Rakul Preet Singh Biography In Hindi : रकुल प्रीत सिंह की जीवनी.

दोस्तों आज के इस टॉपिक Rakul preet singh की biography में हम बात करेंगे रकुल प्रीत सिंह की जो साउथ इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री है और बॉलीवुड में भी इन्होने अपनी कुछ फिल्मो से नाम कमाया है |

रकुल प्रीत सिंह एक पंजाबी फॅमिली से होने के बावजूद जिनका फिल्म इंडस्ट्री से कोई लेना देना नही था कैसे इन्होने इतनी सफलता पायी आज इसके बारे में बात करेंगे और इनके family, age, favourite things, relationship, income, films के बारे में जानेंगे |

Rakul preet singh biography in hindi, wikipedia, bio data, personal infomation, family, career story, income and facts etc.

रकुल के बारे में उनकी पूरी हिस्ट्री के बारे में बात करेंगे जिससे उनके फैन उनके बारे में जान सके और उन्हें क्या पसंद है उन्हें क्या करना अच्छा लगता है उनकी फॅमिली के बारे में और उनकी सफलता की कहानी के बारे में बात करेंगे |

Rakul preet singh presonal information / bio data :

असली नामRakul preet singh
उपनामRakul
जन्मतिथि10 october 1990
उम्र31 (According to 2021)
जन्मस्थानNew delhi
पिता का नामRajendar singh (Indian army)
माता का नामKulwinder singh
भाई का नामAman singh
स्कूलArmy public school dhaula kuan delhi
कॉलेजJesus and mary college delhi university
शैक्षिक योग्यताBachelor of honors in maths
राष्ट्रीयताIndian
धर्मSikhism
राशीLibra
पसंदीदा एक्टरShahrukh khan, ranbir kapoor
पसंदीदा एक्ट्रेसDeepika padukone
पसंदीदा स्टाइल आइकॉनSonam kapoor
पसंदीदा खेलSwimming, Golf
रूचिDancing, playing golf, Gymming, Swimming
पसंदीदा खानाAloo paranthas, gulab jamun
हाइट5 feet 8 inches
वजन57 kg
शारीरिक मापदंड33-25-34
बालो का कलरBlack
आँखों का कलरBrown
पसंदीदा रंगWhite and blue
पसंदीदा बुकOverdressed by Elizabeth L cline
पसंदीदा फिल्मI love U, the devil wears prada, Hangover, kal ho na ho and Namastey london
डेब्यू फिल्मKannada film Gilli (2009)

Rakul preet singh family information :

रकुल की फॅमिली में कुल चार मेम्बर हैं जीने उनके पापा जिनका नाम राजेन्द्र सिंह हैं और इनके पापा आर्मी में रह चुके है इनकी मम्मी का नाम कुलविंदर सिंह और इनके भाई का नाम अमन सिंह है |

रकुल प्रीत सिंह एक पंजाबी फॅमिली से है जिनका फिल्मो से कोई लेना देना नही है इनका बचपन डेल्ही में ही गुजरा और रकुल बताती है की वो अपने पापा और मम्मी की लाडली थी और उन्हें सर बात पर सपोर्ट करते थे |

Rakul preet singh career and success story :

रकुल ने अपनी पढाई के दौरान ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था मॉडलिंग को वो पार्ट टाइम करती थी उनका पोर फोकस अपनी पढाई पूरी करना था |

2009 में मॉडलिंग में पहचान मिलने के बाद इन्होने एक कन्नड़ फिल्म Gilli से डेब्यू किया और ये फिल्म उन्होंने सिर्फ पॉकेट मनी के लिए किया था |

इस फिल्म के लिए इन्हें काफ तारीफे मिली इसके बाद इन्हें और भी फिल्मो के ऑफर आने लगे लेकिन इन्होने सोचा की पहले अपनी पढाई पूरी कर लेने के बाद अपना निर्णय लेंगे |

2011 में रकुल प्रीत सिंह ने Femina miss india में चार अवार्ड जीते जिसमे Miss fresh face, Miss beautiful smile, Miss talented और Miss beautiful eyes का ख़िताब जीता |

इस उपलब्धि से इन्हें इतनी पहचान मिली की इन्हें फिल्मो के ऑफर बहुत ज्यादा आने लगे फिर इन्होने निर्णय ले ही लिया की इन्हें अब फिल्मो में आ जाना चाहिए |

2013 में इन्होने तेलुगु फिल्म Keratam में काम किया जहाँ इन्हें इनकी एक्टिंग की काफी सराहना मिली |

2014 में इनकी पहली बॉलीवुड फिल्म Yaariyan में इन्हें काम करने का मौका मिला जो की एक सुपरहिट फिल्म रही और इससे बॉलीवुड में भी इनका नाम पहचाना गया |

2014 में ही इन्होने तमिल फिल्म Thadaiyara thaakka में भी काम किया जो इनकी हिट फिल्म साबित हुई |

फिर इन्होने कुछ साल के लिए ब्रेक ले लिया और ये फिल्मो में नजर नही आई |

2018 में इन्होने सिद्दार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेई के साथ Aayyari में काम किया जो की फ्लॉप साबित हुई |

2019 में इन्होने अजय देवगन के साथ De de pyar de de में काम किया जो काफी हिट रही.

2019 के अंत में इन्होने सिद्दार्थ मल्होत्रा की फिल्म Marjaawan में भी काम किया |

रकुल प्रीत सिंह ने अभी तक 5 बॉलीवुड फिल्मो में काम किया है और 25 साउथ की फिल्मो में काम किया है |

रकुल ने साउथ इंडस्ट्री में बहुत सारे हिट फिल्मे दी हैं जो thadaiyara thaakka, spider, rough, lokkayam, kick 2, sarrianodu, dhurva, jaya janki और nayaka जैसी फिल्मे दी हैं |

रकुल प्रीत सिंह को तेलंगना सरकार ने “बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान” का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है |

Rakul preet singh all movies lists : बॉलीवुड और साउथ की फिल्मे

FilmYear
Kannada film – Gilli2009
Telugu film – Keratam2013
Bollywood – Yaariyan2014
Tamil – Thadaiyara thaakka2014
Aiyaary 2018
De de pyar de de2019
Marjaawan2019
Spider2017
Rough2014
Lokkayam2014
Kick 2 (south movie)2015
Sarrianodu2016
Dhurva2016
Jaya janki aur nayka2017

Rakul preet singh upcoming films : आने वाली फिल्मे

रकुल की आने वाली फिल्म indian 2 और attack है |

india 2 में इनके साथ काजल अगर्वाल, सिद्दार्थ, कमल हासन और भी कास्ट हैं जिसे S shankar डायरेक्ट करने वाले हैं |

Attack मूवी में ये जॉन अब्राहम और जैकलीन के साथ नजर आयेगी जो की 13 अगस्त 2021 की रिलीज़ होंगी

जुलाई 2022 को रिलीज़ होने वाली फिल्म Thank God में राकुल अजय देवगन और सिद्दार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएँगी और इसके आलावा एक और फिल्म Doctor G में राकुल आयुष्मान खुराना के साथ भी नजर आएँगी |

Rakul preet singh film’s awards :

  • Miss fresh face
  • Miss beautiful smile
  • Miss talented
  • Miss beautiful eyes

Rakul preet singh education qualification : शैक्षिक योग्यता

रकुल ने अपनी स्कूल की पढाई आर्मी पब्लिक स्कूल धौला कुआँ दिल्ली से की और अपने कॉलेज की पढाई जीसस एंड मैरी कॉलेज न्यू दिल्ली से की |

इन्होने ग्रेजुएशन में गणित से बैचलर ऑफ़ हॉनर किया है |

Rakul preet singh boyfriend and affairs :

एक खबरों के अनुसार रकुल साउथ सुपर स्टार Rana daggubati को डेट कर चुकी है अभी के समय उनके अफेयर की कोई खबरे नही हैं |

Rakul preet singh’s life controversy : विवाद

2020 में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद हुए विवादों में भी इनका नाम जुड़ा गया है और रिया चकार्वेर्टी के बयानों की वजह से इनका नाम आया लेकिन कोई ठोस सबूत नही होने की वजह से इन्हें कोर्ट से रहत मिल गयी |

इनके साथ साथ दीपिका पादुकोण, सारा अली खान का नाम भी जुड़ चूका था |

Rakul preet singh age and date of birth : उम्र और जन्मतिथि

रकुल प्रीत सिंह का जन्म 10 अक्टूबर 1990 को हुआ है और उनकी उम्र 2021 के हिसाब से 31 साल है |

Rakul preet singh height and weight :

रकुल प्रीत सिंह की हाइट 5 फ़ीट 8 इंच है और उनका वजन 57 किलोग्राम है.

रकुल प्रीत सिंह house, income, cars collection and net worth (2021) :

हाउस 3 करोड़ इन हैदराबाद
इनकम 2 से तीन करोड़
नेट वर्थ 50 करोड़
कार कलेक्शन mercedes benz, audi Q7

रकुल प्रीत सिंह का हैदराबाद में एक आलिशान घर है जिसकी कीमत 3 करोड़ है इसके साथ ही इनका घर मुंबई और गुरुग्राम में भी है |

इनके चार कलेक्शन की बात करे तो इनके पाद एक mercedes benz और audi Q7 है.

रकुल एक फिल्म के 2 से 3 करोड़ लेती है और इनकी कुल नेट वर्थ 50 करोड़ रूपये है |

rakul preet singh biography in hindi instagram
image source : social media

Rakul preet singh instagram, twitter, facebook and whattsapp no:

रकुल प्रीत सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और वो अपने जिम की वर्कआउट की विडियो शेयर करते रहती है अगर आप इन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो करना चाहते है निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर सकते हैं :

Facebookclick here
Instagramclick here
Twitterclick here
Youtubeclick here
WhatsappNot available
video source : youtube

Interesting facts about rakul preet singh life in hindi :

  • रकुल ने अपने पढाई के दौरान ही एक कन्नड़ फिल्म में काम किया और इस फिल्म को इन्होने सिर्फ अपने पॉकेट मनी के लिए किया था |
  • रकुल ने कॉलेज के दौरान की मॉडलिंग शुरू कर दी थी |
  • रकुल ने एक साथ चार फेमिना मिस इंडिया के अवार्ड्स जीते हैं |
  • रकुल अपने भाई के साथ हैदराबाद में एक फिटनेस सेण्टर “F45” चलाती है |
  • रकुल प्रीत सिंह ने अपने कॉलेज ट्रिप के दौरान एक लड़के को पीट दिया था जब वो उनकी और उनके दोस्त की फोटो ले रहा था |
  • रकुल को ब्रांडेड बैग रखने का बहुत शौक है और उनके पास कलेक्शन में 100 बैग हैं |
  • इन्होने 2017 में 3, 2018 में 3, 2019 में 4 और 2020 में 5 फिल्मो में काम किया और ये साल इनके बहुत बिजी साल रहे है |

Final words :

मैंने Rakul preet singh की biography के इस टॉपिक में आपको इनकी पूरी लाइफ स्टोरी के बारे में बता दिया है और टॉपिक को आने वाले समय में अपडेट भी करते रहेंगे जिससे इनकी अपडेटेड जानकारी मिलती रहेगी |

अगर आपको इनके बारे में जानकार अच्छा लगा तो आप निचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं |

मेरा नाम vikram mehra है मै उत्तराखंड का रहने वाला हु मैंने अपनी कॉलेज की पढाई B.sc से की है और मै अपने इस ब्लॉग में लोगों को एक्सक्लूसिव जानकारी देता हु और ऐसा करना मुझे बहुत अच्छा लगता है

Leave a Comment