ताहिर राज भसीन की जीवनी | Tahir Raj Bhasin Biography In Hindi

हेलो दोस्तों आज के इस टॉपिक में हम बात करेंगे बॉलीवुड के उभरते सुपरस्टार ताहिर राज भसीन के बारे में, हालाँकि जिन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री में ज्यादा पहचान बनाने का मौका नहीं मिल पाया लेकिन इन्होने अपनी एक्टिंग से लोगो को अपनी तरफ जरुर आकर्षित किया |

यह टॉपिक ताहिर राज भसीन की लाइफ से जुडी वो सभी बातें की कैसे वे फिल्मो में आये और अभी तक का उनका सफ़र कैसा रहा और उनकी पर्सनल और फॅमिली लाइफ से लेकर फिल्मो करियर तक की सभी बातो के बारे में बात करेंगे |

Tahir Raj Bhasin Biography in hindi : lifestyle, age, family, girlfriend, biodata, career, films, awards, income, net worth etc.

Full NameTahir Raj Bhasin
DOB21 April 1987
Age35 year
BirthplaceDelhi
ProfessionActor, Model
NationalityIndian
Father NameNot Know
Mother NameNot Know
Height5 feet 10 inch
Weight76kg
Income50-70 lakh per film
Net worth5-7 crore
Car collectionFord Mustang, Honda
Debut FilmMardaani (2014)
Fav FoodSushi, Italian Food
Fav ActorShahrukh Khan

इसे भी पढ़े : 2022 में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की उम्र का खुलासा

Tahir raj bhasin personal and family information :

ताहिर राज भसीन का जन्म 21 अप्रैल 1987 को दिल्ली में हुआ अभी के समय उनकी उम्र 35 साल है |

ताहिर की फॅमिली की बात करें तो उनके पापा पंजाबी और उनकी माता एक कश्मीरी थी और उनके आलावा उनके परिवार में एक छोटा भाई भी है |

ताहिर के पापा और दादा इंडियन एयरफोर्स में पायलट रह चुके हैं और उनके छोटे भाई भी पायलट हैं |

ताहिर राज भसीन एक गुड लुकिंग हीरो तो हैं की इसके अलावा उनकी हाइट 5 फीट 10 इंच और वजन 76 किलोग्राम है उनके बालो और आँखों का कलर ब्लैक है |

ताहिर के पसंदीदा हीरो शाहरुख़ खान और पसंदीदा फ़ूड सुशी, इटालियन फ़ूड है |

ताहिर प्रोफेशन से एक एक्टर और मॉडल हैं और अभी के समय बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुके हैं |

Tahir Raj Bhasin Biography In Hindi

ताहिर ने अपनी शुरूआती शिक्षा दिल्ली के एक निजी स्कूल से पूरी की उसके बाद उन्होंने बैचलर डिग्री इन पोलिटिकल साइंस हिन्दू कॉलेज से पूरा किया उसके बाद उन्होंने मास्टर डिग्री इन मीडिया की पढाई यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेलबर्न से की |

अपने 13 साल की उम्र में ताहिर ने एक्टिंग की ट्रेनिंग शुरू कर दी और 15 साल की उम्र में उन्होंने दा बैरी जॉन एक्टिंग स्कूल से अपनी एक्टिंग की ट्रेनिंग पूरी की |

ताहिर ने अपना स्क्रीन डेब्यू किस्मत लव पैसा दिल्ली में 2012 में ही कर लिया था उसके बाद ताहिर ने 2013 में kai po che और 2014 में one by two में भी अपना रोल अदा किया |

लेकिन इसके बाद भी लोग उन्हें पहचान नहीं पाए और ना ही वे अपनी कुछ पहचान बना पाए थे |

लेकिन 2014 में आई मर्दानी फिल्म में उन्होंने जो विलन का रोल किया था उससे उन्हें लोग पहचानने लगे इस फिल्म में उनकी एक्टिंग काफी शानदार रही और इसी फिल्म के चलते वे दा टाइम्स में टॉप 14 लिस्ट में बेस्ट एक्टर इन अ नेगेटिव रोल केटेगरी में शामिल हो गये और बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के अवार्ड से भी नवाजा गया |

2016 में आई जासूसी थ्रिलर फिल्म फ़ोर्स-2 में वे जॉन अब्राहम और सोनाक्षी सिन्हा के अपोजिट किरदार में थे उनके इस काम के लिए वे फोर्ब्स 30 के अंडर 30 में भी आ चुके हैं

2017 में ताहिर दा टाइम्स ऑफ़ इंडिया के टॉप मोस्ट desirable मैन के लिस्ट में भी आये |

2018 में आई फिल्म मंटो में भी वे नव्ज़ुद्दीन सिद्दकी के साथ नजर आये थे इसके अलावा ताहिर नव्ज़ुद्दीन सिद्दकी के साथ मोशाई बन्दूकबाज़ में भी नजर आ चुके हैं |

2019 में आई फिल्म छिछोरे में वे सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर के साथ नजर आये थे और ये फिल्म काफी हिट रही थी |

इसी साल 2021 में आई फिल्म लूप लपेटा में ताहिर तापसी पन्नू के साथ नजर आये थे और इसी साल के अंत में आई फिल्म 83 में जो 24 दिसम्बर 2021 को रिलीज़ हो चुकी है इस फिल्म में वे सुनील गावस्कर के किरदार में नजर आने वाली है असल में यह फिल्म 1983 वर्ल्ड कप पर आधारित कपिल देव की बायोपिक है जिसमे उस समय की क्रिकेट टीम में शामिल सभी खिलाडियों की सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म है जिसमे कपिल देव का रोल रणवीर सिंह ने निभाया है |

और पढ़े : कार्तिक आर्यन की लाइफ स्टोरी पढ़िये

Tahir raj bhasin all new latest movies and upcoming movies list :

Kismat Love Paisa Dilli2012
Kai Po Che2013
The Last Day2013
The Playboy Mr. Sawhney—-
One by Two2014
Mardaani2014
Mantoo2018
Babu Moshai Bandookbaaz2017
Force-22016
Chhichhore2019
Looop Lapeta2021
832021

Tahir Raj bhasin house, car collection income, salary, networth 2022 :

ताहिर राज भसीन अभी के समय मुंबई में ही रहते हैं और उनके कार कलेक्शन में उनके पास ford mustang और एक हौंडा की कार हैं |

ताहिर एक फिल्म के 50 से 70 लाख रूपये लेते हैं और उनकी कुल नेट वर्थ 5 से 6 करोड़ रूपये है

और पढ़े : विद्युत् जामवाल के बारे में जानिए

Final word :

दोस्तों वैसे तो ताहिर ने बॉलीवुड में काफी स्ट्रगल किया है और शुरुआत में कई ऑडिशन में धक्के खा चुके हैं लेकिन आज के समय उन्होंने खुद के दम पर यह मुकाम हासिल किया है | ताहिर राज भसीन की लाइफ से जुडी वो सभी बातें हमने आपको बता दी हैं अगर आपको इनकी लाइफ स्टोरी अच्छी लगी तो हमे कमेंट करके बता सकते हैं |

FAQs..

ताहिर राज भसीन की गर्लफ्रेंड कौन हैं?

ताहिर राज भसीन की कोई भी गर्लफ्रेंड नहीं है और ना ही उन्होंने इस बात का खुलासा किया है |

क्या ताहिर राज भसीन शादीशुदा हैं ?

नहीं, अभी के समय वे शादीशुदा नहीं हैं |

ताहिर राज भसीन की कुल नेट वर्थ कितनी है?

ताहिर राज भसीन की कुल नेट वर्थ 5 से 7 करोड़ रूपये हैं |

ताहिर राज भसीन की उम्र कितनी हैं?

ताहिर राज भसीन की उम्र 21 April 1987 के हिसाब से 35 साल है|

मेरा नाम vikram mehra है मै उत्तराखंड का रहने वाला हु मैंने अपनी कॉलेज की पढाई B.sc से की है और मै अपने इस ब्लॉग में लोगों को एक्सक्लूसिव जानकारी देता हु और ऐसा करना मुझे बहुत अच्छा लगता है

Leave a Comment