कॉलेज और स्कूल के स्टूडेंट्स के लिए बिज़नस आईडिया | Small Business Ideas For Students

आज के समय में हर कोई पढ़ा लिखा है और इसके साथ की अपना कुछ पार्ट टाइम बिज़नस या फिर अपना फुल टाइम बिज़नस में करियर बनाना चाहता है खासकर आज के समय कॉलेज और स्कूल के छात्रो में दिखाई दे रहा है की वे अपना खुद का बिज़नस स्टार्ट कर रहे है या फिर स्टार्ट करना चाह रहे हैं जिन्हें पहले से पता है की उन्हें क्या करना है वे कर चुके हैं लेकिन जिन स्टूडेंट्स को यह समझने में दिक्कत होती है की वे ऐसा कौन सा बिज़नस करें जिसमे वे पार्ट टाइम से शुरू करके बाद में इसमें अपना करियर बना सके |

किसी भी तरह का बिज़नस हो चाहे ऑनलाइन बिज़नस हो या फिर ऑफलाइन बिज़नस हो सभी के लिए हार्ड वर्क, टाइम मैनेजमेंट, अनुशासन और दृढ संकल्प की जरूरत होती है जिससे ही आप सफल इंसान बन सकते हैं |

Small Business Ideas For Students In Hindi : स्टूडेंट्स के लिए नए बिज़नस के तरीके

Freelancing (फ्रीलांसिंग) :

आज के समय जो भी इन्टरनेट से जुड़ा है और इसमें क्या चल रहा है इस बारे में जनता है तो उसे फ्रीलांसिंग के बारे में जरुर पता ही होगा |

फ्रीलांसिंग स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स के लिए बेहतर मौका है की वे अपनी पढाई के साथ यह काम कर सकते हैं जरुरी नहीं है की आपके पास कोई ख़ास स्किल है इसमें आप कोई भी बेसिक स्किल के साथ शुरू कर सकते हैं या फिर अगर आप कोई स्किल सीखना ही चाहते हो तो आप एक दो महीने में सिख सकते हो |

फ्रीलांसिंग करने के लिए ऑनलाइन ऐसे कई प्लेटफ़ॉर्म हैं जहाँ से आप फ्रीलांसिंग शुरू कर सकते हैं जैसे Fiverr, UpWork, Freelancer.in, Truelancer जैसे कई प्लेटफ़ॉर्म हैं जहाँ आप अपनी प्रोफाइल बनाकर अपने स्किल के अनुसार प्रोजेक्ट ले सकते हो और प्रोजेक्ट डिलीवर करने के बाद पेमेंट ले सकते हैं |

Graphic Designing (ग्राफ़िक डिजाइनिंग) :

ग्राफ़िक डिजाईन भी अपने आप में काफी बड़ा आप्शन हैं जिसमे आप कई तरह से काम कर सकते हैं जिसमे आप logo design, banner design, brocher या फिर किसी भी तरह का विसिटिंग कार्ड, इनविटेशन कार्ड डिजाईन या फिर सोशल मीडिया पोस्ट, वेबसाइट के लिए डिजाइनिंग का काम कर सकते हैं |

इसके लिए आपको इन सभी चीजो के आने की जरूरत नहीं है इनमे से आप कुछ एक दो ही स्किल सीख कर अपना काम शुरू कर सकते हैं इसके लिए आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं |

Small Business Ideas For Students
Image by mohamed Hassan from Pixabay

Coaching (कोचिंग) :

अगर आप स्कूल में पढ़ते हो तो शायद ही किसी को कोचिंग दे पाओगे लेकिन अगर आप 11th, 12th में हो तो शायद आप अपने से छोटी क्लास के बच्चो को पढ़ा सकते हो| वैसे यह बहुत ही कम होता है |

लेकिन कॉलेज स्टूडेंट के लिए यह काफी आसान हो जाता है जब कोई कॉलेज में चला जाता है तो उसके पास किसी भी क्लास के स्टूडेंट को पढाने का अच्छा मौका होता है जिस विषय में उसकी पकड अच्छी हो |

यह काम आप कॉलेज से आने के बाद या फिर कॉलेज जाने से पहले किसी भी समय कोचिंग दे सकते हो |

और पढ़े : रतन टाटा के जीवन की कहानी

Virtual Assistant (वर्चुअल असिस्टेंट) :

दोस्तों आज के समय इस तरह के काम की काफी डिमांड है जिसके लिए लोग अच्छा पैसा भुगतान करने के लिए तैयार रहते हैं |

आज के समय आप किसी भी ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म जैसे Linkedin या फिर फ्रीलांसिंग साईट में जाकर वर्चुअल असिस्टेंट के लिए अप्लाई कर सकते हो जहाँ आप किसी भी तरह का ऑनलाइन टास्क हैंडल कर सकते हैं |

जिसमे आप क्लाइंट से घंटे के या फिर दिन के हिसाब से पासे चार्ज कर सकते हो |

Consultant Or Trainer :

अगर आप किसी भी ऐसे काम में एक्सपर्ट हो जिसमे आप किसी को पर्सनल ट्रेनिंग दे सकते हो या फिर उन्हें गाइड कर सकते हो तो यह करियर काफी बेहतर साबित होता है |

इस करियर में आपको इनकम काफी ज्यादा होने के मौके होते हैं और ज्यादा समय भी नहीं देना होता है इसमें आप कई तरह के लोगो से मिलने का मौका मिलता है जिससे आपका नॉलेज भी काफी बेहतर होता है |

Digital Marketing :

दोस्तों यह एक ऐसा करियर है जिसमे आपको कई ऐसे फील्ड में जाने का मौका और सिखने का मौका मिलेगा जिसमे आप अपना कार्य शुरू कर सकते हो|

इस फील्ड में SEO, Blogging, Content Writing, Social media marketing जैसे कई काम कर सकते हैं यह फील्ड अपने आप में काफी बड़ा है और मौके भी काफी ज्यादा हैं जिसमे आप कार्य कर सकते हैं |

इस फील्ड में आप लाखो करोड़ो रूपये कमा सकते हैं और कई लोग आज के समय कमा भी रहे हैं लोगो ने खुद से पार्ट टाइम शुरू कर आज खुद की कंपनी चला रहे हैं |

और पढ़े : कुछ ऐसी आदते जो आपको मानसिक रूप से मजबूत बनाती हैं

Final Word :

दोस्तों वैसे तो ऐसे कई और भी काम हैं जहाँ आप कुछ भी कर सकते हैं जिसमे आपको ज्यादा फायदा होता है आज के समय स्कूल और कॉलेज के सभी स्टूडेंट अपना खुद का स्टार्टअप करना चाहते हैं जिसमे वे कुछ नया करते हैं |

इस तरह के काम में स्टूडेंट काफी सफल भी हुए हैं और इसके साथ ही अपनी लाइफस्टाइल को बेहतर बना रहे हैं |

मेरा नाम vikram mehra है मै उत्तराखंड का रहने वाला हु मैंने अपनी कॉलेज की पढाई B.sc से की है और मै अपने इस ब्लॉग में लोगों को एक्सक्लूसिव जानकारी देता हु और ऐसा करना मुझे बहुत अच्छा लगता है

Leave a Comment