Kiara advani biography in hindi | कियारा आडवाणी की जीवनी और लाइफ स्टोरी.

दोस्तों आज के इस टॉपिक Kiara advani की biography में हम बात करेंगे एक ऐसे टैलेंटेड अभिनेत्री के बारे में जिनके अंदर बचपन से ही एक्टिंग के गुण भरे हुए थे और जिन्हें फिल्मो की दुनिया में कुछ कर गुजरना था |

इसमें हम कियारा अडवाणी के लाइफ स्टोरी, age, इनकम, नेट वर्थ, रिलेशनशिप, फिल्मे और पर्सनल इनफार्मेशन के बारे में बार करेंगे |

Table of Contents

Kiara advani biography in hindi : विकिपीडिया, बायोडाटा, पर्सनल और फॅमिली इनफार्मेशन, इनकम, फिल्म, अवार्ड इत्यादि |

सबसे पहले हम इनकी पर्सनल इनफार्मेशन के बारे में बात करेंग फिर इनके फॅमिली इनफार्मेशन के बारे में बात करेंगे |

Kiara advani personal information and biodata : कियारा अडवाणी की पर्सनल इनफार्मेशन

असली नामआलिया अडवाणी
ऑफिसियल नामकियारा अडवाणी
जन्मतिथि31 जुलाई 1992
उम्र30 साल
जन्मस्थानमुंबई
माता का नामजिनेविव जाफरी
पिता का नामजगदीप अडवाणी
भाई का नाममिशाल अडवाणी
स्कूलCathedral and john cannon school
कॉलेजजय हिन्द मास कम्युनिकेशन मुंबई
हाइट5 फीट 6 इंच
वजन55 किलोग्राम
शारीरक मापदंड34-26-34
आँखों का कलरलाइट ब्राउन
बालो का कलरब्राउन
राष्ट्रीयताइंडियन
धर्महिन्दू
डेब्यू फिल्मFugly (2014)

Kiara advani family information : कियारा अडवाणी के फॅमिली के बारे में

कियारा अडवाणी के फॅमिली में इनके पापा जगदीप अडवाणी है जो की एक बिजनेसमैन हैं और इनकी मम्मी जिनेविव अडवाणी एक टीचर है इनका एक भाई भी है जिसका नाम मिशाल अडवाणी है |

इनकी फॅमिली का भले ही बॉलीवुड से कोई नाता नही है लेकिन अपने जमाने के मशहूर अभिनेता अशोक कुमार कियारा अडवाणी के step grandfather हैं और जाने माने अभिनेता सईद जाफरी इनके अंकल होते हैं |

अभिनेता सलमान खान का भी इनके फॅमिली से रिश्ते काफी अच्छे है सलमान खान और इनकी मम्मी बचपन के दोस्त हैं |

Kiara advani career and success story : कियारा अडवाणी के करियर और सफलता की कहानी

Kiara advani biography in hindi

कियारा अडवाणी ने अपने कॉलेज की पढाई पूरी करने के बाद अनुपम खेर की एक्टिंग स्कूल academy से एक साल की ट्रेनिंग भी ली है |

कियारा ने एक साल की उम्र में एक बेबी सोप को टीवी एड भी किया है |

2014 में आई फिल्म Fugly से कियारा अडवाणी ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस में कुछ खास नही कर पायी थी |

फिर दो साल के बाद 2016 में MS dhoni the untold story में ये धोनी की पत्नी साक्षी धोनी के किरदार में नजर आई इस फिल्म में इनके अभिनय को खूब सराहा गया इस फिल्म में धोनी के किरदार में सुशांत सिंह राजपूत और उनकी गर्लफ्रेंड प्रियंका के रूप में दिशा पाटनी ने किरदार निभाया था और ये फिल्म उस समय ही सबसे हिट फिल्म थी |

2017 में कियारा अडवाणी फिर से अब्बास मस्तान की फिल्म मशीन में नजर आई हालाँकि इस फिल्म ने कुछ ख़ास नही किया लेकिन इस फिल्म के गाने तू चीज बड़ी है मस्त मस्त में कियारा अडवाणी ने काफी लोकप्रियता हासिल की |

2018 में ये नेत्फ्लिक्स में आई फिल्म lust story में भी नजर आई |

2018 में ही ये तेलुगु फिल्म bharat ane nenu में महेश बाबु के साथ नजर आई |

2019 में ये कलंक मूवी के एक गाने में भी नजर आई |

2019 में फिर से ये तेलुगु फिल्म vinaya vidheya rama में भी नजर आई |

2019 में आई बॉलीवुड फिल्म कबीर सिंह में ये शहीद कपूर के साथ नजर आई ये फिल्म साउथ की फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक थी और इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 380 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई की और ये फिल्म उस साल की सबसे हिट फिल्म थी |

इसी साल इन्हें एक और बड़ी फिल्म में काम करने का मौका मला ज्सिमे ये अक्षय कुमार, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ के साथ गुड न्यूज़ में नजर आई थी और ये फिल्म भी काफी हिट रही थी |

2020 में इन्होने नेत्फ्लिक्स में आई guilty फिल्म में भी काम किया और इसी साल इन्होने indu ki jawani फिल्म में भी काम किया |

2020 में फिर इन्होने अक्षय कुमार के साथ laxmi bomb में काम किया |

अभी हाल ही में आई विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित फिल्म शेरशाह में कियारा अडवाणी डिंपल चीमा के रोल में नजर आई थी जिसमे विक्रम बत्रा के रोल में सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आये थे जो की लोगो द्वारा काफी पसंद की गयी थी |

इसी साल 2022 में कियारा अडवाणी की दो फिल्मे भूल भुलैया-2 जोकि काफी हिट रही और दूसरी जुग-जुग जियो रिलीज़ हो चुकी हैं |

Kiara advani all movie list : कियारा अडवाणी की अभी तक की अभी लेटेस्ट फिल्म

FilmsYear
Fugly2014
MS dhoni the untold story2016
Machine2017
Lust stories2018
Bharat ane nenu2018
Vinaya vidheya rama2019
Kabir singh2019
Guilty2020
Indu ki jawani2020
Laxmi bomb2020
Shershaah 2021
Jug Jug Jeeyo2022
Bhool bhulaiyaa 22022

Kiara advani upcoming movies 2022 : कियारा अडवाणी की आने वाली फिल्मे

FilmsYear
Govinda Naam Mera2022
Satyanarayan ki Katha2022
Shankar’s Next2022

कियारा अडवाणी की आने वाली फिल्मो की बात करे तो उनकी आने वाली फिल्मे Jug Jug Jeeyo जिसमे वे वरुण धवन के साथ नजर आएँगी | इसके अलावा उनकी आने वाली फिल्म Satyanarayan ki Katha होगी जिसमे वे कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएँगी इस फिल्म में उनसे पहले श्रद्धा कपूर को कास्ट किया जा रहा था |

इसके अलावा कियारा अडवानी साउथ की फिल्म Shankar’s Next में रामचरण तेजा के साथ नजर आएँगी | इसके अलावा कियारा कार्तिक आर्यन के साथ भूल भुलैया 2 में भी नजर आने वाली है |

Kiara advani biography in hindi

Kiara advani awards : कियारा अडवाणी की मिले गये अवार्ड्स

कियारा अडवाणी को साउथ फिल्म के लिए best find of the year के लिए नोमिनेट किया जा चूका है |

इन्हें emerging star of the year का अवार्ड भी मिल चूका है |

कबीर सिंह के लिए इन्हें zee cine award for best actress के लिए नोमिनेट किया जा चूका है |

Kiara advani boyfriend and relationship : कियारा अडवाणी के बॉयफ्रेंड और रिलेशनशिप के बारे में

कियारा अडवाणी इस समय सिद्दार्थ मल्होत्रा के साथ रिलेशनशिप में है एक बार उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था की वो सिद्दार्थ मल्होत्रा को डेट नहीं कर रही है लेकिन खबरों की माने तो अब वो एक दुसरे को डेट कर रहे है और कियारा अडवाणी सिद्दार्थ मल्होत्रा की फॅमिली से भी मिल चुकी है |

Kiara advani age and date of birth : कियारा अडवाणी की उम्र और जन्मतिथि

कियारा अडवाणी की जन्मतिथि 31 जुलाई 1992 है और इसके अनुसार इनकी उम्र 30 साल है |

Kiara advani height and weight : कियारा अडवाणी की हाइट और वजन

कियारा अडवाणी की हाइट 5 फीट 6 इंच है और इनका वजन 55 किलोग्राम है |

Kiara advani instagram, twitter, facebook and whattsapp no: कियारा अडवाणी की सोशल मीडियल फैन इन्स्ताग्राम और ट्विटर पर

कियारा अडवाणी अपने सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती है और उनके खूबसूरत पिक्चर भी देखने को मिलते है अगर आप इन्हें इनके सोशल मीडिया पर फॉलो करना चाहते है तो नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर सकते हैं :

Facebookclick here
Instagramclick here
Twitterclick here
Whatsapp no.not available

Kiara advani house, income, networth and car collection 2021: कियारा अडवाणी का घर, इनकम, नेट वर्थ और कार कलेक्शन

घर मुंबई 20 करोड़
इनकम 6 से 7 वकरोड़ एक मूवी के
नेट वर्थ 25 करोड़
कार कलेक्शन Mercedez E220D, BMW 520D

कियारा अडवाणी मुंबई में अपने फॅमिली के साथ रहती है और उनके इस घर की कीमत 20 करोड़ रूपये है |

कियारा अडवाणी एक फिल्म के 6 से 7 करोड़ रूपये लेती है और एक विज्ञापन के 1 करोड़ रूपये लेती है |

इनकी नेट वर्थ 25 करोड़ रूपये है |

इनके चार कलेक्शन की बात करे तो इनके पाद Mercedez E220D है जिसकी कीमत 70 लाख है और एक BMW जिसकी कीमत 80 लाख रूपये है एक और कार BMW 520D जिसकी कीमत 60 लाख रूपये है |

Interesting facts about kiara advani’s life : कियारा अडवाणी की लाइफ के बारे में अनसुने तथ्य

कियारा अडवाणी का असली नाम कियारा नही है बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने से पहले इनका नाम आलिया अडवाणी था लेकिन सलमान खान के कहने पर की आलिया नाम से पहले ही बॉलीवुड में सफल अभिनेत्री है और इस नाम से तुम अपनी पहचान नही बना पाओगी इसके लिए तुम अपना नाम बदल सकते हो |

कहते है की इनके पापा नही चाहते थे की कियारा अडवाणी फिल्मो में जाए हांलाकि इन्हें फिल्मो में आने का बहुत शौक था लेकिन बाद में इनके पापा ने थ्री इडियट्स मूवी से प्रेरित होकर कियारा को फिल्मो में आने के लिए हाँ कर दिया |

Also read : Rashmika mandanna biography in hindi

Final words :

मैंने आपको kiara advani की biography के इस टॉपिक में इनकी लाइफ से जुडी सारी बाते बता दी है और आपको इनके बारे में भी जानकर अच्छा लगा होगा |

अगर आपको इनके अलावा कुछ भी पूछना है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं

मेरा नाम vikram mehra है मै उत्तराखंड का रहने वाला हु मैंने अपनी कॉलेज की पढाई B.sc से की है और मै अपने इस ब्लॉग में लोगों को एक्सक्लूसिव जानकारी देता हु और ऐसा करना मुझे बहुत अच्छा लगता है

Leave a Comment