हेलो दोस्तों आज के समय डिजिटल दुनिया से पूरी दुनिया जुडी हुई है जिसमे लोग virtual reality(metaverse) जैसी टेक्नोलॉजी से काफी प्रभावित हैं उन्हें इस तरह की डिजिटल दुनिया अपनी तरफ आकर्षित करती है आज के समय फेसबुक जैसी सोशल मीडिया कंपनी ने भी खुद को वर्चुअल रियलिटी की तरफ बढाने की शुरुआत कर लिया है|
Metaverse होता क्या है? What is Metaverse in hindi
हम बात कर रहे हैं metaverse की, आखिर यह metaverse होता क्या है और इनका आज की तकनिकी से क्या सम्बन्ध है दरअसल metaverse एक वर्चुअल रियलिटी है जोकि हमारे वास्तविक घटना से बिलकुल अलग है जिसमे हम एक जगह बैठे पूरी दुनिया में कही भी कभी भी किसी के साथ भी जा सकते हैं कोई भी एक्टिविटी कर सकते हैं |
वैसे इस वर्चुअल रियलिटी को हम काल्पनिक घटना से नहीं जोड़ सकते हैं क्योकि यह वाकई में रियल होगी लेकिन इसमें इंसानों के फिजिकल एक्टिविटी की कोई जरूरत नहीं होगी इसमें आप जो काम खुद जाकर करते थे वो अब वर्चुअल तरीके से कर सकते हैं |
मान लीजिये आपको अपने दूर के दोस्त या फिर रिश्तेदार को मिलना है या फिर उनके साथ कही शौपिंग करने या घूमने जाना है तो इसके लिए आपको उनके साथ जाने की जरूरत नहीं है यह काम आप वर्चुअल रियलिटी की तकनिकी से कही भी कभी भी जा सकते है और आपको यह असली में एहसास होगा की आप सच में गये थे लेकिन आप मेंटली जाओगे लेकिन शाररिक तौर पर नहीं जिससे आप वर्चुअल तौर पर रियल वर्ल्ड का आनन्द ले सकते हैं |
इसे अगर दूसरी भाषा में समझे तो metaverse को इन्टरनेट के बाद की दुनिया या फिर इन्टरनेट की दुनिया में आने वाली क्रांति कह सकते हैं |
यह भी डिजिटल करेंसी (Cryptocurrency) की तरह ही विकेन्द्रित प्लेटफ़ॉर्म (Decentralize Plateform) है जिसमे किसी भी सरकार का कोई रोल नहीं होता और ना ही कोई अथॉरिटी होती है|
उदाहरण: मान लीजिये आप किसी से शादी करते हो तो जिसके लिए शादी समारोह का आयोजन करना पड़ता है दूल्हा दुल्हन आपस में फेरे लेते है और सारी रस्मे अदा करते है और दोनों तरह के फॅमिली और रिश्तेदार शामिल होते हैं जो की एक रियल और वास्तविक घटना होती है और जो centralized माध्यम से चलती है |
लेकिन वर्चुअल रियलिटी metaverse में इन सभी चीजो की जरूरत नहीं होती है अगर किसी शादी करनी है तो लड़का लड़की वर्चुअल तरीके से शादी कर सकती है जिसमे पूरा सिस्टम वर्चुअल होगा |
यह एक तरह से खुली आँखों से अपने देखना जैसा प्रतीत हो रहा है |

Metaverse की शुरुआत कहाँ, कब और कैसे हुई :
दरअसल metaverse नाम हमने अभी सुना है वो भी फेसबुक की वजह से लेकिन इसका नाम 1992 में एक साइंस फिक्शन नावेल snow crash जिसे neal stephension ने अपने इस नावेल में इस शब्द का इस्तेमाल किया था |
इस नेवेल में यह बताया गया है की कैसे सरकार सभी कंपनी, आर्गेनाईजेशन को प्राइवेट कर देती हैं और जिसे कई डिजिटल वर्ल्ड के आर्गेनाईजेशन के साथ डील कर लेती हैं जो अपने सारे काम काज डिजिटली करती हैं |
इस नावेल को कई सिलिकॉन वैली के लीडर्स ने एक नए युग के अवतार के रूप में देखा था इस वर्चुअल रियलिटी metaverse पर आधारित कुछ हॉलीवुड़ फिल्म भी बनी जिसमे एक the matrix और ready player one जैसी फिल्मे इस पर आधारित थी |
उसके बाद से अब जाकर फेसबुक ने अब वर्चुअल रियलिटी metaverse की तरफ काम करने का सोचा है जिसके लिए उन्होंने अब अपनी कंपनी फेसबुक का नाम मेटा (meta) कर लिया है जिसके बाद से अब ये वर्चुअल रियलिटी पकी टेक्नोलॉजी पर ही भविष्य में काम करेगी |
इस बात की घोषणा सितम्बर में ही फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कर ली थी |
Metaverse कैसे काम करेगा? How metaverse will work?
metaverse हमेशा के लिए लाइव रहेगा और कभी भी नहीं रुकेगा |
कई बड़े एक्सपर्ट का मानना है की metaverse कभी भी reset या pause या फिर end नहीं होगा यह लगातार अनंत रूप से चलता ही रहेगा |
यह एक तरह से पूरी तरह एक डिजिटल इकॉनमी का रूप ले लेगी |
metaverse फिजिकल और डिजिटल जीवन में असितत्व में रहेगी जिसे आप अपने घर बीते IOT जैसी तकनिकी का इस्तेमाल करके कण्ट्रोल कर पाओगे जैसे Alexa, Siri, Google voice assistant, artificial intelligence जैसी तकनिकी का इस्तेमाल होता है |
metaverse इस तरह की दुनिया होगी यूजर्स के पास अलग अलग तरह की पहचान, अधिकार और करैक्टर होंगे |
फिर भी यह VR हेडसेट और इसके साथ गेम खेलना और कोई एक्टिविटी करने से काफी एडवांस होगा |
metaverse कोई ऐसी चीज नहीं है जिसे सिर्फ एक कंपनी बना सकती है फेसबुक ही सिर्फ एक पहली कम्पनी नहीं है जो इस पर काम कर रही है |
Epic games जोकि fortnite के क्रिएटर हैं उनका metaverse के साथ काफी बड़ा प्लान है इनके पास कई एलेमेंट्स है जो लाइव इवेंट्स में इस्तेलाम की जाती है और इनकी खुद की डिजिटल करेंसी भी हैं |
A new journey of facebook with metaverse : फेसबुक की metaverse की दुनिया में नई शुरुआत
फेसबुक ने जिस तरह से पूरी दुनिया को चौका दिया है उसे देखकर लगता है की आने वाले समय में फेसबुक सिर्फ एक सोशल मीडिया कंपनी तक ही सीमित नहीं होगी |
फेसबुक का कहना है की metaverse तकनिकी में यूजर्स एक दुसरे को मिलना और घूमना साथ में कर सकते हैं जिसमे उन्हें एक साथ एक ही फिजिकल स्पेस में रहने ही आवश्यकता नहीं होगी |
इसके माध्यम से आप घूमना, काम करना, खेलना, शौपिंग जैसी कई एक्टिविटी कर सकते हैं जिसके लिए आपको हर समय ऑनलाइन समय बिताना जरुरी नहीं है |
फेसबुक का कहना है की metaverse रातोंरात नहीं बनाया जा सकता है इसे पूरी तरह से बनाने के लिए 10 से 15 साल तक लग सकते हैं|
फेसबुक का कहना है की हम metaverse को काफी जिम्मेदारी के साथ बनाएंगे जिसे सितम्बर 2021 में फेसबुक ने XR program and research fund की घोषणा की थी जिसमे दो साल के लिए 50$ मिलियन खर्च करने के लिए लगाया जाएगा |
इसके लिए फेसबुक कई बड़े इन्दुस्र्टी सिविल राईट ग्रुप्स, गवर्नमेंट, nonprofit, अकादमिक संस्थान के साथ मिलकर काम किया जाएगा जिससे इस तकनीक को काफी जिम्मेदार पूर्वक बनाया जाएगा |
- Also Read : जेफ्फ बेजोस, एलोन मस्क और रिचर्ड ब्रेनसन की तुलना
- Also Read : अन्तरिक्ष से जुडी इंटरेस्टिंग बातें
- Also Read : एलियंस से जुडी इंटरेस्टिंग बातें
Final Word :
दोस्तों metaverse का नाम तो मैंने भी आज के पहले नहीं सुना था और फेसबुक इस पर काम करेगी यह काफी रोमांचक है इसके बारे में पढ़कर मै काफी उत्साहित हो गया हु |
यह आने वाले भविष्य के इन्टरनेट युग के लिए एक क्रांति का काम करेगी अब देखते हैं की यह इंसानों के बीच में घुलने मिलने में कितना सफल होगी |