हेलो दोस्तों आज के इस टॉपिक में हम बात करेंगे सेल्फ रिस्पेक्ट की जिसमे हम जानेंगे की कैसे आप अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट बढ़ा सकते हैं चाहे आप कही भी किसी भी समाज में क्यों ना हो हर कोई आपकी इज्जत करेगा लेकिन ये होगा कैसे? आप पूरे लाइफ टाइम तक कैसे अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट को मेन्टेन करके रख सकते हो |
समाज में खुद की सेल्फ रिस्पेक्ट बनाना एक दो दिन का खेल नहीं है इज्जत कमाने में सालो लग जाते हैं लेकिन इज्जत गवाने में एक दिन का समय भी नहीं लगता है इसीलिए समाज में खुद की इज्जत कैसी बनानी है ये आप पर निर्भर करता है |
How To Increase Your Self Respect In Hindi | समाज में खुद की इज्जत कैसे बढ़ाये
सेल्फ रिस्पेक्ट क्या होता है और इसकी समाज में क्या वैल्यू है हर किसी का इन बातों को समझ पाना मुश्किल है अगर कोई खुद की सेल्फ रिस्पेक्ट बरकरार नहीं रख सकता है तो वो दूसरो की सेल्फ रिस्पेक्ट कैसे करेगा?
इसे भी पढ़े : अपने दिमाग का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल कैसे करें?
तो आखिर में ऐसा क्या करे जिससे हम अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट बढ़ा सकते हैं ऐसी कुछ ख़ास टिप्स जिसे आप अगर अपनी लाइफ में फॉलो करें तो कही जाकर आप अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट बना पाओगे :
Do Not Argue, Take Action
ये जो बेवजह बहस करने की आदत होती है यही आपकी इज्जत की धज्जियां उड़ा देती हैं कभी भी फालतू की बहस में मत पदों, ऐसा कौन सा इंसान आपकी बहस सुनेगा जब तक की आपकी समाज में कोई वैल्यू ना हो| बहस हमेशा विवादों का रूप ले लेती हैं कभी भी बहस करने के बजाय एक्शन लेने में विश्वास रखो ऐसे ही लोगो का अंत में रिस्पेक्ट बढता है बाकि के लोगो को कोई नहीं पूछता है |
जो लोग ज्यादा बहस करते हैं हर कोई उनसे बात करने में दूरियां बनाता है वे लोग सोचते हैं की बेवजह गर्मागर्मी हो जाएगी क्योकि उन्हें ऐसे लोगो की आदत का पता होता है उन्हें पता होता है की ये लोग करते कुछ नहीं हैं बस बोलते रहते हैं |
Don’t Be Over smart Every time
आज के समय जो लोग ज्यादा स्मार्ट बनने की कोशिश करते हैं वे दूसरो के सामने ये जताने की कोशिश करते हैं की जो वो कर सकते हैं उनके आलावा कोई और नहीं कर सकता है वे हमेशा दूसरो को कम आंकते हैं और अपने काम को बढ़ा चढ़ाकर दिखाते हैं भले ही उनके काम में ज्यादा दम नहीं होता है इसी तरह वे दूसरो की नजरो में ओवर स्मार्ट बनने के चक्कर में अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट खो देते हैं |
जो लोग सच में स्मार्ट होते हैं वे कभी जताते नहीं है की वे स्मार्ट है ये उनके काम में झलकता रहता है |
Do Not Depend Anyone
ये आज के समय में जहाँ किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता है की आपके लाइफ में क्या चल रहा है आपको किसी मदद की जरूरत है या फिर आप अपने लाइफ में अकेला महसूस कर रहे है दूसरो पर रखी निर्भरता ज्यादा दिनों तक नहीं चलती है दूसरा आदमी कब तक आपकी मदद करेगा इससे आप अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट भी खो देते हो|
जब आप दूसरो पर निर्भर रहते हो तो वे लोग भी आपसे दूरियां बनाने की कोशिश करते हैं उन्हें लगता है की ये बन्दा हमेशा परेशान करता रहता है खुद से इसका कोई भी काम नहीं होता है और वो हमेशा आपको लज्जित करते रहता है |
- इसे भी पढ़े : अनुशासन के बारे में 10 लाइनों में जाने
- इसे भी पढ़े : सफल लोगो के बारे में 10 लाइनों में जाने
Always Be Honest
आज के समय ईमानदारी की समाज में काफी कमी है आपको ईमानदार लोग काफी कम ही मिलेंगे हर कोई बेईमानी और चालाकी का रास्ता अपनाने की सोचता है उन्हें लगता है की ईमानदार रहकर हमे क्या करना है |
लेकिन जब आपकी आदत हमेशा बेईमानी की रहेगी तो कौन आपकी रिस्पेक्ट करेगा? बेईमानी में कुछ दिन आप अपना मकसद हासिल कर लोगे लेकिन ये ज्यादा दिन तक नहीं चलेगा एक दिन आप धोखा और बेइज्जती ही पाओगे लेकिन ईमानदारी में रहकर आपक हमेशा रिस्पेक्ट ही मिलेगी और खुद में आपकी सेल्फ रिस्पेक्ट बनी रहेगी |
Hide Your Secret From Everyone
हर किसी को अपने अंदर की बात बताकर क्या करोगे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता है की आपके अंदर क्या चल रहा है जब तक की आपके पास कोई इंटरेस्टिंग बात ना हो अगर कोई आपके सीक्रेट जानकर उसका गलत फायदा उठा ले तो इससे भी आपकी सेल्फ रिस्पेक्ट खत्म हो जाएगी |
जो बाटने बताने लायक होती हैं सिर्फ उन्ही बातो को उजागर करे और जो बाते सीक्रेट होती हैं उन्हें किसी के भी सामने मत बोलो जब तक वो आपका कोई ख़ास न हो |
Do Not Trust Anyone
किसी पर भरोसा करना आज के समय सबसे ज्यादा मुश्किल है आप किसी ऐसे पर ट्रस्ट कर लेते हो जो कही बाद में जाकर आपका भरोसा तोड़ दे और आपकी सारी उम्मोड़े टूट जाती है उस इंसान की नजरो में आपकी कोई वैल्यू नहीं होती है तभी तो वो आपका भरोसा तोड़ता है |
भरोसा उसी पर करो जो आपके भरोसे के लायक है अपनी अंदर की बाटने उन्ही से शेयर करो जो ट्रस्ट करने के लायक है |
Always Give Value The Time
ये लाइफ का सबसे बढ़ा मूल मंत्र है की समय की कद्र करो इससे बड़ा मन्त्र कोई और नहीं, समय के साथ चलोगे तो दुसरे की जरूरत भी नहीं पढेगी आपकी खुद में एक सेल्फ रिस्पेक्ट बनी रहेगी हर कोई आपसे टिप्स लेगा आपकी वैल्यू बढ़ जाएगी हर कोई इज्जत करेगा इसीलिए कहाँ जाता है की समय हमेशा बलवान होता है |
समय के इतने पाबन्द हो जाओ की हर कोई बोलेगा की सीखना है तो इनसे सीखो हर कोई आपकी मिशाल देगा |
इसे भी पढ़े : मेरे जीवन का लक्ष्य पर 10 लाइनों में जाने
Give Respect, Take Respect
ये बात हर कोई बोलता है और फॉलो भी करता है अगर आप सामने वाले को रिस्पेक्ट नहीं दोगे तो वो भी आपको रिस्पेक्ट नहीं देगा, कई लोग सोचते हैं की हर कोई सिर्फ मेरी ही रिस्पेक्ट करे जब तक आप दूसरो की रिस्पेक्ट नहीं करोगे तो आप भी उम्मीद नहीं कर सकते हो की वो भी आपकी रिस्पेक्ट करेगा |
इसीलिए दूसरो को भी रिस्पेक्ट देना सीखो इससे लोग आपकी इज्जत करने लगेंगे |
Final Word :
दोस्तों आज के समय है किसी का अपना अपना मत होता है की सेल्फ रिस्पेक्ट कैसे बढ़ानी है हर किसी की अपनी अलग पर्सनालिटी होती है | लेकिन आज के समय सेल्फ रिस्पेक्ट का होना काफी जरुरी है क्योकि ऐसे लोगो को समाज में हर कोई पूछता है हेयर कोई ऐसे लोगो को सुनता है |