The Psychology Of Money Book Summary In Hindi By Morgan Housel

हेलो दोस्तों आज के इस टॉपिक the psychology of money book summary के माध्यम से हम आपको बताना चाहते हैं की इस किताब को पढ़कर आप पैसो की साइकोलॉजी को समझ जाओगे और किस तरह आप पैसे कमाकर wealthy बन सकते हैं इन सभी सिद्धांतो के ऊपर लेखक ने इस किताब में बात करी है |

[The psychology of money book in hindi | The psychology of money summary in hindi | The psychology of money book summary]

My Youtube Channel : Click Here

The psychology of money book summary in hindi | Morgan Housel book’s the psychology of money summary in hindi

Chapter-1 : No One’s Crazy

सभी को लगता है की वो अपनी लाइफ में क्रेजी नहीं है उसे पैसा कमाने की ज्यादा जरूरत नहीं है या फिर वो पैसो को कैसे इन्वेस्ट करना है इन सभी बातों को अच्छे से जनता है लेकिन फिर भी कुछ लोग शेयर मार्किट और प्रोविडेंट फण्ड में पैसा लगाते हैं |

कुछ लोगो को नौकरी सिर्फ पैसे कमाने के लिए करनी होती है तो कुछ लोग आज के समय इंटरप्रेन्योर बन रहे हैं |

इससे हमें ये पता चलता है की हर किसी की पैसो को लेकर अलग-अलग सोच है फिर भी हर कोई खुद को समझदार समझता है |

लेखक का कहना है की सभी को अपने लिमिट को समझना होगा हमे उन लोगो को भी देखना चाहिए जिन्होंने गरीबी में भी पैसा बनाया है और समझे की आखिर उन्होंने पैसे कैसे बनाये?

Also Read : Getting to yes book summary in hindi

Chapter-2 : Luck & Risk

कुछ लोग शायद ही पैसो के मामले में काफी लकी होते होंगे जैसे कुछ लोग अमीर घर में पैदा होते हैं अगर आप एलोन मस्क के घर में पैदा होते तो आप वैसे ही अमीर हो जाते |

लक की ख़ास बात ये है की इसे कण्ट्रोल नहीं किया जा सकता है और अमीर बनने के लिए हम लक के सहारे नही जी सकते हैं |

दुसरे तरीके की बात करे तो वो है रिस्क लेने की बात, कुछ लोग बिज़नस में काफी ज्यादा इन्वेस्ट कर देते हैं लेकिन अगर पैसे डूब गये तो, ये उनके लाइफ का सबसे बड़ा रिस्क हो जाता है|

हमे आज के समय सोच समझकर, विचार करके, प्लानिंग के साथ रिस्क लेना चाहिए |

Chapter-3 : Never Enough

ये बात भी बिल्कुल सच है की पैसो से किसी का मन नहीं भरता है ये लोगो का दिमाग खराब कर देता है लक्ज़री गाड़िया, घर होने के बाद भी उन्हें लगता है की अभी भी उनके लाइफ में काफी कमी है और अपने इस लालच को पूरा करने के लिए वे कभी कभी गलत कदम भी उठा लेते है जिससे उनकी काफी बदनामी हो जाती है |

इसीलिए ऐसे लोगो को अपने लाइफ का एक goal बनाना चाहिए की मै सिर्फ एक लिमिट तक की पैसा कमाऊंगा वो भी अपने moral सिद्धांतो के साथ रहकर |

जिससे उसका पैसा खुद ही बढ़ने लग जाएगा |

Chapter-4 : Confounding Compounding

आज के समय में सभी को compounding के बारे में पता होता ही है ज्यादा इन्वेस्टमेंट में साधारण ब्याज ही मिलता है जिसके लिए आप Warren Buffet का उदाहरण ले सकते हैं |

वे अपने पैसो को काफी ज्यादा इन्वेस्ट करते थे और ऐसे शेयर चुनते थे जिनसे काफी ज्यादा मुनाफा हो |

Also Read : The defining decade book summary in hindi

Chapter-5 : Getting Wealthy vs Staying Wealthy

बहुत सारे लोग काफी पैसा कमाते हैं जिसके बाद कुछ सालो में वे फिर से कंगाल भी हो जाते हैं ऐसा कई सेलेब्रिटी और बिजनेसमैन के साथ हो चुका है |

क्योकि तब के समय उन्हें इन्वेस्टमेंट के बारे में ज्यादा पता नहीं था वे long term के बारे में नहीं सोचते थे की आने वाले समय में क्या होगा अगर हमारे पास पैसे नहीं होंगे तो, वे अपने पैसो को खूब उड़ाते थे और भविष्य की नहीं सोचते थे |

उन्हें लगता था की हमारा पैसा कभी खत्म नहीं होगा और ये पैसे आते ही रहेंगे, इसीलिए आज के समय पैसो को समझना काफी जरुरी है |

Chapter-6 : Tails, You Win

हर सिक्के के दो पहलु होते हैं उछालो तो जरुरी नहीं की आप जीत ही जाओगे, उसी तरह जिन्दगी के भी दो पहलु होते हैं याओ तो हार या तो जीत|

लेकिन अगर आप सिक्के को बार-बार उछालो तो एक बार के लिए आपकी जीत संभव है |

इसी तरह अगर आप किसी भी काम को बार-बार करते रहोगे तो एक ना एक बार आपकी जीत जरुर होगी |

इसी तरह आगर आप एक बिज़नस में fail हो जाते हो तो दोबारा से नए तरीके से try करो ऐसा करने से आपको सफलता जरुर मिलेगी |

Also Read : The power of habit book summary in hindi

Chapter-7 : Freedom

आजादी किसे पसंद नहीं होती है हर कोई financially free होना चाहता है असली कमाई उसे बोलते हैं जो आपको समय से आजादी दे |

कई लोग पूरे जीवन भर पैसा कमाते ही रहते हैं उनके पास खुद के लिए समय ही नहीं होता है वे अपनी फॅमिली के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं और ना ही खुद के लिए |

अगर आपके पास पैसा है और अच्छे से कमाना जानते हो तो आप अपने काम को आउट सोर्स भी कर सकते हैं जिसके बारे में जानने के लिए आप The 4-Hour Work Week Book को जरुर पढना चाहिए |

Chapter-8 : Man In The Car Paradox

ये कितनी हैरान कर देने वाली बात है की आज के समय लोगो को materialistic चीजो पर काफी इंटरेस्ट रहता है मान लो हम किसी लक्ज़री गाडी को देखते हैं तो हम उस गाडी की तारीफ करने लगते हैं लेकिन उस गाडी के मालिक की कभी भी तारीफ नहीं करते हैं हम कभी ये नहीं कहते हैं की वाह क्या बन्दा है ?

ऐसा ही अगर हमारे साथ भी होगा तो? अगर मने कोई महंगी गाड़ी ले ली तो लोग भी मेरी ही गाडी के बारे में बात करेंगे, मेरे बारे में नहीं |

इससे वे केवल दूसरो के प्रति इर्ष्य करते हैं इसीलिए कभी भी ऐसी materialistic चीजो के पीछे ना भागें, बल्कि उन पैसो को किसी अच्छी चीजो में इन्वेस्ट करें जिससे आपको अच्छा एक्सपीरियंस मिलेगा |

Cpater-9 : Wealth Is What You Don’t See

अमीरी उसे कहते हैं जो दिखाई देती है जैसे लक्ज़री कार, बंगला और ब्रांडेड कपडे, गैजेट्स इत्यादि| लेकिन इससे वेल्थ नजर नहीं आती है जैसे इन्वेस्टमेंट, प्रॉपर्टी, बिज़नस और सेविंग्स इत्यादि |

मान लो आपके दोस्त की सैलरी 1 लाख है जितनी आपकी है और वो एक महँगी गाडी खरीद लेता है जिसकी कीमत 10 लाख रूपये हैं तो देखने में तो वैसे वो अमीर लगेगा, लेकिन उसकी तुलना में अब आपके पास 10 लाख ज्यादा होंगे |

इसीलिए आज के समय आपको wealthy बनने की कोशिश करनी है| अमीर बनने की बिल्कुल भी नहीं |

Chapter-10 : Save Money

आपने बचत करने के मामले में तीन तरह के लोग देखे होंगे, पहले वो जो बचत करने के बारे में नहीं सोचते हैं उन्हें लगता है की उन्हें इसकी जरूरत नहीं है |

दुसरे वो लोग होते हैं जो बचत नहीं कर पाते हैं क्योकि उनके पास इतना पैसा नहीं होता है |

और तीसरे वे लोग होते हैं जो बहुत ज्यादा बचत करते हैं और समय के साथ-साथ तीसरे तरह के लोग बहुत wealthy हो जाते हैं और उनका बुढ़ापा काफी अच्छे से बीतता है |

और बाकी के लोग हमेशा तंगहाली में जीते हैं और दूसरो पर निर्भर रहते हैं इसीलिए आज से ही सेविंग करना शुरू कर दीजिये और इन्वेस्ट करना भी शुरू कर दीजिये |

Chapter-11 : Reasonable Or Rational

कुछ लोग सिर्फ सोचने पर ही ध्यान देते है और उस काम को अमल में लाने में काम नहीं करते हैं और अंत में कुछ नहीं कर पाते हैं वे हर काम में परफेक्शन लाने की कोशिश करते हैं अगर किसी काम में थोड़ी सी भी कमी रहे तो उस काम को वही पर छोड़ देते हैं |

इससे बेहतर आपको ये करना चाहिए की जो प्लान आपने बनाया है उससे आपका काम चलेगा की नहीं |

किसी भी स्टार्टअप को शुरू करने के बारे में सोचते रहने से बेहतर ये है की उस काम को शुरू कर लो चाहे आपके काम में थोड़ी बहुत कमी ही क्यों ना हो |

इसी तरह आप स्टॉक मार्किट में भी जितना जल्दी हो सके इन्वेस्ट करें वैसे भी इसमें उतार-चढ़ाव आते रहते हैं लेकिन बाद में आपको बहुत अच्छा प्रॉफिट मिलता है |

Also Read : Activate your brain book summary

Chapter-12 : Surprise

हमारी पूरी जिन्दगी ही एक सरप्राइज में चलती है कहाँ और किस मोड़ पर हमे क्या सरप्राइज मिल जाए कोई नहीं जनता है हमे हमेशा सरप्राइज के लिए तैयार रहना चाहिए |

इसी तरह से पैसो, करियर और बिज़नस को लेकर भी हमे कई सरप्राइज देखने को मिल सकते हैं| जिस तरह से एक बिज़नस अपने ऑफ़ सीजन में बिल्कुल डाउन चला जाता है और फिर सीजन आने पर फिर से उठ जाता है |

इसी तरह यदि कोई बिज़नस में घोटाला कर दे जिसका पता आपको ना चले तो वो आपका बिज़नस कभी भी डूब सकता है इसीलिए लाइफ में हमेशा सचेत रहना चाहिए |

Chapter-13 : Room For Error

लाइफ में पैसो के मामले में हर किसी से भी error हो जाता है लेकिन इससे हमे काफी कुछ सीखना चाहिए |

ऐसी गलतियों से बचने के लिए आपको अपने पास रिज़र्व कैश रखना चाहिए, पूरा पैसा एक साथ खर्च या इन्वेस्ट नहीं करना चाहिए |

जैसे Waren Buffet कहते है की- Cash is the king |

इसीलिए बुरे वक्त के लिए हमेशा आपके पास फण्ड जरुर होना चाहिए |

Chapter-14 : You Will Change

समय-समय पर सभी इंसान बदलते रहते हैं एक बिगड़ा बच्चा आगे जाकर एक समझदार इंसान बन सकता है और एक समझदार बच्चा आगे जाकर बदमाश इंसान भी बन सकता है |

इसी तरह आज आपने जो भी सपने या प्लान बनाये हैं जरुरी नहीं है की वो आगे जाकर पूरे हो या ना हो, लेकिन भविष्य में हम कुछ और बेहतर भी कर सकते हैं |

आपको अपने बीते हुए कल में नहीं जीना है आपके स्कूल, कॉलेज में कितने भी बुरे मार्क्स आये हो उससे आपके फ्यूचर का decide नहीं होता है |

आज के समय की छोटा से छोटा बिज़नस आगे जाकर करोड़ो रूपये कमा सकता है जितना कोई एक नौकरी पेशा वाला पूरी जिन्दगी में नहीं कमा सकता है |

Chapter-15 : Nothing Free

आपने सुना होगा की पैसो से ही पैसा बनता है आज के समय फ्री में कुछ नहीं बनता है अगर आपको कुछ बड़ा करना है तो शुरुआत में जॉब कर लो |

कई सारे सफल लोगो ने भी शुरुआत में छोटी-मोटी जॉब की थी उसी पैसो का इस्तेमाल खुद को train करने में किया तब जाकर आज वे सफल इंसान बने |

इसी तरह किसी भी बिज़नस की शुरुआत के लिए थोडा बहुत पैसा चाहिए होता है शुरुआत में कुछ हजार में बिज़नस शुरू करे और फिर बाद में जाकर आप उसे स्केल-अप कर सकते हैं |

Chapter-16 : You And Me

पैसा कभी भी अकेले में ना तो कमाया जाता है और ना ही खर्च किया जाता है आपको दूसरो की मदद तो लेनी ही पड़ती है |

अगर आप introvert स्वभाव के हो तो भी आपको दूसरो से बिज़नस डील करना सीखना ही पड़ता है |

आप खुद को जितना महत्व देते हो उतना ही दूसरो को भी दे और लोगो की रिस्पेक्ट करना सीखें |

अच्छे और बुद्धिमान लोग रिस्पेक्ट के भूखे होते हैं कभी भी आपको ego नहीं दिखाना चाहिए

Chapter-17 : The Seduction Of Pessimism

आशावादी होना तो अच्छा ही है लेकिन blind optimism होना ठीक नहीं होता है ये तुम्हे ले डूबेगा |

अगर कोई छात्र पढाई ना करे और सोचे की मै पास हो जाऊंगा तो ऐसा होना मुश्किल है इसी तरह अगर किसी में कुछ भी टैलेंट ना हो और कुछ भी हासिल करने की सोचता हो तो ऐसा करना भी असम्भव है |

इसीलिए pessimism होना बहुत जरुरी है आपको ये देखना है की क्या कठिन है और क्या आसान है और फिर उसके हिसाब से अपने स्किल पर काम करो |

इसीलिए आपको optimism और pessimism में बैलेंस बनाकर चलना है तभी जाकर आप सफल होंगे |

Also Read : Inner engineering book summary

Chapter-18 : When You Will Believe Anything

हमारे सुनने, देखने और समझने की शक्ति में हमेशा कुछ ना कुछ गड़बड़ी होती ही है जैसे बहुत सारे लोग जो भी न्यूज़ में सुनते हैं वे उसे सच में मान लेते हैं |

जबकि उनमे से ज्यादातर बातें manipulate की जाती है ऐसे में कई खबरे न्यूज़ पेपर में गलत पब्लिश करी जाती है इसीलिए हर चीज पर आँख बंद कर भरोसा ना करें |

Chapter-19 : All Together Now

इस चैप्टर में लेखक ने अभी तक बताई गयी सभी बातों को summarise किया है और कुछ महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए हैं |

आपको हमेशा humble, polite, honest रहना चाहिए| आपके अंदर बिल्कुल भी ego नहीं होना चाहिए |

ऐसे कुछ भी गलत निर्णय ना ले जिससे आपकी फाइनेंसियल कंडीशन खराब हो जाए, निर्णय ऐसे होने चाहिए जिससे आपको मेंटल peace मिले |

समय की कद्र करना सीखो, एकदम से कोई भी अमीर नहीं बनता है| असफलताओं को स्वीकारना सीखो और कभी भी हिम्मत नहीं हारना चाहिए |

इन्वेस्टमेंट की आदत आपके अंदर होनी चाहिए| जितने जल्दी हो सके financially free हो जाओ |

Chapter-20 : Confessions

लेखक ने इस चैप्टर में युवा पीढ़ी के लिए कुछ ख़ास सुझाव दिए हैं |

आपको अपनी पूरी कमाई मौज-मस्ती में उड़ना नहीं है बेफिजूल के खर्चे बिलकुल बंद करने चाहिए |

कम कीमतों में ख़ुशी ढूढना सीखे, जैसे वर्कआउट, रीडिंग, म्यूजिक, डांसिंग इत्यादि |

थोडा बहुत भविष्य की प्लानिंग करके चलिए आपको अपने फॅमिली और बच्चो के लिए फाइनेंसियल प्लान, फण्ड जरुर करनी चाहिए |

Final Word :

दोस्तों लेखक ने इस किताब the psychology of money में पैसो, करियर, इन्वेस्टमेंट, बिज़नस को लेकर काफी अच्छी बातें बताई हैं जिन्हें जानकर आप अपनी wealthy लाइफ जी सकते हैं |

अगर आपको एक wealthy लाइफ जीना है तो ये किताब आपको जरुर पढनी चाहिए |

मेरा नाम vikram mehra है मै उत्तराखंड का रहने वाला हु मैंने अपनी कॉलेज की पढाई B.sc से की है और मै अपने इस ब्लॉग में लोगों को एक्सक्लूसिव जानकारी देता हु और ऐसा करना मुझे बहुत अच्छा लगता है

Leave a Comment