सिद्धांत चतुर्वेदी का जीवन परिचय | Siddhant Chaturvedi Biography In Hindi

हेलो दोस्तों आज के इस टॉपिक में हम बात करेंगे एक ऐसे बॉलीवुड स्टार के बारे में जिन्होंने अपने पहले डेब्यू में ही तहलका मचा दिया| हम बात कर रहे हैं सिद्धांत चतुर्वेदी की जिन्होंने बॉलीवुड में आते ही अपने एक्टिंग से लोगो को दिखा दिया है की वे भी किसी से कम नहीं हैं |

सिद्धांत चतुर्वेदी को जिस तरह से फिल्म इंडस्ट्री में मुकाम मिला उसके पीछे की मेहनत उनके आलावा बाकी कोई नहीं जान सकता है इस टॉपिक में हम उनके लाइफ से जुडी वो सभी बाते जानेंगे जो आप सभी को पता चलनी चाहिए |

Siddhant Chaturvedi biography, lifestyle, wiki, family, films, awards, income, net worth, girlfriend etc.

Full NameSiddhant Chaturvedi
NicknameSid
DOB29 April 1993
Age29 Year
BirthplaceBallia UP
Current AddressMumbai
ProfessionActor, Model, Writer
ReligionHindu
NationalityIndian
HobbyPainting, Singing, Poetry
SchoolGokuldham high school
CollegeMithibai college
QualificationB.COM & CA
Height6 feet 1 inch
Weight60kg
Eye colorBlack
Hair colorBlack
Debut FilmGully Boy (2019)
Fav ActorVicky kaushal, Ranveer singh,
Amitabh bachchan
Fav ActressDeepika Padukone
Siddhant Chaturvedi Biography In Hindi

इसे भी पढ़े : अनन्या पाण्डेय की लाइफ से जुडी सभी बातें

Siddhant Chaturvedi personal and family information :

सिद्धांत चतुर्वेदी का जन्म 29 अप्रैल 1993 को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में हुआ था और अभी के समय इनकी उम्र 29 साल हैं इन्हें प्यार से सिड बुलाते हैं |

सिद्धांत प्रोफेशन से एक एक्टर, मॉडल और राइटर हैं और ये धर्म से हिन्दू और राष्ट्रीयता से एक भारतीय ही हैं |

सिद्धांत को पेंटिंग, सिंगिंग और कविता लिखना और पढना काफी पसंद हैं और इनके शारीरक मापदंड की बात करे तो इनकी हाइट 6 फीट 1 इंच और वजन 60 किलोग्राम है सिद्धांत के बालो और आँखों का कलर ब्लैक है |

सिद्धांत के पसंदीदा एक्टर विक्की कौशल, रणवीर सिंह, अमिताभ बच्चन और गोविंदा हैं और इनकी पसंदीदा एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हैं |

वैसे तो सिद्धांत का जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ लेकिन जब वो 5 साल के थे तब उनका परिवार वहां से मुंबई शिफ्ट हो गया और उनका बाकी का बचपन और जवानी मुंबई में ही बीता| उनके परिवार में उनके माता पिता एयर एक भाई भी हैं |

Siddhant Chaturvedi education, career and bollywood information :

सिद्धांत चतुर्वेदी की प्रारम्भिक शिक्षा गोकुलधाम हाई स्कूल से हुई उसके बात उन्होंने अपने कॉलेज की पढाई मिठीबाई कॉलेज मुंबई से बैचलर ऑफ़ कॉमर्स से पूरी की इसके बाद उन्होंने चार्टेड अकाउंटेंट भी किया |

उनका वैसे तो CA बनने का ही विचार था लेकिन इसके साथ ही वे एक्टिंग और मॉडलिंग में भी रूचि रखते थे जिसके चलते उन्होंने अपने कॉलेज के दौरान ही “क्लीन एंड क्लियर बॉम्बे टाइम्स” का टाइटल भी जीता, जिसके बाद उन्हें लगा की वे आगे बहुत कुछ कर सकते हैं |

उसके बाद उन्होंने अपने घरवालो की अनुमति लेकर 2012 में मॉडलिंग को अपना करियर लेने के बारे में सोचा जिसके लिए उनके घर वालो ने उनका पूरा साथ दिया |

अपने इस शुरूआती करियर के दौरान उन्होंने कुछ टीवी एड, मॉडलिंग, असाइनमेंट और फोटो शूट में भी काम किया जिसके बाद सिद्धांत ने मुंबई में एक थिएटर ज्वाइन कर लिया और बहुत सारे प्लेस में काम किया |

सिद्धांत एक टीवी सीरियल “लाइफ सही है” में साहिल हूडा के रोल में भी नजर आये लेकिन वे मीडिया और पब्लिक की नजरो में तब आये जब उन्होंने अमेज़न प्राइम वेब सीरीज इनसाइड एज में काम किया और ये सीरीज 2017-19 तक चला |

फिर सिद्धांत 2019 में आई फिल्म गली बॉय में रणवीर सिंह और अलिया भट्ट के साथ नजर आये थे जिसमे उनका रोल एमजी शेर नाम का था जिसे लोगो ने काफी पसंद किया |

सिद्धांत मार्शल आर्ट्स और वेस्टर्न क्लासिकल डांस में काफी एक्सपर्ट हैं |

सिद्धांत चतुर्वेदी 2021 में आई बंटी और बबली-2 में भी नजर आये हैं| सिद्धांत को दा टाइम्स मोस्ट desirable मैन की लिस्ट में 15 स्थान मिला है |

सिद्धांत की Gehraiya जोकि 11 फरवरी को रिलीज़ हो चुकी है जिसमे इनके अलावा इस फिल्म दीपिका पादुकोण और अनन्या पाण्डेय भी नजर आने वाली है|

सिद्धांत की आने वाली फिल्मो में yudhra, Phone Bhoot जैसी फिल्मे हैं जो इसी साल 2022 में रिलीज़ हो जांएगी |

इसे भी पढ़े : श्रद्धा कपूर का जीवन परिचय जानिए

Siddhant Chaturvedi all latest and upcoming movies lists 2022 :

Inside Edge2017-19
Gully Boy2019
Bunty & Babbli-22021
Yudhra2022
Gehraiya2022
Phone Bhoot2022

Siddhant Chaturvedi all awards lists :

  • Clean & clear bombay times title
  • Screen award best make debut (2019)
  • Filmfare award for best supporting actor (2020)
  • Zee cine award for best male debut (2020)

Siddhant Chaturvedi house, car collection, income, networth 2022 :

सिद्धांत मुंबई में अपने फॅमिली के साथ ही रहते हैं और उनके कार कलेक्शन में Volvo XC 90 शामिल हैं |

सिद्धांत एक फिल्म के 80 से 90 लाख रूपये लेते हैं और अभी के समय उनकी नेट वर्थ 7 करोड़ रूपये तक हैं |

Income80-90 lakh per film
Networth7 crore
CarVolvo XC 90

Siddhant Chaturvedi girlfriend, affairs and relationship :

वैसे तो सिद्धांत अभी के समय रिलेशनशिप में हैं या सिंगल हैं इस बारे में किसी को पता नहीं है और ना ही उन्होंने इस बात का खुलासा किया लेकिन खबरों में कभी उनका नाम अनन्या पाण्डेय के साथ भी जुड़ चूका है इसके अलावा उनका नाम अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली के साथ भी काफी सुर्खियों में रहा हैं लेकिन इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई थी |

लेकिन अभी फिलहाल वे सिंगल ही है और ना ही उनकी कोई गर्लफ्रेंड हैं |

इसे भी पढ़े : सारा अली खान के बारे में पढ़े

Final Word :

दोस्तों जिस तरह से सिद्धांत ने अपने करियर में यह मुकाम पाया है हर कोई इसे हासिल नहीं कर पाता है लेकिन जिस तरह का टैलेंट सिद्धांत चतुर्वेदी में हैं उसमे कोई शक नहीं है की सिद्धांत के काबिल एक्टर हैं | इस टॉपिक में हमने इनके लाइफ से जुडी सभी बाटने शेयर कर ली है और हम उम्मीद करते हैं की आपको अच्छी लगी होगी |

इसे भी पढ़े : नेहा कक्कर के बारे में जाने

FAQs..

सिद्धांत चतुर्वेदी की उम्र कितनी है?

सिद्धांत चतुर्वेदी की उम्र 29 अप्रैल 1993 के हिसाब से 29 साल है |

सिद्धांत चतुर्वेदी की गर्लफ्रेंड का क्या नाम है?

सिद्धांत चतुर्वेदी की कोई गर्लफ्रेंड नहीं है लेकिन भी भू उनका नाम अनन्या पाण्डेय और नव्या के साथ जुड़ चूका है |

सिद्धांत चतुर्वेदी की आने वाली फिल्मे कौन सी हैं?

सिद्धांत चतुर्वेदी की आने वाली फिल्मे Yudhra, Phone Bhoot और Gehraiya हैं |

मेरा नाम vikram mehra है मै उत्तराखंड का रहने वाला हु मैंने अपनी कॉलेज की पढाई B.sc से की है और मै अपने इस ब्लॉग में लोगों को एक्सक्लूसिव जानकारी देता हु और ऐसा करना मुझे बहुत अच्छा लगता है

Leave a Comment