7 ऐसी आदतें जो आपको सफल बना सकती हैं | The 7 Habits Of Highly Effective People In Hindi

दोस्तों आपके लाइफ की बागडोर आपके ही हाथों में होती हैं आखिर क्यों आपकी लाइफ में इतने उतार-चढ़ाव आते हैं ये सब आपके ही द्वारा डिजाईन किया होता है सिर्फ आप ही ऐसा विकल्प चुनते हैं आप ही होते हैं जो सफलता चुनते हैं आप ही होते हैं जो असफलता चुनते हैं. आप साहस भी चुनते हो तो आप डर को भी चुनते हैं आपको इतना याद रखना है की हर एक पल आपको नया विकल्प देती हैं ऐसे में आपके पास कई मौके होते हैं की आप चीजो को अलग-अलग नजरिये से देखें और अपने लिए एक सकारात्मक रिजल्ट की खोज करें |

The 7 Habits Of Highly Effective People In Hindi

Habit.1 : Be Proactive

दोस्तों प्रोएक्टिव होने का मतलब होता है की खुद के लिए जिम्मेदार होना. आप हर चीज के लिए अपने फॅमिली पर निर्भर नहीं रह सकते हैं और ना ही उन्हें किसी बात पार blame कर सकते हैं |

कुछ लोग मानते हैं की वे काफी जिम्मेदार person हैं लेकिन वे अपने व्यवहार के लिए खुद के जेनेटिक्स या परिवेश को दोष नहीं दे सकते हैं उन्हें पता होता है की वे अपना आचरण खुद बनाते हैं |

ऐसे में दुसरे किस्म के लोग काफी रिएक्टिव होते हैं वे हमेशा अपने भौगोलिक माहौल को ही दोष देते हैं मान लो मौसम बहुत अच्छा है तो उन्हें अच्छा लगता है लेकिन मौसम खराब है तो ये उनके स्वभाव को बदल देता है ऐसे में वे मौसम को दोष देने लगते हैं |

आप अपनी प्रतिक्रिया का चुनाव खुद कर सकते हैं आप क्या बोलते हैं आपका व्यवहार कैसा होता है ये इस बात पर निर्भर करता है की आप खुद को कैसे देखते हैं |

एक प्रोएक्टिव व्यक्ति का आचरण भी प्रोएक्टिव ही होता है |

Also Read : How To Make Your Brain Powerful

Habit.2 : Begin With The End In Mind

दोस्तों आप बड़े होकर क्या बनना चाहते हैं या फिर आपने बचपन से जो सपना देखा था क्या वो अब पूरा हो रहा है या फिर आप उस सपने की कगार पर पहुच गये हैं ? शायद इस बात का सटीक जबाव किसी के भी पास नहीं है |

एक क्षण के लिए सोचो की आपने जिसका सपना देखा था क्या आप वो कर रहे हैं जो आप बनना चाहते थे ? कई बार लोग खुद को ऐसी जीत के लिए प्रेरित करते हैं जो खोखली होती हैं ऐसी जीत के लिए आपको कई चीजो को गवाना पड़ता है |

हैबिट-2 आपके कल्पनाओं पर आधारित हैं यानि आपकी वो क्षमता जो आपको वो दिखा सके जो आपकी आँखों ने नहीं देखा है यानि की हर चीज का निर्माण दो बार होता है पहला मेंटल क्रिएशन और दूसरा फिजिकल क्रिएशन |

अगर आप अपनी लाइफ को visualize नहीं करते हैं तो आप क्या बनना चाहते हैं और आपकी लाइफ कैसी होगी ये आप दूसरो पर छोड़ देते हैं | हैबिट-2 इस बारे में हैं की आप किस तरह से अपनी quality को पहचानते हैं अंत को ध्यान में रखकर आरम्भ करने का मतलब है की हर दिन के काम की शुरुआत एक क्लियर विज़न के साथ करना की हमारी दिशा और मंजिल क्या हो सकती हैं और फिर प्रोअक्टिविली उस काम में लग जाना |

Habit.3 : Put First Things First

एक बैलेंस जीवन जीने के लिए आपको इस बात पर ध्यान देना होगा की आप हर एक चीज नहीं कर सकते हैं खुद को अपनी क्षमता से अधिक व्यस्त करने की जरूरत नहीं है जब जरुरी हो तो ना भी बोल सकते हो और ऐसा करने में हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए आपको अपनी प्राथमिकता पर फोकस करना है |

हैबिट-1 कहती हैं की आपको प्रोएक्टिव होना या न होना ये आपकी चॉइस हैं. हैबिट-2 कहती है की पहले आपको चीजो को visualize करना है फिर जाकर फिजिकल क्रिएशन के बारे में सोचना है | इस हैबिट में हैबिट-1 और 2 का समागम होता है |

हैबिट-3 सिर्फ लाइफ मैनेजमेंट के बारे में ही नहीं है बल्कि आपका purpose क्या है, आपकी वैल्यू क्या है, आपका रोल क्या है, आपकी प्राथमिकता क्या हैं ?

आपके लाइफ में महत्वपूर्ण चीजे वो हैं जिसे आप व्यक्तिगत रूप से मूल्यवान मानते हैं | आपका प्राथमिक चीजो को तव्वजो देने का मतलब है की आप अपनी उर्जा अपने द्वारा set की गयी प्राथमिकता को दे रहे हैं |

Also Read : Importance Of Goals In Your Life

Habit.4 : Think Win-Win

ये आपके अच्छा होने के लिए नहीं है ये आपके करैक्टर पर आधारित एक कोड है जो आपको दूसरो से इंटरैक्ट और सपोर्ट करने के लिए है | हम अपनी दूसरो से तुलना और कम्पटीशन करते हैं और अपनी और दूसरो की सफलता-असफलता को भी देखते हैं और इस तरह हमारी लाइफ zero-sum गेम की तरह बन जाती हैं |

Win-Win का मतलब ऐसे समझौते और समाधान के लिए हैं जो सभी के लिए फायदेमंद हैं ऐसे में जब एक व्यक्ति Win-Win attitude के तरह अपनी समस्याओं को हल करने की कोशिश करता है तो उसके अंदर तीन बातें होती हैं : Integrity, Maturity, Abundance Mentality.

बहुत से लोग Either-Or के टर्म से सोचते हैं की या तो ऐसा होना चाहिए या फिर कुछ और हो सकता था | Win-Win में आप साहस और सूझबूझ के बीच बैलेंस करते हैं ऐसे में आपके अंदर सुहानुभूति के साथ-साथ आत्मविश्वास भी होना चाहिए | आपको सिर्फ विचारशील या संवेदनशील नहीं होना है बल्कि बहादुर भी होना होगा |

Habit.5 : Seek First To Understand, Then To Be Understood

कम्युनिकेशन हमारे लाइफ की सबसे जरुरी स्किल है आप और हम कई साल लिखने-पढने और अच्छे से बोलना सिखने में लगा देते हैं लेकिन सुनने का क्या? क्या आपने ऐसी ट्रेंनिंग की है जहाँ आपको दूसरो को सुनना सिखाया जाता है ताकि आप सामने वाले को अच्छे से सुन और समझ सके ? शायद नहीं, आखिर क्यों ?

अगर आप भी दुसरे लोगो की तरह हैं तो आप भी पहले अपनी बात समझाना पसंद करते होंगे | ऐसा करके आप सामने वाले को पूरी तरह से इग्नोर कर देते होंगे, आप दिखावा करते हैं की आप सुन रहे हैं पर आप असल में सिर्फ शब्दों को सुनते हैं और उसके असली मतलब को मिस कर देते हैं |

जरा सोचो ऐसा क्यों होता है? क्योकि कई लोग सिर्फ ये सोचते हैं की हमे तो सिर्फ सुनना है आप अपने मन में दुसरे के प्रति धारणा बना लेते हैं की सामने वाले से क्या पूछना है या फिर अगला क्या बोलना चाहता है |

शायद आपको लगता होगा की अपने अनुभवो से दूसरो को relate करने में क्या बुराई है कुछ कंडीशन में ऐसा करना भी उचित हो सकता है |

Also Read : Secret Ways To Stay Motivate Yourself

Habit.6 : Synergize

आसान भाषा में कहें तो दो दिमाग एक से बेहतर है और Synergize करने का तात्पर्य है रचनात्मक सहयोग देना | ये एक टीम वर्क की तरह है ये एक दम खुले दिमाग से पुरानी समस्याओं के निदान को हल करने जैसा है |

लेकिन ये सबकुछ खुद नहीं होता है ये एक प्रोसेस की तरह है और उसी अनुभव से लोग अपने expertise का उपयोग कर पाते हैं अकेले के बजाय वे ग्रुप में बेहतर result देते हैं जब लोग आपस में बातें करते हैं और एकदूसरे से प्रभावित होते हैं तब आपसी मतभेद नए तरीको के आविष्कार की क्षमता कई गुना बढ़ा देते हैं |

क्या आप लोगो के बीच मेंटल, इमोशनल और साइकोलॉजिकल अंतर होते हैं क्या आप उन्हें महत्व देते हैं? या आप चाहते हैं की सभी आपकी बातो को माने और समझे जिससे आप आगे बढ सकें |

Habit.7 : Sharpen The Saw

इसका तात्पर्य है की अपनी सबसे कीमती सम्पति यानि की खुद को सुरक्षित रखना, जो आपके लाइफ को डिजाईन करें और आपके जीवन के चार चीजो फिजिकल, सोशल, इमोशनल, मेंटल और spiritual में आपकी मदद करें |

जैसे-जैसे आप खुद को सुधारोगे आप अपने जीवन में बेहतर बदलाव ला पाएँगे, Sharpen the saw आपको तरोताजा रखता है ताकि आप बाकी के 7 आदतों की सही से प्रैक्टिस कर सकें | ऐसा करने से आप चुनौतियों को फेस करने की क्षमता को बढ़ा लेते हैं नहीं तो ऐसा किये बिना आपका शरीर कमजोर पड़ सकता है आपका मस्तिष्क प्रोसेस करना छोड़ सकता हैं आपके इमोशन ठन्डे पड़ सकते हैं आप स्वार्थी हो जाते हैं ये एक सही बात नहीं हैं |

आप अच्छा महसूस करें ऐसा खुद नहीं हो सकता है एक बैलेंस लाइफ जीने के लिए, खुद को उर्जावान करने के लिए वक्त निकालना, ये सब आप पर निर्भर करता है |

आप खुद को पुनर्जीवित भी कर सकते हैं और एक नये दिन की शुरुआत अच्छे से कर सकते हैं या फिर वैसे ही उदासी के साथ उठकर दिन को गुजरते देख सकते हैं बस इतना याद रखे की ये जीवन आपको एकबार renew करने का मौका जरुर देती हैं बस आपको जरूरत है तो Desire, Knowledge और Skill की |

मेरा नाम vikram mehra है मै उत्तराखंड का रहने वाला हु मैंने अपनी कॉलेज की पढाई B.sc से की है और मै अपने इस ब्लॉग में लोगों को एक्सक्लूसिव जानकारी देता हु और ऐसा करना मुझे बहुत अच्छा लगता है

Leave a Comment