Rajkummar Rao Biography in Hindi | राजकुमार राव की जीवनी.

दोस्तों आज के इस टॉपिक rajkummar rao की biography में हम आपको एक ऐसे टैलेंटेड अभिनेता के बारे में बताएँगे जिन्होंने खुद की बदौलत बॉलीवुड में मुकाम हासिल किया है और जिन्हें किसी गॉड फादर की जरूरत नही पड़ी |

इस में हम राजकुमार राव के जिन्दगी से जुडी कहानी, कैसे उन्होंने इतनी मेहनत के बाद सफलता हासिल की और आज ये अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं |

Table of Contents

Rajkummar rao biography in hindi : विकिपीडिया, बायोडाटा, पर्सनल एंड फॅमिली इनफार्मेशन, इनकम, करियर, फिल्म इत्यादि

सबसे पहले हम आपको इनके पर्सनल लाइफ के बारे में बताएँगे फिर जाकर आपको इनके फॅमिली, करियर, सफलता की कहानी और बाकी की बाते |

Rajkummar rao personal information : राजकुमार राव की पर्सनल इनफार्मेशन, बायोडाटा

असली नामराकुमार यादव
उपनामराज & कोलगेट
जन्मतिथि31 अगस्त 1984
उम्र37 साल
जन्मस्थानगुरुग्राम हरियाणा
माता का नामकमलेश यादव
पिता का नाम सत्यपाल यादव
भाई का नामअमित
बहन का नाम मोनिका
गर्लफ्रेंडपत्रलेखा
स्कूल ब्लू बेल्स मॉडल स्कूल गुरुग्राम
कॉलेज आत्मा राम सनातन धर्मं कॉलेज दिल्ली
शैक्षिक योग्यताबैचलर ऑफ़ आर्ट्स
थिएटरफिल्म & टेलीविज़न इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया, पुणे
फेवरेट अभिनेताअमिताभ बच्चन, शाहरुख़ खान, आमिर खान
फेवरेट मूवीThe god father

Rajkummar rao family information : राजकुमार राव की फॅमिली की जानकारी

राजकुमार का जन्म हरियाणा के गुरुग्राम में हुआ था इनको बचपन से ही एक्टर बनने का शौक था और ये शाहरुख़ खान को काफी फॉलो करते थे |

इनके फॅमिली में इनके पापा सत्यपाल यादव जिनकी 2019 में ही देहांत हो गया और इनकी माता कमलेश यादव जिनका भी 2016 को देहांत हो गया था |

इनकी एक बहन और भाई है जिनका नाम मोनिका और अमित है |

अभी ये अपनी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के साथ मुंबई में रहते हैं |

इसे भी पढ़े : भूमि पेड्नेकर की लाइफ से जुडी सभी बातें

Rajkummar rao career and success story : राजकुमार राव के करियर और सफलता की कहानी

राजकुमार राव ने अपनी कॉलेज की पढाई पूरी करने के बाद पुणे के फिल्म & टेलीविज़न इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली उसके बाद ये मुंबई आ गये |

मुम्बई आने के बाद इन्होने अपने लिए काम ढूढना शुरू कर दिया और इन्हें डेढ़ साल तक कोई काम नही मिला |

2010 में इन्होने सबसे पहले राम गोपाल वर्मा की मूवी Rann में 5 मिनट का रोल किया था जिसमे ये एक न्यूज़ रिपोर्टर का किरदार किया |

2010 में ही इन्होने अपना पहला डेब्यू Love sex aur dhokha फिल्म में एक लीड रोल के तौर पर किया जिसने उस समय 10 करोड़ की कमाई की और ये फिल्म उस समय हिट रही थी |

2011 में ही इन्होने Ragini MMS में भी काम किया जिसने 10 करोड़ की कमाई की और ये फिल्म हिट रही इसी साल आई एक और मूवी shaitaan में भी काम किया था |

2012 में इन्होने chittagong में काम किया लेकिन ये फिल्म फ्लॉप रही और इसी साल आई आमिर खान की मूवी talaash में भी इन्होने काम किया |

2012 में ही इनको गैंग ऑफ़ वासेपुर-2 में भी काम करने का मौका मिला जिस फिल्म में पंकज त्रिपाठी और मनोज बाजपाई जैसे कालाकार थे |

2013 में हर्षल मेहता की फिल्म Shahid में काम किया जिसके लिए इनको नेशनल अवार्ड भी मिला हालांकि ये मूवी फ्लॉप रही थी |

इसी साल इन्होने अभिषेक कपूर की Kai po che में काम किया जिसमे इनके साथ सुशांत सिंह राजपूत और एक अन्य कलाकार भी थे और ये फिल्म इनके करियर की टर्निंग पॉइंट साबित हुई और इस फिल्म के लिए इन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड भी मिला |

2014 में इन्होने कंगना रनौत की फिल्म Queen में काम किया और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 61 करोड़ की कमाई की थी और ये फिल्म हिट रही थी |

इसी साल इन्होने एक और फिल्म citylight में भी काम किया जो फिल्म उस समय फ्लॉप रही थी लेकिन इसके गाने काफी हिट रहे थे |

2015 में इन्होने dolly ki doli में काम किया और सिर्फ 19 करोड़ ये मूवी फ्लॉप रही थी इसी साल इन्होने एक और फिल्म hamari adhuri kahani में भी काम किया जिसमे इनके अलावा इस फिल्म में इमरान हाशमी और विद्या बालन भी थी और ये फिल्म भी उतनी हिट नही हो पाई थी |

2016 में इन्होने Aligarh मूवी में काम किया जो की फ्लॉप रही थी |

2017 में इन्होने बहुत सारी फिल्मो में काम किया जिनमे कोई हिट रही तो कोई फ्लॉप रही थी इस साल इन्होने trapped, behen hogi teri, bareily ki barfi, newton, shaadi mein zaroor aana जैसी फिल्मो में काम किया जो 2017 में रिलीज़ हुई |

इस साल इन्होने newton फिल्म में जो काम किया जिसके लिए इनकी फिल्म उस साल ऑस्कार के लिए नोमिनेट हुई थी |

2017 में ही इन्होने एक और फिल्म Raabta में काम किया जिसमे इन्होने 300 साल के बूढ़े का किरदार किया था |

2018 में इन्होने Stree मूवी में काम किया जो की एक हॉरर मूवी थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में 130 करोड़ की कमाई थी थी जो की हिट रही थी और इसी साल इन्होने fanney khan में भी काम किया जो की फ्लॉप रही थी औ इस फिल्म ने सिर्फ 10 करोड़ की कमाई की थी |

2018 में ही इन्होने दो और फिल्मे love sonia और 5 wedding में भी काम किया था जो की दोनों फ्लॉप साबित रही |

2019 में इन्होने कंगना रनौत के साथ Judgemental hai kya मूवी में काम किया हालांकि इस मूवी ने 44 करोड़ का कलेक्शन किया लेकिन ये फिल्म फिर भी फ्लॉप रही |

इसी साल एक और फिल्म made in china में भी इन्होने काम किया जो की फ्लॉप रही थी

2020 में ही इन्होने छलांग मूवी में काम किया था और इसमें इन्होने एक कोच की भूमिका निभाई थी और इसी साल इन्होने एक और फिल्म shimla mirchi में भी काम किया जो की फ्लॉप रही थी

2021 में इनकी फिल्म ludo रिलीज़ हुई जिसमे इनके अलावा इसमें सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शैख़ और पंकज त्रिपाठी थे और इसके अलावा एक और फिल्म roohi भी रिलीज़ हुई जिसमे इनके साथ जान्हवी कपूर और वरुण शर्मा भी थे जो स्त्री मूवी की स्टोरी पर आधारित थी ये दोनों फिल्म OTT प्लेटफार्म में भी रिलीज़ हुई थी |

2021 में इन्होने प्रियंका चोपड़ा के साथ the white tiger में भी नजर आये थे ये फिल्म भी OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ हुई थी |

अभी हाल ही में राजकुमार राव और कृति सेनन की एक साथ Hum Do Hamare Do फिल्म रिलीज़ हुई है जो की एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है |

इसी साल 2022 में के 11 फरवरी में इनकी फिल्म बधाई दो रिलीज़ हो चुकी है जिसमे इनके अलावा इनके साथ इस फिल्म में भूमि पेड्नेकर भी नजर आने वाली हैं|

Rajkummar rao all movies lists : राजकुमार राव की अभी तक की सभी फिल्मे

FilmYear
Rann2010
Love sex aur dhokha2010
Ragini MMS2011
Shaitaan2011
Chittagong2012
Shahid2013
Kai po che2013
Gang of wassepur-22012
Queen2014
Citylight2014
Hamari adhuri kahani2015
Dolly ki doli2015
Aligarh2016
Trapped2017
Newton2017
Behen hogi teri2017
Bareilly ki barfi2017
Shaadi me zaroor aana2017
Raabta2017
Funney khan2018
Stree2018
Love sonia2018
5 wedding2018
Judgemental hai kya2018
Made in china2019
Shimla mirchi2020
Chhalaang2020
Roohi2021
Ludo2021
The white tiger2021
Hum Do Hamare Do2021
Badhai Do2022

Rajkummar rao upcoming movies 2022 : राजकुमार राव की आने वाली फिल्मे

इनकी एक और फिल्म swagat hain में ये नजर आयेंगे जिसे हंसल मेहता ने डायरेक्ट किया है इनके साथ राजकुमार राव ने इससे पहले दो फिल्मे shahid और citylight में भी काम किया था ये फिल्म एक रियल स्टोरी पर आधारित है |

Rajkummar rao awards : राजकुमार राव को मिले गये अवार्ड्स

राजकुमार राव को shahid फिल्म के लिए नेशनल फिल्म का अवार्ड मिला है |

Newton मूवी के लिए इन्हें 11th asian pacific screen award का खिताब मिला है |

Kai po che के लिए इन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड भी मिल चूका है |

rajkumar rao biography in hindi
image credit : wikimedia.org

Rajkummar rao relationship and girlfriend : राजकुमार राव गर्लफ्रेंड

राजकुमार राव अपने गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के साथ पिछले कई सालो से रिलेशनशिप में रहते है इनकी लव स्टोरी की शुरुआत इनके फिल्म & टेलीविज़न इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया में ट्रेनिंग के दौरान शुरू हो गयी थी |

इन्होने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ citylight मूवी में काम किया ये इनकी गर्लफ्रेंड की डेब्यू फिल्म थी |

Rajkummar rao age and date of birth : राजकुमार राव की उम्र और जन्मतिथि

राजकुमार राव की जन्मतिथि 31 अगस्त 1984 है और इसके अनुसार इनकी उम्र 37 साल है |

Rajkummar rao हाउस, इनकम, नेट वर्थ, कार कलेक्शन, फैन following (2021-22) :

HouseOpera spring apartment mumbai (price-25 crore)
Income per film 5 crore and per brand promotion 3 crore
Net worth50 crore
Car & bike collectionAudi Q7 (price-80 lakh) and Harley davidson fat bob (20 lakh0
Social mediaFacebook, Instagram, Twitter

राजकुमार राव के घर की बात करे तो ये मुंबई के opera spring apartment में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रहते है उनके इस घर की कीमत 25 करोड़ रूपये है |

इनकी इनकम की बात करे तो ये एक फिल्म के 5 करोड़ रूपये लेते है और ब्रांड प्रमोशन के 3 करोड़ रूपये लेती हैं |

इनकी नेट वर्थ 2021 के हिसाब से 50 करोड़ आंकी गयी है |

इनके कार कलेक्शन की बात करे तो इनके पास Audi Q7 है जिसकी कीमत 80 लाख रूपये है इनके पास एक बाइक harley davidson fat bob है जिसकी कीमत 20 लाख रूपये है |

सोशल मीडिया में भी इनकी following काफी ज्यादा है |

Interesting facts about rajkummar rao life story : राजकुमार राव की लाइफ से जुडी अनसुनी कहानी

  • The white tiger के लिए इन्होने दोस्ताना-2 के ऑफर को ठुकरा दिया था |
  • NH-10 के लिए भी इन्हें ऑफर आया था लेकिन समय की कमी होने से इन्होने वो फिल्म रिजेक्ट कर दिया था |
  • इनकी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा ने इनके साथ citylight में डेब्यू किया था |
  • Trapped मूवी के लिए इन्होने काफी मेहनत की थी इस फिल्म के लिए इन्होने एक महीने में 6 किलोग्राम वजन घटाया था और इस फिल्म के लिए वो काफी दिन तक भूखे भी रहे हैं |
  • शुरूआती दौर में उन्हें इसीलिए रिजेक्ट कर दिया जाता था क्योकि वो दिखने में ज्यादा गोरे और बॉडी वाले नही थे |

मेरी राय :

मैंने आपको rajkummar rao की biography के इस टॉपिक में आपको इनके लाइफ से जुडी पूर जानकारी दी है की कैसे इन्होने अपने लाइफ में स्ट्रगल किया और आज ये अच्छे मुकाम में पहुच गये हैं |

अगर आपको इनके लाइफ से जुडी बाते अच्छी लगी तो आप नीचे कमेंट बॉक्स बता सकते है |

मेरा नाम vikram mehra है मै उत्तराखंड का रहने वाला हु मैंने अपनी कॉलेज की पढाई B.sc से की है और मै अपने इस ब्लॉग में लोगों को एक्सक्लूसिव जानकारी देता हु और ऐसा करना मुझे बहुत अच्छा लगता है

Leave a Comment