दोस्तों आज के इस समय में हर कोई अपना खुद का बिज़नस शुरू करना चाहता है और सोचता है की एक ऐसा बिज़नस स्टार्ट करू जो मेरे बजट के अनुकूल हो और मेरे इंटरेस्ट के अनुसार भी हो और इसके साथ ही सुविधाजनक भी हो|
कुछ ऐसे बिज़नस जो सीजनल काफी चलते हैं और पूरे साल भी आपको अच्छा मुनाफा देते है जिसे आप बिल्कुल छोटे लेवल से शुरू कर सकते हैं जिसके लिए आपको बहुत बड़ी कंपनी सेटअप, लोगो की जरूरत नहीं पड़ेगी |
Top small business ideas for winter season : सर्दियों में चलने वाले बिज़नेस
Tea Stall (counter) for winter season:
आपको लग रहा होगा की यह बिज़नस कैसे चल सकता है ये तो देश के कोने कोने में है और हमारा बिज़नस कैसे चल पाएगा?
दोस्तों मै आपको भारत के दो ऐसे करोड़पति उद्धमी के नाम बताना चाहूँगा जिन्होंने अपनी बिज़नस की शुरुआत चाय बेचकर ही की थी और आज वे पूरे देश में करोड़पति चायवाला के नाम से जाने जाते हैं और वे दोनों है इंदौर के चाय सुट्टा बार के फाउंडर और दिल्ली के प्रफुल्ल बिल्लोरे उर्फ़ MBA चायवाला जिन्होंने काफी कम उम्र में इस बिज़नस की शुरुआत की थी |
अगर आपको भी इस तरह का कोई भी बिज़नस करना है तो इनसे आईडिया ले सकते हैं आपको काफी मदद मिलेगी |
और पढ़े : समय प्रबंधन के बारे में 10 लाइनों में
Electrical Repairing Centre:
दोस्तों यह बिज़नस कोई छोटा मोटा बिज़नस नहीं है जिसे सुनकर आप सोचेंगे की हम इसे क्यों करे और यह हमारे योग्यता के बराबर नहीं है तो यह आपको गलत सोच होगी |
इस बुसिनेस को आप छोटे लेवल से शुरू करके पूरे शहर में फैला सकते हैं अगर आप कस्टमर को अच्छी सर्विस देते हैं तो |
जरुरी नहीं है की इसके लिए आपको खुद रिपेयरिंग का काम सीखना है आप इसके लिए रिपेयरिंग एक्सपर्ट हायर कर सकते हैं बस आपको धीरे धीरे इसमें अपना बेसिक नॉलेज ले लेना होगा |
यह बिज़नस सिर्फ सर्दियों में ही नहीं बल्कि पूरे सीजन चलेगा क्योकि लोगो के घर में कभी न कभी कुछ भी इलेक्ट्रिकल चीजे खराब होती रहती हैं जिसे वे फेकना नहीं चाहते है क्योकि वो इन्हें काफी करीब रहता है और ऐसे लोगो को आज के समय रिपेयरिंग करने वाला नहीं मिल पाता है |
और पढ़े : सफल लोगो के बारे में 10 लाइनों में
और पढ़े : Small business idea for students
Clothing Shop :
यह ऐसा बिज़नस है जिसे आप अच्छे से शुरू कर सकते हैं अगर आप ट्रेंड के हिसाब से और फैशन के हिसाब से इसका बिज़नस करे तो यह काफी ग्रो कर सकता है |
आज के समय सर्दियों के कपडे काफी स्टाइलिश आते हैं चाहे बच्चे हो, बड़े हो या फिर लडकियां हो इनके खासतौर पर बेहतरीन कपडे आते हैं जो हर साल इसका फैशन बदलता रहता है |
यह एक ऐसा बिज़नस है जो कभी भी बंद नहीं हो सकता है इसका ट्रेंड चलता ही जाएगा |
Fast Food Centre :
आज के समय लोगो में फ़ास्ट फ़ूड का काफी प्रचलन है और यह दिन प्रतिदिन बढ़ ही रहा है लोगो का फ़ास्ट फ़ूड के प्रति रुझान काफी है और खासकर सर्दी में लोग फास्टफूड ज्यादा खाते हैं|
अगर आपको इसमें रूचि है तो आप फास्टफूड की शॉप खोल सकते है और इसके लिए आपको बड़ी दुकान की जरूरत नहीं है इसे आप बहुत छोटे स्तर से शुरू कर सकते हैं और इसमें कमाई भी काफी अच्छी है |

Home Delivery Business:
दोस्तों सर्दियों के मौसम में लोग बाहर जाना ज्यादा पसंद नहीं करते हैं खासकर पहाड़ी इलाको में और इसी तरह गर्मी के मौसम में भी लोग ज्यादा बाहर नहीं जाते है और जब से यह कोरोना का प्रकोप हुआ तब से काफी चीजे ऑनलाइन या फिर होम डिलीवरी पर ही निर्भर हो गयी है |
आप किसी भी प्रोडक्ट या फिर कंपनी, ब्रांड्स के साथ जुड़कर अपना डिलीवरी का बिज़नस शुरू कर सकते हैं जिसके लिए आपके शुरुआत में थोड़े पैसे लगेंगे और बाद में यह बिज़नस काफी ग्रोथ करेगा इस बात की 100% गार्रंटी है |
और पढ़े : जीवन के लक्ष्य के बारे में 10 लाइनों में
Online Teaching :
आज के समय सारे स्कूल पूरी तरह से खुले नहीं है और 50 % पढाई ऑनलाइन ही होती है और बच्चे सब कुछ घर बैठे ही करते हैं जिससे ऑनलाइन कोचिंग की काफी मांग हो गयी है |
आप बच्चो को ऑनलाइन पढ़ा सकते हैं या फिर उन्हें होम ट्यूशन दे सकते हैं क्योकि अब बच्चे घर से बाहर जाकर पढना नहीं चाहते हैं और ना ही उनके माता पिता भेजना चाहते हैं |
इसके अलावा आप अपना ऑनलाइन कोर्स बनाकर भी बेच सकते है आज के समय सभी शिक्षक यही कर रहे हैं ऑनलाइन बिज़नस का आज के समय काफी प्रचलन है जिसमे से ये एक है|
Laundry Business :
दोस्तों आपको यह सुनकर काफी हैरानी हो रही होगी की मै आपको किस तरह के आईडिया दे रहा हु लेकिन मैं आपको बता दू की इस तरह से बिज़नस काफी छोटे लेवल पर किये जा रहे हैं|
सर्दियों में खासकर धुप बहुत ही कम आती है और कपडे धोने और सूखने में काफी दिक्कत होती है और लोग ठण्ड में आलस भी करते हैं इससे बेहतर कुछ लोग धुलाई के लिए बाहर कपडे देते हैं|
इस बिज़नस के साथ आप कपड़ो की ड्राई क्लीन, कलर करना, स्त्री करना और फटे कपड़ो को सिलना जैसे काम भी कर सकते हैं |
Dry Fruits Shop :
दोस्तों यह बिज़नस सर्दियों के लिए सबसे बेस्ट है और लोग सर्दियों में ड्राई फ्रूट खाना काफी पसंद करते हैं और यह बिज़नस सर्दी वाले इलाके में साल भर तक चलता है |
आप इस बिज़नस को छोटे लेवल से भी शुरू कर सकते है जिसमे आप लोगो को उच्च गुणवत्ता का प्रोडक्ट दे सकते हैं |
- और पढ़े : रतन टाटा के जीवन की कहानी
- और पढ़े : अनुशासन के बारे में 10 लाइनों में
Final Word :
दोस्तों ऐसे ही कई और बिज़नस हैं जो सर्दी के अलावा पूरे साल भी चलते हैं बस आपको पता होना चाहिए की आपको किस तरह का बिज़नस करना है |
भारत में पिछले कुछ सालो से स्टार्टअप को काफी बढ़ावा मिल रहा है और भारत में सबसे ज्यादा स्टार्टअप शुरू किये गये है जिनमे से सबसे ज्यादा सक्सेस स्टार्टअप भारत में ही हैं |
इसी तरह आप भी अपना खुद का बिज़नस शुरू कर सकते है चाहे ऑनलाइन हो या फिर ऑफलाइन हो |
आप कौन सा बिज़नस करने की सोच रहे हो हमे कमेंट करके बता सकते हैं धन्यवाद |