Gaurav Taneja (Flying Beast) Biography In Hindi | गौरव तनेजा का जीवन परिचय

हेलो दोस्तों आज के इस टॉपिक में हम बात करेंगे एक ऐसे शख्स के बारे में जिनसे हर युवा पीढ़ी प्रेरणा लेना चाहता है और चाहता है की उनकी तरह ही लाइफ में सक्सेसफुल रहू |

गौरव तनेजा उर्फ़ फ्लाइंग बीस्ट जोकि अपने आप में ही एक प्रेरणा है उनके लाइफ कई ऐसे उतार चढाव आये जिन्हें उन्होंने बखूबी सामना किया और एक सफल इंसान के रूप में उभरे और जो उनकी लगन थी और जो उनका सपना था उन्होंने उसे पूरा किया चाहे हालात कैसे भी रहे हो |

Gaurav Taneja Biography In Hindi : गौरव तनेजा की लाइफ से जुडी बाते

सबसे पहले हम गौरव तनेजा की पर्सनल लाइफ के बारे में आपको बताएँगे फिर उनकी फॅमिली इनफार्मेशन, करियर और सक्सेस स्टोरी, इनकम, नेटवर्थ और सोशल मीडिया लाइफ के बारे में आपको बताएँगे |

Gaurav Taneja (Flying Beast) Personal Information : गौरव तनेजा की पर्सनल जानकारी

नाम गौरव तनेजा
जन्मतिथि 9 जुलाई 1986
जन्मस्थान कानपुर उत्तरप्रदेश
उम्र 35
हाइट 5 फीट 7 इंच
वजन 88 किलोग्राम
प्रोफेशन Pilot/Youtuber/Fitness expert
स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय
कॉलेज आई आई टी खड़कपुर
शैक्षिक योग्यता बी टेक इन सिविल इंजीनियरिंग
माता का नाम भारती तनेजा (टीचर)
पिता का नाम योगेन्द्र कुमार तनेजा (बैंकर)
बहन का नाम स्वाति तनेजा भाटिया
पत्नी का नाम रितु राठी तनेजा (पायलट)
बेटी का नाम कायरा तनेजा
नेट वर्थ 7 करोड़
इनकम 10 लाख monthly

गौरव तनेजा का जन्म 9 जुलाई 1986 को उत्तरप्रदेश के कानपुर में हुआ इनका बचपन कानपुर की गलियों में ही बिता और इनकी प्रारम्भिक शिक्षा भी कानपुर के जवाहर नवोदय विद्यालय से ही हुई और फिर इन्होने अपने कॉलेज की पढाई आई आई टी खड़कपुर से की|

इन्हें बचपन से ही पायलट बनने का काफी शौक था और बचपन से ही पढाई में भी काफी अच्छे थे इसके आलावा इनका ध्यान बॉडीबिल्डिंग में काफी था |

gaurav taneja biography in hindi
Gaurav Taneja biography in hindi

Gaurav Taneja (Flying Beast) Family Information : गौरव तनेजा के फॅमिली की जानकारी

गौरव तनेजा की फॅमिली में इनके मम्मी जिनका नाम भारती तनेजा है और जो पेशे से एक टीचर हैं और इनके पापा योगेन्द्र कुमार तनेजा जो बैंक ऑफ़ बरोदा में काम कर चुके हैं |

गौरव तनेजा की पत्नी जिनका नाम रितु राठी है वो भी पेशे से एक पायलट हैं उनकी एक छोटी बेटी भी हैं जिसका नाम kaira taneja है और जिसे घर में प्यार से रशभरी भी बोलते हैं |

गौरव की एक बहन भी है जिसका नाम स्वाति तनेजा भाटिया है जो अमेरिका में रहती है |

अभी हाल ही में गौरव तनेजा फिर से पापा बने है लेकिन ये अभी तक कन्फर्म नहीं है की उन्ही बेटी हुई है की बेटा लेकिन उनकी विडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है की उनकी बेटी हुई है|

Gaurav Taneja (Flying Beast) Career And Successful Story : गौरव तनेजा के करियर और सफलता की कहानी

गौरव तनेजा ने अपने स्कूल की पढाई के बाद आई आई टी जेई की तैयारी और फिर उन्हें इंडिया के टॉप कॉलेज खड़कपुर में एडमिशन मिल गया फिर वहां से इन्होने सिविल इंजीनियरिंग से बी टेक की डिग्री हासिल की |

इन्हें बचपन से ही पायलट बनने का शौक था लेकिन इनके पापा चाहते थे की गौरव बी टेक के बाद अमेरिका से मास्टर की डिग्री ले, लेकिन उनके मन में तो पायलट बनने की चाहत थी जिसके लिए उन्होंने अपने घर वालो को मना लिया

फिर गौरव ने नार्थ टेक्सास फ्लाइट अकादमी से अपनी एविएशन की ट्रेनिंग पूरी की और फिर 2009 में Alpha aviation company में बतौर फ्लाइट इंस्ट्रक्टर के पद पर काम किया और फिर उसके बाद 2010 में Fujairah aviation academy में भी बतौर फ्लाइट इंस्ट्रक्टर के रूप में काम किया |

2011 में गौरव तनेजा ने इंडिगो एयरलाइन को ज्वाइन कर लिया और 2014 में ही इंडिगो में बतौर Captain काम करते रहे |

2019 में इन्होने एयर एशिया में बतौर captain ज्वाइन कर लिया लेकिन कुछ साल के बाद 2020 के अंत तक इनका एयर एशिया के साथ विवाद हो गया और वो विवाद था फ्लाइट और पैसेंजर की सुरक्षा के सम्बन्धित परेशानी |

गौरव को बॉडीबिल्डिंग का भी काफी शौक था इन्होने अपने कॉलेज और नौकरी के दौरान बॉडीबिल्डिंग में भी अपनी मेहनत करते रहे और इसके साथ ही इन्होने स्टेट लेवल में दिल्ली में चैंपियनशिप में हिस्सा लिया जिसमे इन्हें गोल्ड मैडल मिला था |

और फिर इन्होने youtube में भी अपने बॉडीबिल्डिंग के सम्बन्धित जानकारी शेयर करते रहे जिससे इनका youtube में काफी ग्रोथ होने लगा ये सारे काम गौरव अपनी पायलट की नौकरी के दौरान ही करते थे |

youtube में इन्होने FitmuscleTV के नाम से अपना चैनल बनाया था और फिर बाद में 2017 में इन्होने एक और चैनल Flying Beast के नाम से शुरू किया जिसे भी लोगो ने काफी प्यार दिया |

गौरव तनेजा ने कई ऑनलाइन शोज Lonely (2012), Son of abhish (2014), By invite only (2019), Access alot (2020) में भी काम किया |

2019 में गौरव तनेजा किसी शो में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा से भी मिल चुके हैं

गौरव तनेजा MensXP जैसे फैशन मैगज़ीन में भी फीचर हो चुके हैं |

Gaurav Taneja biography in hindi
Gaurav Taneja biography in hindi

Gaurav Taneja (Flying Beast) house, income, networth, car collection : गौरव तनेजा के घर, इनकम, नेट वर्थ, कार कलेक्शन का जानकारी

हाउस कानपुर/दिल्ली
इनकम 10 लाख monthly
नेट वर्थ 7 करोड़
कार और बाइक कलेक्शन हौंडा सिटी / BMW/ हार्ले डेविडसन

गौरव तनेजा का मुख्य घर कानपुर में है और उनका एक घर दिल्ली में भी है अभी फ़िलहाल वे लखनऊ में शिफ्ट हो गये हैं |

इनके कार कलेक्शन की बात करे तो इनके पास एक हौंडा सिटी और एक BMW कार हैं इन्होने अभी हाल ही में हार्ले डेविडसन की एक बाइक खरीदी है|

इनके इनकम की बात करे तो ये महीने के 9 से 10 लाख रूपये कमा लेते हैं और इनकी नेट वर्थ 7 करोड़ रूपये हैं |

Gaurav Taneja (Flying Beast) Social Media Fan Following : गौरव तनेजा की सोशल मीडिया फैन following

वैसे भी गौरव एक youtuber है तो जाहिर ही है की सोशल मीडिया में इनकी फैन following काफी अच्छी ही है |

लोग इन्हें youtube और instagram में काफी फॉलो करते हैं अगर आप भी इन्हें फॉलो करना चाहते हो तो निचे दिए गये लिंके आप्शन पर क्लिक कर सकते हैं :

Mobile/whatsapp No.Not Available
Instagram Click Here
Twitter Click Here
Flying Beast Youtube channel Click Here
FitmuscleTV Youtube channel Click Here

Final Word :

दोस्तों इस टॉपिक में हमने Gaurav Taneja की biography के बारे में काफी ऐसी जानकारी पढ़ ली है जिन्हें जानकर आपको काफी प्रेरणा मिली होगी |

अगर आपको इनके बारे में पढकर कुछ सिखने को मिला तो आप अपना अनुभव शेयर कर सकते है |

FAQ..

Gaurav taneja के घर का address क्या है?

Gaurav taneja पहले दिल्ली के जनकपुरी में रहते थे अब वो लखनऊ शिफ्ट हो गये हैं लेकिन उनके मम्मी पापा कानपुर ही रहते हैं |

Gaurav taneja की हाइट कितनी है ?

Gaurav taneja की हाइट 5 फीट 7 इंच है |

Gaurav taneja का वजन कितना होगा?

Gaurav taneja का वजन 88 किलोग्राम के आसपास है |

Gaurav taneja ने पायलट की जॉब क्यों छोड़ी?

Gaurav taneja का एयर एशिया के साथ फ्लाइट एंड पैसेंजर सेफ्टी को लेकर विवाद हो गया था जिसके कारण एयर एशिया ने उन्हें ससपेंड कर दिया जिसके बारे में उन्होंने अपने चैनल फ्लाइंग बीस्ट में इसके बारे में बता दिया था |

Gaurav taneja की नेट वर्थ कितनी है ?

Gaurav taneja की नेट वर्थ 7 करोड़ के आसपास है |

Gaurav taneja की इनकम कितनी है?

Gaurav taneja की इनकम 10 लाख महिना है |

मेरा नाम vikram mehra है मै उत्तराखंड का रहने वाला हु मैंने अपनी कॉलेज की पढाई B.sc से की है और मै अपने इस ब्लॉग में लोगों को एक्सक्लूसिव जानकारी देता हु और ऐसा करना मुझे बहुत अच्छा लगता है

Leave a Comment