दा यूके 07 राइडर यूट्यूबर की जीवनी | The UK07 Rider (Anurag Dobhal) Biography In Hindi

हेलो दोस्तों आज के इस टॉपिक में हम आज मशहूर ट्रेवल vlogger और youtuber The UK07 rider के नाम से प्रसिद्ध अनुराग डोभाल की लाइफ से जुडी सभी बाते आपको बताएँगे की कैसे एक साधारण से घर का रहने वाला लड़का जिसका सपना एक यूट्यूबर बनने का था और इस सपने को पूरा करने के लिए इन्होने कैसे स्ट्रगल किया इसके बारे में हम आप सभी को बताने वाले हैं |

दा यूके 07 राइडर आज की युवा पीढ़ी में काफी प्रसिद्ध है जिनके पूरे इंडिया के अलावा नेपाल और भूटान जैसे देशो में भी अच्छी फैन following है |

The UK07 Rider (Anurag Dobhal) lifestyle, house, family, youtube, income, bike, car, girlfriend, net worth etc.

Real NameAnurag Dobhal
Nick NameThe UK07 Rider, Babu Bhaiya
DOB18 September 1997
Age25 years
BirthplaceDehradun Uttarakhand
NationalityIndian
ReligionHindu Brahmin
Height5 feet 8 inch
Weight60kg
SchoolShri guru ram rai public school
College D.A.V (PG) college dehradun
QualificationBachelor degree
GirlfriendSavya KC
FatherJP Dobhal
Mother Don’t Know
Monthly Income3-4 lakh
Net worth30-40 lakh
Bike and car collectionKTM RC 390, BMW 310
Kawasaki Ninja ZX10R
Kia Sonet, Mahindra Thar
The UK07 Rider Biography In Hindi

The UK07 Rider (Anurag Dobhal) personal and family information.

दा यूके 07 राइडर का असली नाम अनुराग डोभाल है और अभी के समय 18 सितम्बर 1997 के हिसाब से इनकी उम्र 25 साल है इनका होमटाउन देहरादून उत्तराखंड हैं |

अनुराग डोभाल अभी के समय एक प्रोफेशनल फुल टाइम ट्रेवल vlogger और youtuber हैं और youtube पर पिछले 6 सालो से विडियो बना रहे हैं |

इनके पर्सनल इनफार्मेशन की बात करे तो इनकी हाइट 5 फीट 8 इंच और वजन 60 किलोग्राम है और ये धर्म से एक हिन्दू ब्राह्मण हैं |

इनके फॅमिली की बात करे तो इनके फॅमिली में इनके माता पिता और एक छोटा भाई है और इनके पापा प्रोफेशन से एक टीचर हैं |

ये अपनी फॅमिली के साथ देहरादून में ही रहते हैं और इनकी गर्लफ्रेंड का नाम सव्या है जिनके साथ शायद अब ब्रेकअप हो गया है|

इनके पास काफी अच्छी बाइक भी है जिसमे KTM RC390, BMW 310 और Kawasaki Ninja ZX10R भी है जिसमे ये काफी ट्रेवल करते हैं |

अनुराग डोभाल ने अपने मम्मी पापा को एक कार गिफ्ट की थी जिसका नाम Kia Sonet है और अभी हाल ही में उन्होंने एक और अपनी मनपसन्द कार महिंद्रा थार खरीद ली है|

इनके हॉबी की बात करे तो इन्हें सिंगिंग, गिटार, ट्रेवलिंग और बाइक रीडिंग का काफी शौक है और यही उनका प्रोफेशन बन चूका है|

अभी के समय अनुराग डोभाल महीने के 3 से 4 लाख रूपये कमाते हैं और इनकी कुल नेट वर्थ 30 से 40 लाख रूपये हैं |

The UK07 Rider (Anurag Dobhal) youtube career, education and success story.

दा यूके 07 राइडर उर्फ़ अनुराग डोभाल के परिवार चाहते थे की हमारा बेटा किसी अच्छे फील्ड में अपना करियर बनाये लेकिन उन्हें तो कुछ और ही करना था जिसके लिए उन्होंने अपने माता-पिता से बोला की मुझे एक साल का वक्त दे दीजिये और मै आपको कुछ बन कर दिखाऊंगा और उनके घरवालो ने उन्हें मौका दे दिया और वे अपनी इस लक्ष्य में सफल भी हुए |

दा यूके 07 राइडर उर्फ़ अनुराग डोभाल ने अपनी शुरूआती पढाई श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल से की उसके बाद कॉलेज की पढाई दयानंद एंग्लो वैदिक कॉलेज देहरादून से अपनी ग्रेजुएशन की पढाई की |

अभी के समय इनके youtube पर 2M सब्सक्राइबर होने वाले हैं और शायद जल्द ही पूरे भी हो जाएंगे | इस youtube चैनल पर ये पर्सनल लाइफस्टाइल से लेकर ट्रेवलिंग के सम्बन्धित विडियो बनाते रहते हैं जिसे काफी युवा पसंद भी करते हैं |

आज के समय दा यूके 07 राइडर youtube चैनल पूरी भारत में काफी फेमस है और टॉप ट्रेवल vlogger में इनका नाम शुमार है |

दा यूके 07 राइडर उर्फ़ अनुराग डोभाल आज के समय पूरे भारत के कोने कोने में ट्रेवल करते हैं और जहाँ भी जाते हैं वे अपनी बाइक से ही ट्रेवल करते हैं इन्होने अपनी बाइक से कश्मीर से कन्याकुमारी, लेह लद्दाख ट्रिप, हिमांचल ट्रिप, नेपाल ट्रिप, भूटान ट्रिप, नार्थ ईस्ट ट्रिप जैसी कई फेमस डेस्टिनेशन पर जा चुके हैं |

The UK07 Rider (Anurag Dobhal) bike and car collection 2022 :

Kawasaki Ninja ZX10R17 lakh
BMW 3104 lakh
KTM RC 3902.5 lakh
Kia Sonet8 lakh
Mahindra Thar17 lakh

Final Word :

दा यूके 07 राइडर उर्फ़ अनुराग डोभाल आज की युवा पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा हैं और उन्हें आज की युवा पीढ़ी काफी पसंद भी करती है और उनके जैसा बनना भी चाहती है

दा यूके 07 राइडर की सफलता का राज उनकी मेहनत और लगन है जिसे उन्होंने बरकरार रखा जिसकी वजह से आज वे अच्छी लाइफस्टाइल जीते हैं | अगर आप भी दा यूके 07 राइडर की तरफ अपना लाइफस्टाइल बनाना चाहते हैं तो आप उनसे सीख सकते हैं |

FAQs..

दा यूके 07 राइडर की उम्र कितनी है?

दा यूके 07 राइडर की उम्र 18 सितम्बर 1997 के हिसाब से 25 साल है|

दा यूके 07 राइडर की गर्लफ्रेंड कौन है?

दा यूके 07 राइडर की गर्लफ्रेंड का नाम साव्या है लेकिन खबरे आ रही हैं की दोनों का ब्रेकअप हो गया है|

दा यूके 07 राइडर कहाँ के रहने वाले हैं?

दा यूके 07 राइडर देहरादून उत्तराखंड के रहने वाले हैं |

मेरा नाम vikram mehra है मै उत्तराखंड का रहने वाला हु मैंने अपनी कॉलेज की पढाई B.sc से की है और मै अपने इस ब्लॉग में लोगों को एक्सक्लूसिव जानकारी देता हु और ऐसा करना मुझे बहुत अच्छा लगता है

Leave a Comment