Sai pallavi biography in hindi : साईं पल्लवी की जीवन की कहानी.

दोस्तों आज के इस टॉपिक Sai pallavi की biography में हम बात करेंगे एक ऐसे शख्स के बारे में जिन्होंने बहुत ही कम समय में सफलता हासिल कर ली थी और पूरे भारत में अपनी एक अलग पहचान बना ली और इन्होने अपने अभिनय से लोगो के दिलो में जगह बना ली और लोग इन्हें इनके टैलेंट से पहचानने लगे |

इसमें मै आपको साईं पल्लवी की पर्सनल इनफार्मेशन, फॅमिली इनफार्मेशन, रिलेशनशिप, एजुकेशन,फिल्म और अवार्ड के बारे में बात करेंगे और आपको इनकी पूरी लाइफ स्टोरी में बारे में जानने को मिलेगा |

Table of Contents

Sai pallavi biography in hindi: विकिपीडिया, पर्सनल एंड फॅमिली इनफार्मेशन, बायोडाटा, करियर एंड सक्सेस स्टोरी, फिल्मे और अवार्ड्स इत्यादि|

सबसे पहले हम साईं पल्लवी के पर्सनल इनफार्मेशन के बारे में जानेंगे जिससे उनके चाहने वाले को उनके बारे में जरुर जानना चाहिए |

Sai pallavi personal information and biodata: साईं पल्लवी की पर्सनल इनफार्मेशन और बायोडाटा

पूरा नामसाईं पल्लवी सेंथामराई
जन्मतिथि9 मई 1992
जन्म स्थानकोटागिरी तमिलनाडु
माता का नामराधा कन्नन
पिता का नामसेंथामराई कन्नन
बहन का नामपूजा कन्नन
स्कूलअविला कान्वेंट स्कूल कोइम्बतूर
कॉलेजTbilisi state medical university, tbilisi georgia
शैक्षिक योग्यताMBBS
प्रोफेशनएक्ट्रेस, मॉडल, डॉक्टर
हाइट5 फीट 5 इंच
वजन55 किलोग्राम
राष्ट्रीयभारतीय
धर्महिन्दू
डेब्यू फिल्मKasthoorimaan (2003)

Sai pallavi family information : फॅमिली इनफार्मेशन

साईं पल्लवी के फॅमिली में इनके परिवार में इनके पापा सेंथामराई कन्नन जो की एक सरकारी अधिकारी हैं और इनकी माता राधा कन्नन एक हाउसवाइफ है इनकी एक छोटी बहन पूजा कन्नन जो खुद एक एक्ट्रेस है साईं पल्लवी के साधारण परिवार से ताल्लुख रखती है |

Sai pallavi biography in hindi

Sai pallavi career and success story: साईं पल्लवी के करियर और सफलता की कहानी

साईं पल्लवी ने मेडिकल की पढाई पूरी करने के बाद फिल्मो में अपना करियर बनना शुरू कर दिया था |

2008 में इन्होने अपनी पढाई के दौरान Bijaya TV पर एक डांस रियलिटी शो Ungalil yaar adutha prabhu deva में भाग लिया था |

2009 में इन्होने ETV तेलुगु के रियलिटी शो में Dhee ultimate dance show में देखा जा चूका है.

इससे पहले इन्होने 2003 में Kasthoorimaan नाम की मलयालम मूवी चाइल्ड एक्ट्रेस के रूप में अपना डेब्यू कर चुकी है |

2008 में इन्होने Dhaam dhoom मूवी में नजर आई जोकि एक तमिल मूवी थी और ये इनकी ऑफिसियल डेब्ट मूवी थीइसमें इनके साथ jayam ravi और kangana ranaut इनके साथ इस मूवी में थे |

2015 में इन्होने मलयालम मूवी Premam में काम किया जिसमे जिसमे इनके अलावा और भी बहुत स्टार थे इस फिल्म में मुख्य हीरो Nivin pauly थे 4 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 60 करोड़ की कमाई की आर इस फिल्म के लिए इन्हें Filmfare फॉर best female debut का अवार्ड मिल चूका है और इस फिल्म की शूटिंग इन्होने अपने मेडिकल की पढाई के दौरान कॉलेज की छुट्टियों में शूट की|

2016 में इन्होने मलयालम फिल्म Kali में काम किया और इस फिल्म के लिए इन्हें Filmfare award फॉर best actress malyalam के लिए भी नॉमिनेशन किया गया |

इसके बाद इन्होने अपनी मेडिकल की पढाई पूरी की |

2017 में इन्होने अपनी तेलुगु फिल्मो में Fidaa मूवी से डेब्यू किया इसमें इन्होने एक गाँव की लड़की भानुमती का किरदार निभाया जिसमे इनके साथ वरुण तेज भी नजर आये थे 13 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 90 करोड़ का बिज़नस किया और इस फिल्म ने कुल नौ नोमिनेशन में चार filmfare awards जीते और इसके साथ साथ दो SIIMA Awards भी जीते|

साईं पल्लवी की परफॉरमेंस इस फिल्म में इस दशक की 100 ग्रेट परफॉरमेंस में से एक थी और इस फिल्म की TRP रेटिंग भी उस समय सबसे ज्यादा थी |

फिर 2018 में इन्होने धनुष के साथ Maari 2 में भी काम किया जो की हिट साबित हुई |

2019 में इन्होने एक मलयालम फिल्म Athiram में भी काम किया |

2018 में इन्होने तमिल और तेलुगु भाषा में बनी फिल्म Diya में भी काम किया जो की एक हॉरर फिल्म थी |

2018 में आई एक तेलुगु फिल्म Padi padi leche manasu में इन्होने काम किया जो की एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी 23 करोड़ में बनी एक फिल्म ने सिर्फ 19.5 करोड़ रूपये कमाए और ये मूवी फ्लॉप हो गयी थी|

2019 में आई तमिल मूवी NGK में ये नजर आई और इनके साथ इस मूवी में रकुल प्रीत सिंह और एक्टर सूर्या थे |

24 सितम्बर 2021 को ही इनकी एक फिल्म लव स्टोरी रिलीज़ हुई है जिसमे इनके साथ नागा चैतन्या भी नजर आयें हैं |

Sai pallavi biography in hindi

Sai pallavi all movies list: साईं पल्लवी की सभी फिल्मे

FilmsYear
Kasthoorimaan2005
Dhaam dhoom2008
Premam2015
Kail2016
Fidaa2017
Maari-22018
Diya2018
Padi padi leche manasu2018
Athiram2019
NGK2019
Love story2021

Sai pallavi upcoming movies: साईं पल्लवी की आने वाली फिल्मे

इनकी आने वाली फिल्म shyam singha roy है जिसमे इनके साथ फिल्म स्टार nani और krithi shetty नजर आयेंगे |

इनकी एक और आने वाली तेलुगु फिल्म Virata parvam गई जिसमे इनके साथ Rana daggubati और tabu भी नजर आएगी |

Sai pallavi awards: साईं पल्लवी को मिले गये अभी तक के अवार्ड

  • Asiant film award for honour special jury (premam movie)
  • Filmfare award for best actress- telugu movie fidaa
  • Asiant film award fot most popular actress – kali

Sai pallavi education qualification: साईं पल्लवी की शैक्षिक योग्यता

साईं पल्लवी ने अपनी स्कूल की पढाई Avila convent school coimbatore से की है और अपने कॉलेज की पढाई इन्होने Tbilisi state medical university georgia से की है |

इनकी बारहवी के बाद MBBS की पढाई की है |

Sai pallavi age and date of birth: साईं पल्लवी की उम्र और जन्मतिथि:

साईं पल्लवी का जन्म 9 मई 1992 को हुआ है और इनकी उम्र 30 साल है |

Sai pallavi weight and height: साईं पल्लवी की हाइट और वजन:

साईं पल्लवी की हाइट 5 फीट 5 इंच है और इनका वजन 55 किलोग्राम है |

Sai pallavi house, income, net worth and car collection 2021: साईं पल्लवी की इनकम, नेट वर्थ, हाउस और कार कलेक्शन

घर Kochi kerala
इनकम 60 लाख रूपये के फिल्म के
नेट वर्थ 15 करोड़ रूपये
कार कलेक्शन Audi Q3, BMW M5, swift desire

साईं अपने परिवार के साथ Kochi kerala में ही रहती है और इनके इनकम की बात करे तो ये एक फिल्म के 60 लाख रूपये लेती है और इनकी नेट वर्थ 15 करोड़ रूपये है |

इनके कार कलेक्शन की बात करे तो इनके पास Audi Q3, BMW M5 और एक swift desire है

Sai pallavi instagram, twitter, facebook and whattsapp no:

साईं पल्लवी एक समय की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली एक्ट्रेस में से एक है और इनकी फैन following भी बहुत ज्यादा है अगर आप इन्हें सोशल मीडिया में फॉलो करना चाहते हैं तो नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर सकते हैं :

FacebookClick here
InstagramClick here
TwitterClick here
WhatsappNot available

Interesting facts about sai pallavi life : साईं पल्लवी की लाइफ के बारे में अनसुने तथ्य

  • साईं पल्लवी ने अपनी डेब्यू फिल्म की शूटिंग अपने कॉलेज की छुट्टी के दौरान शूट की थी|
  • 2020 में फोर्ब्स के मैगजीन में इन्हें इंडिया की टॉप 30 लेडीज में शामिल किया गया था और ये उस लिस्ट में अकेली एक्ट्रेस थी |
  • 2018 की मोस्ट सर्च की जाने वाली पर्सनालिटी में शामिल हैं |
  • इन्होने अपने मेडिकल की पढाई पूरी करने के बाद अभी तक डॉक्टर की उपाधि नही ली है |
  • साईं पल्लवी ने fair and lovely ब्रांड के 2 करोड़ के विज्ञपन के ऑफर को ठुकरा दिया था |

Final words:

दोस्तों मैंने Sai pallavi की biography के टॉपिक में वो सारी बारे क्लियर की हैं जो आपको एक ही जगह पर नही मिलेगी और मुझे तो इनके बारे में रिसर्च करके बहुत अच्छा लगा अगर आपको इनके बारे में पढ़कर अच्छा लगा तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं |

FAQs..

साईं पल्लवी के बॉयफ्रेंड का क्या नाम है?

इस बात की पुष्टि नहीं है की उनका बॉयफ्रेंड है लेकिन डायरेक्टर ए एल विजय उनका बॉयफ्रेंड है ऐसी खबरे आती रहती हैं |

साईं पल्लवी की उम्र कितनी है?

साईं पल्लवी की उम्र 29 साल है|

साईं पल्लवी के पति का क्या नाम है?

साईं पल्लवी ने अभी तक शादी नहीं की है लेकिन खबरों के मुताबिक उनका बॉयफ्रेंड है|

मेरा नाम vikram mehra है मै उत्तराखंड का रहने वाला हु मैंने अपनी कॉलेज की पढाई B.sc से की है और मै अपने इस ब्लॉग में लोगों को एक्सक्लूसिव जानकारी देता हु और ऐसा करना मुझे बहुत अच्छा लगता है

Leave a Comment