इंडियन motovlogger और youtuber जसमिंदर सिंह की लाइफ स्टाइल | JS Films (Jasminder Singh) Biography in hindi

हैलो दोस्तों आज के इस टॉपिक JS Films (Jasminder Singh) Biography in hindi में हम बात करेंगे इनकी लाइफ स्टोरी के बारे मे और जानेंगे की कैसे आजे ये भारतीय युवाओं के लिए एक प्रेरणा बने हुए हैं |

JS Films (Jasminder Singh) biography in hindi : विकिपीडिया, लाइफ स्टाइल, बाइक राइडिंग इत्यादि

  • Real name : Jasminder Singh
  • Nick name : Jason
  • Date of birth : 23 sep 1990
  • Age :31
  • Birth place : Delhi (Punjabi family)
  • Family member : Mom, Dad, Wife, Brother
  • Famous for : Youtubing
  • Profession : Vlogging, Bike Riding

उनके पर्सनल लाइफ की बात करे तो वो अपनी फॅमिली में अपने मम्मी पापा के बढे भाई है उनसे छोटा उनका एक भाई है जो की एक डॉक्टर है उनके पापा की मैकेनिक की शॉप है और उनकी मम्मी के गृहणी है |

अब बात करे js film की तो उनकी शादी बहुत ही जल्दी हो गयी थी ऐसा उन्होंने अपने एक विडियो में बोला था उनकी शादी एक लव मैरिज थी |

अब अगर उनके दोस्तों की बात करे तो उनके दोस्तों में sunny, khanna, sahil, bulu patnaik उनके काफी खास दोस्त रहे है अभी भी जब भी वो long ride पर जाते है तो इन्ही के साथ जाते है |

JS films age :

हर कोई उनके उम्र के बारे में जानने की कोशिश करता है आप इनके date of birth से अंदाजा लगा सकते है की वो अभी कितने साल के हैं |

Js films की लव स्टोरी (girlfriend, wife) :

इनकी लव स्टोरी की बात करे तो जिनसे इनकी शादी हो गयी है वही उनकी पहले girl friend रह चुकी है कुछ साल रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों नए शादी कर ली, इनकी wife का नाम avneet kaur (अवनीत कौर) है |

नोट: मेरी ये पोस्ट देखने वालो से अनुरोध है की किसी की भी पर्सनल इनफार्मेशन के साथ कोई भी दुरूपयोग नही करना चाहिए हर किसी की अपनी पर्सनल लाइफ होती है और मै चाहूँगा की आप इसका गलत इस्तेमाल ना करे |

JS Films (Jasminder Singh) Biography in hindi
image source : social media

JS films (Jasminder Singh) Career and success story :

इन्होने अपनी शुरूआती पढाई डेल्ही के ही एक निजी स्कूल से की उसके बाद ग्रेजुएशन करने के बाद इनका मन डिजाइनिंग की तरह कुछ ज्यादा ही था तो इन्होने एक निजी आईटी कंपनी में जॉब करना शुरू कर दिया दो साल जॉब करने के बाद इनको लगा की क्यों न खुद का ऑफिस खोला जाये तो इन्होने अपना ऑफिस शुरू कर दिया |

ये बताते है की जब इन्होने अपना ऑफिस खोला तो शुरुआत में बहुत ही परेशानीयों का सामना करना पढ़ा नये क्लाइंट को approach करना वो भी अकेले बहुत मुश्किल था लेकिन धीरे धीरे सब कुछ सही होते गया |

इसी दौरान इन्होने अपना youtube चैनल स्टार्ट किया जिसमे ये शुरुआत में बाइक और कार की विडियो डालते थे तब उनको कोई अनुभव नही था उन्होंने बताया की तब उन्होंने youtube तो सीरियस नही लिया था लेकिन बाद में उन्होंने इसे जारी रखा |

Js film (Jasminder Singh) youtube journey :

इनके youtube journey की बात करे तो इन्होने अपना youtube चैनल 2013  में ही शुरू कर दिया था लेकिन शुरुआत में इन्होने ये नही सोचा था की youtube में भी इतनी सफलता मिलेगी लेकिन धीरे धीरे इन्होने अपने passion को फॉलो किया और आज ये इंडिया के फेमस moto vlogger है और आज के टाइम पर youtube में इनके कुल 2.75M subscriber हैं |

JS films (Jasminder Singh) Business partner :

बिज़नेस पार्टनर की बात करे तो जब इन्होने अपना खुद का ऑफिस खोला तो ये अकेले ही काम करते थे बाद में इन्होने अपने साथ एक पार्टनर hire कर लिया जिसका नाम Omkar khanna है और ये अभी भी उनके बिज़नेस पार्टनर है |

JS films (Jasminder Singh) income source, net worth :

इनके नेट वर्थ की बात करे तो लगभग चार से पांच करोड़ सालाना है जो ये youtube, खुद का बिज़नेस, ब्रांड प्रमोशन, advertisement, एफिलिएट मार्केटिंग, स्पोंसर शिप जैसी बहुत सारे इनकम सोर्स है जिनसे इनकी कमाई होती होती है |

अगर बात के youtube की तो ये महीने के दो से तीन लाख रूपये कमाते है जिसमे ये google adsense और एफिलिएट लिंक की मदद से कमाते है और ये लोग बहुत सारे ब्रांड प्रमोशन भी करते है youtube की मदद से |

ये इसके साथ साथ बढे बढे moto biking के ब्रांड के पार्ट्स और प्रोडक्ट की प्रमोशन करते है क्योकि इनकी पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा है youtube में |

इनकी खुद की पर्सनल मर्चेंट dise है जिसमे ये अपने ब्रांड के सम्बन्धित key chain, ब्रेसलेट टी-शर्ट, mug और भी अच्छी अच्छी प्रोडक्ट सेल करते है |

JS films controversy :

इनके controversy की बात करे तो एक बार कोई पोपुलर हो जाता है तो लाइफ में controversy तो शुरू हो जाती है इनकी एक controversy काफी फेमस रही जब ये दूसरी बार लद्दाख की ट्रिप पर गये थे तब अपने दोस्तों को भी साथ लेकर गये थे बाद में वापस आने के बाद पता नही क्या हुआ इनके दोस्त नए इनपर आरोप लगाया की ये नही चाहते थे की मै भी अपना youtube चैनल खोलू लेकिन इस बात के लिए js paaji ने अपनी तरफ से कोई ऐसी प्रतिक्रिया नही दी |

JS films (Jasminder Singh) bike and car collection :

Yamaha RX 100 : ये इनकी सबसे पहली बाइक में से एक है जो इन्होने अभी तक रही हुई है इस बाइक को वो बहुत पसंद करते है |

Bajaj Avenger : ये बाइक अब ज्यादा इस्तेमाल नही करते है लेकिन ये उनके कलेक्शन में अभी भी है |

KTM 390 Adventure : ये बाइक इन्होने हाल में ही खरीदी थी क्योकि इनको long ride पर सामान ले जाने में दिक्कत होती थी तो इन्होने सोचा की क्यों न एक low segment की touring बाइक ली जाये तो इन्होने इस बाइक को purchase कर लिया |

KTM Duke 390 : ktm adventure से पहले उनके पास ये बाइक काफी साल से थी और पुरानी भी हो गयी थी और जब इन्होने adventure ली तो इन्होने सोचा की इस बाइक को बेच दिया जाये |

Kawasaki ZX 10R and Z800 : इन दोनों बाइक की बात करे तो अब ये दोनों बाइक उन्होंने बेच दी है z 800 इन्होने अपने दोस्त sunny को बेचीं है |

Suzuki hayabusa : ये इनकी सबसे पसंदीदा बाइक है जिसको इन्होने 2016 में खरीदा था और इसका नाम इन्होने नीलिमा रखा हुआ है इन्होने इस बाइक से नेशनल और इंटरनेशनल ride की हुई है अभी भी इन्होने ये बाइक रही है और सोचा है की इसे कभी नही बेचेंगे |

Kawasaki Ninja H2 : ये बाइक इन्होने ZX 10R and Z800 बेचने के बाद ली थी जो इनकी ड्रीम बाइक में से एक है |

इन्होने हाल ही में फिर से kawasaki ninja ZX10R BS6 2021 model खरीदी है ये बाइक उन्होंने अपने फॅमिली और दोस्तों को सरप्राइज देने के लिए थी

Suzuki hayabusa new model 2021: 2021 में लांच हुई हयाबुसा का नया एडिशन इन्होने खरीद लिया है जो इनकी एक ड्रीम बाइक में से एक है |

और फिर इन्होने फिर से kawasaki ZX10R का न्यू एडिशन भी खरीद लिया था वैसे इनके पास BS4 मॉडल था लेकिन उसे इन्होने बेच लिया था |

BMW 1250 GS : अभी हाल ही में 8 अगस्त को इन्होने अपनी वाइफ के जन्मदिन के अवसर पर bmw की touring बाइक खरीदी है जो की काफी एक्सक्लूसिव है इन्होने ऐसे ही पिछले साल 8 अगस्त को ही ninja H2 ली थी |

Swift desire : ये कार उनके पास बहुत सालो से है और अभी भी रखी हुई है वैसे उनको कार का ज्यादा शौक नही होने की वजह से उन्होंने कार नही ली और उन्होंने बोला था की उनके घर में कार के लिए इतनी जगह नही होने की वजह से उन्होंने कोई नई कार नही ली |

Js films hayabusa and ninja H2 :

इस दोनों बाइक की बात करे तो फिलहाल के समय में ये दोनों बाइक उनके पास है लेकिन इसमें से hayabusa उनके दिल के बहुत करीब है और ये बात वो बहुत बार अपनी विडियो में बोल चुके है की वो इस बाइक को कभी नही बेचेंगे |

JS films (Jasminder Singh) acheivements:

  1. इनकी उपलब्धी की बात करे तो इन्होने अपने career में सबसे पहले delhi to leh laddakh 2016 के आस पास कर लिया था वो भी अपनी hayabusa में जो इंडिया में hayabusa से leh लद्दाख करने वाले पहले youtuber है उसके बाद ये दो तीन बार और चले गये है |
  2. इन्होने delhi to bhutan भी अपनी hayabusa में ride किया है |
  3. उसके बाद इन्होने delhi to nepal की ride भी की हुई है |
  4. उसके बाद इन्होने delhi to sikkim की ride भी की हुई है |
  5. फिर इन्होने delhi – mumbai-goa की ride भी कर चुके है |
  6. और ऐसी कितनी सारी छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी ride कर चुके है अपने career में और सारी 90% ride इन्होने अपनी hayabusa से की है|
JS Films (Jasminder Singh) Biography in hindi
image source : social media

JS films (jasminder singh) on social media :

ये अपने सोशल मीडिया में बहुत ज्यादा एक्टिव रहते है अगर आपको इनकी स्टोरी अच्छी लगी तो इन्हें निचे दिए गये लिंक पर जाकर फॉलो कर सकते है और इनके बारे में और जान सकते है |

Youtube   Instagram, Twitter, Facebook

Personal website : www.jsfilmsindia.com

Merchandise : www.jaysnnation.com

अभी हाल ही में इनके फैमिली में इन्हे, इनकी वाइफ और इनके मम्मी कोविड positive हुए हैं इस बात का खुलासा इन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर किया है और जब तक आप इस खबर को पढ़ रहे होंगे वो इस बीमारी से उबर चुके होंगे

Conclusion (निष्कर्ष) :

मैंने इसमें आपको ऐसे इंसान के बारे में बताया है जो आज की युवा को मोटीवेट करने में मदद करेगा और आपको इनकी स्टोरी से सीखना चाहिए |

क्योकि मै भी खुद इनका बहुत बढ़ा फैन हु और इनको पिछले तीन सालो से फॉलो करता हु | अगर आपको इनकी स्टोरी अच्छी लगी हो तो आप मुझे निचे कमेंट बॉक्स में शेयर कर सकते है |

मेरा नाम vikram mehra है मै उत्तराखंड का रहने वाला हु मैंने अपनी कॉलेज की पढाई B.sc से की है और मै अपने इस ब्लॉग में लोगों को एक्सक्लूसिव जानकारी देता हु और ऐसा करना मुझे बहुत अच्छा लगता है

Leave a Comment