करोड़पति बनने के लिए कैसे नौकरी छोड़ें | How To Quit A Job To Become A Millionaire

दोस्तों क्या आप करोड़पति बनना चाहते हैं तो चलिए एक टास्क करते हैं आप अपने शहर के किन्ही ऐसे पांच करोड़पतियों के नाम सोचो जिनके बारे में आपने सुना या देखा है अब ये देखिये की उनमे से क्या कोई नौकरीपेशा है या नहीं | मेरे दिमाग में तो ऐसे कोई भी नहीं हैं और शायद आपके दिमाग में भी नहीं होंगे. आखिर ऐसा क्यों ? क्यों एक साधारण नौकरीपेशा व्यक्ति करोड़पति नहीं है ?

आपने जो भी करोड़पति लोगो के नाम अपने दिमाग में सोचे हैं उनमे एक ही बात सबसे कॉमन हैं और वो है की लोग उनके वहां नौकरी करते हैं और वे लोगो को अपने अंडर काम करवाते हैं पर ये किसी के अंडर कभी काम नहीं करते हैं क्योकि ये सभी बिजनेसमैन हैं, ये सभी इंटरप्रेन्योर हैं, ये कोई employee नहीं हैं |

इसे भी पढ़े : आलोचनाओं का सामना कैसे करें ?

How To Quit A Job To Become A Millionaire In Hindi ?

मैंने जब अपने दोस्तों से भी यही प्रश्न पुछा तो उनके भी दिमाग में ऐसा कोई करोड़पति व्यक्ति नहीं था जो नौकरीपेशा था फिर भी शायद आपको कही कुछ लोग ऐसे मिल भी जाए तो इनमे से ज्यादातर लोगो के बाल सफ़ेद हो गये होंगे यानि उनकी काफी उम्र निकल चुकी होगी |

अगर आपको भी अपने बालो को सफ़ेद होने तक करोड़पति बनना है तो फिर कोई भी नौकरी खराब नहीं हैं शायद 20-25 साल में कुछ प्रमोशन लेकर करोड़पति बन भी जाओगे | अगर ऐसे बनोगे तो आप खुद के लिए नहीं बल्कि सिर्फ अपने फॅमिली के लिए ही करोड़पति बन पाओगे | लेकिन मजा तो तभी हैं ना जब पहले खुद के लिए करोड़पति बने फिर दूसरो के लिए |

दोस्तों एक बात मै आपको बताना चाहता हूँ की जो लोग ज्यादा पैसा कमाने की सोचते हैं उन्हें समाज ज्यादा इज्जत नहीं देता हैं लोग उनका मजाक उड़ाते हैं लेकिन आज के इस महंगाई के दौर में लोगो के भी विचार बदल गये हैं कितना कमाना पड़ेगा, कितने पैसे सेव करने होंगे, शायद इसकी परिभाषा बदल गयी हैं | पैसो के बारे में सोचना कोई बुरी बात नहीं हैं बशर्ते पैसा कमाने के लिए कोई गलत काम ना करना पड़े |

इसे भी पढ़े : Importance Of Goals In Your Life

अब सवाल ये आता है की करोड़पति बनने के लिए नौकरी कैसे छोड़े ? ये सवाल काफी महत्वपूर्ण है पर उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण ये हैं की अगर नौकरी छोड़ी तो करेंगे क्या ? अगर ऐसे सवाल आपके भी मन में आ रहे हैं तो उसका सटीक जबाव मेरे पास भी नहीं हैं क्योकि ये तो आपके अंदर की आवाज है की नौकरी करते रहनी है या छोडनी है आप कितना भी सोच ले, फिर भी आप इसके लिए तैयार नहीं हैं |

यदि आप भी उनमे से एक हैं जिनका सपना कुछ बड़ा और महान करने का है तो इसके बारे में गंभीरता से सोचे, क्योकि आगे आपके लिए काफी मुश्किल हो सकता है | आपकी काफी जिम्मेदारी बढ़ सकती हैं और शायद रिस्क लेने की क्षमता कम हो सकती हैं |

अगर धीरूभाई अम्बानी ने पेट्रोल पंप की नौकरी नहीं छोड़ी होती तो आज रिलायंस इंडस्ट्री नहीं होती | अगर नारायण मूर्ति ने अपनी नौकरी नहीं छोड़ी होती तो आज infosys का कोई वजूद नहीं होता | अमिताभ बच्चन ने अगर अपने दिल की आवाज नहीं सुनी होती तो भला कैसे आज वे बॉलीवुड के महानायक होते ?

ये तो काफी बड़े-बड़े उदाहरण हैं लेकिन मेरा यकीन मानिए की ऐसी कई हजारो सक्सेसफुल कहानियाँ हैं जहाँ पर लोगो ने अपनी सोच को हकीकत में बदला है गाँव की गलियों से निकलकर शहर की बुलंदियों को छुआ हैं खुद तो करोड़पति बने हैं और दूसरो को भी बनाया हैं |

इसे भी पढ़े : अपने मस्तिष्क को शक्तिशाली कैसे बनाए ?

पर अभी भी हमारा वही प्रश्न “नौकरी कैसे छोड़े” वो वहीँ का वहीँ बना हुआ है | इस क्रांतिकारी कदम को वही उठा सकता है जिसके मन में कुछ करने की दृढ इच्छा हो और वो अपने प्लान को एक्सीक्यूट करने के लिए काफी पैशनेट हो | जिनके अंदर कुछ करने की दीवानगी हो | वे ज्यादा इधर-उधर की नहीं सोचते हैं वे बस अपने काम में लगे रहते हैं मेरे जैसे कई लोग कुछ करना तो चाहते हैं लेकिन उनके अंदर fail होने का भय बना रहता है ये डर भी एकदम वाजिब हैं इसीलिए मेरे हिसाब से एक बीच का रास्ता बेहतर साबित हो सकता है जैसे सबसे सुरक्षित आईडिया ये हैं ही अपना कुछ साइड by साइड हसल करते रहे इसके लिए अपने प्राइमरी काम तो फिलहाल न छोड़े | ये तो सभी का आजमाया हुआ आईडिया है जिसे हमने अपने आस-पास देखा भी है जब आपका काम ट्रैक पर आ जाए तब आप अपनी नौकरी छोड़ने की सोच सकते हैं

मेरा नाम vikram mehra है मै उत्तराखंड का रहने वाला हु मैंने अपनी कॉलेज की पढाई B.sc से की है और मै अपने इस ब्लॉग में लोगों को एक्सक्लूसिव जानकारी देता हु और ऐसा करना मुझे बहुत अच्छा लगता है

Leave a Comment