Sara Ali Khan Biography In Hindi | सारा अली खान की जीवनी.

दोस्तों आज के इस टॉपिक sara ali khan की biography में हम एक ऐसी सेलेब्रिटी के बारे में बात करेंगे जिनके ख़ूबसूरती के बारे में हर कोई जनता है उनकी एक्टिंग, फिटनेस और स्टाइल का हर कोई दीवाना है हम बार कर रहे है सारा अली खान की|

इन्होने बॉलीवुड में कैसे अपना कदम रखा और अपनी एक्टिंग से लोगो का कितना दिल जीता है इसके साथ ही इनकी personal life, relationship, films, income, interesting facts के बारे में भी बात करेंगे |

Table of Contents

Sara ali khan biography in hindi : wikipedia, personal life, education, etc.

NameSara ali khan
NicknameSom / Gol
Date of birth12 august 1995
Birth placemumbai
MotherAmrita singh
Step motherKareena kapoor khan
FatherSaif ali khan
Grand motherSharmila taigore
Grand fatherNawab ali khan pataudi
BrotherIbrahim ali khan
Step brotherTaimur ali khan
SchoolBesant montessori school mumbai
CollegeColumbia Unversity America
QualificationBachelors of political science
Weight50 kg
Height5 feet 5 inch
Boyfriendkartik aryan (rumour), ex- sushant singh rajput
Best friendNimrat kaur
Debut filmKedarnath (2018)
HobbiesReading, Traveling, Tennis
ProfessionActress, model
NationalityIndian
ReligionIslam
AwardsIIFA, Filmfare

Sara ali khan family information : सारा अली खान की फॅमिली इनफार्मेशन

सारा अली खान पटौदी खानदान से ताल्लुक रखती हैं इनके दादा नवाब अली खान पटौदी अपने जमाने के क्रिकेटर रह चुके हैं और इनकी दादी शर्मिला टैगोर अपने समय की मशहूर फिल्म अभिनेत्री रह चुकी है |

इनकी मौसी सोहा अली खान भी एक बॉलीवुड एक्ट्रेस है जिनकी शादी कुनाल खेमू से हुई है.

जब इनके मम्मी पापा का तलाक हुआ तब ये 9 साल की थी और तब से ये अपने भाई और मम्मी के साथ रहती हैं |

बॉलीवुड में आने से पहले इनका वजन बहुत ज्यादा था इन्होने दो तीन साल बहुत मेहनत की जिससे आज ये अपनी फिटनेस के दम पर बॉलीवुड में छाई हुई है |

सारा अली खान को टेनिस खेलना बहुत पसंद है और अक्सर वे अपने भाई और पापा के साथ टेनिस खेलते नजर आती हैं |

Sara Ali Khan Biography In Hindi

Sara ali khan career and success story : सारा अली खान के करियर और सफलता की कहानी

इन्होने अपनी ग्रेजुएशन के बाद सीधे बॉलीवुड में कदम नही रखा इससे पहले इन्होने कुछ मैगज़ीन के लिए शूट भी किया जिससे वो डायरेक्टर की नजरो में आ गयी और उन्हें फिल्मो के ऑफर आने लगे |

शुरुआत में इन्हें दो तीन फिल्मो का ऑफर भी मिला लेकिन किसी वजह से इन्होने वो फिल्मे नही की |

2018 में इनकी फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू हुआ जो की काफी हिट रही और इनको काफी बड़ा मुकाम हासिल हो गया |

2019 में ये Simba मूवी में नजर आई जिसमे इनके साथ रणवीर सिंह नजर आये और ये मूवी सुपरहिट रही और इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 700 करोड़ का बिज़नस किया |

2020 में इन्होने कार्तिक आर्यन के साथ लव आजकल में साथ काम किया लेकिन ये मोविस फ्लॉप साबित रही|

2021 में इन्होने वरुण धवन के साथ coolie no.1  में काम किया जो मूवी कुछ ख़ास नही कर पायी|

अभी हाल ही में आई फिल्म अतरंगी रे में सारा अली खान अक्षय कुमार और धनुष के साथ नजर आ चुकी है|

Sara ali khan movies lists : सारा अली खान की अभी तक की सभी फिल्मे

MoviesYear
Kedarnath2018
Simmba2019
Love aaj kal2020
Coolie No. 12021
AtrangiRe2022

Sara ali khan upcomming moive 2022-2023 : सारा अली खान की आने वाली फिल्मे

NAKHREWALI2022
Luka Chuppi 22022
The Immortal Ashwatthama2022
Gaslight2022

Sara ali khan awards : सारा अली खान को मिले गये अवार्ड्स

इनके IIFA अवार्ड भी मिल चुका है बेस्ट फीमेल डेब्यू फिल्म के लिए और इसके साथ की उन्हें filmfare में भी अवार्ड्स मिल चुका हैं |

ये दोनों अवार्ड इन्हें इनकी डेब्यू फिल्म केदारनाथ के लिए मिला |

Sara ali khan boyfriend, affairs and relationship : सारा अली खान के बॉयफ्रेंड, अफेयर और रिलेशनशिप की खबरे

सारा अली खान अपने कॉलेज के समय veer pahariya को डेट कर चुकी है जो पूर्व केंद्र मंत्री सुशिल कुमार शिंदे के पोते है और veer pahariya एक उभरते हुए पॉप स्टार है |

खबरों के अनुसार अपने फ़िल्मी करियर के दौरान सारा ishaan khatter और Harshvardhan kapoor को भी डेट कर चुकी है |

लेकिन इनका अफेयर कुछ समय के लिए सुशांत सिंह राजपूत के साथ भी रहा लेकिन बीच ये रिश्ता ज्यादा नही चल पाया |

अभी के समय फिलहाल सारा अली खान सिंगल है और किसी को डेट नही कर रही है |

Sara ali khan family member :

सारा अली खान अब अपने मम्मी अमृता सिंह और अपने भाई इब्राहीम अली खान के साथ बांद्रा में रहती है इनके पापा सैफ अली खान, इनके दादा का नाम नवाब अली खान पटौदी और दादी का नाम शर्मीला टैगोर है |

इनके पापा सैफ ने 2012 में दूसरी शादी करीना कपूर खान से की और उनसे उनका एक बेटा तैमुर अली खान है और अभी हाल ही है एक और बेटा हुआ है |

Sara ali khan age and date of birth : सारा अली खान की age और जन्मतिथि

सारा अली खान का जन्म 12 अगस्त 1995 को हुआ और 2021 के अनुसार इनकी उम्र 26 साल है |

Sara ali khan weight and height : सारा अली खान का वजन और हाइट

फिल्मो से पहले सारा अली खान का वजन बहुत ज्यादा था और उन्हें अपना वजन कम करने में दो साल लगे अब उनका वजन 50 किलोग्राम हो चूका है और इनकी हाइट 5 फीट 5 इंच है |

Sara ali khan caste : सारा अली खान की जाति

सारा अली खान पटौदी खानदान से ताल्लुक रखती है जो की पापा की तरफ से इस्लामिक और मम्मी की तरफ से हिन्दू हैं |

Sara ali khan controversy : सारा अली खान के लाइफ के विवाद

अभी हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद हुए विवादों में भी सारा अली खान का नाम शामिल हुआ था जिसके लिए उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, इस दौरान इनके पापा सैफ अली खान ने भी ये कहा की अगर गलती की है तो इसे खुद ही झेलना होगा मै कुछ भी मदद नही करूँगा |

Sara ali khan income and net worth : सारा अली खान की इनकम और नेट वर्थ

सारा अली खान एक मूवी के 3 करोड़ रूपये चार्ज करती है और ब्रांड इंडोर्समेंट के 1 करोड़ रूपये लेती हैं |

सारा अली खान की नेट वर्थ 22 करोड़ है |

Sara ali khan car collections : सारा अली खान की कार कलेक्शन

सारा को कोई लक्ज़री गाडी का शौक नही है उनके पास सिर्फ एक Honda CRV है जिसकी कीमत 33 लाख रूपये है |

Sara ali khan instagram, twitter, facebook, whatsapp no :

सारा अली खान अक्सर सोशल मीडिया में अपनी जिम की ट्रेनिंग करते हुए फोटो डालते रहती है और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है अगर आप चाहे तो उन्हें नीचे दिए गये लिंक पर फॉलो कर सकते है :

InstagramClick here
TwitterClick here
FacebookClick here
WhatsappNot available

Interesting facts about sara ali khan in hindi :

  • सारा अली खान अपने कॉलेज के दौरान बहुत मोटी थी उनका वजन 70 से 80 किलोग्राम हुआ करता था लेकिन बाद में उन्होंने अपनी फिटनेस पर बहुत ध्यान दिया जिसके लिए उन्होंने बड़े बड़े सेलेब्रिटी ट्रेनर से ट्रेनिंग ली और दो साल में खुद को फीट बना लिया |
  • सारा अली खान बताती है की उन्हें ऐसी बीमारी थी जिससे उनका मोटापा बढता ही जाता था जिसके लिए वो pilates और aerobics जैसे एक्सरसाइज किया करती थी |
  • इन्होने अपने कॉलेज की पांच साल की डिग्री को तीन ही साल में पूरी कर ली थी जिसके बाद वो सीधे इंडिया वापस आ गयी थी |
  • इन्होने एक बार कहा था इ इन्हें बहुत महंगे कपड़ो का शौक नही है और न ही इन्हें फालतू पैसे खर्च करने का शौक है इन्होने कहा की ये दिल्ली के सरोजिनी नगर के 300 की कुर्ती में भी comfortable महसूस करती है |
  • जब इनके मम्मी पापा का तलाक हुआ तब ये सिर्क 9 साल की थी कोर्ट ने इनके और इनके भाई की कस्टडी इनके मम्मी को दी थी |
  • फिल्मो में डेब्यू होने से पहले इनके पास दो फिल्मो का ऑफर था जिसमे से एक फिल्म  हॉलीवुड की “The fault in our stars” की रीमेक थी जिसमे उनके साथ ईशान खट्टर लीड रोल में नजर आने वाले थे लेकिन बाद में ये फिल्म सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी के पास चली गयी |
  • सारा अली खान को टेनिस खेलना बहुत पसंद है और वो अक्सर अपने बेस्ट फ्रेंड निमरत कौर के साथ खेलते नजर आती है |
  • सारा अली खान के मम्मी पापा चाहते थे की फिल्मो में आने से पहले सारा अपनी पढाई पूरी कर ले |
  • सारा अली खान श्रीदेवी की बहुत बड़ी फैन है |
  • एक बार इन्होने कॉफ़ी विथ करण के शो में कहा था की उन्हें कार्तिक आर्यन पर क्रश था और वो उन्हें डेट करना चाहती थी |

Also read : Nora fatehi biography in hindi

Final words :

मैंने इसमें आपको Sara ali khan की biography के टॉपिक में वो सारी जानकारी दी है जो आपको कही और नही मिलेगी, इसमें मैंने सारा अली खान की पूरी हिस्ट्री के बारे में बताया है अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इसके बारे में नीचे कमेंट बॉक्स में बोल सकते हैं |

FAQs..

Sara ali khan कब शादी करने वाली है?

फिलहाल ऐसी कोई खबर नहीं आई है की Sara ali khan शादी करने वाली है लेकिन इन्होने एक दिन अपने सोशल मीडिया पर शादी के जोड़े में एक फोटो डाली थी और लोगो को लगा की वाकई में Sara ali khan शादी करने वाली है |

Sara ali khan किस धर्म को मानती है?

Sara ali khan हिन्दू और मुश्लिम दोनों धर्म को मानती है क्योकि इनके पापा मुश्लिम और माता हिन्दू धर्म की है और उन्हें दोनों धर्म के संस्कार मिले हैं |

क्या Sara ali khan रिलेशनशिप में हैं ?

नहीं, अभी फिलहाल Sara ali khan किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं है |

मेरा नाम vikram mehra है मै उत्तराखंड का रहने वाला हु मैंने अपनी कॉलेज की पढाई B.sc से की है और मै अपने इस ब्लॉग में लोगों को एक्सक्लूसिव जानकारी देता हु और ऐसा करना मुझे बहुत अच्छा लगता है

Leave a Comment