लखनऊ एडीजी-आईपीएस प्रेम प्रकाश का जीवन परिचय | IPS Prem Prakash Biography In Hindi

हेलो दोस्तों आज के इस टॉपिक में हम बात करेंगे मशहूर तेजतर्रार आईपीएस ऑफिसर प्रेम प्रकाश के बारे में और उनके लाइफ से जुडी तमाम बातें जानेंगे की कैसे वे अपने जीवन के कार्यकाल के दौरान कई बहादुरी वाले काम किये और किस तरह से अपराधी उनसे खौफ खाते हैं उनका सख्त रवैय्ये से उनका डिपार्टमेंट भी खौफ खाता है इसी इमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के चलते उन्होंने उत्तर प्रदेश के कई जिलो में बेहतरीन काम किये हैं |

IPS Prem Prakash Biography In Hindi | Prem Prakash IPS Biography, Lifestyle, Career

आईपीएस प्रेम प्रकाश का जन्म दिल्ली में हुआ और वे 1993 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं उन्होंने अपनी अपने में बी.टेक की पढाई की उसके बाद उन्होंने पुलिस मैनेजमेंट में मास्टर इन डिप्लोमा भी किया |

वे अपनी सर्विस के दौरान आगरा, मुरादाबाद, लखनऊ और एनसीआर जैसे कई बड़े शहरों में अपनी कप्तानी कर चुके हैं |

2009 को उन्होंने लखनऊ में एसएसपी का कार्यभार संभाला था और लखनऊ में ही अपनी कप्तानी के दौरान उस समय की उत्तर प्रदेश की प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणा का घर फूंकने और इसके अलावा हत्याकांड और लाखो की चोरी के चलते आरोपियों की धरपकड़ की थी जिसमे कुछ मारे भी गये थे |

इसे भी पढ़े : डीसपी अनिरुद्ध सिंह का जीवन परिचय

इसी दौरान उन्होंने पुलिसवालों को अलर्ट रखने के लिए थानों में घंटे भी टंगाये थे जिसे हर घंटे बजाने का आर्डर मिला था इसके साथ ही जो पुलिसकर्मी ड्यूटी के वक्त कामचोरी और आलस फरमाते थे उन पर भी नकेल कसी थी |

जब वे कानपुर के एडीजी थे तब उन्होंने अधिकारियो के साथ मिलकर अपराधियों के खिलाफ अभियान शुरू किया और इस दौरान 67 अपराधियों को गिरफ्तार किया था उस समय अपराधियों में उनका काफी खौफ बन गया था जिससे काफी अपराधियों ने सरेंडर करना भी शुरू कर दिया था |

इससे पहले वे बरेली में भी तैनात थे जहा उन्होंने काफी समय माहौल खराब होने की स्थिति में काफी सूझ-बूझ से काम किया और देर रात तक लोगो की फ़रियाद सुनना और उन्हें न्याय दिलाने जैसा काम किया |

हाल ही के समय में एडीजी प्रेम प्रकाश ने प्रयागराज में एक पहल शुरुआत की है जहाँ वे खुद ही अपने ऑफिस में उस जोन के 8 जिलो के लिए मॉडर्न हेल्पलाइन सेण्टर शुरू किया है जहाँ पीड़ित लोग उस सेण्टर में अपनी समस्या बता सकते हैं उन्हें ऐसे में सेण्टर तक आने की जरूरत नहीं है |

वे अपने काम के दौरान बिना वर्दी के भी औचक निरिक्षण करते नजर आते हैं और अपनी ड्यूटी में जो भी लापरवाही करते हैं उन पर वे कठोर एक्शन लेते हैं इसी तरह वे कभी-कभी सादे कपड़ो में भीड़ भाड़ वाले इलाको में भी चले जाते हैं जहाँ वे पुलिस के कामो का जायजा भी लेते हैं और कौन अपराधिक गतिविधि कर रहा है उसे दबोज लेते हैं |

इसे भी पढ़े : आईपीएस सुभाष दुबे का जीवन परिचय

कोरोना महामारी के दौरान जब लॉक डाउन लगा था तब गरीबो के लिए खाने की किल्लत हो गयी थी जहाँ आईपीएस प्रेम प्रकाश ने आगे आकर इन लोगो की मदद की | उन्होंने अपने परिवार और कुछ लोगो के साथ मिलकर अपने घर में ही खाना बनाकर पैक करके जरूरतमंद तक पहुचाने का काम किया |

बिना वर्दी के ड्यूटी के दौरान उनसे एक गार्ड ने बदतमीजी कर दी जिसके कारण उस पर मुकदमा दर्ज किया गया |

हाल ही के दौरान कुख्यात बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को पंजाब जेल से बांदा जेल में ट्रान्सफर करने का जिम्मा भी एडीजी प्रेम प्रकाश को सौंपा गया था |

कुछ समय पहले उनका और सपा विधायक के बीच हुई झड़प का विडियो भी काफी वायरल हुआ था जहाँ उन्होंने विधायक की गाडी चेक करने के दौरान उनसे बहस हो गयी थी |

आईपीएस प्रेम प्रकाश सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और वे अपनी ड्यूटी के दौरान की कुछ झलकियाँ भी विडियो के माध्यम से दिखाते रहते हैं | आज की युवा पीढ़ी उनके कार्य कौशल से काफी प्रभावित होती हैं और समय-समय पर वे युवाओं को मोटीवेट भी करते रहते हैं |

मेरा नाम vikram mehra है मै उत्तराखंड का रहने वाला हु मैंने अपनी कॉलेज की पढाई B.sc से की है और मै अपने इस ब्लॉग में लोगों को एक्सक्लूसिव जानकारी देता हु और ऐसा करना मुझे बहुत अच्छा लगता है

Leave a Comment