Urvashi rautela biography in hindi | उर्वशी रौतेला की जीवन की कहानी.

दोस्तों आज के इस टॉपिक में हम बात करेंगे urvashi rautela की biography के बारे में इसमें हम इनके age, career, family, income, love story के बारे में जानने |

इस टॉपिक में हम आपको ये बताएँगे की कैसे उर्वशी रौतेला उत्तराखंड के एक छोटे से शहर से निकलकर बॉलीवुड में अपने ख़ूबसूरती का जलवा बिखेर रही है |

इन्होने कैसे बड़े बसे मुकाम हासिल किये है और क्या क्या उपलब्धि हासिल की है और जानेंगे की इनकी लव स्टोरी की क्या controversy रही है |

About urvashi rautela biography in hindi : age, family, height, all details.

NameUrvashi rautela
Nick nameDont know
Date of birth25 january 1994
Age27
Mother nameMira singh
Father nameManwar singh
Brother nameYashraj rautela
HometownKotdawar uttarakhand
Present addressPowai mumbai
QualificationGraduate
SchoolD.A.V school kotdawar uttarakhand
CollegeGargi college new delhi
DiplomaNewyork film academy school
Zodiac (राशि)Fish (मीन)
NationalityIndian
CasteHindu rajput
ReligionHindu
ProfessionActress, model
Height175cm, 5’10”
Weight55 kg
BoyfriendHardik pandya (Ex), Rishab pant (Ex)
Debut filmSingh saab the great (2012)
urvashi rautela biography in hindi
image source : wikimedia.org

Urvashi rautela career and success story:

इनके शुरूआती करियर की बात करे तो इन्हें बचपन से ही बॉलीवुड और मॉडलिंग इंडस्ट्री में जाना था ये पढाई में भी बहुत अच्छी थी लेकिन इनका ध्यान मॉडलिंग की तरफ ही था इसीलिए इन्होने कॉलेज के बाद अपना करियर मॉडलिंग से ही शुरू किया |

2009 में इन्होने Miss Teen India का खिताब जीता |

2011 में इन्होने 17 साल की उम्र में ही Indian Princess, Miss Tourism Queen और Miss Asian Super Model का ख़िताब जीता |

Miss Tourism का टाइटल जितने वाली पहली भारतीय ऐशिया की महिला बनने के बाद इन्हें बहुत पॉपुलैरिटी मिली जिससे बॉलीवुड से इन्हें ऑफर आने लगे |

2012 में इन्हें Miss Universe का खिताब मिला, 2011 में भी इन्होने इनमे भाग लिया लेकिन कम उमे की वजह से सेलेक्ट नही हो पायी थी |

2012 में ही इन्होने sunny deol की फिल्म singh saab the great से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित रही |

2014 में हनी सिंह के साथ उनके म्यूजिक विडियो Lovedose में नजर आई और यहाँ से इनको हर कोई जानने लगा |

इन्होने बंगाली फिल्मो में भी काम किया लेकिन वहां भी इनको सफलता हासिल नही हुई |

2015 में इन्होने Miss India का ख़िताब अपने नाम किया ये पहली महिला हैं जिन्होंने ये खिताब दो बार अपने नाम किया |

उर्वशी रौतेला ने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में Mr Arawat से डेब्यू किया और ये उस समय की इस इंडस्ट्री में हिट फिल्म थी |

2016 में इनके पास दो बड़ी फिल्मे थी सनम रे और ग्रेट ग्रैंड मस्ती, ये दोनों फिल्मे सुपरहिट साबित हुई |

इसके अलावा इन्होने हेट स्टोरी 4 और Pagalpanti में भी काम किया है|

इन्होने काफी आइटम सोंग में भी काम किया है जहाँ से लोगो को इनके डांस टैलेंट के बारे में भी पता चला |                                                                                                         

Urvashi rautela age and date of birth :

उर्वशी रौतेला का जन्म 25 जनवरी 1994 को हुआ और इसके हिसाब से इनकी age 27 है.

Urvashi rautela caste :

उर्वशी रौतेला एक हिन्दू राजपूत फॅमिली से नाता रखती है |

Urvashi rautela height and weight :

उर्वशी रौतेला की हाइट तो वैसे बहुत ज्यादा है बाकी की अभिनेत्रीयों की तुलना में और हाइट 175सेमी और इंच की बात करे तो  5 इंच 10फीट है |

उनका वजन 55 kg है इससे पता चलता है की वो अपने आप को काफी फीट रखती हैं क्योकि आपने सोशल मीडिया में इनको काफी वर्कआउट की विडियो बनाते देखा होगा |

Urvashi rautela foundation :

उर्वशी रौतेला अपना एक फाउंडेशन जिसका नाम उर्वशी रौतेला फाउंडेशन है को भी चलाती है जिनका काम गरीब और आपदा पीड़ित लोगो की मदद करना होता है और ये खुद इस फाउंडेशन की फाउंडर भी है |

Urvashi rautela family information :

उर्वशी रौतेला की फॅमिली में उनकी माता का नाम मीरा सिंह और पिता का नाम मनवर सिंह है और दोनों एक बिज़नस पर्सन हैं |

उनका एक छोटा भाई भी है जिसका नाम यश रौतेला है |

Urvashi rautela favourite bollywood star:

उर्वशी रौतेला बॉलीवुड में ऋतिक रोशन, सुष्मिता सेन और श्री देवी की बहुत बढ़ी फैन है |

Urvashi rautela favourite dish :

उर्वशी रौतेला को जलेबी, मोमोस, दही बड़ा, पानी पुड़ी, जापानी डिश काफी पसंद है |

Urvashi rautela all film lists : उर्वशी रौतेला की अभी तक की सभी फिल्मे

FilmsYear
Singh saab the great2012
Mr. Arawat2015
Sanam Re2016
The great grand masti2016
Hate story 42018
Pagalpanti2019
Virgin bhanupriya2020

इन फिल्मो में उर्वशी रौतेला ने काम किया हुआ है जिनमे कुछ हिट रही और कुछ फिल्मे फ्लॉप रही|

Urvashi rautela upcomming movies 2021-2022 : उर्वशी रौतेला की आने वाली फिल्मे

उर्वशी अभी रणदीप हुड्डा के साथ एक फिल्म में आने वाली है जिसकी शूटिंग पूरी हो गयी है |

खबरों की माने तो उर्वशी अपनी साउथ की मूवी के शूटिंग मनाली में कर चुकी है जिसके चलते वो साउथ इंडस्ट्री में फिर से कदम रखे वाली है और अपने इस प्रोजेक्ट को इन्होने 10 करोड़ में sign किया है |

Urvashi rautela biography in hindi
image source : wikimedia.org

Urvashi rautela item songs lists : उर्वशी रौतेला आइटम सोंग्स

  1. Lovedose
  2. Daddy mummy
  3. Gal ban gayi
  4. Sara jamana haseeno ka deewana
  5. Bijli ki taar
  6. Kangna vilayati
  7. DOOB GAYE
  8. Teri load Ve
  9. Ek Ladki Bheegi Bhaagi Si

ये इनकी कुछ आइटम सॉंग है जिनसे इनको बॉलीवुड में ज्यादा पहचान मिली|

video credit : T-series youtube channel

Urvashi rautela all award : उर्वशी रौतेला को मिले गये अवार्ड्स

AwardsYear
Miss Teen India2009
Indian Princess2011
Miss Tourism Queen2011
Miss Asian Super Model2011
Miss Universe2012
Miss India2015

ये इनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि में से हैं जो हर कोई नही कमा पाता है |

video source : youtube

Urvashi rautela love story, relationship and controversy 2021 :

इनकी लव स्टोरी की बात करे तो इनका हार्दिक पंड्या के साथ रिलेशनशिप था लेकिन जो ज्यादा नही चला बाद में इनकी रिलेशनशिप की खबरे ऋषभ पन्त के आई और ये एक दुसरे को कई बार डेट करते भी दिखे लेकिन बाद में इनका अचानक ब्रेकअप हो गया |

इनका ऋषभ पन्त के ऐसा विवाद हुआ की ऋषभ पन्त ने इनको whattsapp से ब्लाक कर दिया उस समय ये अपने क्रिकेट फॉर्म में नही चल रहे थे और इन्होने उर्वशी से दूरिया बना ली इसके साथ इन दोनों ने निर्णय लिया की ये कभी एक दुसरे की लाइफ में नही आएंगे |

और हार्दिक पंड्या के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ लेकिन हाल ही में एक खबर ये आई की जब उनसे रिपोर्टर ने क्रिकेट के बारे में पुछा तो उन्होंने बोला की उन्हें क्रिकेट में कोई इंटरेस्ट नही है लेकिन वो विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर को बहुत मानती हैं |

Urvashi rautela income, house, net worth :

उर्वशी रौतेला एक गाने के 40 लाख रूपये लेती है और एक मूवी के 3 करोड़ रूपये लेती है |

उर्वशी विज्ञापनों से भी बहुत अच्छा कमाती है इनकी हाल ही की नेट वर्थ 110 करोड़ हो गयी है |

उर्वशी ने 2018 में एक अपार्टमेन्ट ख़रीदा है जो मुंबई के पोवाई में है और इसकी कीमत 25 करोड़ रूपये है |

Urvashi rautela car collections :

उर्वशी रौतेला की कुल कारो की कीमत 5 करोड़ है जिनमे से उनके पास Mercedese S500, Range rover, BMW इत्यादि हैं |

Urvashi rautela social sites :

इनकी सोशल मीडिया में भी काफी फैन following है और ये सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती है और आप इन्हें नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर सकते हैं :

FacebookClick here
InstagramClick here
TwitterClick here
WhatsappNot available

Interesting facts about urvashi rautela :

  • उर्वशी रौतेला पहली भारतीय एशिया की Miss Tourism Title का ख़िताब जितने वाली महिला है |
  • अर्जुन कपूर और परिणिति चोपड़ा स्टार फिल्म इश्क्जादे में इनको पहले ऑफर मिला था लेकिन इन्होने मना कर दिया था इसका कारण वो अपना पूरा ध्यान Miss Universe पर देना चाहती थी |
  • ये पहली महिला है जिन्होंने मिस इंडिया का ख़िताब दो बार अपने नाम किया है |
  • ये एक समय में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च करे जाने वाली अभिनेत्री रह चुकी है |
  • इन्होने बहुत ही कम उम्र में कई ख़िताब अपने नाम हासिल किये है |
  • ये बताती है की अगर ये बॉलीवुड में नही होती तो एक इंजिनियर या आईएस होती
  • उर्वशी रौतेला “गौ रक्षा अभियान” का समर्थन भी करती है|
  • उर्वशी के बास्केटबाल खिलाडी भी रह चुकी है और बहुत सारे नेशनल लेवल की प्रतियोगिता में भी भाग लिया है |
  • अभी हाल ही में उर्वशी रौतेला ने उत्तराखंड में कोरोना से लड़ने के लिए अपनी फाउंडेशन की तरफ से 27 ओक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन दिए हैं और कहा है की मै आगे भी ऐसे ही मदद करते रहूंगी |

और पढ़े : Neha kakkar biography in hindi

Final words :

मैंने इसमें आपको urvashi rautela की biography के इस टॉपिक में पूरी जानकारी दी है और आपको इतनी ज्यादा जानकारी कही और नही मिलेगी मै इनका बहुत बड़ा फैन हु और ये मेरे होमटाउन से belong करती है जो मेरे लिए गर्व की बात है |

इनमे आपको इनके age, height, family background. income, boyfriend, all songs and movies, award के बारे में जानकारी दी है |

अगर आपको इसके बारे में कुछ पूछना है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है |

FAQs..

क्या उर्वशी रौतेला शादीशुदा है ?

नही ,अभी उर्वशी फिलहाल सिंगल है और उन्होंने अभी हाल ही में बयान दिया की वो arrange मैरिज करेंगी.

उर्वशी रौतेला कहाँ की रहने वाली हैं?

उर्वशी रौतेला उत्तराखंड के एक छोटे शहर कोटद्वार की रहने वाली है |

उर्वशी रौतेला की caste क्या है ?

उर्वशी रौतेला की caste हिन्दू राजपूत है .

मेरा नाम vikram mehra है मै उत्तराखंड का रहने वाला हु मैंने अपनी कॉलेज की पढाई B.sc से की है और मै अपने इस ब्लॉग में लोगों को एक्सक्लूसिव जानकारी देता हु और ऐसा करना मुझे बहुत अच्छा लगता है

Leave a Comment