विक्की कौशल की जीवनी | Vicky kaushal biography in hindi.

दोस्तों आज के इस टॉपिक vicky kaushal की biography में एक ऐसे बॉलीवुड के टैलेंट अभिनेता के बारे में बात करेंगे जिन्होंने अपनी मेहनत की बदौलत बॉलीवुड में अपना नाम बनाया है जिसे किसी के एहसान की जरूरत नही पड़ी |

आज के इस टॉपिक में हम विक्की कौशल की पर्सनल इनफार्मेशन, बायोडाटा, करियर और सफलता की कहानी और फिल्मो के बारे में बात करेंगे और इनके लाइफ के बारे में अनसुने तथ्य की जानकारी देंगे |

Table of Contents

Vicky kaushal biography in hindi : विकिपीडिया, बायोडाटा, फॅमिली, करियर, गर्लफ्रेंड अवार्ड्स, इनकम इत्यादि

सबसे पहले विक्की कौशल की पर्सनल इनफार्मेशन जानेंगे फिर इनकी फॅमिली इनफार्मेशन, करियर और फिल्मो के बारे में बात करेंगे |

Vicky kaushal personal information : विक्की कौशल की पर्सनल इनफार्मेशन और बायोडाटा

नाम विक्की कौशल
उपनाम Peeky
जन्मतिथि 16 मई 1988
उम्र 33
जन्मस्थान मुंबई
स्कूल सेठ चुनीलाल दामोदरदास बर्फिवाला हाई स्कूल
शैक्षिक योग्यता इलेक्ट्रॉनिक्स & टेलीकम्यूनिकेशन
कॉलेज राजीव गाँधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
एक्टिंग स्कूल किशोर नामित एक्टिंग स्कूल
पिता का नाम शाम कौशल
माता का नाम वीना कौशल
भाई का नाम सनी कौशल
पत्नी का नाम कटरीना कैफ
डेब्यू फिल्म Masaan (2015)
प्रोफेशन एक्टर, मॉडल
हाइट 5 फीट 6 इंच
वजन 72 किलोग्राम
सोशल मीडिया Facebook, Instagram, Twitter

Vicky kaushal family information : विक्की कौशल की फॅमिली के बारे में जानकारी

विक्की कौशल बहुत ही साधारण परिवार से आते हैं इनके पापा sham kaushal एक स्टंट मैन थे और इनकी मम्मी वीना कौशल है इनके एक भाई सनी कौशल भी है जो की एक एक्टर भी हैं|

अभी हाल ही में विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी राजस्थान में हुई जहाँ उनके कुछ ख़ास मेहमानों के साथ उन्होंने अपनी शादी रचाई, वे कुछ समय से एक दुसरे को डेट कर रहे थे और आखिर में 2012 के अंत में उन्होंने शादी कर ली थी |

vicky kaushal biography in hindi
image credit : wikimedia.org

Vicky kaushal career and success story : विक्की कौशल के वरीर और सफलता की कहानी

विक्की कौशल ने अपने पढाई पूरी करने के बाद उन्हें एक्टर बनने की चाह बहुत थी उनका बचपन से ज्यादा पढाई में मन नहीं लगता था उनका पूरा ध्यान फिम्लो में ही रहता था |

विक्की ने अपनी डिग्री करने के बाद कुछ समय आईटी कंपनी में भी काम किया लेकिन उन्हें लगा की ये काम में ज्यादा समय तक नही कर सकता हु इसीलिए वे अपने पापा के साथ शूटिंग पर जाया करते थे |

उसी दौरान उन्हें लगा की उन्हें अब एक्टिंग सीखनी चाहिए इसके लिए उन्होंने एक्टिंग क्लास ज्वाइन भी की और उसके बाद काम की तलाश करने लगे |

विक्की कौशल ने काफी साल असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया है इन्होने Gang of wassepur में भी असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था |

2012 में विक्की कौशल ने Luv shuv tey chicken khurana में एक छोटे से रोल में काम किया उसके बाद 2013 में एक short film (Geek out) में काम किया |

2015 में इन्होने बॉम्बे वेलवेट में भी बहुत छोटा किरदार निभाया और एक दूसरी फिल्म Zubaan में भी काम किया |

2015 में ही विक्की कौशल ने बॉलीवुड में Masaan फिल्म से अपना लीड एक्टर के तौर पर डेब्यू किया और इस फिल्म के लिए इन्हें उस साल best newcomer & best male debut का अवार्ड मिला |

2016 में इन्होने Nawazuddin siddiqui के साथ Raman raghav 2.0 में भी काम किया लेकिन ये फिल्म उतना कमाल नही कर पायी |

2018 में इन्होने नेत्फ्लिक्स के दो शो भी किया और ये साल इनके लिए बहुत कीमती रहा इस साल इन्होने 5 फिल्मो में काम किया |

इसी साल इन्होने तापसी पन्नू और अभिषेक बच्चन के साथ Manmarziyaan में काम किया और इसमें इनके एक्टिंग की खूब तारीफे हुई |

इसके आलावा इन्होने 2018 में ही राज़ी में आलिया भट्ट के साथ नजर आये और इस फिल्म में इनका बेहतरीन अभिनय देखने को मिला |

संजू फिल्म जो की संजय दत्त की बायोपिक थी उसमे भी ये नाजाय आये जिसमे रणबीर कपूर संजय दत्त के रोल में और विक्की कौशल संजय दत्त के दोस्त की भूमिका में थे और ये फिल्म उस साल की हिट फिल्म थी |

इसी साल इन्होने और फिल्म लस्ट स्टोरीज में काम किया जिसमे कियारा अडवाणी, राधिका आप्टे, भूमि पेड्नेकर और नेहा धूपिया जैसे एक्ट्रेस थी |

2018 में ही एक और फिल्म Love per square foot में भी ये नजर आये लेकिन ये फिल्म लोगो के दिलो पर छाप नही बना पायी |

2019 में भी इनके लिए बहुत ख़ास रहा इस साल इन्होने सच्ची घटना पर आधारित फिल्म URI the surgical strike में एक आर्मी ऑफिसर भूमिका में नजर आये और इस फिल्म के लिए विक्की कौशल को नेशनल अवार्ड फॉर बेस्ट एक्टर का ख़िताब मिला |

2020 में इन्होने एक हॉरर फिल्म bhoot part one में काम किया जिसमे इनके साथ भूमि पेड्नेकर भी थी |

इन्होने एक म्यूजिक अलबम Jaani Ve में pachhataoge गाने में नोरा फतेही के साथ काम किया और ये गाना भी काफी हिट हुआ |

अभी हाल ही में विक्की कौशल की Sardar udham singh फिल्म आई है जो की एक सच्ची घटना पर आधारित है इस फिल्म की एक ख़ास बात मै आपको बता दू की इस फिल्म को ऑस्कर के लिए भेजा गया लेकिन यह फिल्म रिजेक्ट हो गयी थी इसका कारण यह बोला गया की इस फिल्म में अंग्रेजो की गलत छवि दिखाई गयी है|

Vicky kaushal all movies list : विक्की कौशल की अभी तक की सभी फिल्मे

MoviesRelease year
Luv shuv tey chicken khurana2012
Geek out2013
Bombay velvet2015
Masaan2015
Zubaan2015
Raman raghav 2.02016
Raazi2018
Sanju2018
Manmarziyaan2018
Lust stories2018
Love per square foot2018
URI the surgical strike2019
Bhoot part one2020
Sardar udham singh2021

Vicky kaushal upcomming movies 2021-2022 : विक्की कौशल की आने वाली फिल्मे

MoviesYear
Sam bahadur2021
Takht2021
The immortal ashwatthama2021

विक्की कौशल इस साल एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका में नजर आने वाले है और इस फिल्म का नाम sam bahadur है |

इसी साल कारण जोहर की फिल्म Takht में ये janhvi kapoor, ranveer singh, kareena kapoor, alia bhat, bhumi pednekar और anil kapoor भी साथ में नजर आने वाले हैं |

इसके बाद ये एक फिल्म the immortal ashwatthama में सारा अली खान के साथ नजर आने वाले हैं |

Vicky kaushal awards list : विक्की कौशल को मिले गये अवार्ड्स

AwardsFilmYear
Screen award for best male debutMasaan2016
National film award for best actorURI: the surgical strike2019
Zee cine award for best male debut Masaan2016
Filmfare award for best supporting actorSanju2019
IIFA award for best supporting actorSanju2019

Vicky kaushal income, net worth and car collection 2022 : विक्की कौशल की इनकम, नेट वर्थ और कार कलेक्शन

Incomeper film 4 crore
Brand promotion2 crore
Brand partnerOppo, federal bank, Google
Net worth30 crore
Car collectionMercedes benz GLB (50 lakh) & BMW X5 (70 lakh)

विक्की कौशल एक फिल्म के 4 करोड़ रूपये लेते है और ये ब्रांड प्रमोशन के भी 2 करोड़ रूपये लेते हैं इनके ब्रांड पार्टनर Oppo, federal bank और Google हैं |

इनकी नेट वर्थ 30 करोड़ रूपये है |

इनके कार कलेक्शन की बात करे तो इनके पास Mercedes benz GLB (50 lakh) और एक BMW X5 (70 lakh) है |

 Final words :

दोस्तों इस टॉपिक vicky kaushal की biography में मैंने इनके बारे में पूरी जानकारी दे दी है जिसमे आपको इनके बारे में जानकर अच्छा लगेगा |

अगर आपको इनके बारे में जानकर अच्छा लगा तो आप हमे बता सकते हैं |

FAQs..

Vicky kaushal की शादी कब हुई ?

विक्की कौशल की शादी दिसम्बर 2021 में कटरीना कैफ के साथ हुई |

vicky kaushal की हाइट कितनी है ?

vicky kaushal की हाइट 5 फीट 6 इंच है |

vicky kaushal का वजन कितना है?

vicky kaushal का वजन 72 किलोग्राम है |

vicky kaushal का date of birth कितना है?

vicky kaushal का date of birth 16 मई 1988 है|

vicky kaushal की उम्र कितनी है?

vicky kaushal की उम्र 33 साल है|

मेरा नाम vikram mehra है मै उत्तराखंड का रहने वाला हु मैंने अपनी कॉलेज की पढाई B.sc से की है और मै अपने इस ब्लॉग में लोगों को एक्सक्लूसिव जानकारी देता हु और ऐसा करना मुझे बहुत अच्छा लगता है

Leave a Comment