Kriti sanon biography in hindi : कृति सेनन की जीवनी हिंदी में.

दोस्तों आज के इस टॉपिक Kriti sanon की biography में हम एक ऐसे टैलेंटेड एक्ट्रेस के बारे में बात करेंगे जिन्होंने अपने हुनर के दम पर ये मुकाम हासिल किया है और आज ये किसी जान पहचान की मोहताज नही है |

इसमें हम आपको कृति सेनन के पूरी लाइफ स्टोरी, उनके करियर और सफलता की कहानी, उनके रिलेशनशिप के बारे में बात करेंगे |

Table of Contents

Kriti sanon biography in hindi: विकिपीडिया, बायोडाटा, फॅमिली और पर्सनल इनफार्मेशन, नेट वर्थ, फिल्मे इत्यादि

सबसे पहले हम कृति सेनन की पर्सनल इनफार्मेशन आपको बताएँगे फिर जाकर आपको उनके करियर, फिल्मो और अवार्ड्स के बारे में जानकारी देंगे |

Kriti sanon biodata and personal information: बायोडाटा और पर्सनल इनफार्मेशन

नामकृति सेनन
उपनामज्ञात नही
जन्मतिथि27 जुलाई 1990
उम्र31
जन्मस्थानदिल्ली
माता का नामगीता सेनन
पिता का नामराहुल सेनन
बहन का नामनुपुर सेनन
स्कूलदिल्ली पब्लिक स्कूल आर के पुरम दिल्ली
कॉलेजElectronics and telecommunication from jaypee institute, Noida
शैक्षिक योग्यताबी. टेक इन इलेक्ट्रिनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन
हाइट5 फीट 10 इंच
वजन58 किलोग्राम
डेब्यू फिल्महेरोपंती (2014)

Kriti sanon family information : फॅमिली इनफार्मेशन

कृति सेनन के फॅमिली में उनके पापा राहुल सेनन एक अकाउंटेंट हैं और इनकी माता गीता सेनन एक प्रोफेसर हैं उनकी एक बहन भी है जिनका नाम नुपुर सेनन है और जोकि एक एक्ट्रेस भी है

कृति एक अच्छे पढ़े लिखे फॅमिली से आती है जिनका फिल्मो से कोई लेना देना नही है फिर भी दोनों बहनों ने अपना करियर बॉलीवुड में ही बानना चाहा |

Kriti sanon career and success story: कृति सेनन के करियर और सफलता की कहानी

 कृति सेनन ने अपनी पढाई के बाद मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था एक बार उनकी बहन ने उनकी कुछ फोटो एक मॉडलिंग एजेंसी को भेज दिया और उन्हें वो फोटो काफी पसंद आई |

कृति सेनन ने सबसे पहले 2014 में तेलुगु फिल्म Nenokkadne में महेश बाबु के साथ डेब्यू किया |

2014 में ही इन्होने बॉलीवुड मूवी Heropanti में टाइगर श्रॉफ के साथ अपना डेब्यू किया इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ ने भी बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था |

2015 में कृति सेनन Dilwale मूवी में नजर आई जिसमे इनके अलावा शाहरुख़ खान, काजोल, वरुण धवन भी नजर आये थे |

2015 में हि इन्होने एक तेलुगु फिल्म Dohchay में काम किया जिसमे इनके साथ फिल्मस्टार Naga chaitanya भी नजर आये थे |

2017 में इन्होने Rabta फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम किया और ये मूवी बुरी तरह फ्लॉप हो गयी थी |

2017 में फिर इन्होने Bareily ki barfi में काम किया जिसमे इनके साथ आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव भी इस फिल्म में थे और ये फिल्म काफी हिट हुई थी |

2019 में इन्होने Arjun patiala में भी काम किया जिसमे इनके साथ दिलजीत दोसांझ भी थे

इसके बाद इन्होने 2019 में पानीपत में भी काम किया जिसमे इनके साथ अर्जुन कपूर और संजय दत्त भी थे ये एक पीरियड फिल्म थी लेकिन इस फिल्म ने लोगो के दिलो में जगह नही बना पाई और ये फिल्म फ्लॉप साबित रही |

2019 में ही इन्होने कार्तिक आर्यन के साथ Luka chuppi में काम किया |

इसी साल इन्होने houseful 4 में भी काम किया जिसमे इनके अलावा इस फिल्म में अक्षय कुमार, बॉबी देओल, रितेश देशमुख, पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा भी इस फिल्म में थी और ये फिल्म काफी हिट रही |

कृति सेनन ने काफी बड़े ब्रांड इंडोर्समेंट भी किये हैं जैसे सैमसंग, हिमालय, closeup, bata

कृति सेनन 2021 में दो फिल्मे मिमी और हम दो हमारे दो में नजर आ चुकी हैं |

इसी साल 2022 में कृति सेनन हेरोपंती-2 और बच्चन पाण्डेय में नजर आ चुकी है लेकिन ये दोनों ही फिल्मे ज्यादा अच्छी चल नहीं पायी |

Kriti sanon all movies list: कृति सेनन की अभी तक की सभी फिल्मे

FilmsYear
Nenokkadne2014
Heropanti2014
Dilwale2015
Dohchay2015
Rabta2017
Luka chuppi2019
Bareily ki barfi2017
Arjun patiala2019
Houseful – 42019
Panipat2019
Mimi2021
Hum Do Hamare Do2021
Heropanti 22022
Bachchan pandey2022

Kriti sanon upcoming movies : कृति सेनन की आने वाली फिल्मे :

Filmsyear
Adipurush2022
Bhediya2022
Ganapath2022
Kabhi Eid Kabhi Diwali2022
Shehzada2022

इसके बाद आदिपुरुष में सैफ अली खान के साथ नजर आएगी और हेरोपंती के दुसरे भाग हेरोपंती-2 में भी कृति नजर आने वाली हैं|

इनकी अगली फिल्म वरुण धवन के साथ bhediya में भी नजर आएगी और टाइगर श्रॉफ के साथ ganpath में भी नजर आने वाली है |

Kriti sanon all awards : कृति सेनन को मिले गये अवार्ड

  • Big star entertainment award for most entertaining actress
  • Filmfare award for best female debut
  • International indian film academy for star debut of the year
  • Star screen award for bareily ki barfi
  • Zee cine award for bareily ki barfi
Kriti sanon biography in hindi
image credit : social media

Kriti sanon education qualification: कृति सेनन की शैक्षिक योग्यता

कृति सेनन ने अपनी स्कूल की पढाई दिल्ली पब्लिक स्कूल आर के पुरम से की है उसके बाद अपने कॉलेज की पढाई Electronic and telecommunication from jaypee institute, Noida से की है |

इन्होने ग्रेजुएशन में बी टेक इन इलेक्ट्रिनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन से किया है |

Kriti sanon age and date of birth: कृति सेनन की उम्र और जन्मतिथि

कृति सेनन का जन्मतिथि 27 जुलाई 1990 है और इनकी उम्र अभी 31 साल है

Kriti sanon weight and height : कृति सेनन की हाइट और वजन

कृति सेनन की हाइट 5 फीट 10 इंच है और इनका वजन 58 किलोग्राम है |

Kriti sanon house, income and networth 2021: कृति सेनन का हाउस, इनकम और नेट वर्थ

हाउस मुंबई
इनकम एक फिल्म के 6 करोड़
नेट वर्थ 40 करोड़
कार कलेक्शन Audi Q3 (70 lakh) and MBW 3 series (50 lakh)

कृति सेनन मुंबई में अपनी फॅमिली के साथ रहती है और ये एक फिल्म के 6 करोड़ रूपये लेती है

कृति एक ब्रांड प्रमोशन के 1 करोड़ रूपये लेती है इनकी नेट वर्थ कल 40 करोड़ रूपये है

इनके कार कलेक्शन की बात करे तो इनके पास audi Q3 है जिसकी कीमत 70 लाख है और इनके पास एक और गाडी bmw 5 series है जिसकी कीमत 50 लाख है |

Kriti sanon biography in hindi
image source : social media

Kriti sanon instagram, twitter, facebook and whattsapp no : कृति सेनन की सोशल मीडिया following

कृति सोशल मीडिया में काफी ज्यादा एक्टिव रहती है और अपनी फिटनेस की विडियो डालते रहती है अगर आप इन्हें सोशल मीडिया में फॉलो करना चाहते है तो नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर सकते है :

Facebookclick here
Instagramclick here
Twitterclick here
Whatsappnot available

Final word :

दोस्तों kriti sanon की biography के इस टॉपिक में मैंने आपको इनके लाइफ से जुडी सारी बातें बता दी है चाहे इनकी फिल्मे, अवार्ड, एजुकेशन, बायोडाटा, इनकम या फिर रिलेशनशिप आपको सारी बाते इस आर्टिकल में बता दी है |

अगर आपको इसे अलावा कुछ और पूछना है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं

Also read : Disha patani biography in hindi

FAQs..

क्या कृति सेनन रिलेशनशिप में है या फिर रह चुकी है?

फिलहाल तो कृति सेनन किसी के साथ रिलेशनशिप में नही है लेकिन इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी है

कृति सेनन की हाइट कितनी है?

कृति सेनन की हाइट 5 फीट 10 इंच है|

कृति सेनन का weight कितना है?

कृति सेनन का weight 58 किलोग्राम है|

मेरा नाम vikram mehra है मै उत्तराखंड का रहने वाला हु मैंने अपनी कॉलेज की पढाई B.sc से की है और मै अपने इस ब्लॉग में लोगों को एक्सक्लूसिव जानकारी देता हु और ऐसा करना मुझे बहुत अच्छा लगता है

Leave a Comment