Harshal patel biography in hindi | हर्शल पटेल की जीवनी और क्रिकेट करियर

दोस्तों आज के इस टॉपिक में हम Harshal patel की biography और क्रिकेट करियर की बात करेंगे एक ऐसे क्रिकेटर के बारे में जो हाल ही में हुए आईपीएल 2021 के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 5 विकेट चटके हैं |

एक ऐसे खिलाडी जिनके बारे में आपको और भी इंटरेस्टिंग फैक्ट्स के बारे में हम जानकारी देंगे

Harshal patel biography in hindi: विकिपीडिया, क्रिकेट करियर, आईपीएल करियर और घरेलू क्रिकेट |

इसमें हम आपको हर्शल पटेल के पूरे क्रिकेट करियर के बारे में इनफार्मेशन देंगे की कैसे इन्होने शुरुआत की और कैसे आज वो अपने माता पिता से दूर रहकर अपना करियर बना रहे है |

Harshal patel personal information and biodata: हर्शल पटेल की पर्सनल इनफार्मेशन और बायोडाटा

पूरा नामहर्शल विक्रम पटेल
जन्मतिथि23 नवम्बर 1990
उम्र31
जन्मस्थानSanand gujrat
कॉलेजH.A. college of commerece Ahmedabad gujrat
शैक्षिक योग्यता ग्रेजुएट
नया निवास स्थान न्यू जर्सी, यु.एस.ए
पिता का नामविक्रम पटेल
माता का नाम दर्शना पटेल
प्रोफेशनRight arm medium bowler
हाइट5 फीट 9 इंच
वजन 65 किलोग्राम
धर्महिन्दू
राष्ट्रीयता इंडियन , अमेरिकन
नागरिकता इंडियन और USA green card holder
रूचि म्यूजिक
कोच तारक त्रिवेदी 
आँखों का कलर काला
बालो का कलर काला
पसंदीदा खिलाडी सचिन तेंदुलकर
आईपीएल डेब्यू RCB 2012
अंतराष्ट्रीय डेब्यू अभी तक नहीं
घरेलू टीम हरियाणा (कप्तान)
जर्सी नंबर 13

Harshal patel family information: हर्शल पटेल की फॅमिली के बारे में

हर्शल पटेल का जन्म गुजरात के एक निजी परिवार में हुआ इनके पापा विक्रम पटेल प्राइम फ्लाइट एविएशन में काम करते है और इनकी माता दर्शाना पटेल Dunkin donuts में काम करती हैं इनके मम्मी पापा 2005 में USA चले ये थे लेकिन ये भारत में ही रहे क्योकि इनको क्रिकेट में अपना करियर बनाना था |

Harshal patel cricket career and success story: हर्शल पटेल की क्रिकेट करियर और सफलता की कहानी

हर्शल को बचपन से ही क्रिकेट का बहुत शौक था जिसके चलते वो अपने मम्मी पापा के साथ अमेरिका नही गये और उन्होंने यही रहकर क्रिकेट में अपना करियर बनाने का ठान लिया |

8 साल की उम्र में इन्होने tarak trivedi के गाइडेंस में ट्रेनिंग शुरू की |

2008 में ये aggressive cricket club में शामिल हुए और न्यू जर्सी के क्रिकेट क्लब से खेले है

2008-09 में इन्होने vinod mankad trophy में अंडर-19 में खेला जिसमे इन्होने 23 विकेट लिए

Harshal patel biography and cricket career in hindi
image credit: social media

2009 में इन्हें गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन में चुना गया|

इन्होने महाराष्ट्र के खिलाफ विजय हजारे ट्राफी में राजकोट में डेब्यू किया |

2010 में इन्हें ICC क्रिकेट अंडर -19 के टीम में चुना गया जहाँ इनके साथ जयदेव उनद्कड़, मनीष पाण्डेय और के एल राहुल भी थे हालांकि इनको खेलने का मौका नही मिला |

Harshal patel biography and cricket career in hindi
image source : social media

2010 में इनके आईपीएल में मुबई इंडियन्स ने 8 लाख में ख़रीदा |

बाद में 2011 में इन्होने हरयाणा क्रिकेट एसोसिएशन के लिए खेलना शुरू किया क्योकि ये बताते है की इन्हें गुजरात की टीम से ज्यादा खेलने का मौका नही मिलता था और हरयाणा के टीम के मेनेजर ने इन्हें हरयाणा से खेलने का ऑफर दिया और इन्होने मना नही किया |

2011 में इन्होने पहला टी 20 मैच रोहतक में पंजाब के लिए खेला |

आईपीएल 2011 और 2012 में आरसीबी ने हर्शल को अपनी टीम में शामिल किया |

2018 में इन्हें delhi daredevils ने 20 लाख में ख़रीदा |

अभी के समय हर्शल हरयाणा क्रिकेट टीम के कैप्टेन हैं |

2021 में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने हर्शल को 20 लाख में खरीदा है जिसमे इनको विराट कोहली, ए बी डी विल्लिअर्स और ग्लेंन मैक्सवेल जैसे दिग्गज के साथ खेलने का मौका मिल रहा है |

इस साल 2022 के आईपीएल में हर्शल पटेल को बैंगलोर की टीम ने 10.75 करोड़ रूपये में retain कर लिया है जिससे अब वे टॉप 10 सबसे महंगे खिलाडियों में भी शामिल हो चुके हैं |

हर्शल पटेल को सोशल मीडिया में फॉलो करने के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर सकते है:

InstagramClick here
TwitterClick here
FacebookClick here

Cricket record of harshal patel : हर्शल पटेल का क्रिकेट करियर में रिकॉर्ड

  • हर्शल ने vinod mankad trophy के अंडर 19 में 23 विकेट लिए |
  • इन्होने हरयाणा की टीम से पहली बार खेलते हुए कई रिकॉर्ड कायम किये और राजस्थान और कई राज्यों के साथ रिकॉर्ड तोड़ विकेट लिए |
  • अभी हाल ही में इन्होने आईपीएल 2021 के पहले मैच में बैंगलोर से खेलते हुए मुंबई के खिलाफ 5 विकेट लिए है जो की उनके लिए नया रिकॉर्ड बन गया है |
  • अभी हाल में चल रहे आईपीएल 2021 में हर्शल पटेल का प्रदर्शन काफी शानदार चल रहा है और पर्पल कैप की रेस में वे सबसे आगे निकल गये हैं |

Final words:

दोस्तों अगर आपको Harshal patel की biography और cricket career के इस टॉपिक को पढ़कर अच्छा लगा तो आप भी इनके क्रिकेट की तरफ रुझान से मोटीवेट हो सकते है की कैसे ये अपने passion को फॉलो करने के लिए अपने फॅमिली से दूर भारत में अपना करियर बना रहे हैं

FAQs..

हर्शल पटेल के पास कहाँ की नागरिकता है ?

हर्शल पटेल के पास अमेरिका की नागरिकता है क्योंकि इनके माता-पिता 2005 में ही अमेरिका शिफ्ट हो गये थे |

हर्शल पटेल आईपीएल में किस टीम से खेलते हैं?

हर्शल पटेल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बंगलोर की तरफ से खेलते हैं |

हर्शल पटेल की गर्लफ्रेंड कौन है?

फिलहाल हर्शल पटेल की कोई भी गर्लफ्रेंड नहीं हैं वे अभी सिंगल ही हैं |

हर्शल पटेल को आईपीएल 2022 में कितने पैसो में ख़रीदा गया है?

हर्शल पटेल को बैंगलोर की टीम ने फिर से 10.75 करोड़ में वापस खरीद लिया है|

मेरा नाम vikram mehra है मै उत्तराखंड का रहने वाला हु मैंने अपनी कॉलेज की पढाई B.sc से की है और मै अपने इस ब्लॉग में लोगों को एक्सक्लूसिव जानकारी देता हु और ऐसा करना मुझे बहुत अच्छा लगता है

Leave a Comment