Bhoot part-12020
Dolly kitty aur woh chamakte sitare 2020
Dugramati2020
Shubh mangal jyada saavdhan2020
Badhai Do2022

Bhumi pednekar upcoming movies 2021-2022 : भूमि पेड्नेकर की आने वाली फिल्मे

भूमि पेड्नेकर की इसी साल आने वाली फिल्म जो धर्मा प्रोडक्शन के बैनर टेल बनने वाली फिल्म तख़्त है जो इस साल के अंत तक आ जाएंगी |

Raksha Bandhan (film) भूमि पेड्नेकर की 2022 में आने वाली एक और फिल्म हैं|

Bhumi pednekar all awards : भूमि पेड्नेकर को मिले गये अवार्ड्स

AwardsFilmYear
Zee cine awards for best female debutdum laga ke haisha2016
Filmfare awards for best female debutdum laga ke haisha2016
Filmfare critics awards for best actressSaand ki aankh2020
Screen awards for best female debutdum laga ke haisha2016
Guild award for best female debutdum laga ke haisha2016
Stardust awards for best acting debut (female)dum laga ke haisha2015
BIG star most entertaining actor dum laga ke haisha2015
Screen awards for best actress (critics)Saand ki aankh2019

Bhumi pednekar height and weight : भूमि पेड्नेकर की हाइट और वजन

भूमि ने वैसे तो अपने शुरूआती करियर के समय अपना 20 किलोग्राम वजन बढाया था लेकिन उन्होंने दो साल के बाद अपना वजन कम कर दिया था अभी के समय इनका वजन 60 किलोग्राम है और इनकी हाइट 5 फीट 4 इंच है |

Bhumi pednekar boyfriend and relationship : भूमि पेड्नेकर बॉयफ्रेंड और रिलेशनशिप

वैसे तो भूमि ने कहा था की स्कूल के समय उनका एक बॉयफ्रेंड था लेकिन बॉलीवुड के अपना करियर बनाने के बाद अभी तक उनका कोई बॉयफ्रेंड नहीं रहा है और उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था की वो पूरी जिन्दगी सिंगल ही रहना चाहती है |

Bhumi pednekar income, net worth, car collection and instagram : भूमि पेड्नेकर इनकम, नेट वर्थ, कार कलेक्शन और इन्स्ताग्राम

इनकम 5 से 7 करोड़ एक मूवी के
नेट वर्थ 11 करोड़
कार कलेक्शन Range rover SUV
सोशल मीडिया Facebook, Instagram, Twitter

भूमि की इनकम की बात करे तो ये एक फिल्म के 5 से 7 करोड़ रूपये लेती हैं और इनकी नेट वर्थ 11 करोड़ है |

इनके कार कलेक्शन की बात करे तो इनके पास रेंज रोवर suv है जिसकी कीमत 70 लाख है |

वैसे तो भूमि पेड्नेकर सोशल मीडिया में ज्यादा एक्टिव नहीं रहती है लेकिन फिर भी आप उन्हें इन्स्ताग्राम, ट्विटर में फॉलो कर सकते हैं |

Also read : Pankaj tripathi biography in hindi

Final words :

Bhumi pednekar की biodraphy के इस टॉपिक में हमे बहुत कुछ जानने को मिला और खासकर मुझे इनकी स्टोरी काफी inspiring लगी जिससे काफी सिखने को मिलता है |

अगर आपको भी इनके बारे में जाकर अच्छा लगा तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है |

FAQs..

Bhumi pednekar का बॉयफ्रेंड कौन है?

Bhumi pednekar का कोई बॉयफ्रेंड नहीं है फिलहाल वो सिंगल है |

Bhumi pednekar की date of birth कितनी है?

Bhumi pednekar की date of birth 18 जुलाई 1989 है |

Bhumi pednekar की उम्र कितनी है?

Bhumi pednekar की उम्र 32 साल है|

Bhumi pednekar की हाइट कितनी है?

Bhumi pednekar की हाइट 5 फीट 4 इंच है |

Bhumi pednekar का वजन कितना है?

Bhumi pednekar का वजन अब 60 किलोग्राम है लेकिन बॉलीवुड में डेब्यू के दौरान उन्होंने अपना वजन 20 किलोग्राम बढाया था |

मेरा नाम vikram mehra है मै उत्तराखंड का रहने वाला हु मैंने अपनी कॉलेज की पढाई B.sc से की है और मै अपने इस ब्लॉग में लोगों को एक्सक्लूसिव जानकारी देता हु और ऐसा करना मुझे बहुत अच्छा लगता है

Leave a Comment