(एनकाउंटर स्पेशलिस्ट) डीसपी अनिरुद्ध सिंह का जीवन परिचय | Dysp Anirudh Singh Biography In Hindi

हेलो दोस्तों आज के इस टॉपिक में हम बात करेंगे उत्तर प्रदेश के मशहूर दबंग पुलिस ऑफिसर अनिरुद्ध सिंह के जीवन से जुडी तमाम बातें जिन्हें जानकर आज की युवा पीढ़ी काफी प्रेरित हो जाएगी | आखिर क्यों इन्हें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट कहा जाता है और अपराधियों के दिलो में इनका खौफ कुछ ज्यादा ही रहता है इनके काम करने का अंदाज सबसे अलग है जिसकी वजह से ये पूरे उत्तर प्रदेश में जाने जाते हैं |

Dysp Anirudh Singh Biography In Hindi, Family, Career, Achievement

NameDysp Anirudh Singh
Date Of Birth1 August 1975
Age47 Years
Birth PlaceJalaun UP
2001Joined As A Sub-Inspector
2010Promoted As A Inspector
2019Promoted As A Dysp
EducationGraduate
Bachelor DegreeAllahabad University (1996)
Master DegreeAllahabad University (1998)
WifeMarried
ChildrenTwo
Family MemberMother-Father, Wife and Two Kids
First PostingVanarasi
FilmsGangs Of Banaaras, Doctor Chakrvarthy, Bhuj
Web SeriesThe Red Light
Popular NameEncounter Specialist, Singham, Dabbang
ReligionHindu
CasteRajput
Currently PostedChandauli UP

Dysp Anirudh Singh Personal And Family Information

डीसपी अनिरुद्ध सिंह का जन्म मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में हुआ था उनका जन्म 1 अगस्त 1975 को हुआ था और अभी के समय उनकी उम्र 47 वर्ष हो चुकी हैं |

इनके फॅमिली मेम्बर की बात करें तो इनके फॅमिली में इनके माता-पिता, पत्नी और दो लड़के भी हैं |

डीसपी अनिरुद्ध सिंह अपने चार भाई और दो बहनों में सबसे छोटे हैं |

डीसपी अनिरुद्ध सिंह एक हिन्दू राजपूत फॅमिली से ताल्लुक रखते हैं और 2001 में ही वे उत्तर प्रदेश पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के तौर पर कार्यरत हुए | और अभी के समय वे उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में डीसपी के पड़ पर तैनात हैं |

इसे भी पढ़े : समीर वानखेड़े का जीवन परिचय

Dysp Anirudh Singh Career, Education, Achievement, Promotion

डीसपी अनिरुद्ध सिंह ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा अपने क्षेत्र जालौन से ही की थी उसके बाद उन्होंने अपने कॉलेज में पढाई इलाहबाद यूनिवर्सिटी से 1996 में बैचलर डिग्री और 1998 में मास्टर डिग्री हासिल की थी |

2001 में वे उत्तर प्रदेश पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के तौर पर उनकी नौकरी लग गयी थी वे शुरुआत से ही काफी हिम्मतवाले और दबंग पुलिसवाले थे उनकी पहली तैनाती वानारसी, जौनपुर और चंदौली के अलावा कई जिलो में हुई |

2005 और 2007 में वे काफी चर्चाओं में आये जब उनका सामना गैंगस्टर और नक्सलवादियो से हुआ और उन्होंने कैसे एक लाख के ईनामी गैंगस्टर संजय कोल को जवाबी कार्यवाही में मार गिराया जहाँ उनके पेट में भी एक गोली लग गयी थी और उसके अलावा दो लोकल पब्लिक को भी गोली लग गयी थी |

जिस तरह से उन्होंने जुन्ना राय को सफाया किया उसके बाद से तो वे उस पूरे इलाके में काफी प्रसिद्ध हो गये | जिस तरह से उन्होंने नक्सलवादियो के पूरे गिरोह को तबाह किया था उसके बाद से ही उस पूरे इलाके में काफी सालो तक इनका खौफ कम हो गया था |

जहा भी इस तरह के कठिन टास्क होते हैं वहां इन्हें याद किया जाता है इन्होने अपने पूरे करियर में 30+ एनकाउंटर किये हैं जिससे इनका नाम एनकाउंटर स्पेशलिस्ट से भी जाना जाता है |

2010 में इन्हें इनकी बहादुरी और कार्यो के चलते इंस्पेक्टर बना दिया था और 2019 में ये डीसपी के तौर पर प्रमोट हो गये थे और इनका तबादला चंदौली जिले में हो गया था |

ये तब फिर से सुर्खियों में आये जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री चंदौली के दौरे पर आये थे तब इनका सपा नेता के विधायक और कार्यकर्ताओ के बीच भयंकर झड़प हो गयी थी जहाँ उस मामले ने काफी तूल पकड़ा था |

डीसपी अनिरुद्ध सिंह अपने काम में परफेक्ट तो हैं की लेकिन ये एक्टिंग में भी काफी परफेक्ट हैं फिल्मो में एक्टिंग करना भी इनका पैशन हैं इन्होने अभी तक तीन फिल्मे और एक वेब सीरीज में भी काम किया है जिसमे गैंग ऑफ़ बनारस, डॉक्टर चकर्वर्ति, भुज दा प्राइड और दा रेड लाइट सीरीज में काम किया |

इन्हें इनकी पहली फिल्म गैंग ऑफ़ बनारस कैसी मिली इसकी भी एक अनोखी कहानी हैं दरअसल जब बनारस कैंट में एक फिल्म की शूटिंग चल रही थी तब वहां भीड़ बेकाबू हो गयी थी तब उस भीड़ को काबू करने के लिए जैसे ही उन्होंने फ़िल्मी स्टाइल में एंट्री ली तो एकदम से सारी भीड़ तित्तर-बित्तर हो गयी |

उनके इसी स्टाइल को देखकर उस फिल्म के डायरेक्टर काफी इम्प्रेस हो गये थे और फिर जब उस फिल्म के डायरेक्टर शेखर सूरी ने उनसे बात की और बोला की क्या तुम मेरी फिल्म में काम करोगे तो उन्होंने भी हामी भर ली और तभी जाकर वे गैंग ऑफ़ बनारस में एक पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आये थे |

उसके बाद तो वे अजय देवगन की फिल्म भुज दा pride और एक और फिल्म में भी नजर आये थे उन्होंने एक वेब सीरीज में भी काम किया था |

मेरा नाम vikram mehra है मै उत्तराखंड का रहने वाला हु मैंने अपनी कॉलेज की पढाई B.sc से की है और मै अपने इस ब्लॉग में लोगों को एक्सक्लूसिव जानकारी देता हु और ऐसा करना मुझे बहुत अच्छा लगता है

Leave a Comment