Sushil kumar wrestler biography in hindi : Murder case, Controversy, Wrestling, Olympic, Medals, Awards.

दोस्तों आज के इस टॉपिक में हम सुशील कुमार की लाइफ से जुडी ऐसी बातो के बारे में बात करेंगे जिसमे हाल ही में हुए सागर धनकड़ हत्याकांड में मुख्य आरोपी के तौर पर गिरफ्तार हुए हैं |

इस टॉपिक में हम सुशिल कुमार के लाइफ से जुडी विवाद, मर्डर केस, रेसलिंग, मेडल्स, अवार्ड्स, पर्सनल लाइफ के बारे में बात करेंगे और जानेंगे की कैसे ये एक साधारण इंसान से आज इन्होने देश का नाम रोशन किया हैं |

लेकिन अब मेरा मानना है की अगर इस मुकाम पर पहुचकर देश गर्व महसूस कराते हो तो हमे बहुत सारी बातो का ध्यान देना होता है सुशील कुमार पर हुए हत्याकाण्ड के आरोप के बाद इनकी छवि काफी ख़राब हो गयी है |

Table of Contents

Sushil kumar wrestler latest news in hindi (सागर धनकड़ मर्डर केस) :

अभी हाल ही में सागर धनकड़ मर्डर केस में दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था जिसका मुख्य कारण दो गुटों के बीच हुए झड़प में एक जूनियर रेसलर जिसकी उम्र 23 साल थी उसकी मौत हो गयी थी और इस झड़प में सुशील कुमार का हाथ था जिसके बाद से वे फरार हो गये थे जिसके चलते दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ 1 लाख का इनाम रख दिया था |

कौन है सागर धनकड़ :

सागर धनकड़ (पूर्व जूनियर नेशनल चैम्पियन) सोनीपत हरियाणा के हैं इनके पिता अशोक धनकड़ दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल का बेटा था | जिनकी मौत के पीछे वर्ल्ड चैम्पियन सुशील कुमार का हाथ है |

सागर की झड़प 4 मई 2021 को होने के बाद बाद 5 मई को उनकी मौत हो गयी |

सागर धनकड़ हत्याकांड का रहस्य :

रिपोर्ट्स के अनुसार सागर अपने दोस्तों के साथ एक किराये के फ्लेट में रहते थे जो सुशील कुमार की पत्नी के नाम पर था और सुशील उस फ्लेट को खाली कराने का दवाब बना रहे थे जिसके चलते सागर ने पैसे देने से मना कर दिया था |

सुशील कुमार अपने कुछ साथियों के साथ सागर और उसके दोस्तों को किडनैप करके छत्रसाल स्टेडियम ले जाकर उनके साथ मारपीट की गयी और उस मारपीट में गोलिया भी चलाई गयी जिसमे सुशील कुमार का हाथ था |

इस मारपीट के दौरान घायल होने पर सागर को हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ 5 मई 2021 को सागर की मौत हो गयी जिसके बाद से सुशील कुमार फरार चल रहे थे |

Sushil kumar wrestler biography in hindi : मर्डर केस, रेसलिंग, मेडल्स, अवार्ड्स, पर्सनल लाइफ

सबसे पहले हम सुशील कुमार की पर्सनल इनफार्मेशन और फॅमिली इनफार्मेशन के बारे में बात करेंगे फिर इनके करियर और सफलता के बारे में बात करेंगे |

सुशील कुमार की पर्सनल इनफार्मेशन (बायोडाटा) :

पूरा नाम सुशील कुमार सोलंकी
जन्मतिथि 26 मई 1983
उम्र 38
जन्मस्थान बपरोला, नजफ़गढ़ दिल्ली
पिता का नाम दीवान सिंह
माता का नाम कमला देवी
भाई का नाम संदीप कुमार
वाइफ सवी कुमार
बेटे सुवर्ण कुमार & सुवीर कुमार
एजुकेशन पोस्ट ग्रेजुएट
कॉलेज नॉएडा कॉलेज ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन
प्रोफेशन फ्री स्टाइल रेसलर
हाइट 5 फीट 6 इंच
वजन 66 किलोग्राम
छाती 44 इंच
कमर 34 इंच
डोले 16 इंच
राष्ट्रीयता इंडियन
धर्म हिन्दू
राशि Gemini
आँखों का कलर ब्लैक
बालो का कलर ब्लैक
कोच सतपाल सिंह
पसंदीदा एक्टर सलमान खान
पसंदीदा एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा
पसंदीदा खाना परांठा
पसंदीदा खेल फुटबाल
कार कलेक्शन Ford endeavour, Mahindra scorpio
नेट वर्थ 85 करोड़
करियर डेब्यू वर्ल्ड कैडेट गेम्स (1998)
सोशल मीडिया ट्विटर, फेसबुक

सुशील कुमार की फॅमिली इनफार्मेशन :

सुशील कुमार एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं इनके पापा दीवान सिंह एक बस ड्राईवर हैं और इनकी माता कमला देवी एक हाउस वाइफ हैं इनका एक भाई भी है जिसका नाम संदीप कुमार है |

ये एक शादीशुदा इंसान हैं और इनकी पत्नी का नाम सवी कुमार है और इनके दो जुड़वाँ बेटे हैं जिनका नाम सुवर्ण कुमार और सुवीर कुमार है |

सुशील कुमार के करियर और सफलता का कहानी (रेसलिंग, मेडल्स, अवार्ड्स) :

  • सुशील कुमार ने 14 साल की उम्र में ही छत्रसाल स्टेडियम में कुश्ती की ट्रेनिंग शुरू कर दी थी
  • 1998 में सुशील पहली बात वर्ल्ड कैडेट चैंपियनशिप में उतरे थे जहाँ इन्होने गोल्ड मैडल जीता था |
  • 2003 में सुशील कुमार ने एशिया रेसलिंग चैंपियनशिप में भाग लिया और 60 किलोग्राम केटेगरी में bronze मैडल हासिल किया | इसी साल लन्दन के इंटरनेशनल रेसलिंग में गोल्ड मैडल जीता |
  • 2005 में कैप्टाउन के कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लिया और 66 किलोग्राम केटेगरी में गोल्ड मैडल जीता |
  • 2005 में सुशील कुमार फेमस रियलिटी टीवी शो MTV Roadies में जज रह चुके हैं |
  • 2006 में सुशील कुमार ने एशियाई खेलो में bronze मैडल जीता |
  • 2006 में ही इन्हें अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया |
  • 2008 में इन्होने बीजिंग ओलिंपिक के लिए अपने कोच सतपाल सिंह के अंडर ट्रेनिंग शुरू कर दी और इसी साल इन्होने चैंपियनशिप में bronze मैडल हासिल किया |
  • 2008 में ही इन्हें इसी के चलते राजीव गाँधी खेल रत्न के पुरूस्कार ने नवाजा गया |
  • 2010 में मास्को में हुए वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में रेसलिंग वर्ल्ड टाइटल का खिताब जीता और ऐसा रने वाले ये पहले भारतीय हैं |
  • 2010 में ही दिल्ली में आयोजित कामनवेल्थ गेम्स में 66 किलोग्राम फ्री स्टाइल केटेगरी में हैनरिज को 7-0 से हराकर गोल्ड मैडल जीता |
  • 2011 में इन्हें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पदमश्री से सम्मानित किया गया |
  • 18 फरवरी 2011 को ही इन्होने अपने कोच की बेटी सवी से शादी कर ली |
  • 2012 में लन्दन ओलिंपिक में सिल्वर मैडल को हासिल किया और इसी साल इन्होने 2 independent ओलिंपिक मैडल जीता और ऐसा करने वाले ये पहले भारतीय हैं |
  • 2014 में ग्लासगो में हुए 74 फ्री स्टाइल केटेगरी में पाकिस्तान के रेसलर को 107 सेकंड में हरा दिया |
  • अभी के समय सुशील कुमार असिस्टेंट कमर्शियल मेनेजर के पद पर भारतीय रेलवे में कार्यरत हैं और उन्होंने अपने खेल को विराम दिया है |
Sushil kumar biography in hindi
Sushil kumar biography in hindi

सुशील कुमार को अभी तक मिले गये मैडल :

वर्ष, खेल, स्थान और प्रतियोगिता मैडल
2008 बीजिंग ओलिंपिक गेम्स (66 kg फ्री स्टाइल)bronze मैडल
2012 लन्दन ओलिंपिक गेम्स (66 kg फ्री स्टाइल)सिल्वर मैडल
2010 मास्को वर्ल्ड चैंपियनशिप (66 kg फ्री स्टाइल)——-
2010 दिल्ली कामनवेल्थ गेम्स (66 kg फ्री स्टाइल)गोल्ड मैडल
2014 ग्लासगो कामनवेल्थ गेम्स (74 kg फ्री स्टाइल) गोल्ड मैडल
2006 दोहा एशियन गेम्स (66 kg फ्री स्टाइल)——
2003 नई दिल्ली एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप (60 kg फ्री स्टाइल)गोल्ड मैडल
2007 बिश्केक – – — — — — — (– — –)गोल्ड मैडल
2008 जेजू आइलैंड — — — — — — (– — –)गोल्ड मैडल
2010 न्यू दिल्ली — — — — — — (– — — )गोल्ड मैडल
2003 लन्दन कामनवेल्थ रेसलिंग चैंपियनशिप (66 kg फ्री स्टाइल)
2005 कैप्टाउन — — — — — (– — — )गोल्ड मैडल
2007 लन्दन — — — — — (– –)गोल्ड मैडल
2009 जालंधर — — — — — — (– –)गोल्ड मैडल

सुशील कुमार को अभी तक मिले गये अवार्ड्स :

अवार्ड्स वर्ष
2006 अर्जुन पुरस्कार 2006
राजीव गाँधी खेल रत्न 2008
पदमश्री अवार्ड 2011

सुशील कुमार की लाइफ से जुडी अनसुनी बातें :

  • सुशील कुमार पहले ऐसे भारतीय है जिन्होंने 2 independent ओलिंपिक मैडल जीते हैं
  • मास्को में हुए वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में पहले भारतीय हैं जिन्होंने वर्ल्ड रेसलिंग टाइटल जीता
  • ग्लासगो में हुए चैंपियनशिप में इन्होने पाकिस्तान के पहलवान को 107 सेकंड में हरा दिया था
  • सुशील कुमार शुद्ध शाकाहारी हैं और यही उनके फिटनेस का राज है |
  • सुशील कुमार को फुटबाल बहुत पसंद है और वे lionel messi के बहुत बढे फैन हैं |
  • सुशील कुमार ने अपने कोच सतपाल सिंह की बेटी से शादी की है |
  • सुशील कुमार ने एक लिकर ब्रांड के विज्ञापन को करने से मना कर दिया था उन्होंने इसीलिए इसे मना किया था की उनका मानना था की इससे युवाओ को गलत मेसेज जाएगा और इस विज्ञापन के लिए उन्हें 50 लाख का ऑफर मिला था |
  1. Also read : Harshal patel biohraphy in hindi
  2. Also read : AB DE Villiers biography in hindi

Final word :

दोस्तों मैंने आज sushil kumar wrestler की biography में आपको इनके लाइफ से जुडी सारी जानकारी दे दी है चाहे उनकी सफलता हो, पर्सनल इन्फोर्मेशन हो, विवाद हो या फिर हाल ही में हुए उनके खिलाफ मर्डर केस की गिरफ्तारी की बात हो मैंने सारी जानकारी दे दी है |

FAQs..

1.सुशील कुमार की उम्र कितनी है ?

सुशील कुमार की उम्र 38 साल है|

2.सुशील कुमार का weight कितना है?

सुशील कुमार का weight 66 किलोग्राम है |

3.सुशील कुमार की हाइट कितनी है?

सुशील कुमार की हाइट 5 फीट 6 इंच है|

4.सुशील कुमार की वाइफ का क्या नाम है?

सुशील कुमार की वाइफ का नाम सवी कुमार है|

5.सुशील कुमार की diet क्या है?

सुशील कुमार की diet में ये शुद्ध शाकाहारी भोजन लेते हैं |

मेरा नाम vikram mehra है मै उत्तराखंड का रहने वाला हु मैंने अपनी कॉलेज की पढाई B.sc से की है और मै अपने इस ब्लॉग में लोगों को एक्सक्लूसिव जानकारी देता हु और ऐसा करना मुझे बहुत अच्छा लगता है

Leave a Comment