आईपीएस ऑफिसर सुभाष दुबे का जीवन परिचय | IPS Subhash Dubey biography In Hindi

हेलो दोस्तों आज के इस टॉपिक में हम बात करेंगे उत्तर प्रदेश कैडर के 2005 बैच के आईपीएस ऑफिसर सुभाष दुबे के लाइफ से जुडी कुछ अहम बातें जिन्हें जानकार आपको काफी मोटिवेशन मिलेगा की आखिर इन्होने अपने करियर में ऐसे क्या कार्य किये जो ये आज के समय इतने चर्चित हैं और इनकी इतनी चर्चाओं का विषय क्या है|

आईपीएस सुभाष दुबे आज के समय युवा पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा हैं और खासकर वो युवा पीढ़ी जो सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहा है या फिर करना चाहता है उनके लिए आईपीएस सुभाष दुबे किसी प्रेरणा से कम नहीं हैं |

जब से आईपीएस सुभाष दुबे सोशल मीडिया पर एक्टिव हुए हैं तब से उनके चर्चे पूरे भारत में हो रहे हैं और उनके चाहने वालो की संख्या बढती जा रही है उनका लोगो के प्रति सरल स्वभाव जो उन्हें सबसे अलग बनाता हैं |

इसे भी पढ़े : योगी आदित्यनाथ की लाइफ से जुडी बातें

IPS Subhash Dubey biography, lifestyle, Wikipedia, education, family, wife, children, Uttar Pradesh police, house etc.

आईपीएस सुभाष दुबे जिनका पूरा नाम सुभाष चन्द्र दुबे है वे मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के रहने वाले हैं और वे 2005 बैच के आईपीएस ऑफिसर है और उनके कार्यकाल को 15 से 16 साल हो चुके हैं |

आईपीएस सुभाष दुबे एक शादीशुदा व्यक्ति हैं और उनके दो बच्चे भी हैं |

आईपीएस सुभाष दुबे बचपन से ही पढाई में काफी अच्छे थे इन्होने हाई स्कूल के दौरान ही सोच लिया था की उन्हें UPSC की तैयारी करनी है और एक ऑफिसर बनना है |

IPS Subhash Dubey Biography In Hindi

अपने गाँव से पढाई करने के बाद उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया और वहां से अपने कॉलेज की पढाई जारी रखी और कॉलेज के दौरान ही वे सिविल सर्विस की भी तैयारी करने लगे |

वे अपने कॉलेज के बाद JRF इ परीक्षा में भी बैठे और पहली बार में ही सफल हो गये उन्होंने कभी भी UPSC की तैयारी के लिए कोचिंग का सहारा नहीं लिया और पूरी तैयारी सेल्फ स्टडी से की जिसके फलस्वरूप उन्होंने परीक्षा में 74वी रैंक हासिल की |

UPSC पास करने के बाद पूरे इलाहाबाद में उनके चर्चे होने लगे क्योकि वे हिंदी मीडियम से भी थे तो इसी कारण से उन्हें काफी प्रंशसा भी मिलने लगी |

इसे भी पढ़े : समीर वानखेड़े का जीवन परिचय

इन्होने अपने लगभग 15-16 साल के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश के कई जिलो में अपना कार्यभार संभाल चुके हैं जिनमे सहारनपुर, आजमगढ़, वाराणसी जैसे 14-15 जिलो में वे रह चुके हैं और अभी के समय वे वाराणसी में तैनात हैं इससे पहले वे आजमगढ़ में थे |

आईपीएस सुभाष दुबे ने अपने कार्यकाल के दौरान कई उपलब्धि हासिल की जिनमे से एक सोनभद्र में तैनाती के समय नक्सलवादियो पर शिकंजा कसना, आजमगढ़ में बाहुबली गैंगस्टर पर नकेल कसना जैसे कई कार्य किये |

उन्होंने अपने अभी तक के कार्यकाल में कई ऐसे बहादुरी वाले काम किये हैं जिनकी चर्चा हमेशा होते रहती है उनका अपना काम करने का तरीका और नतीजे तक जाने का तरीका काफी सराहना के काबिल हैं |

उन्होंने 12 लाख रूपये के इनामी नक्सली कमांडर मुन्ना विश्वकर्मा को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करना जिससे उस इलाके में लोगो को राहत की सांस मिली |

आईपीएस सुभाष दुबे जहाँ भी रहे वे बेहतर पोलिसिंग के लिए हमेशा चर्चा में रहे और कोरोना महामारी के समय भी गरीब लोगो की मदद में लिए हमेशा आगे आते रहे |

इन्हें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रंशसा चिन्ह भी मिल चूका है |

2017 के दौरान सहारनपुर जिले में हुए उपद्रव के दौरान जब वे वहां के एसएसपी थे तो उस दंगे में कुछ सामूहिक दंगो में कुछ लोगो की जान चली गयी और काफी नुकसान भी हुआ जिसके बाद तत्काल उनका सहारनपुर में ट्रान्सफर हो गया |

आईपीएस सुभाष दुबे अभी के समय अपने सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को काफी प्रेरित करते हैं और पिछले कुछ समय से उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ रही है और वे समय समय पर अपनी काम की डेली अपडेट देते रहते हैं जिसके साथ साथ वे लोगो को जागरूक भी करते रहते हैं|

आज के समय हर स्टूडेंट उनसे प्रेरणा लेता है और कुछ ना कुछ सिखता रहता हैं उनके फैन उनके स्वभाव से काफी प्रभावित होते हैं और वे रोजाना शाम के समय youtube के माध्यम से लोगो के बीच लाइव विडियो पर भी बात करते रहते हैं |

आज के समय वे youtube में माध्यम से दिखाते हैं की पुलिस डिपार्टमेंट में किस तरह से कार्य किया जाता है और कैसे काम को सिस्टम के अंतर्गत बेहतर तरीके से किया जाना चाहिए ये सारी बाते वे अपने डिपार्टमेंट में लोगो को बताते रहते हैं और फॉलो करने के भी निर्देश देते हैं |

उनका इस तरह से काम करने का तरीका आज के समय सभी को काफी पसंद आता है और कही भी हो रही गलती को वे उसी समय सुधारने पर जोर देते हैं |

उनका सोशल मीडिया पर आने का लक्ष्य आज की युवा पीढ़ी को बेहतर मार्गदर्शन दे के उद्देश्य से हैं जिसे वे भलीभांति निभा रहे हैं |

Final Word :

दोस्तों आज के समय हर कोई आईपीएस सुभाष दुबे की बनना चाहता है और उनसे प्रेरणा लेता है अगर आप भी उनसे जुड़ना चाहते है और उनसे कुछ सीखना चाहते हैं तो उन्हें उन्हें youtube channel पर उन्हें फॉलो कर सकते हैं | अगर आप भी आईपीएस सुभाष दुबे की लाइफ से प्रभावित हैं तो हमे कमेंट करके बता सकते हैं |

FAQs..

IPS Subhash dubey की age कितनी है?

आईपीएस सुभाष दुबे की उम्र का हमे फिलहाल कोई ज्ञात नहीं नहीं लेकिन जल्द ही पता करके हम सभी को बता देंगे |

IPS subhash dubey की qualification क्या है?

आईपीएस सुभाष दुबे की शैक्षिक योग्यता इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से इतिहास में ग्रेजुएशन किया है|

IPS Subhash Dubey किस batch के अधिकारी है?

आईपीएस सुभाष दुबे 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं|

IPS Subhash Dubey की posting फिलहाल अभी के समय कहाँ है?

आईपीएस सुभास दुबे की पोस्टिंग अभी के समय वाराणसी सर्किल में DIG के पद पर है |

IPS Subhash dubey की rank क्या है?

आईपीएस सुभाष दुबे की रैंक Deputy Inspector General of Police (DIG) है|

IPS Subhash Dubey का contact number क्या है?

आईपीएस सुभाष दुबे सर का कांटेक्ट नंबरआपको आसानी से उनके ऑफिस से मिला जाएगा जिसे आप अगर गूगल पर सर्च भी करोगे तो आपको आसानी से मिल जाएगा |

मेरा नाम vikram mehra है मै उत्तराखंड का रहने वाला हु मैंने अपनी कॉलेज की पढाई B.sc से की है और मै अपने इस ब्लॉग में लोगों को एक्सक्लूसिव जानकारी देता हु और ऐसा करना मुझे बहुत अच्छा लगता है

Leave a Comment