हेलो दोस्तों आज के इस टॉपिक में हम deepak chahar की बायोग्राफी के बारे में बात करेंगे की कैसे एक साधारण से परिवार से आने वाला लड़का जिसे एक महान कोच ने यह कहकर रिजेक्ट कर दिया था की तुम इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लायक नहीं हो और वो लड़का इस बात तो अपने दिल में रखकर और इसे एक सीख समझकर अपने खेल पर काम करने लगा और आज आईपीएल से लेकर इंटरनेशनल मैच में अपनी धाक जमा चूका है |
दीपक चाहर एक ऐसा नाम है जिसे क्रिकेट का इतना जूनून था की वो क्रिकेट के अलावा बाकी कुछ और नहीं सोचता था और जिसके लिए उनके फॅमिली ने काफी सहयोग किया |
Deepak chahar biography in hindi : personal and family information, cricket, income, net worth
पूरा नाम | दीपक लोकेन्द्र सिंह चाहर |
निकनेम | दीपू |
जन्मस्थान | 7 अगस्त 1992 |
उम्र | 29 साल |
स्थानीय निवासी | आगरा उत्तर प्रदेश |
पैतृक घर | राजस्थान |
स्कूल | GD. Goenka public school agra |
प्रोफेशन | दाहिने हाथ के बॉलर |
हाइट | 5 फीट 11 इंच |
वजन | 75 किलोग्राम |
आँखों का कलर | काला |
बालो का कलर | काला |
पिता का नाम | लोकेन्द्र सिंह चाहर (Retd. airforce officer) |
माता का नाम | पुष्पा चाहर |
बहन का नाम | मालती चाहर |
चचेरे भाई | राहुल चाहर (क्रिकेटर) |
पत्नी | जया भारद्वाज |
डोमेस्टिक क्रिकेट | राजस्थान की तरफ से 2010 से |
आईपीएल डेब्यू | राजस्थान रॉयल (2011) |
वर्तमान आईपीएल | चेन्नई सुपर किंग्स |
टी 20 इंटरनेशनल डेब्यू | 8 जुलाई 2018 vs इंग्लैंड |
वनडे इंटरनेशनल डेब्यू | 25 सितम्बर 2018 vs अफ़ग़ानिस्तान |
इनकम | BCCI – 1 Cr per year, Per IPL season – 80 lakh |
नेट वर्थ | 15 करोड़ |

10 lines about deepak chahar in hindi : दीपक चाहर की लाइफ स्टोरी के बारे में 10 लाइनों में
- दीपक चाहर का पूरा नाम दीपक लोकेन्द्र सिंह चाहर है और इनके इनके निकनेम दीपू नाम से बुलाते हैं |
- दीपक चाहर का जन्म 7 अगस्त 1992 को उत्तर प्रदेश के आगरा में हुआ था और अभी के समय इनकी उम्र 29 साल है |
- इन्होने अपने स्कूल की पढाई G.D. Goenka Public School, Agra से की थी क्योकि वे एक डिफेंस फॅमिली से ताल्लुक रखते हैं उनके पिता एक एयरफोर्स ऑफिसर थे |
- दीपक चाहर प्रोफेशन से एक क्रिकेट बॉलर हैं और इनके शारीरिक विश्लेषण की बात करे तो इनकी हाइट 5 फीट 11 इंच है और इनका वजन 75 किलोग्राम है इनके आँखों और बालो का कलर काला है|
- इनके फॅमिली की बात करे तो इनके फॅमिली में इनके पिता का नम लोकेन्द्र सिंह चाहर है जोकि एक रिटायर्ड एयरफोर्स ऑफिसर हैं और इनकी माता पुष्पा चाहर एक गृहणी है और इनकी एक बहन भी हैं जिनका नाम मालती चाहर है |
- दीपक चाहर की क्रिकेट करियर की बात करे तो वैसे इन्होने 12 साल की उम्र में ही खेलना शुरू कर लिया था और बाद में इन्हें राजस्थान की तरफ से घरेलू क्रिकेट में खेलने का मौका मिला और इन्होने अपना पहला फर्स्ट क्लास डेब्यू मैच 2010 को राजस्थान की तरफ से हैदराबाद के खिलाफ जयपुर में खेलने को मिला था |
- दीपक चाहर के प्रदर्शन को देखते हुए 2011 में राजस्थान रॉयल की टीम ने आईपीएल में इन्हें खरीद लिया और उसके बाद 2016 में राइजिंग पुणे सुपर जायंट की तरफ से खेलने का मौका मिला और फिर 2018 में इन्हें चेन्नई सुपर किंग ने इन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया |
- दीपक चाहर के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात करे तो इन्होने जुलाई 2018 को टी 20 मैच में इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू किया और सितम्बर 2018 में अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ वनडे मैच में डेब्यू करने का मौका मिला |
- दीपक चाहर ने घरेलू क्रिकेट में भी कई रिकॉर्ड बनाये हैं और एक ट्राफी में उन्होंने हैट ट्रिक भी लगायी और यही हैट ट्रिक उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ भी लगायी है |
- दीपक चाहर के इनकम की बात करे तो इन्हें BCCI की तरफ से सालाना 1 करोड़ रूपये मिलते हैं और एक आईपीएल सीजन के 80 लाख रूपये मिलते हैं इनकी कुल नेट वर्थ 15 करोड़ रूपये है |
दीपक चाहर ने अभी हाल ही में जाया भारद्वाज के साथ शादी कर ली है जिन्हें दीपक ने पिछले साल ही सबके सामने स्टेडियम में प्रपोज किया था |

Deepak chahar cricket career and success story in hindi : दीपक चाहर के क्रिकेट करियर और सफलता की कहानी
- दीपक चाहर को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का काफ शौक था और वे एक डिफेंस फॅमिली से आते हैं इसीलिए हर 2 से 3 साल में उन्हें उनके पापा के ट्रान्सफर की वजह से शहर बदलना पड़ता था |
- दीपक चाहर जिस भी शहर में जाते लेकिन वे अपनी प्रैक्टिस नहीं छोड़ते और एयरफोर्स के इलाके में ही अपनी प्रैक्टिस कर लिया करते थे |
- दीपक चाहर के पिता का जब ट्रान्सफर राजस्थान से दूसरी जगह हो रहा था तो उनके पापा नहीं चाहते थे की वे राजस्थान से दूसरी जगह जाए क्योकि उनका होमटाउन राजस्थान ही था और दीपक को इसी राज्य से क्रिकेट की शुरुआत करनी थी जिसके लिए उनके पापा ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया और दीपक की प्रैक्टिस पर ध्यान देने लगे |
- अजब एक बार राजस्थान के लिए रणजी मैच में सिलेक्शन की प्रक्रिया चल रही थी तब उनके कोच उस समय ग्रेग चैप्पल थे और उन्हें 50 खिलाडियों की के ग्रुप में चुनना था लेकिन जब वे सिलेक्शन के लिया गये तो ग्रेग चैप्पल ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया और कहाँ की तुम क्रिकेट के इंटरनेशनल लेवल पर खेलने के लिए योग्य नहीं हो |
- इसका कारण था उनकी स्पीड और फिटनेस जिसके बाद वे काफी उदास हो गये और फिर वापस से घर जाकर उन्होंने 2 साल कड़ी मेहनत की और सीधे राजस्थान के लिए 2010 में रणजी मैच में उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ अपना डेब्यू किया और उस सीरीज के एक मैच में 10 रन देकर 8 विकेट ले लिए |
- दीपक के इसी प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें राजस्थान रॉयल ने 2011 के आईपीएल में अपनी टीम में शामिल कर लिया और वे 2015 तक उसी टीम में बने रहे, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला |
- 2016 में इन्हें राइजिंग पुणे सुपर जायंट के साथ आईपीएल में खेलने का मौका मिला जहाँ से धोनी की इन पर नजर पड़ी और 2018 में इन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में 80 लाख में शामिल कर लिया |
- दीपक चाहर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 8 जुलाई 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 मैच में अपना डेब्यू किया और वनडे मैच में 25 सितम्बर 2018 को अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ अपना डेब्यू किया |
- दीपक चाहर ने बांग्लादेश के खिलाफ एक मैच में हैट ट्रिक भी लगाई है और 2019 के सयेद मुश्ताक अली ट्राफी में 2 मैच में दो बार हैट ट्रिक लगायी है जहाँ उन्होंने 9 मैच में 19 विकेट लिया थे |
- अभी इस साल के आईपीएल 2022 में दीपक चाहर को चेन्नई की टीम ने 14 करोड़ में टीम में retain कर लिया है जिससे वो अब इस साल के आईपीएल में टॉप 10 सबसे महंगे खिलाड़ी में शुमार हो चुके हैं |
Final Word :
दोस्तों दीपक चाहर एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अगर चाहते तो ग्रेग चैप्पल के बोलने से पूरी तरह टूट जाते और कभी दोबारा से शुरू नहीं करते, लेकिन वे अपने खेल के प्रति इतने जुझारू थे की उन्हें सिर्फ क्रिकेट ही खेलना था जिसके लिया उन्होंने जबरदस्त वापसी की |
और पढ़े : देवदत्त पदिकल का जीवन परिचय
दीपक चाहर की बायोग्राफी जानकार मै काफी मोटीवेट हो गया हु और समझ गया की की कभी हार नहीं माननी चाहिए हालात चाहे आपकी कितनी भी परीक्षा ले रहा हो |
FAQs..
दीपक चाहर और राहुल चाहर क्या सगे भाई हैं?
नहीं ये दोनों सगे भाई नहीं बल्कि चचेरे भाई हैं और दोनों ही क्रिकेटर भी हैं |
दीपक चाहर की बहन कौन है और क्या नाम है?
दीपक चाहर की बहन का नाम मालती चाहर है जो अकसर सुर्खियों में भी रहती हैं |
दीपक चाहर कहाँ के रहने वाले हैं?
वैसे तो दीपक चाहर की फॅमिली जयद्र आगरा रही थी लेकिन इनका पैतृक घर राजस्थान में हैं |
दीपक चाहर की गर्लफ्रेंड का नाम क्या है?
दीपक चाहर की गर्लफ्रेंड का नाम जया भारद्वाज है जो दिल्ली में एक कॉर्पोरेट कंपनी में काम करती हैं|
दीपक चाहर को इस साल आईपीएल 2022 में कितने पैसो में ख़रीदा है?
इस साल के आईपीएल में दीपक चाहर को चेन्नई ने अपनी टीम में 14 करोड़ में फिर से ले लिया है|