Neha kakkar biography in hindi : age, height, weight, hit songs, lifestyle.

दोस्तों आज के इस टॉपिक में ऐसे ख़ास पर्सनालिटी के बारे में जानेंगे जिनकी मधुर आवाज का हर कोई दीवाना है जिनको सुनने के लिए लाखो की भीड़ उमड़ जाती है |

Neha kakkar की biography के इस टॉपिक में हम आपको उनके कुछ ऐसे अनजाने तथ्यों के बारे में बताएँगे जिनको हर कोई नही जनता है चाहे उनके लाइफस्टाइल की बात करे, चाहे उनकी संघर्षो की बात करे की कैसे उन्होंने इतनी सफलता हासिल की |

Neha kakkar personal information : नेहा कक्कर की पर्सनल इनफार्मेशन

  • उनका पूरा नाम नेहा कक्कर है और उनको घर में उनके निक नाम nehu & jakie नाम से बुलाते हैं |
  • उनका जन्म 6 जून 1988 को उत्तराखंड के ऋषिकेश में हुआ |
  • इनके पापा समोसे बेचने का काम किया करते थे जिनसे इनका गुजारा चला करता था |
  • नेहा कक्कर को बचपन से ही गाने का बहुत शौक था और वो अपने भाई बहन के साथ जागरण में गाना गाया करती थी |
  • अपने इस शौक को आगे बढाने के लिए इनकी पूरी फॅमिली दिल्ली शिफ्ट हो गयी |
  • इनके माता का नाम निति कक्कर और पिता का नाम ऋषिकेश कक्कर है |
  • इनके दो बढे भाई और बहन हैं जिनमे से भाई का नाम tony kakkar है और बहन का नाम sonu kakkar है |
  • इन्होने अपने स्कूल की पढाई दिल्ली के New holy public school से की लेकिन जब इनको अपने पहले ऑडिशन में जाना था तो इन्होने अपने पढाई बीच में ही छोड़ दी जब ये 11th कक्षा में थी |
  • आज के समय ये एक सफल गायक हैं |
  • नेहा कक्कर की शादी एक पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह के साथ 24 oct 2020 को हुई थी |
neha kakkar biography in hindi
image source: social media

Neha kakkar career and success story : नेहा कक्कर के करियर और सफलता की कहानी

  • 2006 में इन्होने अपना पहला इंडियन आइडल का ऑडिशन दिया जिसके बाद इन्होने अपनी पढाई छोड़ दी थी हालाँकि इनका उसमे सिलेक्शन नही हुआ |
  • 2008 में इन्होने खुद की एल्बम लांच की जिसका नाम “Neha the rockstar” था और इसे meet bros नए compose किया था |
  • 2011 में नेहा को second hand jawani song को रिकॉर्ड करने का मौका मिला ये इनके बॉलीवुड में आने की पहली एंट्री थी |
  • ये शाहरुख़ खान की बहुत बढ़ी फैन है जिसके चलते 2012 में इन्होने “Shahrukh anthem” नाम से एक एल्बम रिलीज़ किया |
  • 2013 में इनको हनी सिंह के साथ यारियाँ फिल्म के आज ब्लू है पानी पानी गाने का मौका मिला जो इनके career का एक टर्निंग पॉइंट था इसके बाद वो अपने career में नये मुकाम हासिल करने लगी |
  • 2014 में अक्षय कुमार की पिक्चर का आओ राजा song गाया जो बहुत ही हिट हुआ |
  • 2016 में टोनी के साथ नेहा ने एक song मिले हो तुम हमको गाना बनाया था जोकि बहुत हिट साबित हुआ |
  • 2017 में नेहा को sa re ga ma pa और इंडियन आइडल में जज बनने का मौका मिला जिस शो में वो पहली बार ऑडिशन में बाहर हो गयी थी |
  • 2019 में भी इनको फिर से इंडियन आइडल का जज के रूप में चुना गया |
video source : youtube

Neha kakkar hit songs :

  1. Nikle current (निकले करंट)
  2. Mile ho tum humko (मिले हो तुम हमको)
  3. Mahi ve (माही वे)
  4. Sunny sunny
  5. Manali trance
  6. Kruta pajama (कुरता पजामा)
  7. Kala chasma (काला चश्मा)
  8. Tu kitni achchi hai (तु कितनी अच्छी है)
  9. Dilbar dilbar
  10. Aankh maare
  11. Hamsafar
  12. Goa beech
  13. Puchda hi nahin
  14. Kuch kuch hota hai
  15. Taaron ke shahar

Neha kakkar love affairs :

नेहा कक्कर का प्यार हिमांशु कोहली था जिसका उन्होंने इंडियन आइडल के मंच पर खुलासा किया लेकिन कुछ सालो के बाद ये एक दुसरे से अलग हो गये जिसके बाद नेहा कक्कर बहुत तनाव में चली गयी |

उसके बाद इनका अफेयर आदित्य नारायण के साथ भी चला जो कुछ ख़ास नही रहा इनकी जिन्दगी में और उनके साथ भी ब्रेकअप हो गया |

फिर उनकी शादी पंजाबी गायक रोहनप्रीत सिंह के साथ हो गयी जो उन्हें एक म्यूजिक एल्बम के शूट में उनकी पहली मुलाक़ात हुई वही से उनकी लव स्टोरी शुरू हुई और जो शादी में बदल गयी|

Neha kakkar income and net worth :

  • नेहा एक गाने के दस लाख लेती है |
  • नेहा एक कॉन्सर्ट के 60 लाख रूपये लेती है |
  • नेहा हर एपिसोड के पांच लाख लेती है |
  • नेहा की कुल नेट वर्थ चौबीस करोड़ है |

Neha kakkar social sites :

इनकी सोशल मीडिया में काफी फैन following है अगर आप चाहे तो नीचे दिए गये लिंक पर जाकर उन्हें फॉलो कर सकते है :

FacebookClick here
InstagramClick here
TwitterClick here
YoutubeClick here
WharsappNot available

Also read : jubin nautiyal biography in hindi

Neha kakkar cars and house :

नेहा ने एक आलिशान घर ऋषिकेश में बनाया है जिसकी कीमत दस करोड़ है |

इनके पास के mercedes benz GLS है जिसकी किमात 87 लाख रूपये है और इनके पास के और कार audi Q7 है जिसकी कीमत 85 लाख है |

दोस्तों मैंने आपको नेहा कक्कर के बारे में जो भी इनफार्मेशन बताई है आपको इससे कुछ न कुछ प्रेरणा जरुर मिली होगी |

अगर आपको इससे कुछ सिखने को मिला होगा तो आप इसे दूसरो को शेयर कर सकते है और अगर आपको इसके अलावा कुछ पूछना होगा तो आप निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है |

नेहा कक्कर के husband का क्या नाम है ?

उनके husband का नाम रोहनप्रीत सिंह गई जो की एक पंजाबी सिंगर है

नेहा कक्कर की उम्र कितनी है ?

इनकी उम्र 32 हो गयी है |

नेहा कक्कर की हाइट कितनी है ?

नेहा कक्कर की हाइट 1.48 m है |

नेहा कक्कर का weight कितना है ?

नेहा कक्कर का weight 51 किलोग्राम है |

मेरा नाम vikram mehra है मै उत्तराखंड का रहने वाला हु मैंने अपनी कॉलेज की पढाई B.sc से की है और मै अपने इस ब्लॉग में लोगों को एक्सक्लूसिव जानकारी देता हु और ऐसा करना मुझे बहुत अच्छा लगता है

Leave a Comment