About KL Rahul Biography In Hindi | के एल राहुल के जीवन की कहानी

हेलो दोस्तों आज के इस टॉपिक में हम बात करने वाले हैं kl rahul की biography के बारे में जिसमे हम इनके लाइफ से जुडी वो हर बातें आपको बताएँगे जिन्हें जानकर आप इनसे प्रेरणा ले सकते हैं और इनकी तरह आप भी एक क्रिकेटर बन सकते हैं |

सबसे पहले हम के एल राहुल की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करेंगे फिर इनके क्रिकेट करियर और रिकॉर्ड के बारे में बात करेंगे |

KL Rahul Personal Information : के एल राहुल की लाइफ से जुडी पर्सनल जानकारी

के एल राहुल का पूरा नाम कन्नूर लोकेश राहुल है और इनका जन्म 18 अप्रैल 1992 को मंगलोर में हुआ|

अभी के समय के एल राहुल की उम्र 30 साल है और इनकी हाइट 5 फीट 11 इंच है और इनका वजन 75 किलोग्राम है |

क्रिकेट में के एल राहुल 1 नंबर की जेर्सी पहनते हैं और ये राहुल द्रविड़ को अपना आदर्श मानते हैं |

पूरा नाम कन्नूर लोकेश राहुल
जन्मदिन 18 अप्रैल 1992
उम्र 30 साल
हाइट 5 फीट 11 इंच
वजन 75 किलोग्राम
क्रिकेट जर्सी नंबर 1
पहला टेस्ट डेब्यू 26 दिसम्बर 2014 (ऑस्ट्रेलिया)
पहला वनडे डेब्यू 11 जून 2016 (जिम्बाबे)
पहला टी 20 डेब्यू 18 जून 2016 (जिम्बाबे)
स्कूल NITK इंग्लिश मीडियम स्कूल
कॉलेज श्री भगवान महावीर जैन कॉलेज
शैक्षिक योग्यता बीकॉम
पिता का नाम के एन लोकेश
माता का नाम राजेश्वरी
बहन का नाम भावना
गर्लफ्रेंड आथिया शेट्टी
इनकम BCCI (5 करोड़), टेस्ट मैच (15 लाख), वनडे (6 लाख), टी 20 (3 लाख)
नेट वर्थ 43 करोड़
आईपीएल टीम किंग XI पंजाब (11 करोड़)
कार कलेक्शन Mercedes AMG, BMW 5 series
KL Rahul Biography In Hindi

10 Lines on KL Rahul biography in hindi : Family, Cricket career, Income, Net worth

  1. के एल राहुल एक साधारण फॅमिली से आते हैं और ये एक टीचिंग फॅमिली से ताल्लुक रखते हैं इनके पिता KN Lokesh एक प्रोफेसर हैं और इनकी माता राजेश्वरी भी एक टीचर हैं के एल राहुल की एक बहन भी है जिसका नाम भावना है |
  2. के एल राहुल ने अपनी स्कूल की पढाई NITK english medium school से की है और इसके बाद कॉलेज की पढाई श्री भगवान महावीर जैन कॉलेज बंगलोर से की है और इन्होने इस कॉलेज से बीकॉम की पढाई की है |
  3. के एल राहुल की लव लाइफ की बात करे तो इनके काफी लडकियों के साथ रिलेशन रहे हैं लेकिन अभी के समय ये बॉलीवुड अभिनेत्री आथिया शेट्टी को डेट कर रहे हैं |
  4. इनका बचपन से ही क्रिकेट की तरफ रुझान देखकर इनके घर वालो ने इनका पूरा साथ दिया और मात्र 11 साल में इन्होने क्रिकेट की ट्रेनिंग शुरू कर दी और 14 साल की उम्र में अंडर-14 और 16 में कर्नाटक की टीम में शामिल हो गये |
  5. के एल राहुल अपने क्रिकेट के आदर्श राहुल द्रविड़ को मानते हैं |
  6. जिस तरह से के एल राहुल को टैटू बनाने का शौक था तो इन्होने अपना पहला टैटू 15 साल की उम्र में ही करा लिया था |
  7. इनका परिवार फिर मैंगलोर से बंगलोर शिफ्ट हो गया जहाँ इन्होने कर्नाटक स्टेट क्रिर्केट अकादमी से अपनी ट्रेनिंग ली और फिर इन्होने रणजी में अपना डेब्यू 2010-11 में किया|
  8. के एल राहुल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू 26 दिसम्बर 2014 को अपना पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, इन्होने अपना पहला ODI डेब्यू 11 जून 2016 को जिम्बाबे के खिलाफ खेला था और T20 डेब्यू 18 जून 2016 को जिम्बाबे के खिलाफ खेला |
  9. के एल राहुल की इनकम की बात करे तो इन्हें BCCI की तरफ से सालाना 5 करोड़ रूपये मिलते हैं और एक टेस्ट मैच के 15 लाख, वनडे मैच के 6 लाख और टी20 के 3 लाख रूपये मिलते है| के एल राहुल आईपीएल में पंजाब की टीम से खेलते हैं और अभी उस टीम के कप्तान भी हैं जहाँ उन्हें एक सीजन के 11 करोड़ रूपये मिलते हैं |
  10. के एल राहुल के कार कलेक्शन की बात करे तो इनके पास Mercedes AMG C43 (80 lakh), BMW 5 series (70 lakh) का कलेक्शन है और इनकी नेट वर्थ 43 करोड़ रूपये हैं |

आज के समय के एल राहुल इंडियन क्रिकेट टीम के एक उभरते हुए खिलाडी हैं जो क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में अपना जलवा दिखा चुके हैं |

के एल राहुल खासतौर पर अपने लुक और क्लास से जाने जाते हैं चाहे पर्सनल हो या प्रोफेशनल, ये सभी जगह अपने फैन को इम्प्रेस करते हैं |

Also Read : Virat Kohli Biography In Hindi

Also Read : AB De Villiers Biography in hindi

Final Word :

दोस्तों के एल राहुल की बायोग्राफी में आपको इनके पर्सनल लाइफ, और क्रिकेट करियर के सफ़र के बार में जानकार काफी प्रेरणा मिली होगी |

क्योकि इस तरह से अपने आप को साबित करना बहुत बड़ी बात है क्योकि मेहनत तो हर कोई करता है लेकिन क्रिकेट में जिस तरह से के एल राहुल का नाम चलता है उस से यही अंदाजा लगाया जा सकता है की इनमे प्रतिभा की कोई कमी नहीं है |

FAQs..

के एल राहुल की गर्लफ्रेंड का क्या नाम है?

के एल राहुल की गर्लफ्रेंड का नाम आथिया शेट्टी है जो एक बॉलीवुड अभिनेत्री हैं|

के एल राहुल की उम्र कितनी है ?

के एल राहुल की उम्र 18 अप्रैल 1992 के हिसाब से 29 साल है |

के एल राहुल के जर्सी का नंबर कितना है?

के एल राहुल की जर्सी का नंबर 1 है|

के एल राहुल का घर कहाँ है और उनका जन्म कहाँ हुआ?

के एल राहुल का घर कर्नाटक के मंगलोर में है और उनका जन्म यही पर हुआ है |

मेरा नाम vikram mehra है मै उत्तराखंड का रहने वाला हु मैंने अपनी कॉलेज की पढाई B.sc से की है और मै अपने इस ब्लॉग में लोगों को एक्सक्लूसिव जानकारी देता हु और ऐसा करना मुझे बहुत अच्छा लगता है

Leave a Comment