Sameer Wankhede Biography In Hindi | समीर वानखेड़े की जीवनी

हेलो दोस्तों आज के इस टॉपिक में हम बात करेंगे नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के बारे में जिन्हें मुंबई में ड्रग्स माफियाओं के लिए खौफ पैदा कर देने वाला सिंघम कहा जा रहा है जिन्होंने ड्रग्स तस्करी करने वालो पर कड़ा शिकंजा कसा है |

समीर वानखेड़े अभी के समय का कोई चर्चित नाम नहीं है बल्कि वो पिछले 10 सालो से कई ऐसे ठोस कार्य किये हैं जिनकी वजह से वे हर बार चर्चा में आयें हैं |

Sameer wankhede biography, family, personal and career related information

समीर वानखेड़े 2008 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के अधिकारी हैं और अभी के समय वे महाराष्ट्र में NCB के जोनल डायरेक्टर हैं और इन्होने हिस्ट्री हॉनर की पढाई की है |

समीर वानखेड़े का जन्म 14 दिसम्बर 1979 को मुंबई में एक मराठी दलित परिवार में हुआ इनके पिता एक पुलिस अधिकारी थे और माँ जेहदा मुस्लिम थी इनकी माँ का 2015 में ही देहांत हो गया था | समीर वानखेड़े की उम्र 40 साल के लगभग है |

समीर वानखेड़े की बहन यस्मिन वानखेड़े एक क्रिमिनल लॉयर हैं और उन्होंने मराठी अभिनेत्री क्रांति रेडकर से 2017 में शादी की थी और अभी के समय उनकी दो जुड़वाँ बेटियां भी हैं जिनका नाम जिया और जेबा है |

समीर वानखेड़े की पहली तैनाती छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट में डिप्टी कस्टम डायरेक्टर के रूप में हुई थी तभी से उन्होंने सुर्खियों में आना शुरू कर दिया था |

Sameer Wankhede Biography In Hindi

समीर वानखेड़े अपने करियर में तब सुर्खियो में आये जब 2011 में इंडिया वर्ल्ड कप जीती थी तब जीती गयी ट्राफी को तब तक लाने की अथॉरिटी नही दी जब तक पूरी तरह से कस्टम ड्यूटी अदा नहीं की गयी |

समीर वानखेड़े ने उस दौरान विदेशो से आने वाले कई बड़े सेलेब्रिटी पर भी शिंज कसा जो बाहर से कीमती सामान छुपाकर लाते थे उन्होंने ऐसे कई फ़िल्मी सितारों पर भी शिकंजा कसा है |

समीर वानखेड़े इनकम टैक्स इंटेलिजेंस यूनिट के साथ भी अपने सेवाए दी हैं इन्होने सर्विस तस डिपार्टमेंट में रहते हुए 2500 पर शिकंजा कसा |

2013 में समीर वानखेड़े ने बॉलीवुड सिंगर मिका सिंह को भी एयरपोर्ट में पकड़ा था जब वे कुछ कीमती सामान ला रहे थे और तब तक नहीं जाने दिया जब तक उसकी कस्टम ड्यूटी अदा नहीं की गयी |

इसके अलावा उन्होंने विवेक ओबेराय, अनुराग कश्यप और रामगोपाल वर्मा के घरो में भी छापेमारी की थी |

अपने करियर में समीर वानखेड़े राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी से भी जुड़े रहे और उन्होंने अपनी सेवाए हैदराबाद और दिल्ली में भी दी |

जब से समीर वानखेड़े नारकोटिक्स कस्टम ब्यूरो में आये तब से लेकर अभी तक उन्होंने अपनी लीडरशिप में एबी तक दो साल में 1700 करोड़ के ड्रग्स रैकेट को पकड़ा है |

2020 में सुशांत सिंह राजपूत के मर्डर केस में भी ड्रग्स में मामले में समीर वानखेड़े ने कई ड्रग्स माफियाओं पर शिकंजा कसा जिसमे कई बॉलीवुड अभिनेत्रीयों के नाम भी शामिल थे उन्हें खासतौर पर इस मम्मले की जांच के लिए नियुक्त किया गया था| उस दौरान इन्होने दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, राकुल प्रीत सिंह और रिया चक्रवर्ती पर कार्यवाही की |

कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति का ड्रग्स केस भी वानखेड़े ही देख रहे हैं इसके अलावा नवम्बर 2020 को मुंबई गोरेगांव के पास एक छापेमारी के दौरान हमले में कई ड्रग्स तस्करों ने हमला कर दिया था जिसमे कई NCB अधिकारी जख्मी हो गये थे जिसे समीर वानखेड़े ही लीड कर रहे थे |

अभी हाल ही में आर्यन खान ड्रग्स केस में भी समीर वानखेड़े का नाम काफी चर्चाओ में हैं उनके ही अंडर चल रहे इस केस में मुंबई से गोवा जाने वाली क्रूज़ पार्टी में की गयी छापेमारी में 22 साथियों ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया था |

जिसमे शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान भी मौजूद थे इस केस में NCB को किसी ड्रग्स तस्कर से एक अहम लीड मिली थी की मुंबई से गोवा जा रही क्रूज में रेव पार्टी चल रही है जिसमे आर्यन खान गेस्ट के तौर पर आ रहे हैं जिसमे NCB के कुछ अधिकारियो ने अपनी टीम बनाकर उस जहाज का टिकेट खरीदकर इस घटना को अंजाम दिया था |

और इसके अलावा NCB ने अनन्या पाण्डेय से भी पूछताछ की है क्योकि NCB को इस केस के मम्मले में उनके खिलाफ कई सबूत मिले हैं |

Final Word :

अभी के समय समीर वानखेड़े इस केस की वजह से काफी चर्चा में है कई लोग इनकी इमानदारी के सपोर्ट में उनकी तारीफ़ कर रहे हैं तो कुछ लोग उन पर इल्जाम भी लगा रहे हैं की वे बेबुनियाद तरीके से फंसा रहे हैं |

लेकिन कुछ भी कहो समीर वानखेड़े हैं बड़े जबर्दस्त अधिकारी| जिस तरह से उनका रिकॉर्ड रहा है उससे आप अंदाजा लगा सकते हैं की वे अपने काम के प्रति कितने सख्त हैं |

अगर आप भी समीर वानखेड़े से काफी प्रभावित है तो हमे कमेंट करके बता सकते हैं |

FAQs..

समीर वानखेड़े की उम्र कितनी है ?

समीर वानखेड़े की उम्र 14 दिसम्बर 1979 के हिसाब से 41 साल है|

समीर वानखेड़े की पत्नी का क्या हां है?

समीर वानखेड़े की पत्नी का नाम क्रांति रेडकर है|

समीर वानखेड़े की जाति के हैं?

समीर वानखेड़े एक दलित परिवार से ताल्लुक रखते हैं |

मेरा नाम vikram mehra है मै उत्तराखंड का रहने वाला हु मैंने अपनी कॉलेज की पढाई B.sc से की है और मै अपने इस ब्लॉग में लोगों को एक्सक्लूसिव जानकारी देता हु और ऐसा करना मुझे बहुत अच्छा लगता है

Leave a Comment