Ishan Kishan Biography In Hindi | ईशान किशन के जीवन की कहानी

हेलो दोस्तों आज के इस टॉपिक में हम बात करेंगे एक ऐसे उभरते खिलाडी की जो एक छोटे से शहर से आकर इंडियन क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाता है हम बात कर रहे हैं ईशान किशन की जो अपने खेलने के अंदाज से जाने जाते हैं |

इशान किशन जिस जगह से आते हैं वहां हर कोई इन पर गर्व करता है और इतने जल्दी इंडियन टीम में अपनी जगह बनाना अपने आप में बहुत बड़ी बात है और जिस तरह से ईशान किशन ने संघर्ष किया है वो अपने आप में ही एक प्रेरणादायक है |

Ishan Kishan biography in hindi : age, family, girlfriend, cricket career, income, net worth

पूरा नाम ईशान प्रणव कुमार पाण्डेय किशन
निकनेम Definite
जन्मदिन 18 जुलाई 1998
उम्र 23 साल
स्थान पटना बिहार
स्कूल दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना
कॉलेज कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स
कोच संतोष कुमार, उत्तम मजमुदार
हाइट 5 फीट 6 इंच
वजन 62 किलोग्राम
पिता का नाम प्रणव पाण्डेय
माता का नाम सुचित्रा सिंह
भाई का नाम राज किशन
गर्लफ्रेंड अदिति हुंडिया
रणजी डेब्यू 6 नवम्बर 2017
आईपीएल डेब्यू 2017 (गुजरात लायंस)
टी 20 इंटरनेशनल डेब्यू 2021 (इंग्लैंड)
इनकम सालाना 6 से 7 करोड़
कार कलेक्शन BMW 5 series, Ford Mustang
Mercedes Benz C class
नेट वर्थ 22 करोड़
Ishan Kishan biography in hindi

10 lines on Ishan Kishan biography in hindi : ईशान किशन के जीवन की कहानी 10 लाइनों में

  1. ईशान किशन का पूरा नाम ईशान प्रणव कुमार पाण्डेय किशन है इनका निकनेम definite है जो इन्हें इनके दोस्त प्यार से बुलाते हैं |
  2. इनका जन्म 18 जुलाई 1998 को बिहार के पटना में हुआ था अभी के समय इनकी उम्र 23 साल है इनके हाइट की बात करे तो इनकी हाइट 5 फीट 6 इंच है और इनका वजन 62 किलोग्राम है |
  3. इन्होने अपने स्कूल की पढाई दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना से की है उसके बाद अपना कॉलेज की पढाई कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स पटना से की है जिसके बाद इन्होने अपना पूरा ध्यान क्रिकेट में लगा दिया |
  4. इनके फॅमिली की बात करे तो इनके पापा का नाम प्रणव कुमार पाण्डेय है जो की पेशे से एक बिल्डर हैं और इनकी माता का नाम सुचित्रा सिंह है इनका एक बड़ा भाई भी है जिनका नाम सपोर्ट किया |
  5. इनके कोच का नाम संतोष कुमार और उत्तम मजुमदार है जब बिहार क्रिकेट को BCCI की तरफ से मान्यता नहीं मिली तो इनके ही कोच ने इन्हें सलाह दी की तुम अब किसी दुसरे राज्य की तरफ से खेलो और तब जाकर ईशान झारखण्ड की तरफ से खेलने लगे |
  6. इनका झारखंड की तरफ से भी प्रदर्शन काफी अच्छा रहा और 6 नवम्बर 2016 को इन्होने रणजी ट्राफी में दिल्ली के खिलाफ 273 रनों की पारी खेली थी और 2017 के रणजी ट्राफी में 6 मैचों में 481 रनों की पारी खेली |
  7. 22 दिसम्बर 2015 को ईशान किशन अंडर 19 वर्ल्ड कप के लिए कप्तान चुने गये और अपने टीम को वे फाइनल तक ले गये जिसके बाद उन्हें आईपीएल में 2017 को गुजरात लायंस की तरफ से खेलने का मौका मिला|
  8. 2018 में इन्हें मुंबई इंडियन्स ने 6.2 करोड़ में खरीद लिया और इसी साल विजय हजारे ट्राफी में 9 मैचों में इन्होने 405 रनों की पारी खेली और 2019 में सयेद मुश्ताक अली ट्राफी में इन्होने कश्मीर के खिलाफ शतक जड़ा था |
  9. 2019 में ईशान किशन दलीप ट्राफी में सेलेक्ट हो गये और 2019-20 के देओधर ट्राफी में भी ईशान किशन का नाम शामिल हो गया और 2021 के इंग्लैंड और इंडिया के बीच हए टी 20 मैच में इन्होने अपना डेब्यू किया |
  10. ईशान किशन की इनकम की बात करे तो ये आईपीएल के एक सीजन के 6 से 7 करोड़ रूपये लेते हैं और ब्रांड प्रमोशन के 20 से 30 लाख रूपये लेते हैं इनके कार कलेक्शन की बात करे तो इनके पास BMW 5 sereis, Ford Mustang, Mercedes Benz C class है |

ईशान किशन बताते है की उनका पढाई में ज्यादा मन नहीं लगता था जिसके चलते उन्हें एक बार स्कूल से निकाल दिया था लेकिन उन्होंने फिर भी अपनी पढाई जारी रखी |

ईशान किशन का विवादों से भी नाता रहा है एक बार वे अपने पापा की गाडी से बहुत तेजी से जा रहे थे जिसके चलते उन्होंने एक ठेली वाले को टक्कर मार दी और इस वजह से उन्हें जेल भी जाना पड़ा था |

ईशान किशन के लव लाइफ की बात करे तो वे एक मॉडल अदिति हुंडिया को डेट कर रहे हैं |

इस साल अक्टूबर से शुरू होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप में ईशान किशन का सिलेक्शन हुआ है जहाँ इस टीम में विराट कोहली की मेजबानी में रोहित शर्मा, के एल राहुल, ऋषभ पन्त, हार्दिक पंड्या जैसे धुरन्दर खिलाड़ी मौजूद हैं |

आईपीएल 2022 में इशान किशन को मुंबई इंडियन की टीम ने फिर से 15.25 करोड़ में खरीद लिया है वो इस साल के सबसे महंगे खिलाडी बन चुके हैं|

Also Read : AB De Villiers Biography in hindi

Final Word :

दोस्तों ईशान किशन की इस बायोग्राफी में आपने इनके बारे में काफी कुछ जान लिया होगा की कैसे इन्होने शुरुआत की और आज ये किस मुकाम पर हैं मेरा मानना है की अगर किसी काम को लगन और मेहनत से करे तो सफलता जरुर मिलती है |

ईशान किशन की इस सफलता से हमे जरुर प्रेरणा लेनी चाहिए और अगर आपको इनके बारे में जानकार अच्छा लगा तो हमे कमेन्ट करके बता सकते हैं |

FAQs..

ईशान किशन की गर्लफ्रेंड का क्या नाम है?

ईशान किशन की गर्लफ्रेंड का नाम अदिति हुंडिया है|

ईशान किशन की उम्र कितनी है?

ईशान किशन की उम्र 23 साल है और उनका जन्मदिन 18 जुलाई 1998 को आता है|

ईशान किशन का हाइट और वजन कितना है?

ईशान किशन की हाइट 5 फीट 6 इंच है और वजन 62 किलोग्राम है |

ईशान किशन का क्रिकेट करियर का बेस्ट स्कोर कितना है?

ईशान किशन के क्रिकेट करियर का बेस्ट स्कोर रणजी डेब्यू में एक मैच में 273 रनों की पारी है और इसके अलावा कई परियो में शतक भी जड़ा है|

इशान किशन इस साल के आईपीएल 2022 में कौन से टीम के साथ खेल रहे है?

ईशान किशन इस साल के आईपीएल में मुंबई इंडियन की टीम से ही खेल रहे हैं जहाँ उन्हें मुंबई ने 15.25 करोड़ में फिर से खरीद लिया है|

मेरा नाम vikram mehra है मै उत्तराखंड का रहने वाला हु मैंने अपनी कॉलेज की पढाई B.sc से की है और मै अपने इस ब्लॉग में लोगों को एक्सक्लूसिव जानकारी देता हु और ऐसा करना मुझे बहुत अच्छा लगता है

Leave a Comment