Disha patani biography in hindi | दिशा पटनी की बायोग्राफी, लाइफ स्टोरी

दोस्तों आज हम disha patani की biography के इस टॉपिक में दिशा पाटनी की लाइफ स्टोरी के बारे में बात करेंगे की कैसे एक साधारण पारिवार की रहने वाली आज बॉलीवुड में अपने खूबसूरत अदाओं से लोगो के दिलो में अपनी जगह बना चुकी है |

इसमें हम इनके age, weight, height, relationship, films और income के बारे में बात करेंगे जिससे आप इनके बारे में जान सके |

Disha patani biography in hindi : wikipedia, personal life, relationship, family, networth etc.

इसमें हम इनके बारे में एक एक करके जानेंगे कितना स्ट्रगल भरा सफ़र रहा इनका बॉलीवुड में आने तक का और आज ये किस मुकाम पर हैं |

Disha patani personal information : दिशा पटनी की पर्सनल इनफार्मेशन

असली नामDisha patani
उपनामKnown
जन्मतिथि27 july 1995
उम्र26 (According to 2021)
जन्मस्थानBareilly UP
माता का नामNot available
पिता का नामJagdish singh patani (DSP)
बहन का नामKhusbhoo patani (captain in the indian army)
भाई का नामSuryansh patani
हाइट5 feet 7 inches
वजन50 kg
राष्ट्रीयताIndian
धर्मHindu
कॉलेजAmity university lucknow
शैक्षिक योग्यताBio tech 2nd year dropout
प्रोफेशनActress/model
बॉयफ्रेंडTiger shroff

Disha patani family member and information : दिशा पटनी की फॅमिली इनफार्मेशन

दिशा पाटनी के फॅमिली में उनकी मम्मी है जोकि एक हाउसवाइफ है उनके पापा जोकि उत्तर प्रदेश पुलिस में DSP हैं उनकी एक बड़ी बहन जो की आर्मी में कैप्टेन है औरउनका एक छोटा भाई भी है |

दिशा एक ऐसी फॅमिली से आती हैं जहाँ बॉलीवुड का दूर दूर तक कोई नाता नही है फिर भी उनके फॅमिली के सपोर्ट से वो यहाँ तक पहुच पायी है |

Disha patani career and success story : दिशा पटनी के करियर और सफलता की कहानी

दिशा ने अपनी फिल्मो की शुरुआत 2015 में तेलुगु फिल्म loafer से की.

अपनी स्कूल की पढाई के बाद इन्होने लखनऊ के एक कॉलेज में बायोटेक में एडमिशन लिया और उसी दौरान वहां मॉडलिंग में हिस्सा लिया और 2013 में ponds femina miss india indore में 1st runner up रह चुकी है |

इसके बाद इनका मॉडलिंग की दुनिया में स्वागत हो गया और धीरे धीरे इन्होने बहुत से कांटेस्ट में भाग लिया |

जब इनको लगा की इनका करियर यहाँ नही बन सकता है तो इन्होने अपनी पढाई बीच में हो छोड़ के मुंबई जाने का सोच लिया और इनके घर वालो ने भी इनका बहुत सपोर्ट किया |

मुंबई में शुरुआत में इन्होने कई ऑडिशन दिए और ये बताती है की ये हॉस्टल में अपने दोस्तों के साथ रहती थी और अपना खर्चा खुद कमाती थी |

फिर धीरे धीरे ये है विज्ञापनों में भी आने लगी इनका सबसे पोपुलर विज्ञापन डेरी मिल्क चॉकलेट का था जिससे इनको बहुत तारीफे मिली |

इन्होने हेरोपंती और बागी-1 के लिए भी ऑडिशन दिया था लेकिन इनका सिलेक्शन नही हो पाया था |

इनकी पहली डेब्यू फिल्म 2016 में MS dhoni : the untold story थी जिसमे ये सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड की भूमिका में थे जिसमे सुशांत धोनी का रोल कर रहे थे और इस फिल्म के लिए इन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू ऑफ़ दा इयर का अवार्ड भी मिला |

2016 में इन्होने टाइगर श्रॉफ के साथ एक गाने बेफिक्रे में काम किया जिसे meet bros ने कंपोज़ किया |

2017 में इन्होने जैकी चैन के साथ Kung Fu Yoga में काम किया जिसमे इनके साथ सोनू सूद भी थे और इस फिल्म के लिए इन्होने मार्शल आर्ट्स और करांटे भी सीखे |

2018 में ये बागी-2 में टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आई |

2019 में इन्होने Bharat मूवी में एक आइटम सोंग भी किया था |

मिशन मंगल के लिए भी इन्हें approach किया गया था लेकिन किसी वजह से इन्होने मना कर दिया था |

2020 में इन्होने मोहित सूरी की फिल्म malang में भी काम किया जिसमे इनके साथ अनिल कपूर, कुनाल खेमू और आदित्य राय कपूर थे और ये मूवी काफी हिट रही थी |

Disha patani movies list : दिशा पटनी की अभी तक की सभी फिल्मे

FilmsYear
Loafer2015
MS dhoni : the untold story2016
Kung Fu Yoga2017
Baagi-22018
Malang2020

Disha patani awards : दिशा पटनी की मिले गये अवार्ड्स

  • Screen awards for best female debut
  • IIFA awards for star debut of the year
  • Stardust award for best acting debut

Disha patani upcomming film : दिशा पटनी की आने वाली फिल्मे

दिशा अपनी आने वाली फिल्म Radhe में नजर आने वाली है जिसमे इनके साथ सलमान खान होने और ये फिल्म 13 मई को रिलीज़ होने वाली है |

दिशा आने वाली फिल्म ek villain 2 में भी नजर आने वाली है |

Disha patani age and date of birth :

दिशा पाटनी का जन्म दिन 27 जुलाई 1995 है और 2021 के अनुसार इनकी उम्र 26 साल है.

Disha patani boyfriend and relationship :

दिशा अपने शुरूआती समय में एक टीवी सीरियल स्टार को डेट करती थी अभी के समय में दिशा टाइगर श्रॉफ को डेट करती है और ये दोनों हर जगह साथ नजर आते हैं |

Disha patani qualification :

दिशा ने अपने कॉलेज के दौरान मॉडलिंग ले लिए अपनी पढाई बीच में ही छोड़ दी थी इन्होने बायोटेक सेकंड इयर में ही कॉलेज ड्राप कर दिया था |

Disha patani income and networth :

दिशा एक फिल्म के दो से तीन करोड़ रूपये लेती है और इनकी नेट वर्थ 50 करोड़ है |

Disha patani car collections :

इनको ज्यादा कार का शौक नही है इनके पास mini cooper, mercedes benz, Audi कार है |

disha patani biography in hindi
image source : social media

Disha patani instagram, twitter, facebook and whattsapp no:

दिशा पाटनी को सोशल मीडिया में काफी फॉलो किया जाता है और गूगल में भी काफी सर्च किया जाता है आप निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके इन्हें फॉलो कर सकते हैं :

FacebookClick here
InstagramClick here
TwitterClick here
WhatsappNot available
disha patani biography in hindi twitter
image source : social media

Interesting facts about disha patani in hindi :

दिशा का सपना बचपन में पायलट बनना था |

कॉलेज के दौरान मॉडलिंग में हिस्सा लेने के बाद इसमें करियर बनाने के लिए इन्होने अपनी पढाई बीच में ही छोड़ दी थी |

जब ये मुंबई गयी तो शुरुआत में इन्होने अपने घर वालो से पैसे नही मांगे इन्होने अपना खर्चा खुद ही उठाया |

शुरुआत में इन्होने बहुत से ब्रांड के लिए मॉडलिंग किये इन्होने मम्बई जाते ही एक मॉडलिंग एजेंसी के साथ कॉन्ट्रैक्ट कर लिया था |

हिरोपंती मूवी के लिए दिशा ने ऑडिशन दिया था लेकिन वो सेलेक्ट नही हो पायी |

बागी 1 के लिए भी दिशा ने ऑडिशन दिया था लेकिन इसमें श्रदा कपूर को लिया गया.

दिशा को मिशन मंगल ले लिए भी एप्रोच किया गया लेकिन जब उनको पता चला की इस मूवी में उनके अलावा और भी अभिनेत्री हैं तो उन्होंने मना कर दिया |

दिशा पाटनी को मार्शल आर्ट्स और जिम्नास्टिक का बहुत शौक है और वो इसकी ट्रेनिंग करते रहती है |

एक बार दिशा बतानी है की ट्रेनिंग के दौरान उनके सिर पर चोट लग गयी थी और 6 महीने के लिए उनकी याददाश चले गयी थी |

एक बार किसी न्यूज़ वाले ने इनकी बचपन की फोटो और अभी की फोटो की तुलना करके ट्विटर में दाल दिया था और उनके फेस और ब्यूटी पर तुलना की जिसका जबाव दिशा ने उनकी के तरीके से दिया जिसके लिए उन्हें माफ़ी मंगनी पड़ी |

Malang मूवी के लिए पहले कृति सेनन को लिया जा रहा था लेकिन कृति ने पानीपत और houseful 4 के शेड्यूल के चलते मना कर दिया था |

also read : nora fatehi biography in hindi

Final words :

Disha Patani की biography इस टॉपिक में हमने दिशा पाटनी के बारे में सारी बाते बता दी हैं जिससे आप ये अंदाजा लगा सकते है की उनका फ़िल्मी करियर कैसा रहा |

अगर आपको मेरे द्वारा बताई गयी इनफार्मेशन अच्छी लगी तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है |

मेरा नाम vikram mehra है मै उत्तराखंड का रहने वाला हु मैंने अपनी कॉलेज की पढाई B.sc से की है और मै अपने इस ब्लॉग में लोगों को एक्सक्लूसिव जानकारी देता हु और ऐसा करना मुझे बहुत अच्छा लगता है

Leave a Comment