दोस्तों आज के टॉपिक में हम बात करेंगे Elon Musk, Jeff Bezos, Richard Branson की लाइफ स्टोरी के बारे में और जानेंगे की इन तीनो की लाइफ में क्या समानता है और जानेंगे की इस तीनो की लाइफ स्टोरी में जिससे की हमे पता चल सके की ये तीनो इतने सक्सेसफुल आदमी कैसे बने |
Difference between Elon Musk vs Jeff Bezos vs Richard branson Hindi Life Story :
आज के इस टॉपिक में हम सबसे पहले एलोन मस्क के बारे में बात करेंगे फिर जेफ़ बेजोस के बारे में और फिर रिचर्ड ब्रेनसन की लाइफ स्टोरी के बारे में बात करेंगे |
About Elon Musk Biography In Hindi : एलोन मस्क की लाइफ से जुडी कहानी
दोस्ती आपने एलोन मस्क के बारे में तो सुना ही होगा और शायद तोडा बहुत जानते होंगे लेकिन आप इनके बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते होंगे तो मै आपको इनकी लाइफ से जुडी काफी ऐसी बातें बताने वाला हु जो आपने नहीं सुनी होगी |

- एलोन मस्क का जन्म 1971 को साउथ अफ्रीका के एक छोटे से शहर में हुआ था |
- एलोन मस्क बचपन में एक बीमारी से ग्रसित थे जिसमे मरीज को अँधेरे से डर लगता है
- एलोन मस्क ने बचपन में मार्शल आर्ट्स भी सीखी है मार्शल आर्ट्स सिखने का कारण बचपन में हुई उनकी बुरी तरह पिटाई से है |
- एलोन मस्क पैसो को खर्च करने में इतने strict थे की वे अपने कॉलेज में किसी भी फालतू चीजो में पैसे बर्बाद नहीं करते थे वे अपने खाने पीने की चीजो में भी ज्यादा पैसे खर्च नहीं करते थे |
- एलोन मस्क Paypal के co-founder भी है लेकिन इन्हें ज्यादा प्रसिद्धि टेस्ला और स्पेस-एक्स कंपनी को शुरू करने के बाद मिली है |
- कहते हैं की हॉलीवुड की फिल्म आयरन मैन एलोन मस्क की लाइफ से जुडी एक प्रेरणा है और इस फिल्म के कुछ हिस्से स्पेस एक्स में फिल्माए गये हैं |
- एलोन मस्क को बचपन से ही कंप्यूटर का बहुत शौक था जिसके चलते उन्होंने बचपन में एक गेम develop किया था जिसे बाद में उन्होंने 500$ में बेच दिया था |
- एलोन मस्क 17 साल की उम्र में कनाडा चले गये और फिर उन्होंने अमेरिका जाकर बैचलर ऑफ़ साइंस की डिग्री ली फिर इन्होने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया और दो दिन में ही कॉलेज छोड़ दिया |
- एलोन मस्क जैसे जो भी बड़े अरबपति हैं उन्हें किताबे पढने के काफी शौक रहता है एलोन मस्क कहते हैं की वो अपना काफी समय किताबे पढने में व्यतीत करते हैं |
- एलोन मस्क ने अपनी Zip2 कंपनी शुरू की जिसे बाद में उन्होंने 300 मिलियन डॉलर में बेच दिया था |
- एलोन मस्क ने अपने दोस्त का घर किराये पर लिया हुआ था वे हर वीकेंड दोस्तों के साथ छुट्टी मनाने जाया करते थे |
- एलोन मस्क ने 1999 में अपनी लाइफ की सबसे महंगी कार खरीदी थी लेकिन बाद में उन्होंने उस कार का खर्च न उठा पाने की वजह से बेच दिया था |
- ये अपनी कंपनी टेस्ला मोटर्स के कोफाउंडर हैं ये कंपनी इलेक्ट्रिक कारो के डिजाइनिंग और निर्माता हैं एलोन मस्क आज के समय टेस्ला मोटर्स के CEO हैं |
- एलोन मस्क ने दुनियाभर के लोगो को एक मिलियन डॉलर का चैलेंज दिया है ये ईनाम यूज़ मिलेगा जो टेस्ला कार को हैक कर देगा |
- एलोन मस्क सोलर सिटी कंपनी के बहुत बढे शेयर holder भी हैं |
- एलोन मस्क के पास कोई राकेट साइंटिस्ट की डिग्री नहीं है |
- एलोन मस्क ने स्पेस एक्स कंपनी की भी शुरुआत की उनका उद्देश्य अन्तरिक्ष में भी मानव जीवन को विस्थापित करने का है|
- शुरुआत में इस कंपनी को चलाने में एलोन मस्क को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा उनके कई मिशन विफल होते गये और काफी पैसो का भी नुकसान हुआ लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी |
- एलोन मस्क ने आने वाले समय में अपने राकेट फाल्कन के लिए space tourism और मंगल ग्रह पर विस्थापित होने का लक्ष्य बनाया है |
- इतनी सफलता हासिल होने के बावजूद एलोन मास्क को कई असफलताओं का सामना करना पड़ा इनकी दोनों कंपनी टेस्ला मोटर्स और स्पेस एक्स डूबने के कगार पर आ गयी थी |
- एलोन मस्क की पारिवारिक जीवन की बात करे तो इनकी तीन बार शादी हो चुकी है और इनके कुल पांच बच्चे हैं
- एलोन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स में राकेट के 80% पार्ट्स इनकी खुद की फैक्ट्री में बनाये जाते हैं
- एलोन मस्क का फ्यूचर प्लान यह है की वे आने वाले समय में मंगल ग्रह पर इंसानों को कॉलोनी बनाना चाहते हैं जिसके चलते उन्होंने आज ही से 70 फ्लाइट्स की बुकिंग भी कर ली है जो एक तरह से space tourism को बढ़ावा दे रही है |
About Jeff Bezos Biography In Hindi : जेफ़ बेजोस की लाइफ से जुडी कहानी

- जेफ़ बेजोस की बात करे तो इनकी लाइफ की स्टोरी भी काफी इंटरेस्टिंग है |
- जेफ़ बेजोस का पूरा नाम जेफरी प्रेस्टन जेफ़ बेजोस है और इनका जन्म 12 जनवरी 1964 को हुआ |
- जेफ़ बेजोस प्रोफेशन से एक अमेरिकी बिज़नस मैगनेट, मीडिया प्रोप राइटर, निवेशक और एक अन्तरिक्ष यात्री की भूमिका निभाते हैं |
- जेफ़ बेजोस अमेज़न कंपनी के फाउंडर है और फोर्ब्स की 2018 की लिस्ट के अनुसार दुनिया के सबसे अमीर आदमियों में शुमार हैं |
- जेफ़ बेजोस ने प्रिन्सटन यूनिवर्सिटी से अपनी पढाई की है और फिर कंप्यूटर विज्ञानं के क्षेत्र में काम किया |
- जेफ़ बेजोस ने कंप्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में कई बड़ी कंपनी के लिए भी काम किया |
- जेफ़ बेजोस ने अमेरिका के कई शहरो में घूमने के बाद अमेज़न कंपनी की शुरुआत की और अपनी कंपनी की योजना के बारे में वो चलते चलते किया करते थे और अमेज़न कंपनी की शुरुआत एक छोटे से गैराज से की |
- अमेज़न को तेजी से आगे बढ़ते बढते देख जेफ़ बेजोस एक उद्दमी और अरबपति बन गये |
- 2004 में जेफ़ बेजोस ने blue origin नामक कंपनी की शुरुआत की जो एक मानव रहित स्पेस फ्लाइट स्टार्टअप थी अभी हाल ही में जेफ़ बेजोस ने जुलाई 2021 में अपनी कंपनी ब्लू ओरिजिन के साथ मिलकर अन्तरिक्ष की यात्रा की है |
- जेफ़ बेजोस का पारिवारिक सम्बन्ध भी ज्यादा सही नही रहा है इन्होने अपनी पत्नी को कुछ साल पहले ही तलाक दिया था जिसमे उन्हें अपनी कुल सम्पति का आधा हिस्सा देना पड़ा था क्योकि दोनों का रिश्ता पिछले 25 सालो से था और कंपनी को आगे बढ़ाने और बेजोस की सलफता में भी उनकी पत्नी का काफी सहयोग था |
About Richard Branson Biography In Hindi : रिचर्ड ब्रेनसन की लाइफ से जुडी कहानी

- रिचर्ड ब्रेनसन की कहानी तो सबसे ज्यादा इंटरेस्टिंग है इनके बारे में जानकर हर कोई इनका फैन हो जाएगा इनके द्वारा किये गये कारनामे बहुत ही बेहतरीन हैं |
- कहते हैं की रिचर्ड ब्रेनसन को बचपन में एक ऐसी गंभीर बीमारी थी जिसमे उन्हें लिखा हुआ समझ नहीं आता था और आज कोई उम्मीद नहीं कर सकता है की वो लड़का एक अरबपति है
- इनके बिज़नस एम्पायर की बात करे तो इनका बिज़नस 300 से ज्यादा इंडस्ट्रीज में फैला है |
- रिचर्ड ब्रेनसन ने अपने बिज़नस की शुरुआत एक मेल आर्डर कंपनी से शुरू किया जो एक समय के लिए सफल भी रहा |
- रिचर्ड ब्रेनसन का नाम फर्जीवाड़ा, टैक्स चोरी में भी जुड़ चूका है |
- रिचर्ड ब्रेनसन ने एक और कंपनी की शुरुआत की जिसका नाम वर्जिन था ये कंपनी कई इंडस्ट्री में काम करती थी |
- रिचर्ड ब्रेनसन को खतरों के खिलाडी के नाम से भी जाना जाता है ये बिज़नस मैन के अलावा एक एडवेंचरर की पहचान भी रखते है |
- रिचर्ड ब्रेनसन हाल ही में space tourism को एक नयी उड़ान दे रहे है इन्होने अपने क्रू मेम्बर के साथ मिलकर जुलाई 2021 में ही अन्तरिक्ष की यात्रा कर चुके है इनकी कंपनी वर्जिन गैलेक्टिक जो की एक स्पेसशिप कंपनी है |
- अन्तरिक्ष की यात्रा कर इन्होने जेफ़ बेजोस का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है |
Also Read : Pankaj tripathi biography in hindi
Final Word :
दोस्तों इस टॉपिक में मैंने इन तीनो की लाइफ से उडी कई ऐसी बाते बताई हैं जिन्हें आप शायद कम ही जानते होंगे |
मुझे इन तीनो की स्टोरी काफी प्रभावित करती है क्योकि इन तीनो की सोच काफी हद तक एकसमान है और तीनो फ्यूचर टेक्नोलॉजी पर काफी विश्वास रखते है और उसी आधार पर काम भी करते हैं |