Suryakumar Yadav Biography In Hindi | सूर्यकुमार यादव की जीवनी

हेलो दोस्तों आज के इस टॉपिक में हम बात करेंगे suryakumar yadav की बायोग्राफी के बारे में जिसमे हम इनके लाइफ से जुडी वो सभी बातें आपके साथ शेयर करेंगे जिन्हें आपने इसे पहले नहीं सुना होगा |

सूर्यकुमार यादव एक ऐसा नाम है जिसे भले ही लोगो की नजरो में आने में काफी समय लगा लेकिन ये बचपन से बहुत ही टैलेंटेड थे इनका घरेलु क्रिकेट में प्रदर्शन वाकई लाजवाब था और इनके बनाए रिकॉर्ड जिनकी बदौलत आज सूर्यकुमार यादव एक बड़ा नाम बन गया है |

क्रिकेट में वैसे तो कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें बहुत जल्दी मौका मिल जाता है और कई ऐसे रह जाते हैं जिन्हें काफी समय लग जाता है क्योकि उनसे पहले ऐसे खिलाडी भी होते हैं जो काफी समय से टीम में बने हुए हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे होते हैं जिसके चलते कई नए युवा टैलेंट को जल्दी मौका नहीं मिल पता है |

सूर्यकुमार यादव उन्ही लोगों में से थे जिन्हें टीम में आने में कई साल लग गये लेकिन जब वो आये तो उन्होंने अपने पहले मैच में ही कमाल कर दिया जिसके चलते आज हर क्रिकेट फैन की जुबान पर सूर्यकुमार यादव का ही नाम है |

Suryakumar yadav biography in hindi : age, family, cricket career, records, income, net worth

पूरा नाम सूर्यकुमार अशोक यादव
निकनेम Sky
जन्मदिन 14 सितम्बर 1990
उम्र 31 साल
जन्मस्थान मुंबई महाराष्ट्र
स्कूल एटॉमिक एनर्जी सेंट्रल स्कूल मुंबई
कॉलेज पिल्लई कॉलेज ऑफ़ अर्त्स्म कॉमर्स एंड साइंस
शैक्षिक योग्यता बैचलर ऑफ़ कॉमर्स
हाइट 5 फीट 11 इंच
वजन 75 किलोग्राम
पसंदीदा खिलाडी राहुल द्रविड़
पिता का नाम अशोक यादव
माता का नाम सपना यादव
बहन का नाम दिनाल यादव
पत्नी देविशा शेट्टी
पसंदीदा खिलाडी राहुल द्रविड़
जर्सी नंबर 63
घरेलू क्रिकेट डेब्यू विजय हजारे ट्राफी (2010 ),
सयेद मुश्ताक अली ट्राफी (2010),
रणजी ट्राफी (2011)
आईपीएल डेब्यू मुंबई इंडियन्स (2012)
टी 20 इंटरनेशनल डेब्यू मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ
घर चेम्बूर मुंबई
कार कलेक्शन Skoda, Audi A6, Range Rover, BMW M5
बाइक कलेक्शन BMW S1000 RR और Hayabusa
इनकम 3 to 4 crore per IPL season, monthly income 50 lakh
नेट वर्थ 16 करोड़
Suryakumar Yadav Biography In Hindi

10 Lines suryakumar yadav biography in hindi : सूर्यकुमार यादव की जीवनी 10 लाइन में

  1. सूर्यकुमार यादव का पूरा नाम सूर्यकुमार अशोक यादव है इनका निकनेम sky है और ये प्रोफेशन से दायें हाथ के बल्लेबाज हैं |
  2. इनका जन्म 14 सितम्बर 1990 को महाराष्ट्र में हुआ और अभी के समय इनकी उम्र 31 साल है
  3. सूर्यकुमार यादव ने अपनी स्कूल की पढाई एटॉमिक एनर्जी जूनियर स्कूल मुंबई से की और अपने कॉलेज की पढाई पिल्लई कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स कॉमर्स एंड साइंस से की है| इन्होने ग्रेजुएशन में बैचलर ऑफ़ कॉमर्स की डिग्री ली है |
  4. इनके शारीरिक मापदंड की बात करे तो इनकी हाइट 5 फीट 11 इंच है और इनका वजन 75 किलोग्राम है |
  5. इनके फॅमिली की बात करे तो इनके पापा का नाम अशोक यादव है जो की एक इंजिनियर है और इनकी माता का नाम सपना यादव है इनकी एक बहन भी है जिनका नाम दिनाल यादव है| सूर्यकुमार यादव की पत्नी का नाम देविशा शेट्टी है |
  6. सूर्यकुमार यादव के क्रिकेट करियर की बात करे तो इन्होने अपना घरेलू क्रिकेट टीम में डेब्यू महाराष्ट्र की टीम से दिल्ली के खिलाफ किया था जिसमे इन्होने बेहतरीन पारी खेली थी |
  7. सूर्यकुमार यादव आईपीएल में मुंबई इंडियन्स की तरफ से खेलते हैं जहाँ इस टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं| और इनका 14 मार्च 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 में डेब्यू हुआ था और आने वाले टी 20 वर्ल्ड कप में भी इनका नाम है |
  8. सूर्यकुमार यादव के क्रिकेट रिकॉर्ड की बात करे तो इन्होने अपने घरेलू मैच में काफी रिकॉर्ड बनाये हैं चाहे विजय हजारे ट्राफी हो, चाहे सायेद मुश्ताक अली ट्राफी हो, चाहे अंडर 22 का मैच हो, चाहे रणजी ट्राफी का मैच हो या फिर आईपीएल के मैच हो, इन सभी में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन शानदार रहा है |
  9. सूर्यकुमार यादव के इनकम की बात करें तो ये एक आईपीएल सीजन के 3 से 4 करोड़ रूपये लेते हैं और इनकी महीने की कमाई 50 लाख है इनके नेट वर्थ की बात करे तो इनकी नेट वर्थ 16 करोड़ रूपये हैं |
  10. सूर्यकुमार यादव के बाइक और कार कलेक्शन्स की बात करे तो इनके पास skoda, BMW M5, Range rover, Audi A6 जैसी कारे हैं और बाइक की बात करे तो इनके पास BMW S1000 RR और Hayabusa शामिल हैं |
Suryakumar Yadav Biography In Hindi

Suryakumar Yadav cricket career story in hindi : सूर्यकुमार यादव की क्रिकेट करियर की कहानी

  • सूर्यकुमार यादव को वैसे तो बचपन से ही क्रिकेट खेलने का काफी शौक था जिसके क्ल्हते इनके पिता ने इनका 10 साल की उम्र में ट्रेनिंग शुरू कर दी थी जिसके बाद इनके कोच ने इनके टैलेंट को पहचाना जिसके बाद इन्हें अपनी क्रिकेट को सुधारने का काफी अवसर मिला |
  • सूर्यकुमार यादव ने अपना पहल घरेलू मैच में डेब्यू मुंबई की तरफ से दिल्ली के खिलाफ किया था जहाँ इन्होने 83 बॉल पर 79 रन मारे थे |
  • 2010 में इन्होने विजय हजारे ट्राफी में मुंबई की तरफ से गुजरात के खिलाफ 37 बॉल पर 41 रनों की पारी खेली थी |
  • 2010 में ही इन्होने सयेद मुश्ताक अली ट्राफी में अपना डेब्यू किया था उसके बात अंडर 22 में भी इन्हें खेलने का मौका मिला जहाँ इन्होने 1000 से भी उपर रन मारे थे |
  • 2011 में सूर्यकुमार यादव का रणजी टीम में सिलेक्शन हो गया जिसके बाद इन्होने अपने पहले मैच में ही ओड़िसा के खिलाफ शतक मारा था और कुल 9 मैच में 754 रन मारे थे |
  • 2012 में इन्हें आईपीएल में मुंबई इंडियन्स की टीम में शामिल होने का मौका मिला लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल पाया जिसके बाद 2014 में उन्हें कोलकाता की टीम ने खरीद लिया |
  • 2018 में फिर से सूर्यकुमार यादव को मुंबई इंडियन्स की टीम ने 3.8 करोड़ रूपये में शामिल कर लिया और अभी तक वे इसी टीम से खेलते हैं |
  • 14 मार्च 2021 को इन्होने टी 20 इंटरनेशनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू किया और उस सीरीज के अंतिम मैच में इन्हें खेलने का मौका मिला जहाँ इन्होने जोफ्रा आर्चर की पहली गेंद पर छक्का मार दिया |
  • सूर्यकुमार यादव को आने वाले टी 20 वर्ल्ड कप में भी शामिल किया गया है जो की इन्हें बेहतरीन प्रदर्शन का नतीजा है |

Also Read : हार्दिक पंड्या की लाइफ स्टोरी

Also Read : ऋषभ पन्त की लाइफ स्टोरी

Final Word :

सूर्यकुमार यादव की इस बायोग्राफी में हमने इनके लाइफ से जुडी वो सभी बातों को बताया है जिन्हें जानकार आप इनसे काफी मोटीवेट हो जाएँगे और मेरा मानना है की सफलता चुटकियो में नहीं मिलती है और ना ही मंजिल आसानी से मिलती है |

हमे इसके लिए कड़ी मेहनत और संघर्ष करना पड़ता है जो हमे सूर्यकुमार यादव से सीखना चाहिए की कैसे इतने सालो की मेहनत के बाद वे आज इस मुकाम पर हैं |

FAQs..

सूर्यकुमार यादव की पत्नी का क्या नाम है?

सूर्यकुमार यादव की पत्नी का नाम देविशा शेट्टी है इन्होने 2016 में शादी कर ली थी |

सूर्यकुमार यादव कितने नंबर की जर्सी पहनते हैं?

सूर्यकुमार यादव 63 नंबर की जर्सी पहनते हैं |

सूर्यकुमार यादव की हाइट और वजन कितना है?

सूर्यकुमार यादव की हाइट 5 फीट 11 इंच और वजन 75 किलोग्राम है|

मेरा नाम vikram mehra है मै उत्तराखंड का रहने वाला हु मैंने अपनी कॉलेज की पढाई B.sc से की है और मै अपने इस ब्लॉग में लोगों को एक्सक्लूसिव जानकारी देता हु और ऐसा करना मुझे बहुत अच्छा लगता है

Leave a Comment