नॉन फंजीबल टोकंस पर निबन्ध | Essay On (NFT) Non Fungible Tokens In Hindi

हेलो दोस्तों आज के इस टॉपिक में हम बात करेंगे NFT यानि non fungible tokens के बारे में जहाँ हम जानेंगे की आखिर आज के समय ये क्यों इतना सुर्खियों में चल रहा है आखिर ऐसी क्या तकनीकी है जो इसे इतना महत्त्व देती है और हर कोई आज के समय इसके बारे में जानना चाहता है |

NFT का आज के समय इतना क्रेज हो चुका है की हर कोई इसकी ही बातें कर रहा है आखिर इसने ऐसा क्या कर लिया है जो इसे इतना ख़ास बनाता है |

Also Read : सोशल मीडिया के बारे में निबन्ध

10 Lines Essay On (NFT) Non Fungible Tokens In Hindi | What Is (NFT) Non Fungible Tokens In Hindi

इसे भी पढ़े : आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के बारे में निबन्ध

  1. NFT का फुल फॉर्म non fungible tokens होता है non-fungible का मतलब आसान भाषा में “non-replacable” होता है अर्थात एक ऐसी वस्तु जिसे आप बदल नहीं सकते, जिसे कॉपी नहीं कर सकते, जो खुद में सबसे यूनिक हो और tokens का मतलब होता है की जिससे एक फिजिकल या डिजिटल प्रोडक्ट को एक यूनिक कोड दिया जाता है |
  2. NFT एक ऐसा सिस्टम है जिसमे कोई भी अपने asset को जिस पर उसके असली ओनर का ही हक़ हो वो अपने प्रोडक्ट को digitaly एक non-fungible tokens में बदल सकता है जिसकी ownership सिर्फ उसके मालिक के पास ही होगी और जिसे कोई दूसरा उसके इजाजत के बिना ले नहीं सकता |
  3. अगर आपके पास कोई एक्सपेंसिव और एक्सक्लूसिव आइटम है तो आप उसे डिजिटल फॉर्म में NFT में बदल सकते हो और जिसे आप अगर बेचना चाहे तो महंगे दामो में बेच सकते हो |
  4. NFT का सबसे बड़ा फायदा ये है की अगर आप अपने प्रोडक्ट की NFT कराकर उसे बेच देते हो और फिर जिसे आप बेचते हो अगर वो उसे किसी और को बेच देता है तो उसका बी आपको 10% कमीशन मिलता है और इसे ही अगर वो प्रोडक्ट आगे फॉरवर्ड होता रहे हो आपको 10% कमीशन के तौर पर मिलते रहेंगे |
  5. NFT जो की Blockchain Technology पर आधारित है जिसे पूरी दुनिया में कोई भी देख सकता है और कौन सा NFT कितने में बिक रहा है या फिर उसकी कितनी कीमत है कोई भी कही से भी देख सकता है इसकी ये सबसे बड़ी खासियत है की ये भी Cryptocurrency की तरह Decentralized है |
  6. ट्विटर के मालिक ने अपने सबसे पहले ट्वीट की NFT को करोड़ो में बेचा था और इसी तरह हाल ही में एक इण्डोनेशियाई लड़के ने भी अपनी बहुत सारी फोटो के कलेक्शन को भी NFT बनाकर करोड़ो में बेच दिया था |
  7. NFT पर आज के समय लोग काफी रिसर्च कर रहे है और लोग काफी इच्छुक है की वे भी NFT बनाकर पैसे कमाए लेकिन इसमें अभी के समय बहुत कम जानकारी के अभाव के कारण लोग अभी भी इससे अच्छे से वाकिफ नहीं है |
  8. बहुत सारे लोगो को दुविधा हो रही है की अगर हम अपने किसी एक्सक्लूसिव आइटम की NFT बना ले तो कोई भी उसे कॉपी कर लेगा इससे उसकी वैल्यू बिलकुल ख़त्म हो जाएगी लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है क्योकि जो ओरिजिनल NFT होगी उसका एक यूनिक कोड या key होगी जो इसके यूनिक और ओरिजिनल होने के प्रमाण होगी |
  9. अभी के समय कई एक्सपर्ट सलाह दे रहे है की अभी NFT काफी नया है जोकि अभी तक पूरी तरह से fully function नहीं हुआ है इसीलिए अभी इसमें काम करना रिस्की हो सकता है लेकिन कोई अगर इसमें रूचि ले रहा है और इसे अनुभव करना चाहता है तो आप एक कम कीमत पर NFT खरीद सकते हो लेकिन फिर भी अभी के समय ज्यादा इन्वेस्ट करना ठीक नहीं है |
  10. आने वाला समय अभी ऐसे ही टेक्नोलॉजी का है जहाँ Blockchain, Cryptocurrency, NFT जैसे तकनिकी ही लोगो के बीच रहेगी और धीरे धीरे ये सभीलोगो की नजरो में आ चूका है |

इसे भी पढ़े : इन्टरनेट के बारे में निबन्ध

Final Word :

तो दोस्तों NFT यानि Non-Fungible Tokens के बारे में जितना हो सके मैंने आपको बताने की कोशिश की है लेकिन अगर आप इसके बारे में जानने की रूचि रखते तो तो इसमें काम करने वाले एक्सपर्ट से आप NFT के बारे में सीख सकते हैं |

अगर आपको मेरे द्वारा बताई गयी जानकारी अच्छी लगी और अगर आपको NFT के बारे में और कुछ जानकारी हो तो हमे कमेंट करके बता सकते हैं |

मेरा नाम vikram mehra है मै उत्तराखंड का रहने वाला हु मैंने अपनी कॉलेज की पढाई B.sc से की है और मै अपने इस ब्लॉग में लोगों को एक्सक्लूसिव जानकारी देता हु और ऐसा करना मुझे बहुत अच्छा लगता है

Leave a Comment