कुशा कपिला की जीवनी, लाइफस्टाइल, करियर | Kusha Kapila Biography In Hindi

हेलो दोस्तों आज के इस टॉपिक में हम बात करेंगे सोशल मीडिया और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर कुशा कपिला की जीवन से जुडी वो सभी बातें जिसे आपको जरुर जानना चाहिए की ऐसे एक साधारण से परिवार और छोटे से शहर से आकर आज सोशल मीडिया में एक अपनी नयी पहचान बनाये हुए हैं और आज के समय कुशा कपिला youtube और instagram पर एक बहुत बड़ा नाम है |

आज के समय कुशा कपिला को बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर मीडिया इंडस्ट्री तक के तमाम लोगो के बीच अपनी एक अच्छी जान पहचान बना चुकी हैं और कुशा कपिला की जीवनी, लाइफस्टाइल, उम्र, फॅमिली, करियर से सम्बन्धित सारी बातें शेयर करेंगे |

Kusha Kapila biography in hindi : age, family, height, weight, career, income, net worth.

Full NameKusha Kapila
Nick NameKusha
DOB19 September 1989
Age32 years
BirthplaceDelhi
SchoolNorth delhi
CollegeIndraprastha college for women
QualificationGraduation in english literature
HusbandZorawar singh ahluwalia
HobbyMovies, Singing, Swimming
Height5 feet 5 inch
Weight50 kg
Fav FoodChicken wing, Shushi
Fav DestinationSingapore
Fav ColorRed
CarMercedes Benz GLC
Income8 lakh per month
Net Worth10 crore
Social LinkYoutube, Instagram

Kusha Kapila personal and family information :

Kusha Kapila biography in hindi

कुशा कपिला का जन्म 19 सितम्बर 1989 को दिल्ली में हुआ और अभी के समय उनकी उम्र 32 साल हैं उनका पूरा बचपन दिल्ली में ही बीता |

कुशा कपिला प्रोफेशन से एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर, एक्ट्रेस और सोशल मीडिया स्टार हैं

कुशा कपिला की शादी जोरावर सिंह अहलुवालिया से हुई है और एक खुशहाली भरा वैवाहिक जीवन बिता रही हैं |

कुशा कपिला के शारीरिक मापदण्ड की बात करें तो उनकी हाइट 5 फीट 5 इंच और वजन 50 किलोग्राम हैं कुशा को खाने में चिकन विंग, शुशी काफी पसंद है और उनका पसंदीदा घुमने की जगह सिंगापुर है और उनका पसंदीदा कलर लाल है |

कुशा कपिला को सिंगिंग, स्विमिंग और मूवीज काफी पसंद है |

इसे भी पढ़े : यूतुबर Mo Vlogs की लाइफस्टाइल के बारे में जाने

Kusha kapila education and social media digital career :

कुशा कपिला ने अपनी शुरूआती पढाई दिल्ली के एक निजी स्कूल से पूरी की उसके बाद उन्होंने अपने कॉलेज की पढाई इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वुमन से इंग्लिश लिटरेचर में अपना ग्रेजुएशन किया |

उसके आलावा कुशा ने बैचलर ऑफ़ डिजाईन का कोर्स नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी से पूरी की |

उसके बाद कुशा ने अपने कॉलेज के दौरान थिएटर और कुछ स्ट्रीट प्ले में भी काम किया |

अपने करियर के शुरूआती समय में कुशा एक जौर्नालिस्ट बनना चाहती थी और अपने कॉलेज की पढाई पूरी करने के बाद कुशा ने भारतीय इंटरनेशनल ने तीन महीने की इंटर्नशिप की |

उसके बाद कुशा ने नॉएडा के Chisell Effects से प्रोडक्ट डिजाईन में इंटर्न किया |

उन्होंने अपने करियर के शुरूआती समय में एक दिल्ली बेस्ड फर्म में फैशन कोरेस्पोंडेंट के तौर पर काम किया |

उसके बाद कुशा कपिला ने फैशन फॉरवर्ड ट्रेंड्स FFT में एक ट्रेंड एनालिस्ट और कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया |

कुशा कपिला ने 2014 में RAZORFISH में एक कॉपी राइटर के तौर पर भी काम किया इसके अलावा उन्होंने डिजिटल कंटेंट राइटर और कंटेंट डेवलपर के तौर पर भी काम किया |

2016 में कुशा ने टाइम्स इन्टरनेट में फैशन एडिटर के तौर पर भी काम किया और इसके अलावा कुशा ने In Diva में बिल्ली मासी का करैक्टर निभाया जिसे लोगो ने काफी पसंद किया इसके अलावा कुशा ने कई स्टैंड अप और कई करैक्टर किये |

इसे भी पढ़े : लाइफस्टाइल vlogger सौरव जोशी के बारे में जाने

Kusha kapila income, car collection and Net Worth 2022 :

कुशा कपिला ने आज के समय काफी नाम, इज्जत, शोहरत कमा लिया है और जिसके चलते वो आज अच्छा खासा कमा रही हैं |

कुशा कपिला के पास Mercedes Benz GLC कार है जिसकी कीमत 1 करोड़ रूपये है और वे महीने के 8 लाख रूपये कमा लेती हैं कुशा की कुल नेट वर्थ 10 करोड़ रूपये तक हैं |

Final Word :

कुशा कपिला आज के समय डिजिटल इंडस्ट्री में एक अच्छा खासा नाम है और ये नाम उन्होंने आसानी से नहीं कमाया इसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी |

कुशा कपिला की लाइफ से जुडी वो सभी बातें हमने इस टॉपिक में बता दी हैं जिसे जानकर आपको अच्छा लगा होगा |

इसे भी पढ़े : लाइफस्टाइल vlogger गौरव तनेजा की लाइफ स्टोरी जाने

FAQs..

कुशा कपिला कौन है?

कुशा कपिला एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर, youtuber है |

कुशा कपिला की उम्र कितनी है?

कुशा कपिला की उम्र 19 सितम्बर 1989 के हिसाब से 32 साल हैं|

कुशा कपिला के हस्बैंड कौन है?

कुशा कपिला के हस्बैंड जोरावरसिंह हैं |

कुशा कपिला की नेट वर्थ कितनी है?

कुशा कपिला की नेट वर्थ 10 करोड़ रूपये तक है|

मेरा नाम vikram mehra है मै उत्तराखंड का रहने वाला हु मैंने अपनी कॉलेज की पढाई B.sc से की है और मै अपने इस ब्लॉग में लोगों को एक्सक्लूसिव जानकारी देता हु और ऐसा करना मुझे बहुत अच्छा लगता है

Leave a Comment