Pankaj tripathi biography in hindi – पंकज त्रिपाठी का जीवन परिचय.

आज के इस टॉपिक pankaj tripathi की biography में हम आपको इनके जीवन से जुडी वो सारी बाते बताएँगे की कैसे इन्होने फिल्मो में आने से पहले संघर्ष किया और कैसे आज ये बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता है और ये किसी पहचान के मोहताज नही है

Table of Contents

Pankaj tripathi biography in hindi : विकिपीडिया, बायोडाटा, पर्सनल और फॅमिली इनफार्मेशन, करियर एंड सक्सेस स्टोरी, इनकम, नेट वर्थ, अवार्ड्स इत्यादि

इस टॉपिक में सबसे पहले पंकज त्रिपाठी की पर्सनल इनफार्मेशन के बारे में बात करेंगे फिर जाकर इनकी फॅमिली और करियर के बारे में बात करेंगे |

Pankaj tripathi personal information and biodata in hindi : पंकज त्रिपाठी की पर्सनल इनफार्मेशन और बायोडाटा

नामपंकज त्रिपाठी
जन्मतिथि5 सितम्बर 1976
उम्र45 साल
जन्मस्थानबेलसंड बरावली गोपालगंज बिहार
स्कूलD.P.H school bihar
कॉलेजमगध यूनिवर्सिटी बिहार
एक्टिंग स्कूलनेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा
पिता का नामपंडित बनारस त्रिपाठी
माता का नामहेमंती देवी
बेटी का नामआशी त्रिपाठी
पत्नी का नाम मृदुला त्रिपाठी
हाइट5 फीट 10 इंच
वजन 70 किलोग्राम
आँखों का कलर भूरा
बालो का कलर काला
डेब्यू फिल्मRun (2014)

Pankaj tripathi family information : पंकज त्रिपाठी की फॅमिली इनफार्मेशन

पंकज त्रिपाठी बिहार के गोपालगंज के एक गाँव के रहने वाले हैं अभी भी इनके माता पिता गाँव में ही रहते हैं और ये हर तीसरे महीने में अपने घर जाते रहते हैं |

ये बहुत की गरीब परिवार से ताल्लुक रखते है जिनका फिल्मो से कोई लेना देना नही है इनके पिता एक किसान है अभी भी वो खेती बाड़ी करते है |

इन्होने 2004 में शादी कर ली थी और इनकी एक बेटी भी है |

Pankaj tripathi career and success story : पंकज त्रिपाठी के करियर और सफलता की कहानी

पंकज त्रिपाठी ने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया है जितना स्ट्रगल इन्होने अपनी लाइफ में किया है उतना शायद किसी बॉलीवुड स्टार ने न किया हो |

1999 में पंकज त्रिपाठी दिल्ली आ गये थे |

इन्होने अपने कॉलेज की पढाई के बाद दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में दाखिला लिया और साथ साथ ये अपना ऑडिशन भी देते रहते थे |

जब इनको लगा की यहाँ रहकर कुछ नही होने वाला है तो ये 2004 में मुंबई शिफ्ट हो गये और इसी दौरान इन्होने शादी भी की थी |

मुंबई के शुरुआती दौर में इन्हें काफी पैसो की दिक्कत भी होती थी इसके लिए इनके वाइफ ने किसी स्कूल में टीचिंग का काम भी किया |

इन्हें शुरुआत में बहुत छोटे छोटे किरदार मिलते थे लेकिन ये करते गये और एक दिन इन्हें 2004 के दौरान ही Run मूवी में एक छूते रोल में काम करने का मौका मिला |

उस दौरान इन्होने एक टीवी शो गुलाल में भी काम किया |

लगातार काफी सालो तक इन्होने ऐसे ही कई फिल्मो में छोटे मोटे रोल किये |

जैसे की इन्होने 2005 में अपहरण में भी काम किया और 2006 में आई ओमकारा में भी इनका बहुत छोटा किरदार था |

2006 से लेकर 2010 तक इन्होने धर्म, चिंटू जी और रावण जैसी मूवी में काम करने का मौका मिला

फिर इन्हें 2011 में आई अनुराग कश्यप की मूवी गैंग ऑफ़ वासेपुर में इन्हें एक नई पहचान मिली इस फिल्म के लिए इन्होने आठ घंटे का ऑडिशन दिया |

इस मूवी में इनके एक्टिंग को खूब सराहा गया और इससे इनको काफी फिल्मो के ऑफर मिलने लगे | फिर इन्होने इसी के दुसरे भाग गैंग ऑफ़ वासेपुर-2 में भी काम किया जहाँ इनके साथ मनोज बाजपेयी भी नजर आये थे और उनके भी एक्टिंग को काफी सराहा गया

2012 में आई अग्निपथ मूवी जो उस समय की हिट मूवी थी उसमे भी इनके जबरदस्त एक्टिंग की लोगो ने काफी तारीफ़ की |

2013 में आई फुकरे मूवी में भी इन्होने काम किया था जो उस समय की कॉमेडी मूवी थी |

2014 में रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर के मूवी गुंडे में भी काम किया |

2015 में इन्होने मांझी दा माउंटेन मैन और दिलवाले मूवी में काम करने का मौका मिला और ये दोनों मूवी ही उस समय की हिट मूवी थी |

2016 में इन्होने निल बट्टे सन्नाटा में भी काम किया |

2017 में इन्होने न्यूटन और बरेली की बर्फी जैसी मूवी में काम किया और ये दोनों मूवी भी काफी हिट रही |

2018 में इन्होने स्त्री और वेब सीरीज sacred games में काम किया जिसमे इनके काम की लोगो ने काफी तारीफे की |

और इसी साल इन्होने मिर्ज़ापुर वेब सीरीज के पहले भाग में काम किया जिसमे इन्हें कालीन भैया के नाम से जाना गया और अभी तक लोग इस वेब सीरीज को भूले नही है |

इन्होने रणदीप हुड्डा और एक हॉलीवुड स्टार के साथ एक वेब सीरीज में भी एक छोटा रोल किया था

2019 में इन्होने कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की मूवी Luka chuppi में भी काम किया

और 2020 और 2021 में आई इनकी मूवी लूडो, रूही, संदीप और पिंकी फरार, कागज, मिमी और गुंजन सक्सेना जैसी मूवी में काम किया था जो हाल ही में रिलीज़ हुई है |

Pankaj tripathi all movie lists : पंकज त्रिपाठी की अभी तक की अभी फिल्मे

FilmsYear
Run2004
Apaharan2005
Omkara2006
Dharm2007
Chintu ji2009
Ravan2010
Gang of wassepur-12011
Gang of wassepur-22012
Agnipath2012
Fukrey2013
Gunday2014
Dilwale2015
Manjhi the mountain man2015
Nill batte sannata2016
Bareily ki barfi2017
Newwton2017
Stree2018
Luka chuppi2019
Ludoo2020
Roohi2021
Sandeep aur pinky faraar2021
Kaagaz2021
Gunjan saxena2021
Mimi2021
pankaj tripathi biography in hindi
image source : social media

Pankaj tripathi web series : पंकज त्रिपाठी के वेब सीरीज की लिस्ट

Sacred games2018
Mirzapur-12018
Mirzapur-22020
Extraction2019

पंकज त्रिपाठी ने sacred games में नवजुदीन सिद्दकी, सैफ अली खान, राधिका आप्टे, सुरवीन चावला और कल्कि कोचीन के साथ नजर आये थे |

इसके बाद ये मिर्ज़ापुर वेब सीरीज में कालीन भैया के किरदार में नजर आये और साथ ही इसके दूसरे पार्ट ने भी खूब सुर्खिया बटोरे |

2021 के अंत तक इसका तीसरा पार्ट भी सबके सामने आने वाला है |

इन्होने रणदीप हुड्डा और हॉलीवुड स्टार के साथ एक वेब सीरीज में भी काम किया है

Pankaj tripathi upcoming movies list 2021-2022 : पंकज त्रिपाठी के आने वाली फिल्मे

FilmRelease year
832022
Bachchan pandey2021
Bunty aur babli-22021

ये आने वाले समय में कई फिल्मो में दिखाई देने वाले हैं जैसे “83” ये कपिल देव की बायोपिक पर आधारित मूवी है जिसमे कपिल देव का किरदार रणवीर सिंह ने निभाया है और ये 2022 तक रिलीज़ हो जाएगी |

अक्षय कुमार की बच्चन पाण्डेय में भी ये नजर आने वाले है जिसमे इनके अलावा कृति सेनन और जैकलीन फ़र्नान्डिस भी होगी

बंटी और बबली-2 में भी ये नजर आने वाले है और ये मूवी 23 अप्रैल 2021 को रिलीज़ होने वाली है

ये एक और सच्ची घटना पर आधारित गुंजन सक्सेना मूवी में नजर आने वाले है जिसमे गुंजन सक्सेना का किरदार जाह्नवी कपूर ने निभाया है |

Pankaj tripathi awards : पंकज त्रिपाठी को मिले गये अवार्ड्स

इन्हें अभी तक कई अवार्ड्स मिल चुके है जिसमे से इन्हें national film award for newton के लिए मिला है |

News 18 reel movie award for best supporting actor for newton का ख़िताब मिल चूका है |

IREEL award for best actor का ख़िताब इन्हें मिर्ज़ापुर के लिए मिल चूका है |

Screen award for best supportin sctoe for stree का ख़िताब भी मिल चूका है

Zee cine award for best dailouge for stree के लिए इन्हें ख़िताब मिल चूका है

pankaj tripathi biography in hindi
image source : social media

Pankaj tripathi house, income, net woth, car collection and social media : पंकज त्रिपाठी का हाउस, इनकम, नेट वर्थ, कार कलेक्शन और सोशल मीडिया

हाउस अँधेरी वेस्टर्न अपार्टमेंट मुंबई
इनकम 2 से 3 करोड़ एक फिल्म के
नेट वर्थ 40 करोड़
कार कलेक्शन मर्सिडीज़ benz E220, toyota fortuner, mercedez ML500
सोशल मीडिया Instagram, facebook, twitter

इनके घर की बात करे तो ये अपनी वाइफ और बेटी के साथ अँधेरी वेस्टर्न अपार्टमेंट मुंबई में रहते है इससे पहले ये काफी साल अपने स्ट्रगल के समय में किराये के घर में रहे हैं |

इनके इनकम की बात करे तो 2021 के हिसाब से ये एक फिल्म के 2 से 3 करोड़ रूपये लेते है एयर इनकी कुल नेट वर्थ 40 करोड़ रपये है |

इनके कार कलेक्शन की बात करे तो इनके पास Mercedez benz E200- 80 लाख, टोयोटा fortuner और मर्सिडीज़ ML500-70 लाख है |

अक्सर ये अपने फैन के साथ सोशल मीडिया से भी जुड़े रहते है और इनकी काफी विडियो में ये बात करते नजर आते है |

Interesting facts about pankaj tripathi life : पंकज त्रिपाठी के लाइफ से जुडी अनसुनी कहानी

  • इनके लाइफ की बात करे तो इन्हें बिलकुल भी आईडिया नही था की ये एक दिन इतने बड़े एक्टर बनेंगे क्योकि इनके पापा इनको डॉक्टर बनाना चाहते थे |
  • ये अक्सर अपने कॉलेज में नाटको में भी का किया करते थे जहाँ ये अक्सर लड़की बना करते थे और यही से लोगो को पता चला की इनके अंदर एक एक्टर के गुण हैं |
  • जब इन्होने गैंग ऑफ़ वास्सेपुर के लिए ऑडिशन दिया तो वो ऑडिशन इन्होने 8 घंटे तक लिया था और उसमे भी ये उस समय बीमार थे और इन्होने दवाई खाकर अपना ऑडिशन दिया था |
  • ये बताते हैं की अभी तक इनके गाँव में लाइट की सुविधा भी सही से नही है और ये गाँव में भी तक चूल्हे का बना खाना ही खाते हैं |
  • इनके माता पिता को अभी तक पता नही है की इनका बेटा कितना बड़ा एक्टर बन गया है
  • स्ट्रगल के समय इनकी वाइफ जॉब करती थी और ये अपना ऑडिशन दिया करते थे |

मेरा नाम vikram mehra है मै उत्तराखंड का रहने वाला हु मैंने अपनी कॉलेज की पढाई B.sc से की है और मै अपने इस ब्लॉग में लोगों को एक्सक्लूसिव जानकारी देता हु और ऐसा करना मुझे बहुत अच्छा लगता है

Leave a Comment