Jatt Prabhjot Biography in hindi : Wiki, Wife, Family, Career, Success story, lifestyle, controversy, Income, Net worth, Bike & car collection

हैलो दोस्तों आज के इस टॉपिक में हम बात करेंगे Jatt Prabhjot Biography in hindi के बारे में जिसमे हम आपको इनकी पूरी लाइफ की स्टोरी के बारे में भी बताएँगे जिससे इनके चाहने वाले इनके बारे में जान सके जो इनको फूलो करते है |

Jatt Prabhjot personal information:

  • Real name : Prabhjot singh
  • Date of birth : 09/11/1992
  • Birth place : Delhi
  • School/college : Delhi university
  • Qualification : B.tech (coputer science)
  • Father & mother name : unknown
  • Wife : priyanka kapoor
  • Sibling : sister
  • Occupation : software engineer, youtuber
  • Hobbies : traveling, moto vlogging, food, shopping etc.
  • contact email : prabhjot24by7@gmail.com
jatt prabhjot biography
image source : social media

इनके फॅमिली मेम्बर की बात करे तो अभी के समय में कुल चार मेम्बर है इनकी एक बहन भी है जिनकी शादी हो गयी है इनके पापा एक शॉप कीपर है इनके पास एक बहुत प्यारा कुत्ता भी है जिसका नाम कोको है |

Jatt prabhjot career and success story:

ये अपने बारे में बताते है की बचपन से ये अपने पापा के साथ दुकान पर उनकी हेल्प करते थे अपनी स्कूल और कॉलेज के साथ साथ, कॉलेज होने के बाद ये बताते है की जॉब के लिए भी इन्होने काफी struggle किया फिर धीरे धीरे इनको सफलता मिली फिर इन्होने काफी अच्छे अच्छे कंपनी में भी जॉब करी |

2016 में जब ये अपनी बाइक लेकर लद्दाख गये तब से इन्होने अपने youtube चैनल पर विडियो डालना शुरू कर दिया और यही से इनकी youtube में शुरुआत हुई और आज ये अपनी सफलता को पा चुके है |

Jatt prabhjot youtube story and achievement :

ये बताते है की शुरुआत में इन्होने किसी इरादे से youtube में विडियो डालना शुरू नही किया ये बस यादगार के लिए विडियो अपलोड करते थे लेकिन बाद में इनको इसकी अहमीयत पता चली फिर इन्होने इसको सीरियस लिया |

अपने youtube career के दौरान इन्होने कई बाइक ट्रिप की है जिसमे ये लद्दाख, nepal, मुंबई, goa, हिमांचल प्रदेश, राजस्थान के ट्रिप लगा चुके है |

Jatt prabhjot income source and net worth:

इनकी कमाई की बात करे तो ये बहुत सारे तरीको से पैसे कमाते है इनकी सालान आय एक करोड़ के आस पास है |

youtube : ये youtube से काफी अच्छा पैसे कमाते है जिसमे google adsense, एफिलिएट मार्केटिंग, ब्रांड प्रमोशन, sponsership जैसे कई माध्यम है जिनसे ये अच्छा पैसे बनाते है |

Freelancing : ये फ्रीलांसिंग भी करते है इन्होने अपनी खुद की टीम रखी हुई जिसमे ये आईटी से सम्बन्धित प्रोजेक्ट पर काम करते है |

Investment : ये बताते है की कमाने से ज्यादा में इन्वेस्ट भी करता हु और इनकी और भी साइड बिज़नेस है जिनका इन्होने कभी खुलासा नही किया |

Jatt prabhjot song :

इनका एक दो गाने भी लांच हो चुके है जिसमे से मंजिल song काफी फेमस हो चूका है जिसकी शूटिंग इन्होने राजस्थान में की थी |

jatt prabhjot biography
image source : social media

Jatt prabhjot bike and car collection :

इनके बाइक और कार कलेक्शन की बात करे तो इन्हें बाइक और कार का बचपन से ही काफी शौक रहा है ये बताते है की शुरूआती दौर में इनके पास एक स्कूटर हुआ करता था और एक zen कार जिसको ये चलाया करते थे इन दोनों को इन्होने काफी साल तक रखा था |

फिर इनके पास एक बुलेट भी थी जिससे इनका बहुत भयंकर एक्सीडेंट भी हुआ था इस बात का जिक्र ये अपनी विडियो में भी कर चुके है फिर बाद में ये बुलेट बेच दी थी |

फिर इन्होने youtube के शुरुआती समय में KTM duke ली थी जिसे इन्होने काफी साल तक रखा और हाल ही में वो इनके घर से चोरी हो गयी |

इसके बाद इन्होने kawasaki z 800 भी ली उसके बाद इन्होने इसे बेचने के बाद कुछ समय के लिए hayabusa भी ली थी फिर उसे भी बेच दी |

आखिर में इन्होने BMW की GSA 1250 ली है |

इनके कार कलेक्शन की बात करे तो पहले इन्होने BMW की कार ली थी फिर उसे बेचने के बाद इन्होने range rover ली है |

Jatt prabhjot social media sites:

ये अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है इनके youtube पर अभी तक 2M सब्सक्राइबर बहुत ही जल्दी होने वाले है |

आप इनको निचे दिए गये लिक पर फॉलो कर सकते है :

youtube

Instagram

Facebook

Related post : JS films biography in hindi

Conclusion (निष्कर्ष) :

मैने आपको इस ब्लॉग में एक ऐसे इंसान के बारे में बताया है जिससे आप प्रेरणा ले सकते है अपनी लाइफ में आप कैसे सफल हो सकते है मै खुद भी इनका बहुत बढ़ा फैन हु और इनको दो सालो से फॉलो करता हु |

अगर आपको इनके बारे में अच्छा लगा तो आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके इस बारे में बता सकते है |

मेरा नाम vikram mehra है मै उत्तराखंड का रहने वाला हु मैंने अपनी कॉलेज की पढाई B.sc से की है और मै अपने इस ब्लॉग में लोगों को एक्सक्लूसिव जानकारी देता हु और ऐसा करना मुझे बहुत अच्छा लगता है

Leave a Comment